DSSSB TGT PART-1 (23 June 2024)

Question 1:

कौन सी भाषा द्रविड़ परिवार की नहीं है?

  • मलयालम

  • कन्नड़

  • तेलुगू

  • बंगाली

Question 2:

निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

  • हिरण्यकश्यपु

  • हिरण्यकस्यप

  •  हिरण्यकश्यप

  • हिरण्यकशिपु

Question 3:

त्वरित' का तद्भव शब्द हैं -

  • तुरंत

  • शीघ्र

  • तेज 

  • जल्दी 

Question 4:

'अमृत' का विलोम है

  • विष

  • मधुर

  • अर्क

  • पीयूष

Question 5:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ का उचित विकल्प हो ।

वरण- वरन्

  • डर - बल्कि

  • विस्तृत - बल्कि

  • चुनना - विस्तृत

  • चुनना - बल्कि

Question 6:

'बेकार आदमी व्यर्थ के काम करता है।' अर्थ किस लोकोक्ति से संबंधित है?

  • अंधे के हाथ बटेर लगना

  • कहने से धोबी गधे पर नहीं चढ़ता

  • अंधा बाँटे रेवडी, फिर-फिर अपनों को देय

  • खाली बनिया क्या करै, इस कोठी के धान उस कोठी में धरै

Question 7:

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं है?

  • हिमकर

  • दिवाकर

  • प्रभाकर

  • दिनकर

Question 8:

अवश्य होने वाला' के लिए एक शब्द है-

  • अवश्यम्भावी

  • आवश्यक

  • अवश्यमेव

  • अनिवार्य

Question 9:

इनमें से कौन-सा शब्द 'आहार' शब्द का अर्थ नहीं है?

  • भक्ष्य

  • खुराक

  • बोझ

  • भोजन

Question 10:

जिन पंक्तियों में एक ही उच्चारण स्थान से उच्चरित होने वाले वर्णों की आवृत्ति होती है तो वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?

  • लाटानुप्रास अलंकार

  • छेकानुप्रास अलंकार

  • श्रुत्यानुप्रास अलंकार

  • वृत्यानुप्रास अलंकार

Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.