What is the objective of licensing policy in India?
भारत में लाइसेंसिंग नीति का उद्देश्य क्या है?
क्षेत्रीय समानता को बढ़ावा देना To promote regional equality
सरकार की शक्ति दर्शाना To show the power of the government
किसी क्षेत्र की पहचान बनाए रखना To maintain the identity of a region
किसी विशेष समूह के लाभ को बढ़ावा देना To promote the advantage of a particular group
क्षेत्रीय समानता को बढ़ावा देना। लाइसेंसिंग नीति का उद्देश्य पंचवर्षीय योजनाओं की प्राथमिकताओं के अनुसार निजी उद्योगों की स्थापना, विस्तार और स्वामित्व तथा उद्योगों में एकाधिकार की प्रवृत्ति को रोकना भी है। भारत में, इसे पहली बार 1970 में लागू किया गया था। 1991 में लाइसेंसिंग को काफी हद तक समाप्त कर दिया गया था।
Question 2:
Who is the founder of Indian Overseas Bank?
इंडियन ओवरसीज बैंक के संस्थापक कौन हैं ?
राणा कपूर Rana Kapoor
देवकरण नानजी Devkaran Nanjee
एम चिदंबरम चेट्टीयार M Chidambaram Chettiar
वी.जी. काले V.G. Kale
एम. चिदंबरम चेट्टियार इंडियन ओवरसीज बैंक के संस्थापक थे। 10 फरवरी 1937 को, उन्होंने देश के औद्योगिक क्षेत्र में सुधार की पहल के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना की। इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।
Question 3:
The stretch of the western coast of India between Mumbai and Goa is known as ______.
मुंबई से गोवा के बीच भारत के पश्चिमी तट के विस्तार को ______ के रूप में जाना जाता है।
कन्नड़ मैदान Kannada Plain
मालाबार तट Malabar Coast
कोंकण तट Konkan Coast
कोरोमंडल तट Coromandel Coast
कोंकण तट । पश्चिमी तट, पश्चिमी घाट तथा अरब सागर के बीच स्थित एक संकीर्ण मैदान है। इसमें तीन भाग हैं। तट के उत्तरी भाग को कोंकण (मुंबई - गोवा) कहा जाता है, मध्य भाग को कन्नड़ मैदान कहा जाता है, जबकि दक्षिणी भाग को मालाबार तट कहा जाता है । बंगाल की खाड़ी के किनारे का मैदान विस्तृत एवं समतल है। उत्तरी भाग में इसे 'उत्तरी सरकार' कहा जाता है, जबकि दक्षिणी भाग कोरोमंडल तट के नाम से जाना जाता है।
Question 4:
Which of the following is a court of record?
निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख का न्यायालय है?
अधीनस्थ न्यायालय Subordinate Court
दोनों सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय Both Supreme Court and High Court
उच्च न्यायालय High Court
सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court
भारत की न्यायिक व्यवस्था में सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के पास अभिलेख का न्यायालय की शक्ति प्राप्त है। अनुच्छेद 129 के तहत सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है । अनुच्छेद 215 के तहत उच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है। इसके तहत दोनों न्यायालय को अपने क्षेत्राधिकार में अवमान के लिए दंड देने की शक्ति समाहित है।
Question 5:
Which of the following Indian archaeologists first saw the 'Bhimbetka cave' and discovered the prehistoric importance of its rock paintings?
निम्नलिखित में से किस भारतीय पुरातत्ववेत्ता ने पहली बार 'भीमबेटका गुफा' को देखा और उसके शैलचित्रों के प्रागैतिहासिक महत्त्व को खोजा ?
एच.डी. संकालिया H.D. Sankalia
वी. एन. मिश्रा V.N. Mishra
माधोस्वरूप वत्स Madhoswaroop Vats
वी.एस. वाकणकर V.S. Wakankar
व्याख्या- वर्ष 1957 ई. में पुरातत्वविद् वी. एस. वाकणकर ने विश्व प्रसिद्ध भीमबेटका के शैल चित्रों को खोजा था। यहां से सम्पूर्ण प्रागैतिहासिक काल के मानव आवास के साक्ष्य मिले हैं। यहां से प्राप्त लगभग 700 गुफा आश्रयों में से 475 में शैचचित्र देखे जा सकते हैं। यहां चित्रों का निर्माण उच्च पूर्व पाषाण काल में प्रारम्भ हुआ, लेकिन सर्वाधिक संख्या में मध्य पाषाण काल के चित्र मिलते हैं। भारत के भीमबेटका शिलाश्रय से ही सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं। भीमबेटका के अतरिक्त मिर्जापुर, पंचमढी व सुन्दरगढ से भी शैल चित्र प्राप्त हुए हैं।
Question 6:
'Autobiography of an Unknown Indian' is a collective memoir of _______.
'ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ एन अननोन इंडियन ' _______का सामूहिक संस्मरण है।
सलमान रुश्दी Salman Rushdie
नीरद सी चौधरी Neerad C Chaudhuri
विक्रम सेठ Vikram Seth
अमिताभ घोष Amitabha Ghosh
नीरद सी चौधरी- 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ एन अननोन इंडियन' । विक्रम सेठ- 'टू लाइफ ।' सलमान रुश्दी- 'जोसेफ एंटोन: ए मेमॉयर' । अमिताभ घोष- 'द लिविंग माउंटेन' ।
Question 7:
In the Indian Constitution, the provision regarding Panchayats has been included in Part IX of the Constitution in pursuance of which article related to the Directive Principles of State Policy?
भारतीय संविधान में पंचायतों के सम्बन्ध में भाग IX संविधान में राज्य की नीति के निदेशक तत्वों से सम्बन्धित किस अनुच्छेद के अनुसरण में सम्मिलिति किया गया है?
अनुच्छेद 41 Article 41
अनुच्छेद 40 Article 40
अनुच्छेद 42 Article 42
अनुच्छेद 39 Article 39
अनुच्छेद प्रावधान
अनुच्छेद 39 - राज्य द्वारा अनुसरणीय कुछ नीतितत्व
अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायतों का गठन
अनुच्छेद 41 - कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार
अनुच्छेद 42 - काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं तथा प्रसूति सहायता का उपबंध
Question 8:
Which of the following strokes in swimming does not start with a dive into the pool from outside the pool?
तैराकी में निम्नलिखित में से कौन-सा स्ट्रोक पूल के बाहर से पूल में गोता लगाने से शुरू नहीं होता है?
फ्रीस्टाइल Freestyle
बटरफ्लाई Butterfly
बैकस्ट्रोक Backstroke
ब्रेस्टस्ट्रोक Breaststroke
बैकस्ट्रोक : बैकस्ट्रोक अद्वितीय है क्योंकि यह बैक पर किया गया एकमात्र स्ट्रोक है। यह तीसरा सबसे तेज़ प्रतिस्पर्धी तैराकी स्ट्रोक है ब्रेस्टस्ट्रोक से तेज़ लेकिन बटरफ्लाई से धीमा है। ब्रेस्टस्ट्रोक : यह सबसे धीमा प्रतिस्पर्धी तैराकी स्ट्रोक है। फ्रीस्टाइल: यह हाथों की वैकल्पिक गति के साथ नीचे की ओर करके किया जाता है। प्रत्येक स्ट्रोक एक हाथ को आगे बढ़ाकर और आपको आगे बढ़ाने के लिए सतह के नीचे पानी को धकेल कर किया जाता है। बटरफ्लाई: 12 क्लॉक पोजीशन में अपनी दोनों भुजाओं को सीधे अपने सामने रखकर प्रारंभ करते है, हथेलियां कंधे की चौड़ाई से थोड़ी दूर बाहर की ओर झुकी हुई होती है।
Question 9:
During fertilisation in living beings, the fusion of male and female gametes occurs to form a cell called:
जीवित प्राणियों में निषेचन के दौरान, नर और मादा युग्मकों का संलयन एक कोशिका बनाने के लिए होता है जिसे कहा जाता है:
स्पर्म Sperm
डिंब Ovum
युग्मनज Zygote
भ्रूण Embryo
एक युग्मनज, जिसे निषेचित अंडे (egg) के रूप में भी जाना जाता है, एक शुक्राणु कोशिका और एक अंडा कोशिका का मिलन है। ओवम या एग कोशिका (egg cell) एक गैर-प्रेरक मादा युग्मक है जो निषेचन के दौरान गतिशील शुक्राणु के साथ फ़्यूज़ होता है और ज़ीगोट के गठन में परिणाम होता है। शुक्राणु यौन प्रजनन के विषम रूपों में पुरुष प्रजनन कोशिका या युग्मक है। भ्रूण, एक जानवर का प्रारंभिक विकास चरण, जबकि यह अंडे में या मां के गर्भाशय के भीतर होता है।
Question 10:
In the field of Information and Communication Technology, what is the full form of FDD ?
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, FDD का पूर्ण रूप क्या है ?
Folder Disk Drive
Floppy Data Drive
Folder Data Drive
Floppy Disk Drive
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में FDD का पूर्ण रूप Floppy Disk Drive है। यह एक प्रकार का डिस्क भंडारण है जो पतले और लचीले चुंबकीय भंडारण माध्यम की डिस्क से बना होता है, जिसे कपड़े से ढके एक आयताकार प्लास्टिक के बाड़े में सील किया जाता है जो धूल के कणों को हटाता है।