DSSSB MTS (30 June 2024)

Question 1: DSSSB MTS (30 June 2024) 1

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 2:

Which of the following options is not a part of an email address?

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ईमेल अड्रेस का भाग नहीं है?

  • फोटो / Photo

  • उपयोगकर्ता नाम / User name

  • '@' प्रतीक / '@' symbol

  • ईमेल सेवा प्रदाता का डोमेन / Domain of the email service provider

Question 3:

The scale to measure the intensity of earthquake is _________.

भूकंप की तीव्रता मापने वाला पैमाना _________ है ।

  • मरकेली पैमाना /  Mercalli scale

  • बर्नोली पैमाना / Bernoulli scale

  • मनोमीटर / Manometer

  • रिक्टर पैमाना / Richter scale

Question 4:

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों से दें:

सच्ची मित्रता जितनी बहुमूल्य होती है, उसे बनाए रखना भी उतना ही कठिन है। इस मित्रता को स्थिर और दृढ़ रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यक तत्त्व हैं सहिष्णुता और उदारता । प्रत्येक व्यक्ति में कुछ न कुछ कमी रहती ही है। पूर्ण निर्दोष और सर्वगुण सम्पन्न व्यक्ति कोई भी नहीं होता । अतः मित्र के अवगुणों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। दोप- दर्शन और एक दूसरे पर छींटाकशी से मित्रता में दरार पैदा होने का भय बना रहता है । आज भौतिकवादी युग है। इस युग में सच्चे मित्र का मिलना वैसे भी कठिन है। अधिकतर मित्र अपना उल्लू सीधा करने के लिए मित्रता का स्वांग रचते हैं और अपना काम बन जाने के बाद अँगूठा दिखाकर चलते बनते है। ऐसे मित्र सामने प्रिय बोलते हैं, लेकिन पीछे विषवमन करते हैं। अतः शास्त्रों का मत है कि ऐसे मित्र मुख पर अमृत वाले विष से भरे घट के समान त्याज्य हैं। रामचरितमानस में कहा गया है- 'जे न मित्र दुख होंहि दुखारी । तिन्हहिं विलोकत पातक भारी ।।

मित्रता को स्थिर और दृढ़ रखने के लिए........ सबसे महत्वपूर्ण आवश्यक तत्व हैं। ( उपयुक्त शब्दों में वाक्य पूरा कीजिए । ) 

  • बुराई करना और गुणों को छुपाना 

  • समय पर सहायता न करना 

  • सहिष्णुता और उदारता 

  • उधार लेना उधार देना 

Question 5:

LED is the current technology for energy-rich light. The full form of LED is-

ऊर्जा से भरपूर प्रकाश के लिए LED यह वर्तमान तकनीक है। LED का विस्तारित रूप हैं-

  • लो इमिटिंग डायोड / Low Emitting Diode

  • लाइट इमिटिंग डायोड / Light Emitting Diode

  • तीन इमिटिंग डायोड / Three Emitting Diode

  • लेजर इमिटिंग डायोड / Laser Emitting Diode

Question 6:

ओष्ठ्य अल्पप्राण घोष व्यंजन वर्ण का उदाहरण कौन- सा है ? 

  • प् 

  • फ् 

  • ब् 

  • व् 

Question 7:

Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives.

The Brazil nut tree is one of the Amazon's longest living trees, of an age of 1,000 years. Its flowers depend on bees for pollination. Once pollinated, a coconut-sized seed containing some tiny 20 seeds, develops for over 15 months before falling to the forest floor. They are found exclusively in Amazon forests and harvesting is exhausting, even for the strong. Apart from bees and the Brazil nut harvesters, the life of many other plants and animals is intertwined with this tree. The empty seeds fill with rainwater and provide breeding grounds for flies, frogs, all of which depend on these small ponds on the forest floor. The major threat to the trees is forest clearing. Sustainable harvesting of Brazil nuts is therefore vital way to provide protection of forests and saving the Amazon.

What is described as the average lifespan of a Brazil nut tree?

  • 1000 years

  • 10000 years

  • 100 years

  • 10 years

Question 8:

निम्नलिखित वाक्यों में से सरल वाक्य ज्ञात कीजिए । 

  • वर्षा हुई और मोर नाचने लगे । 

  • जब वर्षा हुई, तो मोर नाचने लगे ।

  • वर्षा होते ही मोर नाचने लगे 

  • जैसे ही वर्षा हुई, मोर नाचने लगे 

Question 9:

Select the correct combination of mathematical signs that when sequentially placed in place of * signs will balance the equation.

गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें क्रमिक रूप से * चिह्नों के स्थान पर रखने पर समीकरण संतुलित हो जाएगा।

11 * 4 * 3 * 3 * 7 * 8

  • ×, –, +, ÷, =

  • +, ×, ÷, −, =

  • +, –, ×, ÷, =

  • ×, ÷, +, –, =

Question 10:

'मौसम आज कुछ सुहावना - सा है ।' वाक्य में 'सुहावना' शब्द किसका परिचायक शब्द है? 

  • क्रियाविशेषण 

  • संज्ञा 

  • विशेष्य 

  • विशेषण 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.