Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives.
The Brazil nut tree is one of the Amazon's longest living trees, of an age of 1,000 years. Its flowers depend on bees for pollination. Once pollinated, a coconut-sized seed containing some tiny 20 seeds, develops for over 15 months before falling to the forest floor. They are found exclusively in Amazon forests and harvesting is exhausting, even for the strong. Apart from bees and the Brazil nut harvesters, the life of many other plants and animals is intertwined with this tree. The empty seeds fill with rainwater and provide breeding grounds for flies, frogs, all of which depend on these small ponds on the forest floor. The major threat to the trees is forest clearing. Sustainable harvesting of Brazil nuts is therefore vital way to provide protection of forests and saving the Amazon.
It is stated in the passage that the Brazil nut's tree ..........
do not require any external stimulus for the pollination process
are native to the Amazon forest
are the longest living fauna of the Amazon forest
are the largest available flora of the Amazon forest
उपरोक्त Passage के अनुसार The Brazil nut's tree are native to the Amazon forest.
Hence option (b) is correct answer.
Question 2:
'रश्मिरथी' के रचयिता कौन हैं?
शिवसिंह
पंडित जगन्नाथ
रामधारी सिंह दिनकर
श्यामसुन्दर दास
'रश्मिरथी' के रचयिता रामधारी सिंह दिनकर हैं। यह रचना कर्ण के जीवन पर आधारित है । इनकी अन्य प्रमुख कृतियाँ - उर्वशी, परशुराम की प्रतीक्षा, हारे के हरिनाम, नीम के पत्ते, नील कुसुम, रसवंती, रेणुका, हुंकार, द्वंद्वगीत, इतिहास के आंसू, धूप और धुँआ आदि हैं। 'उर्वशी' महाकाव्य के लिए इन्हें सन् 1972 में 'भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार' प्रदान किया गया।
Question 3:
A man pointing to a boy said, 'He is the son of the only daughter of the father of my brother.' How is the boy related to the person ?
एक व्यक्ति ने एक लड़के की ओर संकेत करके कहा, 'वह मेरे भाई के पिता की एकमात्र पुत्री का पुत्र है । ' वह लड़का उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
Uncle / चाचा
Nephew / भान्जा
Brother / भाई
Cousin / चचेरा भाई
Question 4:
Read the given question and decide which of the following statements is sufficient to answer the question.
दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
सवालः
Who is standing in the middle among Z, R and S?
Z, R और S में से बीच में कौन खड़ा है?
कथनः
1. Z, R के दाईं ओर खड़ा है। / Z is standing to the right of R.
2. Z, S के बाईं ओर खड़ा है। / Z is standing to the left of S.
केवल कथन 2 पर्याप्त है। Only statement 2 is sufficient.
कथन 1 और 2 दोनों अपर्याप्त हैं। Both statements 1 and 2 are insufficient.
केवल कथन 1 पर्याप्त है । Only statement 1 is sufficient.
कथन 1 और 2 दोनों पर्याप्त हैं। Both statements 1 and 2 are sufficient.
Question 5:
The capital of Vajji Mahajanapada was ___________.
वज्जी महाजनपद की राजधानी ___________ थी।
कोशल / Kosala
पाटलिपुत्र / Pataliputra
चंपा / Champa
वैशाली / Vaishali
वैशाली (बिहार) ।
अन्य महाजनपद और उनकी राजधानियाँ : अंग (चंपा), मगध (राजगृह), काशी (वाराणसी), वत्स (कौशांबी), कोसल (श्रावस्ती), शूरसेन (मथुरा), पांचाल (अहिच्छत्र और कांपिल्य), कुरु (इंद्रप्रस्थ), मत्स्य (विराटनगर), चेदि (सोथिवती), अवंती (उज्जैनी या महिष्मती), गांधार (तक्षशिला), कम्बोज (पुंछ), अस्मक (पोटाली और पोद्दाना), मल्ल (कुशिनारा) ।
अंगुत्तर निकाय - एक बौद्ध ग्रंथ जिसमें 16 महान साम्राज्यों या महाजनपदों का उल्लेख है ।
Question 6:
'रामू थोड़ी-सी मिठाई खाओ।'- इस वाक्य में 'थोड़ी- सी किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?
परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
स्थानवाचक क्रियाविशेषण
रीतिवाचक क्रियाविशेषण
कालवाचक क्रियाविशेषण
राम थोड़ी सी मिठाई खाओ। यहाँ थोड़ी सी शब्द मिठाई की मात्रा बता रहा है। अतः परिमाणवाचक क्रिया विशेषण है । परिणाम वाचक क्रियाविशेषण- ऐसे अविकारी शब्द जो हमें क्रिया के परिणाम या उसकी मात्रा, संख्या के बारे में बताते हैं, वे शब्द परिणामवाचक क्रिया विशेषण कहलाते हैं। जैसे- तुम्हें अधिक खाना चाहिए। आप दिये गये उदाहरण में देख सकते हैं कि अधिक शब्द से हमें खाना खाने की मात्रा के बारे में पता चल रहा है।
Question 7:
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के लिए पक्ष के भेद का सबसे अच्छा विकल्प है।
अब रोहन ने पढ़ाई जोरों से शुरू की है
आरंभद्योतक
प्रगतिबोधक
सातप्यबोधक
पूर्णताद्योतक
दिये गये वाक्य 'अब रोहन ने पढ़ाई जोरों से शुरू की है।' में वाक्य का आरम्भद्योतक पक्ष है।
आरम्भद्योतक - आरम्भद्योतक पक्ष में वर्तमान में कार्य के प्रारम्भ होने की सूचना का बोध होता है ।
जैसे- गाड़ी जाने वाली है।
मै वहाँ से चलने लगा ।
Question 8:
Mineral pollution in ground water causes 'Blue Baby Syndrome'?
भूजल 'ब्लू बेबी सिंड्रोम' में खनिज प्रदूषण के कारण होता है?
मैगनीशियम / Magnesium
मैगनीज / Manganese
पोटैशियम / Patassium
नाइट्रेट / Nitrate
ब्लू बेबी शब्द का हिन्दी में अर्थ है: हृदय रोग से ग्रस्त शिशु इस रोग में नवजात शिशु के पैरों, मुंह व सिर पर नीलिमा दिखाई देती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नवजात शिशुओं को ऐसा प्रदूषित जल पिला दिया जाता है, जिसमें नाइट्रेट की मात्रा 45mg/ liter से अधिक होती है। नाइट्रेट जब हमारे आंतों तक पहुंचते हैं तो आंत में microbial flora के माध्यम से नाइट्राइट में एवं नाइट्राइट, हीमोग्लोबिन से क्रिया करके मेथेमोग्लोबिन बनाता है जिससे ऑक्सीजन का प्रवाह बाधित हो जाता है।
Question 9:
भूर्ध्व का संधि विच्छेद है-
भुः + ध्व
भू + ऊर्ध्व
भू: + व
भूः + ध्व
'भूर्ध्व' का संधि विच्छेद- भू + ऊर्ध्व है। इसमें दीर्घ स्वर संधि है
Question 10:
In the following question, out of the given four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase.
At one's finger tip
Easily available
To be born as the first child
Daring
An expensive one
उपरोक्त idiom 'At one's fingertip' (आसानी से उपलब्ध होना) के लिए विकल्प (b) Easily available उपयुक्त व्याख्या करता है। अन्य विकल्प भिन्न अर्थ देते है ।