Bihar Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

Who has become the first state to implement the 'right to walk' on May 11, 2023-

11 मई, 2023 को 'चलने के अधिकार' को लागू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है-

  • पंजाब Punjab

  • मध्यप्रदेश Madhya Pradesh

  • उडीसा Odisha

  • राजस्थान Rajasthan

Question 2:

In human, digestion of carbohydrates like starch starts in which of the following parts

मानव में, स्टार्च जैसे कार्बोहाइड्रेट का पाचन निम्नलिखित में से किस भाग में शुरू होता है

  • मलाशय Rectum

  • मुख गुहिका Buccal cavity

  • छोटी आँत Small intestine

  • ग्रासनली Oesophagus

Question 3:

Three jugs of equal capacity contain a mixture of milk and water in the ratio 3 : 1, 7 : 1 and 11 : 5 respectively. All the three jugs are poured into an empty container. What will be the ratio of milk and water in that container?

समान धारिता वाले तीन जगों में दूध और पानी के मिश्रण के अनुपात क्रमशः 3 : 1, 7 : 1 और 11 : 5 हैं। तीनों जगों को एक खाली कंटेनर में पलट लिया जाता है। उस कंटेनर में पानी और दूध का अनुपात कितना होगा?

  • 15:49

  • 12:41

  • 11:37

  • 14:45

Question 4: Bihar Police Constable (30 June 2024) 2

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 5:

Which of the following statements is/are correct regarding enzymes found in human body?

मानव शरीर में पाए जाने वाले एंजाइमों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है ? 

Statement A: Maltase is present in saliva and breaks down sugar maltose into glucose.

कथन A: माल्टेज, लार में उपस्थित होता है और शर्करा माल्टोज को ग्लूकोज में विघटित करता है।

Statement B: Amylase is present in saliva and helps in converting starch into sugar.

कथन B: एमाइलेज, लार में उपस्थित होता है और स्टार्च को शर्करा में परिवर्तित करने में सहायक होता है।

  • न तो A न ही B Neither A nor B

  • A और B दोनों Both A and B

  • केवल A Only A

  • केवल B Only B

Question 6:

"मैं अपने-आप वस्त्र साफ़ कर लेता हूँ।" इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है ?

  • अनिश्चयवाचक

  • पुरुषवाचक

  • निजवाचक

  • निश्चयवाचक

Question 7:

Which of the following is not a feature of the Proportional Representation (PR) method of election?

निम्नलिखित में से कौन सी चुनाव की आनुपातिक प्रतिनिधित्व (PR) पद्धति की विशेषता नहीं है? 

  • पूरा देश एक निर्वाचन क्षेत्र में विभाजित होता है The whole country is divided into constituencies

  • मतदाता उम्मीवार को वोट देते हैं Voters vote for the candidate

  • चुनाव जीतने से, उम्मीदवार को अधिकांश वोट मिलते हैं By winning the election, the candidate gets the majority of votes

  • एक निर्वाचन क्षेत्र से एक से अधिक प्रतिनिधि चले जा सकते हैं More than one representative can be elected from one constituency

Question 8:

ऋत' का विलोम क्या है?

  • विकीर्ण

  • वक्र

  • अनैक्य

  • अनृत

Question 9:

The minimum number of members of the Legislative Council is fixed as-

विधान परिषद् की न्यूनतम सदस्य संख्या निर्धारित है- 

  • 34 

  • 40 

  • 44 

  • 28 

Question 10:

Which of the following is printed on the Indian note of Rs 200?

निम्नलिखित में से किसका चित्र 200 रु. के भारतीय नोट पर मुद्रित किया गया है? 

  • मंगलयान Mangalyaan

  • लाल किला Red Fort

  • सांची का स्तूप Sanchi Stupa

  • एलोरा की गुफाएं Ellora Caves

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.