DSSSB TGT PART-1 (23 June 2024)

Question 1:

जिन पंक्तियों में एक ही उच्चारण स्थान से उच्चरित होने वाले वर्णों की आवृत्ति होती है तो वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?

  • छेकानुप्रास अलंकार

  • श्रुत्यानुप्रास अलंकार

  • वृत्यानुप्रास अलंकार

  • लाटानुप्रास अलंकार

Question 2:

Select the most appropriate word for the given group of words

A game in which no one wins

  • triumph

  • conquest

  • feat

  • draw

Question 3:

Select the most appropriate meaning of the given idiom

dark horse

  • someone who has a wheatish complexion

  • someone who breeds race horses

  • someone who unexpectedly succeeds

  • someone who is fond of horse racing

Question 4:

Which of the following comes under Article 51A of the Indian Constitution?

निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A के अंतर्गत आता है?

  • इनमे से कोई नहीं / None of these

  • मौलिक अधिकार / Fundamental rights  

  • मौलिक कर्तव्य / Fundamental Duties

  • संस्कृति व शिक्षा का अधिकार / Right to culture and education

Question 5:

नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-

अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने  किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।

व्यक्तियों के समूह को ___________ कहते हैं।

  • परिवार

  • राष्ट्र

  • समुदाय

  • समाज

Question 6:

नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-

अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने  किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।

स्वामी विवेकानंद का जीवन लक्ष्य था -

  • समाज-निर्माण

  • मानव-निर्माण

  • व्यक्तित्व-निर्माण

  • समुदाय निर्माण

Question 7:

कौन सी भाषा द्रविड़ परिवार की नहीं है?

  • बंगाली

  • कन्नड़

  • मलयालम

  • तेलुगू

Question 8:

Select the word which means the same as the group words given.

One who is a great lover of books

  • hemophile

  • pedophile

  • xenophile

  • bibliophile

Question 9:

U, V and W can complete a work in 15 days, 30 and 45 days respectively. If U is assisted by V and W on alternate days, then in how much time will the work be completed?

U,V और W एक कार्य क्रमशः 15 दिन, 30 और 45 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि U को V और W द्वारा वैकल्पिक दिनों में सहायता प्रदान की जाती है, तो कार्य कितने समय में पूरा हो जाएगा?

DSSSB TGT PART-1 (23 June 2024) 1

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 10:

The population of a city increases by 20% in the first year, by 40% in the second year and decreases by 10% in the third year due to the corona virus. What will be its population after 3 years, if today it is 20,000?

एक शहर की जनसंख्या में पहले वर्ष में 20% की वृद्धि होती है, दूसरे वर्ष में 40% की वृद्धि होती है और कोरोना वायरस के कारण तीसरे वर्ष में यह 10% घट जाती है। 3 वर्ष बाद इसकी जनसंख्या क्या होगी, यदि आज यह 20,000 है?
 

  • 30240

     

  • 33240

     

  • 36940

     

  • 24000

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.