हाल में FICCI का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
Who has been recently appointed as the new Director General of FICCI?
ज्योति विज Jyoti Vij
अनिल अंतल Anil Antal
विक्रम सिंह Vikram Singh
ऋषि ओबरॉय Rishi Oberoi
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, 11 जून 2024 को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने खुलासा किया कि ज्योति विज को अपना महानिदेशक नियुक्त किया गया है। विज वर्तमान में FICCI में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर हैं।
Question 2:
Who is the founder of Indian Overseas Bank?
इंडियन ओवरसीज बैंक के संस्थापक कौन हैं ?
एम चिदंबरम चेट्टीयार M Chidambaram Chettiar
देवकरण नानजी Devkaran Nanjee
वी.जी. काले V.G. Kale
राणा कपूर Rana Kapoor
एम. चिदंबरम चेट्टियार इंडियन ओवरसीज बैंक के संस्थापक थे। 10 फरवरी 1937 को, उन्होंने देश के औद्योगिक क्षेत्र में सुधार की पहल के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना की। इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।
Question 3:
The first session of the Rajya Sabha, the upper house of the Indian Parliament, was held on-
भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा का प्रथम अधिवेशन हुआ था-
13 मई, 1952 13 May, 1952
26 जनवरी, 1951 26 January, 1951
उपरोक्त में से कोई नहीं None of the above
28 जनवरी, 1950 28 January, 1950
राज्य सभा (Council of States) का गठन 3 अप्रैल, 1952 को हुआ । इसकी पहली बैठक 13 मई, 1952 को हुई थी इसकी अध्यक्षता तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने की थी ।
⇒ उल्लेखनीय है कि राज्यसभा का गठन अनुच्छेद 80 के तहत किया गया है। इसे उच्च सदन भी कहा जाता है।
Question 4:
Which of the following is a type of plant disease?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकार का पादप रोग है?
कोक्सीडियोसिस (Coccidiosis)
ब्लाइट (Blight)
मास्टिटिस (Mastitis )
बोटुलिज़्म ( Botulism)
ब्लाइट (Blight) एक प्रकार के पौधे की बीमारी है जिससे गंभीर संक्रमण होने पर पेड़ आग में झुलसे से नज़र आते हैं। शाखाओं पर फोड़े बन जाते हैं, जिससे वे गहरे रंग की दिखती हैं। बोटुलिज़्म (Botulism) एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है जो एक विष के कारण होती है जो शरीर की नसों पर हमला करती है और सांस लेने में कठिनाई, मांसपेशियों में पक्षाघात और यहां तक कि मृत्यु का कारण बनती है ।। कोक्सीडायोसिस (Coccidiosis) आम तौर पर जेनेरा ऐमेरिअ या इसोस्पोरा के प्रोटोजोआ द्वारा आंतों के म्यूकोसा का एक तीव्र आक्रमण और विनाश है। मास्टिटिस (Mastitis) स्तन के ऊतकों की सूजन है जिसमें कभी-कभी संक्रमण शामिल होता है।
Question 5:
Which of the following is a court of record?
निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख का न्यायालय है?
उच्च न्यायालय High Court
दोनों सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय Both Supreme Court and High Court
सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court
अधीनस्थ न्यायालय Subordinate Court
भारत की न्यायिक व्यवस्था में सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के पास अभिलेख का न्यायालय की शक्ति प्राप्त है। अनुच्छेद 129 के तहत सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है । अनुच्छेद 215 के तहत उच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है। इसके तहत दोनों न्यायालय को अपने क्षेत्राधिकार में अवमान के लिए दंड देने की शक्ति समाहित है।
Question 6:
Match the following and select the correct answer from the code given below:
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
A. Raja Ram Mohan Roy 1. Tattvabodhini Sabha
A. राजा राम मोहन राय 1. तत्त्वबोधिनी सभा
B. Devendra Nath Tagore 2. Atmiya Sabha
B. देवेन्द्र नाथ टैगोर 2. आत्मीय सभा
C. Vivekananda 3. Ramakrishna Mission
C. विवेकानन्द 3. रामकृष्ण मिशन
D. Atma Ram Pandurang 4. Prarthana Samaj
D. आत्मा राम पाण्डुरंग 4. प्रार्थना समाज
कूट: Code:
A B C D
2 1 3 4
3 2 1 4
1 2 4 3
3 2 4 1
व्याख्या : सही सुमेल निम्नवत है-
व्यक्ति संगठन वर्ष
राजा राममोहन राय आत्मीय सभा 1815
देवेन्द्र नाथ टैगोर तत्वबोधिनी सभा 1839
स्वामी विवेकानन्द रामकृष्ण मिशन 1897
आत्माराम पांडुरंग प्रार्थना समाज 1867
ज्योतिबा फूले सत्यशोधक समाज 1873
कर्नल अल्कॉट थियोसोफिकल सोसाइटी 1875
देवेन्द्र नाथ टैगोर आदि ब्रह्म समाज 1865
केशव चन्द्र शेन भारतीय ब्रह्म समाज 1865
आनन्द मोहन बोस साधारण ब्रह्म समाज 1878
लाला हंसराज आर्य समाज 1875
गोपाल कृष्ण गोखले भारत सेवक समाज 1905
महादेव गोविन्द रानाडे पूना सार्वजनिक सभा 1870
Question 7:
What is the name of the phenomenon (from scattering of light) wherein a mountain top has a pale red or orange colour during sunrise and sunset?
उस घटना का क्या नाम है (प्रकाश के प्रकीर्णन से) जिसमे किसी पर्वत के शीर्ष पर सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान एक हल्का लाल या नारंगी रंग होता है ?
ब्रिलोइन स्कैटरिंग Brillouin scattering
बैरल डिस्टॉर्शन Barrel distortion
सर्किल ऑफ़ कन्फूज़न Circle of confusion
एल्पेंग्लो Alpenglow
एल्पेंग्लो वह घटना है जिसके द्वारा पर्वत शिखर सूर्योदय और सूर्यास्त के के दौरान एक हल्का लाल या नारंगी रंग होता है। यह या तो सूर्यास्त के बाद या सूर्योदय से पहले बादलों से परावर्तित होने वाली अप्रत्यक्ष धूप है, या सूर्यास्त या सूर्योदय के पास होने वाली सीधी धूप है।
Question 8:
The story of the novel 'Anandamath' is based on:
‘आनन्दमठ' उपन्यास की कथा वस्तु आधारित है:
ताल्लुकेदारों के विद्रोह पर Revolt of talukdars
सन्यासी विद्रोह पर Sanyasi rebellion
पोलिगार विद्रोह पर Poligar rebellion
चुआर विद्रोह पर Chuar rebellion
सन्यासी विद्रोह 1763 ई. से 1800 ई. तक बंगाल में हुआ था । बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास “आनन्द मठ" का कथानक इसी विद्रोह पर आधारित है।
Question 9:
'Bolak-aat' is a _______ of Karnataka state.
'बोलक-आट' कर्नाटक राज्य का एक _______है।
नृत्य रूप Dance form
संगीत रूप Musical form
मूर्तिकला रूप Sculpture form
चित्रकारी रूप Painting form
बोलक- आट 'कर्नाटक राज्य के कोडागु क्षेत्र का एक नृत्य रूप है। यह नृत्य रूप कोडवा पुरुषों द्वारा एक खुले मैदान में एक तेल के दीपक के पीछे किया जाता है। पुरुष इस नृत्य को करते समय एक हाथ में चियावरी (याक फर) और दूसरे हाथ में कोडवा छोटी तलवार (ओडि-काठी) रखते हैं।
Question 10:
Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below the lists-
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-