DSSSB MTS (30 June 2024)

Question 1:

Select the correct combination of mathematical signs that when sequentially placed in place of * signs will balance the equation.

गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें क्रमिक रूप से * चिह्नों के स्थान पर रखने पर समीकरण संतुलित हो जाएगा।

11 * 4 * 3 * 3 * 7 * 8

  • +, ×, ÷, −, =

  • ×, –, +, ÷, =

  • +, –, ×, ÷, =

  • ×, ÷, +, –, =

Question 2:

'मौसम आज कुछ सुहावना - सा है ।' वाक्य में 'सुहावना' शब्द किसका परिचायक शब्द है? 

  • क्रियाविशेषण 

  • विशेषण 

  • विशेष्य 

  • संज्ञा 

Question 3:

'नशीला' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है? 

  • ईला 

  • शीला 

  • ला 

  • नशा 

Question 4:

If NHAI is able to raise only Rs. 9,695 crore through external assistance, then by what percent (estimated) market borrowing will have to be increased to manage the shortage of funds?

बाहरी सहायता द्वारा NHAI अगर केवल 9,695 करोड़ रुपयों को लेने में समर्थ है, तो निधियों के अभाव को संभालने, व्यवस्थित करने के लिए बाजारीय उधार को कितना प्रतिशत (अनुमानित) बढ़ाना होगा ।

  • 6%

  • 4.5%

  • 8%

  • 7.5%

Question 5:

Which of the following is the keyboard shortcut to reload the current page in Google search engine?

गूगल सर्च इंजन में वर्तमान पेज को पुनः लोड करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट है?

  • F1

  • F7

  • F3

  • F5

Question 6:

Jyotiba Phule founded the Satyashodhak Samaj (Truth Seekers' Society) in _________.

ज्योतिबा फुले ने _________ में सत्यशोधक समाज (सत्य साधक समाज (Truth Seekers' Society)) की स्थापना की।

  • 1873

  • 1898

  • 1865

  • 1852

Question 7:

Select the most appropriate 'one word ' for the expressions given below

A person who writes beautiful writing

  • Cartographer

  • Calligrapher

  • Cacographer

  • Choreographer

Question 8:

If first and the last day of the month are Sundays and the month has 5 Sundays, then the number of days in the month are

यदि किसी महीने का पहला और अन्तिम दिन रविवार हो, तथा महीने में 5 रविवार हों, तो वह महीना कितने दिन का होगा ?

  • 31

  • 29

  • 28

  • 30

Question 9:

Read the following statement and answer which of the following arguments is strong?

निम्नलिखित कथन को पढ़ें और उत्तर दें कि निम्नलिखित तर्कों में से कौन सा सशक्त है?

Statement: These days, from individuals to large companies, products and processes are getting computerised on a large scale. Is it right for individuals and organisations to depend on it?

कथन: इन दिनों, व्यक्तियों से बड़ी कंपनियों तक, उत्पादों और प्रक्रियाओं में कंप्यूटरीकरण एक बड़े पैमाने पर हो रहे हैं। क्या व्यक्तियों और संगठनों के लिए इस पर निर्भर रहना सही है?

Reason: / तर्क :

I. हाँ। यह उत्पादकता स्तर को हर जगह बढ़ाने में मदद करता है। / Yes. It helps in increasing the productivity level everywhere.

II. हाँ। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई पश्चिमी देशों ने कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी को अपनाने के कारण तेजी से तरक्की की है। / Yes. Many western countries like USA and UK have grown rapidly due to the adoption of computer technology.

  • केवल तर्क I सशक्त है। Only argument I is strong.

  • ना तो तर्क I ना ही II मजबूत है । Neither argument I nor II is strong.

  • दोनों तर्क I और II मजबूत है । Both arguments I and II are strong

  • केवल तर्क II सशक्त हैं।       Only argument II is strong.

Question 10:

If 3/5th of a bottle is full then find the ratio of the filled part of the bottle to its empty part.

यदि एक बोतल का 3/5 भाग भरा हुआ है तो बोतल के भरे हुए भाग और उसके खाली भाग का अनुपात ज्ञात कीजिए।

  • 3:2

  • 5:3

  • 3:5

  • 2:3

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.