Which of the following metals having atomic number 3 is a soft, silvery metal with very low density that reacts vigorously with water and rusts quickly in air?
निम्नलिखित में से कौन सी धातु जिसका परमाणु क्रमांक 3 है, बहुत कम घनत्व वाली एक नरम, चांदी जैसी धातु है जो पानी के साथ तेजी से प्रतिक्रिया करती है और हवा में जल्दी से जंग लग जाती है?
लिथियम Lithium
पोटेशियम Potassium
सोडियम Sodium
रूबिडियम Rubidium
लिथियम एक नरम चांदी की धातु है। यह पानी के साथ तीव्रता से प्रतिक्रिया करता है। सभी धातुओं में इसका घनत्व सबसे कम है। लिथियम आवर्त सारणी में सबसे पहला क्षार धातु है। यह अत्यधिक प्रतिक्रियाशील है और प्रकृति में स्वतंत्र रूप से नहीं होता है। लिथियम एकमात्र क्षार धातु है जो नाइट्रोजन के साथ प्रतिक्रिया करता है। लिथियम की खोज 1817 में जोहान आरफवेडसन ने की थी । पोटेशियम, सोडियम तथा रूबिडियम का परमाणु संख्या क्रमश: 19, 11, 37 है।
Question 2:
Iravatanesvara Temple is located in which state of India?
इरवतनेश्वरा मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
राजस्थान Rajasthan
पश्चिम बंगाल West Bengal
तमिलनाडु Tamil Nadu
तेलंगाना Telangana
इरवतनेश्वरा (Iravatanesvara) मंदिर (जिसे श्री जुराहरेश्वर मंदिर भी कहा जाता है) भगवान शिव को समर्पित है और यह भारत के तमिलनाडु में कांचीपुरम में स्थित है। तमिलनाडु में अधिक प्रसिद्ध मंदिर मीनाक्षी अम्मन मंदिर, मदुरै, श्री लक्ष्मी नारायण स्वर्ण मंदिर, वेल्लोर, बाला मुरुगन मंदिर, सिरुवापुरी, नवपाशनम मंदिर, देवीपट्टिनम, कुंभकोणम ब्रह्मा मंदिर, कुंभकोणम, बृहदेश्वर मंदिर, तंजावुर, अरुल्मिगु ब्रह्मपुरेश्वर मंदिर, तिरुपत्तूर हैं।
Question 3:
Which is the oldest oil producing state of India?
भारत का सबसे पुराना तेल उत्पादक राज्य कौन-सा है?
तेलंगाना Telangana
गुजरात Gujarat
महाराष्ट्र Maharashtra
असम Assam
असम । भारत का पहला तेल भंडार असम राज्य के डिगबोई शहर में स्थित है और नाहरकटिया और मोरन-हुग्रीजन राज्य के महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र हैं। भारत में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक राजस्थान है, इसके बाद गुजरात और असम हैं। राजस्थान के तेल क्षेत्र: मंगला, भाग्यम, कामेश्वरी। गुजरात तेल क्षेत्र: अंकलेश्वर, कलोल ।
Question 4:
Which of the following is a court of record?
निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख का न्यायालय है?
अधीनस्थ न्यायालय Subordinate Court
दोनों सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय Both Supreme Court and High Court
सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court
उच्च न्यायालय High Court
भारत की न्यायिक व्यवस्था में सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के पास अभिलेख का न्यायालय की शक्ति प्राप्त है। अनुच्छेद 129 के तहत सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है । अनुच्छेद 215 के तहत उच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है। इसके तहत दोनों न्यायालय को अपने क्षेत्राधिकार में अवमान के लिए दंड देने की शक्ति समाहित है।
Question 5:
Which of the following is a type of plant disease?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकार का पादप रोग है?
मास्टिटिस (Mastitis )
कोक्सीडियोसिस (Coccidiosis)
ब्लाइट (Blight)
बोटुलिज़्म ( Botulism)
ब्लाइट (Blight) एक प्रकार के पौधे की बीमारी है जिससे गंभीर संक्रमण होने पर पेड़ आग में झुलसे से नज़र आते हैं। शाखाओं पर फोड़े बन जाते हैं, जिससे वे गहरे रंग की दिखती हैं। बोटुलिज़्म (Botulism) एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है जो एक विष के कारण होती है जो शरीर की नसों पर हमला करती है और सांस लेने में कठिनाई, मांसपेशियों में पक्षाघात और यहां तक कि मृत्यु का कारण बनती है ।। कोक्सीडायोसिस (Coccidiosis) आम तौर पर जेनेरा ऐमेरिअ या इसोस्पोरा के प्रोटोजोआ द्वारा आंतों के म्यूकोसा का एक तीव्र आक्रमण और विनाश है। मास्टिटिस (Mastitis) स्तन के ऊतकों की सूजन है जिसमें कभी-कभी संक्रमण शामिल होता है।
Question 6:
What is the objective of licensing policy in India?
भारत में लाइसेंसिंग नीति का उद्देश्य क्या है?
किसी विशेष समूह के लाभ को बढ़ावा देना To promote the advantage of a particular group
क्षेत्रीय समानता को बढ़ावा देना To promote regional equality
सरकार की शक्ति दर्शाना To show the power of the government
किसी क्षेत्र की पहचान बनाए रखना To maintain the identity of a region
क्षेत्रीय समानता को बढ़ावा देना। लाइसेंसिंग नीति का उद्देश्य पंचवर्षीय योजनाओं की प्राथमिकताओं के अनुसार निजी उद्योगों की स्थापना, विस्तार और स्वामित्व तथा उद्योगों में एकाधिकार की प्रवृत्ति को रोकना भी है। भारत में, इसे पहली बार 1970 में लागू किया गया था। 1991 में लाइसेंसिंग को काफी हद तक समाप्त कर दिया गया था।
Question 7:
Who among the following rulers defeated Harshvardhan?
निम्नलिखित शासकों में से किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था ?
पुलकेशिन प्रथम Pulakeshin I
पुलकेशिन द्वितीय Pulakeshin II
विक्रमादित्य द्वितीय Vikramaditya II
कीर्तिवर्मन द्वितीय Kirtivarman II
व्याख्या : पुलकेशिन द्वितीय ने हर्षवर्धन को नर्मदा नदी के तट पर पराजित किया था। पुलकेशिन द्वितीय चालुक्य वंश के शासकों में सर्वाधिक योग्य तथा शक्तिशाली था । उसने 609 ई. से 642 ई. तक शासन किया। उसकी उपलब्धियों का विवरण हमें ऐहोल अभिलेख से प्राप्त होता है । हर्ष ने परम भट्टारक, परम माहेश्वर, महाराजाधिराज आदि उपाधियों को धारण किया था। हर्ष के पाए जाने वाले सोने के सिक्को के पृष्ठ भाग पर शिव-पार्वती का अंकन पाया जाता है।
Question 8:
Match the following and select the correct answer from the code given below:
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
A. Raja Ram Mohan Roy 1. Tattvabodhini Sabha
A. राजा राम मोहन राय 1. तत्त्वबोधिनी सभा
B. Devendra Nath Tagore 2. Atmiya Sabha
B. देवेन्द्र नाथ टैगोर 2. आत्मीय सभा
C. Vivekananda 3. Ramakrishna Mission
C. विवेकानन्द 3. रामकृष्ण मिशन
D. Atma Ram Pandurang 4. Prarthana Samaj
D. आत्मा राम पाण्डुरंग 4. प्रार्थना समाज
कूट: Code:
A B C D
1 2 4 3
2 1 3 4
3 2 1 4
3 2 4 1
व्याख्या : सही सुमेल निम्नवत है-
व्यक्ति संगठन वर्ष
राजा राममोहन राय आत्मीय सभा 1815
देवेन्द्र नाथ टैगोर तत्वबोधिनी सभा 1839
स्वामी विवेकानन्द रामकृष्ण मिशन 1897
आत्माराम पांडुरंग प्रार्थना समाज 1867
ज्योतिबा फूले सत्यशोधक समाज 1873
कर्नल अल्कॉट थियोसोफिकल सोसाइटी 1875
देवेन्द्र नाथ टैगोर आदि ब्रह्म समाज 1865
केशव चन्द्र शेन भारतीय ब्रह्म समाज 1865
आनन्द मोहन बोस साधारण ब्रह्म समाज 1878
लाला हंसराज आर्य समाज 1875
गोपाल कृष्ण गोखले भारत सेवक समाज 1905
महादेव गोविन्द रानाडे पूना सार्वजनिक सभा 1870
Question 9:
हाल ही में पत्रकार हरपाल सिंह बेदी का निधन हो गया है, वे किस क्षेत्र से सम्बंधित थे?
Recently journalist Harpal Singh Bedi has passed away, he was related to which field ?
खेल Sports
राजनीति Politics
साहित्य Literature
संगीत Music
अनुभवी खेल पत्रकार हरपाल सिंह बेदी (Harpal Singh Bedi) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
Question 10:
Anchar Lake is located in which of the following states?
अंचार झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
असम Assam
बिहार Bihar
मेघालय Meghalaya
जम्मू और कश्मीर Jammu and Kashmir
जम्मू और कश्मीर । यह जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर शहर में सौरा क्षेत्र के पास स्थित है। यह झील प्रसिद्ध डल झील से जुड़ी हुई है।