Current Affairs in Hindi

Current Affairs Today (08 October 2025)

 

  1. हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान कितना प्रतिशत किया है? 6.5%
  2. हाल ही में जूडो जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी है? लिनथोई चनम्बम
  3. हाल ही में दिवंगत क्रिकेटर बर्नार्ड जूलियन का संबंध किस क्रिकेट टीम से था? वेस्टइंडीज़
  4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘श्रद्धांजलि’ योजना शुरू की है? असम
  5. हाल ही में वर्ष 2022-23 के लिए ‘माई भारत-राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरस्कार’ किसने प्रदान किए हैं? द्रौपदी मुर्मू
  6. हाल ही में किस भारतीय बल ने एआई और जीआईएस-आधारित निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) कमांड सेंटर लॉन्च किया है? सीमा सुरक्षा बल
  7. हाल ही में किसकी पुस्तक “विंग्स ऑफ वैलोर” का विमोचन किया गया है? स्वप्निल पांडे
  8. हाल ही में मेरा होउ चोंगबाउत्सव 2025 कहाँ मनाया गया है? मणिपुर
  9. हाल ही में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) का छठा संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है? मुंबई
  10. हाल ही में मदरसा बोर्ड को भंग कर अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को राज्य की व्यापक शिक्षा प्रणाली में पूरी तरह से एकीकृत करने वाला पहला राज्य कौन सा बनेगा? उत्तराखंड

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (07 October 2025)

 

  1. हाल ही में तूफ़ान एमीका नामकरण किसने किया है? यूनाइटेड किंगडम
  2. हाल ही में विमोचित पुस्तक ‘दे विल शूट यू, मैडम’ किसका संस्मरण है? हरिंदर बावेजा
  3. हाल ही में आयात-निर्यात लेनदेन के लिए ‘ई-बॉन्ड’ प्रणाली शुरू करने वाला 16वाँ राज्य कौन सा बना है? महाराष्ट्र
  4. हाल ही में भारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में कुल कितने पदक जीते हैं? 22
  5. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की पहली वाणिज्यिक कोयला खदान का उद्घाटन कहाँ किया गया है? चांगलांग
  6. हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किस राज्य के पहले नमो जैव विविधता पार्कका उद्घाटन किया है? राजस्थान
  7. हाल ही में टाइफून मैटमो कहाँ आया है? प्रशांत महासागर
  8. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने अपने पद से इस्तीफा दिया है? फ्रांस
  9. हाल ही में दिल्ली का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है? राजीव वर्मा
  10. हाल ही में देश के पहले सहकारी मल्टी-फीड कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया गया है? महाराष्ट्र

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (06 October 2025)

 

  1. हाल ही में नाइलिट डिजिटल विश्वविद्यालय प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किसने किया है? अश्विनी वैष्णव
  2. हाल ही में 11वां विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है? दुबई 
  3. हाल ही में निषाद कुमार ने विश्व पैरा एथलेटिक्स में पुरुषों की हाई जंप T47 स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक 
  4. हाल ही में साने ताकाइची किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी? दक्षिण कोरिया 
  5. हाल ही में चक्रवाती तूफ़ान “शक्ति” कहाँ आया है? अरब सागर 
  6. हाल ही में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान किसने लॉन्च किया है? निर्मला सीतारमण 
  7. हाल ही में कोंकण अभ्यास 2025 का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जा रहा है? यूनाइटेड किंगडम 
  8. हाल ही में ‘म्हाजे घर योजनाका शुभारंभ कहाँ किया गया है? गोवा 
  9. हाल ही में जारी एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है? मुकेश अंबानी 
  10. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल “नैटपोलरेक्स” अभ्यास के 10वें संस्करण का आयोजन कहाँ कर रहा है? चेन्नई

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (04 October 2025)

 

  1.   हाल ही में किस कंपनी ने भारतीय वायु सेना को इंटरमीडियेट जेट ट्रेनर (आईजेटी) यशस स्टेज-II विमान पट्टे पर देने के लिए सहमति दी है? हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
  2.   हाल ही में ‘कोल्ड स्टार्ट’ नामक अभ्यास कहाँ आयोजित किया जाएगा? मध्य प्रदेश
  3.   हाल ही में भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास के लिए किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? IIT रोपड़
  4.   हाल ही में विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2025 कब मनाया गया है? 26 सितंबर
  5.   हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2025 कब मनाया गया है? 1 अक्टूबर
  6.   हाल ही में विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? कुआलालंपुर
  7.   हाल ही में 2025 में सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ISSA पुरस्कार से किस देश को सम्मानित किया गया है? भारत
  8.   हाल ही में दिवंगत जी.जी. पारिख कौन थे? स्वतंत्रता सेनानी
  9.   हाल ही में भूपेंद्र यादव ने ‘नमो वन’ की आधारशिला कहाँ रखी है? मानेसर
  10.   हाल ही में आईएनएस सतलुज किस देश में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन के लिए गया है? मॉरीशस

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

Current Affairs Today (03 October 2025)

 

  1. हाल ही में रोहन बोपन्ना और ताकेरु युज़ुकी ने जापान ओपन 2025 में पुरुष युगल स्पर्धा में कौन सा स्थान हासिल किया है? दूसरा
  2. हाल ही में 62वीं राष्ट्रीय पुरुष शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती है? पी. इनियान
  3. हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) का शुभारंभ किसने किया है? निर्मला सीतारमण
  4. हाल ही में किस कंपनी ने भारत का पहला एआई-सक्षम फास्ट अटैक क्राफ्ट (FAC) सिम्युलेटर लॉन्च किया है? ज़ेन टेक्नोलॉजीज़
  5. हाल ही में पहला भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) कप 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है? चेन्नई
  6. हाल ही में रबी-ट्रैक रिवर ऐपकहाँ शुरू किया गया है? पुडुचेरी
  7. हाल ही में किस राज्य का बालोद ज़िला भारत का पहला बाल विवाह मुक्त ज़िला घोषित किया गया है? छत्तीसगढ़
  8. हाल ही में 500 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने हैं? एलन मस्क
  9. हाल ही में दिवंगत पंडित छन्नूलाल मिश्र कौन थे? शास्त्रीय गायक
  10. हाल ही में 2025 आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? 128वाँ

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (04 October 2025)

 

  1. हाल ही में 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन किसने किया है? हरदीप सिंह पुरी
  2. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? इंग्लैंड
  3. हाल ही में किस राज्य के बथुकम्मा महोत्सव ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? तेलंगाना
  4. हाल ही में किस देश ने बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया है? कनाडा
  5. हाल ही में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता है? रिंकू हुड्डा
  6. हाल ही में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का कौन सा संस्करण शुरू हुआ है? 13वाँ
  7. हाल ही में किस भारतीय अभिनेता को अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया है? दिलजीत दोसांझ
  8. हाल ही में सर्बानंद सोनोवाल ने भारत के पहले समुद्री सिमुलेशन केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया है? चेन्नई
  9. हाल ही में दूसरे एससीओ युवा लेखक सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है? कीर्ति वर्धन सिंह
  10. हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान कितने प्रतिशत रखा है? 6.5%

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

Current Affairs Today (30 September 2025)

 

  1. हाल ही में तूफ़ान बुआलोई ने किस देश को प्रभावित किया है? वियतनाम
  2. हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने करूर भगदड़ की जाँच के लिए किसकी अध्यक्षता में जाँच आयोग गठित किया है? अरुणा जगदीशन
  3. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के किश्तवाड़ ज़िले को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत एक आकांक्षी कृषि ज़िले के रूप में चुना गया है? जम्मू-कश्मीर
  4. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश पर आर्थिक और सैन्य प्रतिबंधों को दस वर्षों बाद दोबारा लागू किया है? ईरान
  5. हाल ही में विश्व हृदय दिवस 2025 कब मनाया गया है? 29 सितंबर
  6. हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब किसने जीता है? भारत
  7. हाल ही में भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? सुधांशु वत्स
  8. हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के निदेशक नियुक्त होने वाले पहले कवक विज्ञानी कौन बने हैं? डॉ. कणाद दास
  9. हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई ने दूसरे राष्ट्रीय मध्यस्थता सम्मेलन 2025 का उद्घाटन कहाँ किया है? भुवनेश्वर
  10. हाल ही में भारत का पहला एकीकृत ऑन्कोलॉजी अनुसंधान केंद्र कहाँ शुरू हुआ है? गोवा

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

Current Affairs Today (29 September 2025)

 

  1. हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) सेवाएँ किस देश में शुरू की गई हैं? क़तर
  2. हाल ही में प्रवासियों के लिए भारत की पहली स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना “नोर्का केयर” किस राज्य में शुरू की गई है? केरल
  3. हाल ही में किस देश ने वर्ष 2030 तक दुनिया की पहली बंद ईंधन चक्र (closed fuel cycle) वाली परमाणु ऊर्जा प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है? रूस
  4. हाल ही में भारत सरकार ने किस संस्थान को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के लिए संयुक्त राष्ट्र उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित किया है? IIT मद्रास
  5. हाल ही में “भारत में बच्चे 2025” रिपोर्ट का चौथा अंक किस मंत्रालय ने जारी किया है? सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय 
  6. हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर कौन बने हैं? रविचंद्रन अश्विन 
  7. हाल ही में चर्चित “रैंप (MSME प्रदर्शन में वृद्धि और तेजी लाना) महिला त्वरण कार्यक्रम” का संबंध किस राज्य से है? तेलंगाना 
  8. हाल ही में किस कंपनी ने चेन्नई में भारत की पहली उन्नत 3D प्रिंटिंग सुविधा लॉन्च की है? अग्निकुल कॉसमॉस 
  9. हाल ही में UNEP यंग चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ 2025 पुरस्कार किस भारतीय को दिया गया है? जिनाली मोदी 
  10. हाल ही में किस राज्य के गोकुल जलाशय और उदयपुर झील को रामसर स्थल का दर्जा दिया गया है? बिहार

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

Current Affairs Today (26 September 2025)

 

  1. हाल ही में अनुष्का ठोकुर ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025, नई दिल्ली में महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किस देश के क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित की है? अमेरिका
  3. हाल ही में मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किसने किया है? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
  4. हाल ही में आजीवन उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया जाएगा? श्याम सुंदर राय
  5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का LEAP कार्यक्रम शुरू किया है? र्नाटक
  6. हाल ही में किस राज्य में कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए अपनी तरह के पहले एआई-आधारित स्क्रीनिंग उपकरण लॉन्च किए गए हैं? पंजाब
  7. हाल ही में 7वां फ्यूचर फूड फोरम 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? दुबई
  8. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी है? राजस्थान
  9. हाल ही में ‘द्रव्य’ पोर्टल किस मंत्रालय ने लॉन्च किया है? आयुष मंत्रालय
  10. हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा रेल संचालन केंद्र का अनावरण कहाँ किया गया है?साबरमती

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

Current Affairs Today (25 September 2025)

 

  1. हाल ही में अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किस के नाम पर रखा गया है? अहिल्याबाई होल्कर
  2. हाल ही में ‘लिविंग ब्रिज’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? कीर स्टारमर
  3. हाल ही में किस देश ने K-वीज़ा कार्यक्रम शुरू किया है? चीन
  4. हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पूर्वी तट पर विश्व स्तरीय शिपयार्ड विकसित करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन परहस्ताक्षर किए हैं? तमिलनाडु
  5. हाल ही में धोरडो गाँव किस राज्य का चौथा पूर्णतः सौर-ऊर्जा संचालित गाँव बन गया है? गुजरात
  6. हाल ही में दिवंगत डिकी बर्ड का संबंध किस खेल से था? क्रिकेट 
  7. हाल ही में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक गीत ‘ब्रिंग इट होम’ की गायिका कौन है? श्रेया घोषाल 
  8. हाल ही में किस भारतीय विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूचीमें शामिल किया गया है? नागालैंड विश्वविद्यालय 
  9. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष किसे चुना गया है? मिथुन मन्हास
  10. हाल ही में केंद्रीय और राज्य सांख्यिकी संगठनों (COCSSO) का 29वां सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा? चंडीगढ़ 

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

Current Affairs Today (24 September 2025)

 

  1. हाल ही में बुद्ध के पवित्र अवशेष पहली बार किस देश में प्रदर्शनी के लिए जाएंगे? रूस
  2. हाल ही में “ब्राज़ील-भारत कृषिटेक क्रॉस-इन्क्यूबेशन कार्यक्रम (मैत्री)” का कौन सा संस्करण शुरू किया गया है? दूसरा
  3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 2025 कब मनाया गया है? 23 सितंबर
  4. हाल ही में 2025 अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स फार्मूला 1 किसने जीता है? मैक्स वेरस्टैपेन
  5. हाल ही में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन कहाँ किया गया है? पटना
  6. हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस राज्य में शहरी क्षेत्र विकास परियोजना के लिए 125 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए? असम
  7. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? मोरक्को
  8. हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया है? रानी मुखर्जी
  9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन कहाँ किया है? मुंबई 
  10. हाल ही में भारतीय सेना ने अमोघ फ्यूरीनामक एक प्रमुख एकीकृत अग्नि अभ्यास का आयोजन कहाँ किया है? राजस्थान

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

 

Current Affairs Today (23 September 2025)

 

  1. हाल ही में चाइना पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में पुरुष एकल SL3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता है? प्रमोद भगत
  2. हाल ही में ऑइल इंडिया लिमिटेड ने किस राज्य में 1.2 गीगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएँ विकसित करने के लिए साझेदारी की है? राजस्थान
  3. हाल ही में किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है? स्मृति मंधाना
  4. हाल ही में आनंदकुमार वेलकुमार ने 2025 विश्व स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में पुरुषों की 42 किमी मैराथन में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  5. हाल ही में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के 10वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है? न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई
  6. हाल ही में ई-गवर्नेंस पर 28वां राष्ट्रीय सम्मेलन (NCeG) कहाँ आयोजित किया जा रहा है? विशाखापत्तनम
  7. हाल ही में आयोजित 12वें गैले संवाद 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया? दिनेश के त्रिपाठी
  8. हाल ही में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं? अर्शदीप सिंह
  9. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए किसे मंजूरी दी है? फोनपे 
  10. हाल ही में वृक्ष उत्पादक मेला का उद्घाटन कहाँ किया गया है? उत्तर प्रदेश  

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

Current Affairs Today (22 September 2025)

 

  1. हाल ही में एशियाई कैडेट कप 2025 की मेजबानी कौन करेगा? उत्तराखंड
  2. सितंबर 2025 में “दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023″ से किसे सम्मानित किया गया है? मोहनलाल
  3. निम्नलिखित में से किस शहर को वर्ष 2025 में दुनिया के शीर्ष 10 सबसे खुशहाल शहरों की सूची में शीर्ष स्थान मिला है? कोपेनहेगन
  4. सितंबर 2025 में विमोचित पुस्तक “डेमोक्रेसीज़ हार्टलैंड” के लेखक कौन हैं? एस.वाई. कुरैशी
  5. बॉलीवुड गायक जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में मृत्यु किस देश में हुई? सिंगापुर
  6. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस’ कब मनाया गया है? 20 सितम्बर
  7. हाल ही में किसने अपनी कॉफी टेबल बुक वाइल्ड अफ्रीका: थ्रू माई लेंसलांच की है? मनीष मुंद्रा
  8. हाल ही में किसे INTERPOL एशियाई समिति में चुना गया है? भारत
  9. हाल ही में नमो युवा दौड़ कहाँ मनाया गया? दिल्ली
  10. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे? मोरक्को

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

 

Current Affairs Today (20 September 2025)

 

  1. हाल ही में अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में कौन सा पदक जीता है? कांस्य पदक
  2. हाल ही में चर्चित “मिटाग” क्या है? टाइफून
  3. हाल ही में एंटीफा आंदोलन को आतंकवादी संगठन किसने घोषित किया है? अमेरिका
  4. हाल ही में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2025 कब मनाया गया है? 17 सितंबर
  5. हाल ही में चर्चित पुस्तक डेमोग्राफी, रिप्रेजेंटेशन, डेलिमिटेशन: भारत में उत्तर-दक्षिण का विभाजन के लेखक कौन हैं? रवि के. मिश्रा
  6. हाल ही में भारत का पहला निजी रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार कहाँ बनाया जाएगा? कर्नाटक
  7. हाल ही में चर्चित ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का संबंध किस राज्य से है? बिहार
  8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नगर परिषदों और नगर पंचायतों में ‘नमो उद्यान’ विकसित करने की घोषणा की है? महाराष्ट्र
  9. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस कार्यस्थल को POSH अधिनियम (कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम) के तहत शामिल करने से मना किया है? राजनीतिक दल
  10. हाल ही में किस तीव्र गश्ती पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया हैICGS अदम्य

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

 

Current Affairs Today (19 September 2025)

 

  1. हाल ही में भारतीय रक्षा इंजीनियर सेवा का 76वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है? 17 सितंबर
  2. हाल ही में किस बैंक ने भारतीय नोटों के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट लॉन्च की है? भारतीय रिजर्व बैंक
  3. हाल ही में ‘सरपंच संवाद राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन’ का उद्घाटन किसने किया है? सी.आर. पाटिल
  4. हाल ही में बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? डाक विभाग
  5. हाल ही में ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025’ की अध्यक्षता किसने की है? शिवराज सिंह चौहान
  6. हाल ही में एस्परगिलस सेक्शन निगरी की दो नई प्रजातियों की खोज कहाँ की गई है? पश्चिमी घाट
  7. हाल ही में वर्ष 2025 में दुनिया का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया बैंकिंग ऐप कौन सा बना है? कोटक 811
  8. हाल ही में किस राज्य के मोरान समुदाय ने अनुसूचित जनजाति के दर्जे के लिए आर्थिक नाकाबंदी शुरू की है? असम
  9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कहाँ किया है? मध्य प्रदेश
  10. हाल ही में किसकी बायोपिक “मा वंदे” की घोषणा की गई है? नरेन्द्र मोदी

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (18 September 2025)

 

  1. अमेरिकी क्रेडिट और रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर कितने प्रतिशत की अनुमानित है? 6.5%
  2. हाल ही में स्वच्छता ही सेवा अभियान के 9वें संस्करण का आयोजन कब किया जा रहा है? 17 सितंबर – 2 अक्टूबर
  3. हाल ही में 14वें सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? मणिपुर
  4. हाल ही में 5वें विश्व सागौन सम्मेलन (WTC) की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है? भारत
  5. हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन के आठवें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? कोच्चि
  6. हाल ही में आईसीसी पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है? वरुण चक्रवर्ती
  7. हाल ही में किस राज्य में व्यापक सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण किया जा रहा है? कर्नाटक
  8. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य प्रायोजक कौन सी कंपनी बनी है? अपोलो टायर्स
  9. 9  हाल ही में अभ्यास सियाम भारत 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? थाईलैंड
  10. हाल ही में भारत में पल्लास बिल्ली का पहला फोटोग्राफिक साक्ष्य कहाँ मिला है? अरुणाचल प्रदेश

 

   

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

 

Current Affairs Today (17 September 2025)

 

  1. हाल ही में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियानका शुभारंभ कौन करेंगे? नरेंद्र मोदी
  2. हाल ही में मणिपुर उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है? न्यायमूर्ति एम. सुंदर
  3. हाल ही में अगस्त 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है? मोहम्मद सिराज
  4. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है? स्मृति मंधाना
  5. हाल ही में फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 खिताब किसने जीता है? वैशाली रमेशबाबू
  6. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के आम सम्मेलन का 69वाँ नियमित सत्र कहाँ आयोजित किया जा रहा है? वियना
  7. हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है? हर्षवर्धन चितले
  8. हाल ही में यस बैंक का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? राम सुब्रमण्यम गांधी
  9. हाल ही में महिलाओं के लिए एशिया के पहले समर्पित कैंसर केंद्र अपोलो एथेना का उद्घाटन कहाँ किया गया है? नई दिल्ली
  10. हाल ही में प्रधानमंत्री संग्रहालय में किसका आदमकद एआई-संचालित होलोबॉक्स का अनावरण किया जाएगा? सरदार वल्लभभाई पटेल

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (16 September 2025)

  1. हाल ही में भारत ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में कुल कितने पदक जीते हैं? 4
  2. हाल ही में मिनिमैक्स श्रेणी में UAE कार्टिंग रेस जीतने वाली पहली महिला कौन बनी हैं? अतीका मीर
  3. हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2025-26 किस टीम ने जीती है? सेंट्रल जोन
  4. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय ऊँची कूद खिलाड़ी कौन बने हैं? सर्वेश कुशारे
  5. हाल ही में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के राष्ट्राध्यक्षों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा? नई दिल्ली
  6. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डी.डी. लपांग का निधन हो गया है? मेघालय
  7. हाल ही में सबिता भंडारी भारत के किस पड़ोसी देश की पहली महिला अटॉर्नी जनरल बनी हैं? नेपाल
  8. हाल ही में INS निस्तार अभ्यास पैसिफिक रीच 2025′ में भाग लेने के लिए कहाँ गया है? सिंगापुर
  9. हाल ही में 18वां अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया गया है? 15 सितंबर
  10. हाल ही में ‘अंबुकरांगल’ योजना का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है? तमिलनाडु

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

Current Affairs Today (13 September 2025)

 

  1. हाल ही में भारत की पहली बांस -आधारित बायोरिफाइनरी किस राज्य में स्थापित की गई है? असम
  2. हाल ही में भारतीय नौसेना ने INS अरावली को कहाँ कमीशन किया है? गुरुग्राम
  3. हाल ही में चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है? रोम
  4. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने किस राज्य में ₹21,000 करोड़ के निवेश हेतु समझौता किया है? राजस्थान
  5. हाल ही में 10वाँ ज़ांस्कर महोत्सव कहाँ मनाया जाएगा? लद्दाख
  6. हाल ही में चर्चित “संभव सिस्टम” किससे संबंधित है? भारतीय सेना
  7. हाल ही में विमोचित पुस्तक डिफरेंट बट नो लेसके लेखक कौन हैं? अनुपम खेर
  8. हाल ही में भारत ने किस देश में दुर्घटना और आपातकालीन इकाई के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? श्रीलंका
  9. हाल ही में फॉर्मूला 1 2025 इटैलियन ग्रां प्री किसने जीती है? मैक्स वेरस्टैपेन
  10. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का 60वाँ सत्र कहाँ शुरू हुआ है? जिनेवा

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

Current Affairs Today (12 September 2025)

 

  1. हाल ही में “आदि संस्कृति” के बीटा संस्करण की शुरूआत किस मंत्रालय ने की है? जनजातीय कार्य मंत्रालय
  2. हाल ही में “महासागर कानून एवं नीति पर 48वीं वार्षिक सम्मेलन (COLP48)” का आयोजन कहाँ किया गया है? नई दिल्ली
  3. हाल ही में एशियन विकास बैंक ने किस राज्य में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए $126.4 मिलियन का ऋण समझौता किया है? उत्तराखंड
  4. हाल ही में 14वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत की अध्यक्षता किसने की है? डॉ. जितेंद्र सिंह
  5. हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं? लैरी एलिसन
  6. हाल ही में जोनास गहर स्टोरे किस देश के प्रधानमंत्री पुनः निर्वाचित हुए हैं? नॉर्वे
  7. हाल ही में “अनोखी दुनिया” नामक दुनिया का पहला सिरेमिक कचरा पार्क कहाँ स्थापित किया गया है? उत्तर प्रदेश
  8. हाल ही में चर्चित “घोस्ट शार्क XL-AUV” पनडुब्बी का संबंध किस देश से है? ऑस्ट्रेलिया
  9. हाल ही में मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन को हराने वाले सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं? अभिमन्यु मिश्रा
  10. हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने 2025 में “ला नीना” फिर से उभरने की भविष्यवाणी की है, यह किस महासागर में आता है? प्रशांत महासागर

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

 

 

1

विश्व पर्यावास दिवस 2025 6 अक्टूबर को मनाया गया है|

2025 विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day) 6 अक्टूबर, 2025 को मनाया गया है| विश्व पर्यावास दिवस 2025 की थीम: "शहरी संकट प्रतिक्रिया (Urban Crisis Response)"| यह दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को मानव बस्तियों की स्थिति और पर्याप्त आश्रय के मूल अधिकार पर चिंतन करने के लिए मनाया जाता है| यह समारोह केन्या के नैरोबी स्थित यूएन-हैबिटैट मुख्यालय में आयोजित किया गया| 2025 यूएन-हैबिटैट स्क्रॉल ऑफ ऑनर पुरस्कार ( 2025 UN-Habitat Scroll of Honour Awards) के विजेता: इज़राइल स्मार्ट, जोस प्लैटो, नाइजीरिया, पब्लिक वर्क्स स्टूडियो, बेरूत, लेबनान, जस्ट अ चेंज, लिस्बन, पुर्तगाल , क्लारा मरीना ब्रुगाडा मोलिना, मेक्सिको सिटी, मेक्सिको, कोरिया गणराज्य के गैंगवॉन स्टेट (IUTC) को एक विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया|

2

विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस 2025 6 अक्टूबर को मनाया गया है|

विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस (World Cerebral Palsy Day) हर साल 6 अक्टूबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: "अद्वितीय और संयुक्त (Unique and United)"| उद्देश्य: सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) से प्रभावित लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके सामाजिक व शैक्षिक अधिकारों को समर्थन देना| सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) विकारों का एक समूह है जो गति और समन्वय को प्रभावित करता है. यह जन्म से पहले, जन्म के दौरान या जीवन के शुरुआती वर्षों में मस्तिष्क को होने वाली क्षति के कारण होता है| यह दिवस सेरेब्रल पाल्सी एलायंस (ऑस्ट्रेलिया) और यूनाइटेड सेरेब्रल पाल्सी (अमेरिका) (Cerebral Palsy Alliance (Australia) and United Cerebral Palsy (USA)) द्वारा 2012 में स्थापित किया गया|

3

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.5% प्रतिशत किया है|

एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank ADB) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7% से घटाकर 6.5% किया है| जिसका मुख्य कारण अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए नए (50%) टैरिफ हैं| 2026-27 के लिए भी पूर्वानुमान को पहले के 6.8% के अनुमान से घटाकर 6.5% कर दिया गया है|

4

जूडो जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय लिनथोई चनम्बम बनी है|

भारतीय जूडोका लिनथोई चनम्बम ने विश्व जूनियर जूडो चैंपियनशिप 2025 (World Junior Judo Championships - 2025) में नीदरलैंड की जोनी गीलीन (Netherland’s Joni Geilen) को हराकर महिलाओं के 63 किलोग्राम वर्ग (women’s 63 kilogram category) में कांस्य पदक जीता| यह इस चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक है| विश्व जूनियर जूडो चैंपियनशिप - 2025 का आयोजन 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक लीमा, पेरू (Lima, Peru) में किया गया|

5

दिवंगत क्रिकेटर बर्नार्ड जूलियन का संबंध वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम से था|

975 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे वेस्टइंडीज़ (West Indies) के पूर्व ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन (Bernard Julien) का 75 वर्ष की आयु में उत्तरी त्रिनिदाद में निधन हो गया है| उन्होनें वेस्टइंडीज़ के लिए 24 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 866 रन बनाए और  50 विकेट लिए और वनडे में 18 विकेट लिए|

6

असम राज्य सरकार ने ‘श्रद्धांजलि’ योजना शुरू की है|

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘श्रद्धांजलि’ नामक योजना (Shraddhanjali Scheme) की शुरुआत की है| उद्देश्य (Objective): राज्य के बाहर निधन हो जाने वाले असम के मूल निवासी लोगों के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके परिवार तक लाने में सहायता करना| यह "आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों या जो अपनी व्यवस्था स्वयं करने में सक्षम हैं" पर लागू नहीं होगी| इसे राज्य के गृह एवं राजनीतिक विभाग द्वारा असम पुलिस के समन्वय से क्रियान्वित किया जाएगा|

7

वर्ष 2022-23 के लिए ‘माई भारत-राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरस्कार’ द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किए हैं|

वर्ष 2022-23 के माई भारत-राष्ट्रीय सेवा योजना (MY Bharat-National Service Scheme (NSS) Awards) पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किए गए हैं| वर्ष 2022-23 के लिए 10 NSS इकाइयों (NSS Unit) और उनके 10 कार्यक्रम अधिकारियों को प्रदान किया गया. जिसमें प्रत्येक NSS इकाई को ₹2,00,000 और ट्रॉफी, और प्रत्येक कार्यक्रम अधिकारी को ₹1,50,000 एक प्रमाण पत्र और एक रजत पदक दिए गए| 30 NSS स्वयंसेवकों (NSS Volunteers) को माई भारत-एनएसएस पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें प्रत्येक स्वयंसेवक को ₹1,00,000, एक प्रमाण पत्र और एक रजत पदक दिए गये| यह पुरस्कार राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से जुड़े विश्वविद्यालयों, संस्थानों, और स्वयंसेवकों को समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और सामुदायिक विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है|

8

सीमा सुरक्षा बल ने एआई और जीआईएस-आधारित निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) कमांड सेंटर लॉन्च किया है|

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force BSF) ने हाल ही में एआई और जीआईएस-आधारित निर्णय समर्थन प्रणाली (Decision Support System – DSS) कमांड सेंटर लॉन्च किया है| बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने एजेंसी के मुख्यालय में DSS का आधिकारिक उद्घाटन किया| यह कमांड सेंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और जियोग्राफ़िक इंफॉर्मेशन सिस्टम (Geographic Information System (GIS)) का उपयोग करके सीमा सुरक्षा संचालन को अधिक प्रभावी, तेज और डेटा-सक्षम बनाने में मदद करेगा|

9

स्वप्निल पांडे की पुस्तक "विंग्स ऑफ वैलोर" का विमोचन किया गया है|

वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने स्वप्निल पांडे की पुस्तक "विंग्स ऑफ वैलोर (Wings of Valour)" का विमोचन किया| इस पुस्तक में भारतीय वायु सेना के साहसिक अभियानों का वर्णन है और इसमें ऑपरेशन सिंदूर का विशेष विवरण भी शामिल है|

10

'मेरा होउ चोंगबा' उत्सव 2025 मणिपुर में मनाया गया है|

मणिपुर में, पहाड़ी-घाटी एकता का प्रतीक मेरा होउ चोंगबा उत्सव (Mera Hou Chongba festival) 7 अक्टूबर को मनाया गया है| मणिपुर में हर साल मीतेई कैलेंडर के मेरा महीने की 15वीं चंद्र दिवस पर मेरा होउ चोंगबा उत्सव मनाया जाता है|

1

तूफ़ान 'एमी' का नामकरण यूनाइटेड किंगडम ने किया है|

हाल ही में आए तूफ़ान ‘एमी’ (Storm Amy) ((जर्मनी में तूफ़ान डेटलेफ़ (Storm Detlef in Germany) के नाम से जाना जाता है) का नामकरण यूनाइटेड किंगडम मौसम कार्यालय (United Kingdom Met Office) द्वारा 1 अक्टूबर 2025 को किया गया है| यह इस मौसम का पहला नामित तूफ़ान है| इस तूफ़ान ने हाल ही में यूके, आयरलैंड, स्कैंडिनेविया, स्वीडन, डेनमार्क और नॉर्वे (UK, Ireland, Scandinavia, Sweden, Denmark, and Norway) को क्षतिग्रश्त्त किया है| यूके, आयरलैंड और नीदरलैंड संयुक्त रूप से तूफ़ानों के नामकरण की प्रक्रिया में भाग लेते हैं| ‘एमी’ नाम उस सूची से लिया गया था जिसे वर्ष 2025 के लिए ब्रिटिश मौसम विभाग (Met Office) ने जारी किया था| तूफानों के नामों की सूची हर साल 1 सितंबर को घोषित की जाती है और वर्णानुक्रम में चलती है| इस सीज़न में इसकी शुरुआत एमी से होती है, उसके बाद ब्रैम, फिर चंद्रा, डेव और एडी (Bram, then Chandra, Dave, and Eddie)|जब तूफानों के "मध्यम" या "उच्च" प्रभाव होने का अनुमान लगाया जाता है, तो उनका नाम यूके मौसम कार्यालय, आयरलैंड के मेट एरेन (Ireland's Met Éireann) या नीदरलैंड के केएनएमआई (Netherland's KNMI) द्वारा रखा जाता है|

2

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर भारत यात्रा पर आएंगे|

हाल ही में यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Keir Starmer) 8 अक्तूबर से दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे| यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी| वह भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे| वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) के छठे संस्करण में भाग लेंगे और मुख्य भाषण देंगे|

3

विमोचित पुस्तक ‘दे विल शूट यू, मैडम’ हरिंदर बावेजा का संस्मरण है|

पत्रकार-लेखिका हरिंदर बावेजा की की आत्मकथा 'दे विल शूट यू, मैडम: माई लाइफ थ्रू कॉन्फ्लिक्ट (They Will Shoot You, Madam: My Life Through Conflict)' का विमोचन दिल्ली में किया गया| इस पुस्तक में उन्होंने संघर्ष रिपोर्टिंग और देश भर में जटिल राजनीतिक-सामाजिक परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने अनुभव साझा किए हैं| चार दशकों में उन्होंने भारत के सबसे बड़े संघर्षों और अपराधों पर रिपोर्टिंग की - ऑपरेशन ब्लू स्टार, कश्मीर विद्रोह और यहां तक ​​कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का साक्षात्कार भी|

4

आयात-निर्यात लेनदेन के लिए ‘ई-बॉन्ड’ प्रणाली शुरू करने वाला 16वाँ राज्य महाराष्ट्र बना है|

महाराष्ट्र आयात-निर्यात (import-export) लेनदेन के लिए पारंपरिक कागजी बॉन्ड की जगह 'ई-बॉन्ड' प्रणाली (e-bond system) शुरू करने वाला 16वाँ राज्य बन गया है| अब तक, व्यापारियों को पड़ोसी राज्यों गुजरात और कर्नाटक में पंजीकरण कराना पड़ता था, जिसके परिणामस्वरूप महाराष्ट्र को राजस्व का नुकसान होता था|

5

भारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में कुल 22 पदक जीते हैं?

भारत ने नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (World Para Athletics Championships 2025) में 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य पदक  सहित  कुल 22 पदक जीते हैं और पदक तालिका में 10वां स्थान हासिल किया| यह भारत का इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा| ब्राज़ील (Brazil) ने 15 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक और नौ कांस्य पदक सहित 44 पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया| चीन (China)- कुल 52 पदक (13 स्वर्ण, 22 रजत और 17 कांस्य) , ईरान (Iran)- 16 पदक (9 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य)| भारत के स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची: महिलाओं की 100 मीटर T12 - सिमरन शर्मा , पुरुषों की ऊँची कूद T47 - निषाद कुमार , पुरुषों की भाला फेंक F64 - सुमित अंतिल , पुरुषों की भाला फेंक F44 - संदीप संजय सर्गर , पुरुषों की भाला फेंक F46 - रिंकू हुड्डा और पुरुषों की ऊँची कूद T63 - शैलेश कुमार|

6

2025 अल ऐन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब मालविका बनसोड़ ने जीता है|

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांशी वलीशेट्टी ने अबू धाबी (Abu Dhabi) के खलीफा बिन जायद स्टेडियम में अल ऐन मास्टर्स 2025 (Al Ain Masters 2025) में महिला एकल (Women’s Singles) के फाइनल में हमवतन तस्नीम को हराकर यह खिताब जीता है| पुरुष युगल में, हरिहरन अम्साकरुनन और अर्जुन मदाथिल रामचंद्रन की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में इंडोनेशिया के रेमंड इंद्र और निकोलस जोआक्विन को हराकर पुरुष युगल खिताब (Men’s Doubles titles) जीता है|

7

कोल इंडिया की पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित पहली केंद्रीय भंडार इकाई का उद्घाटन एसईसीएल कोरबा में किया गया है|

कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited (CIL)) की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited (SECL) ने कोरबा स्थित अपने केंद्रीय वर्कशॉप में कंपनी की पहली पूर्णतः महिला-संचालित केंद्रीय स्टोर इकाई (fully women-operated Central Store Unit) का उद्घाटन किया है|

8

अरुणाचल प्रदेश की पहली वाणिज्यिक कोयला खदान का उद्घाटन चांगलांग में किया गया है|

अरुणाचल प्रदेश की पहली वाणिज्यिक कोयला खदान (commercial coal mine) का उद्घाटन हाल ही में चांगलांग जिले में नामचिक-नामफुक कोयला खदान (Namchik-Namphuk coal block) का किया गया है| इसका उद्घाटन केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री (Union Minister of Coal and Mines) जी. किशन रेड्डी ने किया| नामचिक नामफुक कोयला खदान की कोयला भंडार क्षमता 1.5 करोड़ टन है| भारत कोयले का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है और दुनिया भर में पाँचवाँ सबसे बड़ा कोयला भंडार रखता है| इस खदान से राज्य को सालाना 100 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलने की उम्मीद है|

9

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के पहले 'नमो जैव विविधता पार्क' का उद्घाटन किया है|

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change) भूपेंद्र यादव ने प्रताप बांध, अलवर में राजस्थान के पहले 'नमो जैव विविधता पार्क (Namo Biodiversity Park)', इसे नमो वन (NAMO VAN) भी कहा जाता है, का उद्घाटन किया है| यह पर्यावरणीय, शैक्षणिक और मनोरंजक का कार्य करेगा| यह अलवर और उसके आसपास शहरी वनीकरण और सूक्ष्म जलवायु संतुलन को बढ़ावा देगा, पर्यावरण शिक्षा और जागरूकता के केंद्र के रूप में कार्य करेगा|

10

टाइफून मैटमो प्रशांत महासागर में आया है|

2025 प्रशांत महासागर (Pacific ocean) क्षेत्र के टाइफून सीज़न का 21वाँ नामित उष्णकटिबंधीय चक्रवात, टाइफून मैटमो (Typhoon Matmo), ने दक्षिण  चीन (southern China) को प्रभावित किया है| इसके चलते 151,000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया है| लाओस ने भी चेतावनी जारी की है|

1

पहला महिला टी20 विश्व कप – दृष्टिबाधित क्रिकेट का आयोजन श्रीलंका और भारत करेगा|

श्रीलंका और भारत 11 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले पहले महिला टी20 विश्व कप - दृष्टिबाधित क्रिकेट (Women’s T20 World Cup – Cricket for the Blind) की संयुक्त मेजबानी करेंगे| टूर्नामेंट का उद्घाटन 11 नवंबर को नई दिल्ली में होगा| कोलंबो में 23 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा| इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और संयुक्त राज्य अमेरिका की टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी|

2

नाइलिट डिजिटल विश्वविद्यालय प्लेटफॉर्म का उद्घाटन अश्विनी वैष्णव ने किया है|

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Union Minister of Electronics and Information Technology) अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में नाइलिट (NIELIT) डिजिटल विश्वविद्यालय प्लेटफॉर्म (NIELIT Digital University (NDU) platform) का उद्घाटन किया है| उन्होंने मुजफ्फरपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा), तिरुपति (आंध्र प्रदेश), लुंगलेई (मिज़ोरम) और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव केन्‍द्र शासित प्रदेश दमन में पाँच नए नाइलिट केन्‍द्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया|

3

11वां विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन दुबई में आयोजित किया गया है|

11वां विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन (World Green Economy Summit WGES 2025) 1-2 अक्टूबर 2025 को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया| थीम: "प्रभाव के लिए नवाचार: हरित अर्थव्यवस्था के भविष्य को गति देना (Innovating for Impact: Accelerating the Future of the Green Economy)"| इसका आयोजन दुबई सुप्रीम काउंसिल ऑफ एनर्जी, दुबई इलेक्ट्रिसिटी एंड वाटर अथॉरिटी (DEWA) और विश्व हरित अर्थव्यवस्था संगठन (World Green Economy Organization WGEO) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया| यह जल, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदर्शनी (Water, Energy, Technology, and Environment Exhibition (WETEX 2025) के साथ आयोजित किया जा रहा है|

4

निषाद कुमार ने विश्व पैरा एथलेटिक्स में पुरुषों की हाई जंप T47 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है|

निषाद कुमार ने हाल ही में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 ( World Para Athletics Championships 2025) में पुरुषों की हाई जंप T47 स्पर्धा में 2.14 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता और नया एशियन रिकॉर्ड बनाया है| स्वर्ण पदक: सिमरन शर्मा ने महिलाओं की 100 मीटर T12 में रजत पदक: एकता भयान ने महिला क्लब थ्रो F51 में, धर्मबीर नैन ने पुरुष क्लब थ्रो F51 में , कांस्य पदक: प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर T35 दौड़ में, प्रदीप कुमार ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो F64 में, प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊँची कूद T64 में, सोमन राणा ने पुरुषों की गोला फेंक F57 में, अतुल कौशिक ने पुरुष डिस्कस थ्रो F57 में |

5

ईरानी कप 2025 विदर्भ टीम ने जीता है|

मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ (Vidarbha) ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) टीम को 93 रनों से हराकर अपना तीसरा ईरानी कप (Irani Cup title) जीता है| विदर्भ अब सबसे ज़्यादा ईरानी कप खिताब जीतने वालों की सूची में चौथे स्थान पर है| रेस्ट ऑफ इंडिया (30 खिताब) , मुंबई (15) , कर्नाटक (6)| ईरानी कप भारतीय घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसमें रणजी ट्रॉफी विजेता टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बीच मुकाबला होता है|

6

साने ताकाइची दक्षिण कोरिया देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी|

साने ताकाइची (Sanae Takaichi) को जापान (Japan) की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया है| वह 15 सितंबर को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी| जापान की पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची ने कृषि मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी (156 वोट) को दूसरे दौर के चुनाव में 185 वोटों के साथ हराया| अगस्त में प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे के बाद नेतृत्व का चुनाव हुआ था|

7

डेम सारा मुल्लाली इंग्लैंड की पहली महिला आर्कबिशप बनी हैं|

हाल ही में डेम सारा मुल्लाली (Dame Sarah Mullally) को इंग्लैंड के कैंटरबरी चर्च (Church of Canterbury in England) में पहली महिला आर्कबिशप (Archbishop) नियुक्त किया गया है| वह वर्तमान में लंदन की बिशप के रूप में कार्यरत है और ब्रिटेन के चर्च ऑफ इंग्लैंड में एक प्रमुख धार्मिक नेता हैं. वह जनवरी 2026 में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगी| वह जस्टिन वेल्बी (Justin Welby) का स्थान लेंगी, जिन्होनें बाल शोषण के आरोप में इस्तीफा दे दिया था|

8

चक्रवाती तूफ़ान "शक्ति" अरब सागर में आया है|

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department IMD) के अनुसार, हाल ही में चक्रवाती तूफ़ान “शक्ति” (Cyclonic Storm Shakhti) का गठन पूर्वोत्तर अरब सागर (northeast Arabian Sea) में हुआ है| यह तूफ़ान भारत के पश्चिमी तट — विशेष रूप से गुजरात और महाराष्ट्र — के पास के समुद्री क्षेत्रों को प्रभावित करेगा|  यह तूफ़ान मध्यम से तेज़ श्रेणी का है|  इस का केंद्र गुजरात के द्वारका से लगभग 340 किलोमीटर पश्चिम में केंद्रित है| यह मानसून के बाद के मौसम का पहला बड़ा अरब सागर तूफान है| उत्तरी हिंद महासागर में आने वाले चक्रवातों का नामकरण आईएमडी द्वारा 13 देशों द्वारा तैयार की गई सूची के आधार पर क्रमवार किया जाता है| शक्ति (h के साथ) नाम श्रीलंका (Sri Lanka) द्वारा प्रस्तावित किया गया था. इसका उपयोग केवल तभी किया जाएगा जब चक्रवाती तूफान की तीव्रता (34 समुद्री मील/62 किमी प्रति घंटा) तक पहुँच जाए| हाल के वर्षों के अरब सागर तूफान: तौकते (Tauktae) (2021) और बिपरजॉय (Biparjoy) (2023)|

9

"आपकी पूंजी, आपका अधिकार" अभियान निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया है|

केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रव्यापी वित्तीय जागरूकता अभियान "आपकी पुंजी, आपका अधिकार" (nationwide financial awareness campaign "Aapki Punji, Aapka Adhikar") का शुभारंभ किया है| यह अभियान अक्टूबर-दिसंबर 2025 के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा| इस अभियान के मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में "3ए" - जागरूकता, पहुंच और कार्रवाई (awareness, access, and action)- के महत्व पर बल दिया|  यह अभियान लावारिस जमाराशियों की उनके वैध दावेदारों को उचित वापसी सुनिश्चित करेगा| यह अभियान वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services (DFS) द्वारा समन्वित है|

10

कोंकण अभ्यास 2025 का आयोजन भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच किया जा रहा है|

भारतीय नौसेना और यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी (United Kingdom’s Royal Navy) का द्विपक्षीय अभ्यास कोंकण (Exercise Konkan)- 2025 का आयोजन भारत के पश्चिमी तट- पश्चिमी हिंद महासागर (Western Indian Ocean) में  5 से 12 अक्टूबर 2025 तक दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है| इसमें भारतीय कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का नेतृत्व आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) कर रहा है| एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स (HMS Prince of Wales aircraft carrier) के नेतृत्व में यूके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (UK’s Carrier Strike Group (CSG 25) और नॉर्वे और जापान के विमानों ने भी इस वर्ष के अभ्यास में भागीदारी ले रहे है| यह अभ्यास 2004 से द्विवार्षिक होता आ रहा है, तथा इतिहास में यह पहली बार है कि ब्रिटिश और भारतीय कैरियर स्ट्राइक ग्रुप एक साथ समुद्री अभ्यास करेंगे|

1

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय वायु सेना को इंटरमीडियेट जेट ट्रेनर (आईजेटी) यशस स्टेज-II विमान पट्टे पर देने के लिए सहमति दी है|

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited (HAL) ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force (IAF) को 12 इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर (आईजेटी) यशस स्टेज-II विमान (Intermediate Jet Trainer (IJT) Yashas Stage-II aircraft) पट्टे पर देने पर सहमति व्यक्त की है| उद्देश्य: IAF के स्टेज-II पायलट प्रशिक्षण  आवश्यकताओं के व्यापक मूल्यांकन के लिए | यह HAL के HJT-36 Sitara कार्यक्रम का उन्नत संस्करण है|

2

‘कोल्ड स्टार्ट’ नामक अभ्यास मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा|

'कोल्ड स्टार्ट' नामक अभ्यास (Cold Start exercise) 6 से 10 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा| यह अभ्यास भारत के तीनों सेनाओं—थलसेना, नौसेना और वायुसेना—के बीच ड्रोन और काउंटर-ड्रोन् प्रणालियों (drones and counter-drone systems) की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए है|

3

भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास के लिए IIT रोपड़ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force (IAF) और पंजाब स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रोपड़ (IIT Ropar) ने सहयोगात्मक विकास परियोजनाओं (collaborative developmental projects) के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं| उद्देश्य (Objective): भारत की वायु शक्ति की निरंतरता और संचालन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना| इस साझेदारी का उद्देश्य 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत रक्षा प्रौद्योगिकी और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशीकरण के प्रयासों को बढ़ावा देना है|

4

विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2025 26 सितंबर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य महासंघ (International Federation of Environmental Health IFEH) द्वारा विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस (World Environmental Health Day) प्रत्येक वर्ष 26 सितंबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: "स्वच्छ वायु, स्वस्थ लोग (Clean Air, Healthy People)"| उद्देश्य (Objective):  विश्व में पर्यावरण स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में, और लोगों और पर्यावरण के बीच स्वास्थ्य संबंध के बारे में जागरूकता बढ़ाना|

5

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2025 1 अक्टूबर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: “स्थानीय और वैश्विक कार्रवाई को आगे बढ़ाने वाले वृद्धजन: हमारी आकांक्षाएं, हमारा कल्याण और हमारे अधिकार (Older Persons Driving Local and Global Action: Our Aspirations, Our Well-Being, and Our Rights)”| मुख्य कार्यक्रम न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित किया गया तथा अर्जेंटीना के स्थायी मिशन (Permanent Mission of Argentina) द्वारा सह-प्रायोजित किया गया| उद्देश्य (Objective): वृद्ध व्यक्तियों के योगदान, उनके अधिकारों और समाज में उनकी गरिमा को बढ़ावा देना|

6

विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम 2025 कुआलालंपुर में आयोजित किया गया है|

विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम 2025 (World Social Security Forum (WSSF) 2025) का आयोजन 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कुआलालंपुर, मलेशिया (Kuala Lumpur, Malaysia) में किया गया| थीम: "परिवर्तनशील विश्व के लिए सामाजिक सुरक्षा को आकार देना (Shaping Social Security for a World in Transition)"| इस वैश्विक कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (International Social Security Association (ISSA)) द्वारा किया गया|

7

2025 में सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ISSA पुरस्कार से भारत देश को सम्मानित किया गया है|

हाल ही में कुआलालंपुर, मलेशिया (Kuala Lumpur, Malaysia) में आयोजित विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम 2025 (World Social Security Forum (WSSF) 2025) के दौरान, भारत को सामाजिक सुरक्षा के विस्तार के लिए किए गए अभूतपूर्व प्रयासों के लिए 2025 में सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) पुरस्कार (International Social Security Association Award for Outstanding Achievements in Social Security 2025) से सम्मानित किया गया है| यह पुरस्कार केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री (Union Minister of Labour & Employment and Youth Affairs & Sports) डॉ. मनसुख मंडाविया ने लिया| ISSA महासभा में भारत की हिस्सेदारी भी बढ़कर 30 सीटों तक पहुंच गई है, जो किसी भी देश के लिए सबसे अधिक वोट शेयर है|

8

दिवंगत जी.जी. पारिख स्वतंत्रता सेनानी थे|

वयोवृद्ध गांधीवादी, समाजवादी और स्वतंत्रता सेनानी (Gandhian, socialist and freedom fighter) जी.जी. पारिख का 101 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है| अवह अपने जीवनकाल में दो बार जेल गए, पहली बार 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान और बाद में आपातकाल के दौरान| 1947 में, जिस वर्ष भारत को स्वतंत्रता मिली, उन्होंने छात्र कांग्रेस की बॉम्बे इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया| वह यूसुफ मेहरअली सेंटर (Yusuf Meherally Centre) के संस्थापक है|

9

भूपेंद्र यादव ने 'नमो वन' की आधारशिला मानेसर में रखी है|

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change) भूपेंद्र यादव ने हाल ही में हरियाणा के मानेसर में 'नमो वन' (‘Namo Van’) की आधारशिला रखी है| यह 2 से 8 अक्टूबर, 2025 तक मनाये जा रहे वन्यजीव सप्ताह (Wildlife Week 2025) समारोह के अंतर्गत किया गया| वन्यजीव संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता के प्रसार के लिए हर वर्ष 2 से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है|

10

आईएनएस सतलुज मॉरीशस देश में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन के लिए गया है|

भारतीय नौसेना का विशेष हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत आईएनएस सतलुज (INS Sutlej- hydrographic survey vessel of the Indian Navy) 29 सितंबर को मॉरीशस (Mauritius) में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन (18th Joint Hydrographic Survey) के लिए गया है| यह मिशन लगभग 35,000 वर्ग समुद्री मील के विस्तृत क्षेत्र को कवर करेगा| यह हाइड्रोग्राफी पर 14वीं संयुक्त समिति की बैठक के दौरान हस्ताक्षरित हाइड्रोग्राफी पर दीर्घकालिक द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन के ढांचे के तहत संचालित किया जा रहा है|

1

रोहन बोपन्ना और ताकेरु युज़ुकी ने जापान ओपन 2025 में पुरुष युगल स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया है|

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जापानी साथी ताकेरु युज़ुकी (Takeru Yuzuki) ने जापान ओपन 2025 (Japan Open 2025) में पुरुष युगल स्पर्धा (men's doubles event) में रजत पदक (दूसरा स्थान) हासिल किया| पहला स्थान: ह्यूगो निस और एडौर्ड रोजर-वेसलिन (Hugo Nys and Edouard Roger-Vasselin)| इसी के साथ रोहन बोपन्ना ओपन एरा में 45 साल और 6 महीने की उम्र में एटीपी टूर युगल फाइनलिस्ट (ATP Tour doubles finalist) बनने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (second-oldest player in the Open Era) बन गए है| पहले खिलाडी जॉन मैकेनरो (John McEnroe) हैं, जिन्होंने 47 साल की उम्र में 2006 का सैन जोस खिताब (जोनास ब्योर्कमैन के साथ) जीता था|

2

भारत ने 2025 ISSF जूनियर विश्व कप नई दिल्ली में पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है?

भारत ने नई दिल्ली में आयोजित 2025 ISSF जूनियर विश्व कप ( ISSF Junior World Cup 2025 New Delhi) में कुल 26 पदक (8 स्वर्ण, 10 रजत और 8 कांस्य पदक) जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है| जूनियर महिला 25 मीटर पिस्तौल: तेजस्वनी सिंह- रजत पदक| मुकेश नेलावल्ली ने पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा (men’s 25 meters pistol event) में स्वर्ण पदक और साहिल चौधरी ने कांस्य पदक जीता| ईशा अनिल टकसाले और हिमांशु ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम (10m air rifle mixed team) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता|  विनय प्रताप चंद्रावत ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा (men’s trap) में कांस्य पदक जीता|

3

62वीं राष्ट्रीय पुरुष शतरंज चैंपियनशिप पी. इनियान ने जीती है|

तमिलनाडु के ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित 62वीं  राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप (62nd national Chess Championship) जीती है. उन्होनें 6 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती| दूसरा स्थान: केरल के  ग्रैंड मास्टर एच. गौतम कृष्ण (5 लाख रुपये)| तीसरा स्थान: पीएसपीबी के ग्रैंड मास्टर शशिकिरण कृष्णन (4 लाख रुपये)| चौथा स्थान: रेलवे के ग्रैंड मास्टर अरोण्यक घोष | पांचवां स्थान: रेलवे के ग्रैंड मास्टर अभिजीत गुप्ता|

4

अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2025 30 सितंबर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) हर वर्ष 30 सितंबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: "सभी के लिए भाषा प्रौद्योगिकियाँ (Language Technologies for All)"| यह दिन बाइबिल अनुवादक सेंट जेरोम (St. Jerome- Bible translator) की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है, जिन्हें अनुवादकों का संरक्षक संत (patron saint of translators) माना जाता है| उद्देश्य (Objective): विश्वभर के अनुवादकों और भाषा विशेषज्ञों के योगदान को सम्मान देना| 2017 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने राष्ट्रों को जोड़ने और शांति, समझ और विकास को बढ़ावा देने में भाषा विशेषज्ञों की भूमिका पर एक प्रस्ताव पारित किया और 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस घोषित किया|

5

वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) का शुभारंभ निर्मला सीतारमण ने किया है|

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री (Union Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण ने 24 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (Goods and Services Tax Appellate Tribunal (GSTAT) का औपचारिक शुभारंभ किया है| यह देश में अप्रत्यक्ष कर विवाद समाधान (indirect tax dispute resolution) के लिए संस्थागत ढाँचे को मज़बूत करता है| इस अवसर पर, एक ई-कोर्ट पोर्टल (e-Courts Portal) भी लॉन्च किया गया, जिससे करदाताओं को ऑनलाइन अपील दायर करना, ट्रैक करना और वर्चुअल सुनवाई में भाग लेना संभव होगा|

6

ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ कंपनी ने भारत का पहला एआई-सक्षम फास्ट अटैक क्राफ्ट (FAC) सिम्युलेटर लॉन्च किया है|

हैदराबाद स्थित ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ (Zen Technologies) ने नौसेना प्रशिक्षण के लिए भारत का पहला एआई-सक्षम फास्ट अटैक क्राफ्ट (FAC) सिम्युलेटर (AI-enabled Fast Attack Craft (FAC) simulator) लॉन्च किया है| इस प्रणाली को इसकी सहायक कंपनी, एप्लाइड रिसर्च इंटरनेशनल (Applied Research International (ARI) Simulation) सिमुलेशन द्वारा विकसित किया गया है| यह सिम्युलेटर नौसेना प्रशिक्षण में शिप हैंडलिंग, नेविगेशन और युद्ध कौशलों का यथार्थ अनुभव देता है| विशेषता के तौर पर इसमें एक एआई-सक्षम प्रशिक्षक ऑपरेटर स्टेशन (AI-Enabled Instructor Operator Station) है, जो प्रशिक्षण को व्यक्तिगत बना सकती है और प्रदर्शन विश्लेषण कर सकती है|

7

पहला भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) कप 2025 चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है|

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (Boxing Federation of India (BFI) 1 से 7 अक्टूबर तक BFI कप 2025 (BFI Cup 2025) चेन्नई में वेलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) में आयोजित कर रहा है| यह प्रतियोगिता पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए 10 श्रेणियों में आयोजित की जा रही है| इससे स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को विशिष्ट राष्ट्रीय शिविर में प्रवेश मिलेगा|

8

पर्यावरण संरक्षण के लिए 31वें डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार से सहज समृद्ध और वीरप्पन को सम्मानित किया गया है|

रोटरी क्लब ऑफ मद्रास ईस्ट (Rotary Club of Madras East (RCME) द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 31वें डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार (Dr. M.S. Swaminathan Award for Environmental Conservation) से 2 को सम्मनित किया गया है| मैसूर के सहज समृद्ध संगठन (Sahaj Samriddhi Sangathan)- भारत की पारंपरिक कृषि पद्धतियों को संरक्षित करने और देशी फसल किस्मों की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन| कलैग्नार नगर गाँव के इरुलर मछुआरे 60 वर्षीय वीरप्पन (Veerappan)- पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए| यह पुरस्कार उन व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और सतत विकास की दिशा में सराहनीय कार्य किए हों|

9

'रबी-ट्रैक रिवर ऐप' पुडुचेरी में शुरू किया गया है|

'रबी-ट्रैक रिवर ऐप (Rabi-Track RIVER App)' को हाल ही में राजीव गांधी पशु चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (रिवर Rajiv Gandhi Institute of Veterinary Education and Research (RIVER) ने विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर पुडुचेरी में लांच किया है| उद्देश्य: रेबीज निगरानी और रिपोर्टिंग को मज़बूत करना | इसे रिवर ने अटल इनक्यूबेशन सेंटर, पुडुचेरी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Atal Incubation Centre, Puducherry Technological University) के सहयोग से विकसित किया है|

10

छत्तीसगढ़ का बालोद ज़िला भारत का पहला बाल विवाह मुक्त ज़िला घोषित किया गया है|

"बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान (Child Marriage Free India national campaign) के तहत, छत्तीसगढ़ का बालोद ज़िला आधिकारिक तौर पर बाल विवाह मुक्त घोषित (child marriage-free district) होने वाला देश का पहला ज़िला बन गया है| पिछले दो वर्षों में बालोद में बाल विवाह का कोई मामला नहीं देखा गया| "बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान राज्य में 27 अगस्त, 2024 को शुरू किया गया था|

1

5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन कि हरदीप सिंह पुरी ने किया है|

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री (Union Minister of Petroleum and Natural Gas) हरदीप सिंह पुरी ने शिवाजी स्टेडियम, नई दिल्ली में 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप (5th Hockey India Senior Women’s Inter-Department National Championship) 2025 का उद्घाटन किया | इसमें 11 टीमें भाग ले रही है|

2

इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है|

ग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है| 2011 में अपने पदार्पण के बाद से, उन्होनें इंग्लैंड के लिए 217 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होनें 3,705 रन बनाये और 396 विकेट लिए हैं | वह इंग्लैंड की 2019 विश्व कप  और 2022 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे|

3

मूडीज़ रेटिंग्स ने भारत की दीर्घकालिक स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग BAA3 रखी है|

मूडीज़ रेटिंग्स  (Moody’s Ratings) ने भारत की दीर्घकालिक स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग (India’s long-term local and foreign-currency issuer ratings) को BAA3 पर बनाए रखा है| यह निवेश योग्य (Investment Grade) श्रेणी की सबसे निचली रेटिंग है| यह भारत की स्थिर अर्थव्यवस्था को दर्शाता है| मूडीज़ ने भारत की रेटिंग आउटलुक (Outlook) को भी "Stable" (स्थिर) बताया है, जो भविष्य में भारत की आर्थिक वृद्धि और वित्तीय स्थिरता के प्रति सकारात्मक संकेत है |

4

तेलंगाना के बथुकम्मा महोत्सव ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है|

तेलंगाना के हैदराबाद के सरूर नगर स्टेडियम में आयोजित बथुकम्मा महोत्सव (Bathukamma Festival) ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) बनाए हैं -

1) 63 फीट ऊँचा बथुकम्मा, जो अब तक का सबसे ऊँचा है|

2) इस विशाल पुष्प समूह के चारों ओर कुल 1,354 महिलाओं ने एक साथ नृत्य किया. पिछला 474 प्रतिभागियों का रिकॉर्ड तोडा गया|

बथुकम्मा महोत्सव तेलंगाना का एक प्रमुख पुष्प पर्व (Flower Festival) है, जिसमें महिलाएँ विभिन्न रंग-बिरंगे फूलों से सजाए गए फूलों के ढेर (बथुकम्मा) बनाकर पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम करती हैं|

5

कनाडा ने बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया है?

कनाडा (Canada) ने आपराधिक संहिता (Criminal Code) के तहत बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन (terrorist entity) घोषित किया है| इस संगठन के जुड़ने के साथ, अब कनाडा की आपराधिक संहिता के तहत 88 आतंकवादी संगठन सूचीबद्ध हैं | कनाडा में इस समूह के स्वामित्व वाली कोई भी संपत्ति, जिसमें संपत्ति, वाहन और धन शामिल हैं, कनाडाई कानून प्रवर्तन द्वारा आतंकवादी अपराधों, जिनमें वित्तपोषण, यात्रा और भर्ती से संबंधित अपराध शामिल हैं, पर मुकदमा चलाने के लिए ज़ब्त या ज़ब्त की जा सकती है|

6

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्धा में स्वर्ण पदक रिंकू हुड्डा ने जीता है|

रिंकू हुड्डा ने नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships) 2025 में पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्धा (Men’s Javelin Throw F46) में स्वर्ण पदक जीता है|

उन्होनें 63.81 मीटर का भाला फेंककर चैंपियनशिप का नया रिकॉर्ड बना दिया है|  इससे पहले यह रिकॉर्ड 61.89 मीटर के साथ चीन के गुओ चुनलियांग ने 2015 में बनाया था| सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.76 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता है| वहीँ योगेश खातुनिया ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 स्पर्धा (men’s discus throw F56) में 42.49 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता है|

7

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का 13वाँ संस्करण शुरू हुआ है|

2025 आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Women’s ODI World Cup 2025) के 13 वें संस्करण की मेजबानी 30 सितेम्बर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका (Sri Lanka) कर रहे है.

पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 30 सितंबर को शुरू हुआ है.

इसमें 8 टीमें - ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान - हिस्सा लेंगी.

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सात खिताबों के साथ महिला विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है.

पिछले विजेताओं की सूची:

* 1973: इंग्लैंड

* 1978: ऑस्ट्रेलिया

* 1982: ऑस्ट्रेलिया

* 1988: ऑस्ट्रेलिया

* 1993: इंग्लैंड

* 1997: ऑस्ट्रेलिया

* 2000: न्यूज़ीलैंड

* 2005: ऑस्ट्रेलिया

* 2009: इंग्लैंड

* 2013: ऑस्ट्रेलिया

* 2017: इंग्लैंड

* 2022: ऑस्ट्रेलिया

8

भारत ने भूटान के साथ पहला सीमा पार रेलवे संपर्क स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

भारत और भूटान ने पहली सीमा पार रेलवे संपर्क (cross-border rail links) स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं|

यह 4,033 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना है, जिसे चार वर्षों में पूरा किया जाना है.यह रेल परियोजना कोकराझार (असम) को गेलेफू (भूटान) से  और बनारहाट (पश्चिम बंगाल) को समत्से (भूटान) से जोड़ेगी.

कोकराझार और गेलेफू के बीच लगभग 69 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना का निर्माण अनुमानित 3,456 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जबकि 20 किलोमीटर लंबी बनारहाट-समत्से रेल परियोजना का निर्माण 577 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा|

9

जीत दोसांझ को अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया है|

भारतीय अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ को उनकी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila)' में अभिनय के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2025 (International Emmy Awards 2025) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी (Best Actor) में नामांकित किया गया है.

इस फिल्म को टीवी फिल्म/मिनी-सीरीज़ श्रेणी (TV movie/mini-series category) में भी नामांकन मिला है.

वह इसमें नामांकित एकमात्र भारतीय एंट्री है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में, वह डेविड मिशेल (लुडविग) (यूनाइटेड किंगडम), ओरिओल प्ला (यो, एडिक्टो) (स्पेन) और डिएगो वास्केज़ (कोलंबिया) (वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड) से मुकाबला करेंगे.

विजेताओं की घोषणा 24 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होने वाले 53वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह में की जाएगी.

यह फिल्म पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है जिनकी 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें दिलजीत ने मुख्य भूमिका निभाई है.

उनकी गायिका-पत्नी अमरजोत की भूमिका परिणीति चोपड़ा ने निभाई है.

भारत के पिछले अंतरराष्ट्रीय एमी विजेताओं मे:  नेटफ्लिक्स श्रृंखला “दिल्ली क्राइम” शामिल है, जिसने 2020 में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा जीता, और कॉमेडियन वीर दास, जिन्होंने 2021 में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी ट्रॉफी जीती |

10

सर्बानंद सोनोवाल ने भारत के पहले समुद्री सिमुलेशन केंद्र का उद्घाटन चेन्नई में किया है|

केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री (Union Minister of Ports, Shipping and Waterways) सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई के निकट थेनपट्टिनम स्थित मेर्स्क के उत्कृष्टता केंद्र, एएमईटी नॉलेज पार्क (Maritime Simulation Centre at AMET Knowledge Park, Maersk’s Centre of Excellence) में भारत के अपनी तरह के पहले समुद्री सिमुलेशन केंद्र (Maritime Simulation Center) का उद्घाटन किया है|

यह अत्याधुनिक सुविधा, एक मानद विश्वविद्यालय, मैरीटाइम एजुकेशन एंड ट्रेनिंग अकादमी (Academy of Maritime Education and Training (AMET) और ए.पी. मोलर-माएर्स्क (A.P. Moller-Maersk) के बीच एक रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से स्थापित की गई है.

इस सुविधा की स्थापना 13.5 करोड़ रुपये के निवेश से की गई है|

यह केंद्र कैडेटों को नियंत्रित शैक्षणिक परिवेश में यथार्थवादी समुद्री परिदृश्यों में संलग्न होने में सक्षम बनाता है, जिससे वास्तविक समुद्री परिचालन में जाने से पहले उनके कौशल में उल्लेखनीय सुधार होता है|

1

तूफ़ान बुआलोई ने वियतनाम को प्रभावित किया है|

वियतनाम (Vietnam) ने तूफ़ान बुआलोई (Typhoon Bualoi) के कारण 250,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद के लिए लगभग 100,000 सैन्य कर्मियों को तैनात किया है| नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Civil Aviation Authority) ने कहा कि दानंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Danang International Airport) सहित चार तटीय हवाई अड्डों पर परिचालन स्थगित कर दिया गया है तथा कई उड़ानों का समय पुनर्निर्धारित किया गया है|

2

तमिलनाडु सरकार ने करूर भगदड़ की जाँच के लिए अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में जाँच आयोग गठित किया है|

तमिलनाडु सरकार ने करूर में हुई भगदड़ घटना की जाँच के उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जाँच आयोग (one-member commission of inquiry) का गठन किया है| यह घटना तमिलगा वेत्री कज़गम (TVK) द्वारा अभिनेता से नेता बने और पार्टी के संस्थापक विजय के स्वागत में आयोजित एक विशाल सभा के दौरान हुई. इस रैली में 40 लोगों की जान चली गई थी और 80 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे|

3

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत एक आकांक्षी कृषि ज़िले के रूप में चुना गया है|

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले को हाल ही में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (PM-Dhan Dhanya Krishi Yojana) के अंतर्गत एक आकांक्षी कृषि ज़िला (Aspirational Agricultural District) के रूप में चुना गया है|इस योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता में वृद्धि करना, किसानों की आय बढ़ाना और आधुनिक तकनीक एवं अवसंरचना के माध्यम से कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है| केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2025-26 में छह वर्षों की अवधि के लिए 100 आकांक्षी कृषि ज़िलों के विकास की घोषणा की थी|

4

संयुक्त राष्ट्र ने ईरान पर आर्थिक और सैन्य प्रतिबंधों को दस वर्षों बाद दोबारा लागू किया है|

संयुक्त राष्ट्र (United Nations UN) ने हाल ही में ईरान पर आर्थिक और सैन्य प्रतिबंधों (reimposed economic and military sanctions) को लगभग दस वर्षों बाद दोबारा लागू किया है. सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1737 (Security Council Resolution 1737) के तहत पहले से प्रतिबंधित 43 व्यक्तियों और 78 संस्थाओं की सूची को फिर से लागू किया है| 2015 के परमाणु समझौते के तहत ये प्रतिबंध हटा लिए गये थे| यह निर्णय हाल ही में फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी द्वारा स्नैपबैक तंत्र के औपचारिक आह्वान के बाद लिया  गया है, जिससे ईरान द्वारा 2015 के परमाणु समझौते, संयुक्त व्यापक कार्य योजना (Joint Comprehensive Plan of Action JCPOA) के कथित उल्लंघनों के कारण 30 दिनों के भीतर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की अनुमति मिलती है|

5

विश्व हृदय दिवस 2025 29 सितंबर को मनाया गया है|

विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) हर साल 29 सितंबर को हृदय रोगों, उनकी रोकथाम और उनके वैश्विक प्रभाव के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम:  "हर हृदय के लिए हृदय का उपयोग करें (Use Heart for every Heart,)"| इस दिवस का विचार पहली बार 1999 में विश्व हृदय महासंघ (World Heart Federation) के तत्कालीन अध्यक्ष प्रोफेसर एंटोनी बेयेस डी लूना (Professor Antoni Bayés de Luna) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization (WHO)) के सहयोग से प्रस्तावित किया था| पहला विश्व हृदय दिवस 24 सितंबर 2000 को मनाया गया था और 2011 तक यह सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता था| 2012 में, वैश्विक नेताओं ने 2025 तक गैर-संचारी रोगों से होने वाली अकाल मृत्यु को 25% तक कम करने का लक्ष्य रखा और 29 सितंबर को आधिकारिक तौर पर विश्व हृदय दिवस के रूप में चुना गया|

6

भारतीय सेना ने 199वां गनर्स दिवस 28 सितंबर को मनाया|

भारतीय सेना की दूसरी सबसे बड़ी लड़ाकू शाखा, आर्टिलरी रेजिमेंट (Regiment of Artillery, the Indian Army’s second-largest combat arm) ने 28 सितंबर 2025 को अपना 199वां गनर्स दिवस (199th Gunners’ Day) मनाया|28 सितंबर1827 को भारतीय सेना की पहली तोपख़ाना इकाई, 5 (बॉम्बे) माउंटेन बैटरी (5 (Bombay) Mountain Battery), जो उस समय 2.5 इंच की तोपों से सुसज्जित थी,  की स्थापना की गई थी| यह इकाई आज भी 57 फील्ड रेजिमेंट के हिस्से के रूप में अपनी विरासत को जारी रखे हुए है|

7

एशिया कप 2025 का खिताब भारत ने जीता है|

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में  एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां एशिया कप खिताब जीता| मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (फ़ाइनल Player of the Match (Final)): तिलक वर्मा , मैच का सबसे बड़ा बदलाव (फ़ाइनल Biggest Change of the Match (Final)): शिवम दुबे , टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Tournament): अभिषेक शर्मा, टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Valuable Player of the Tournament): कुलदीप यादव , सर्वाधिक रन: अभिषेक शर्मा , सर्वाधिक विकेट: कुलदीप यादव , सर्वाधिक छक्के: अभिषेक शर्मा , कुलदीप यादव ने एशिया कप टी20I के एक संस्करण में 17 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया| पिछला रिकॉर्ड बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ अल-अमीन हुसैन के नाम था, जिन्होंने 2016 के संस्करण में 11 विकेट लिए थे|

8

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का नया अध्यक्ष सुधांशु वत्स को नियुक्त किया गया है?

ASCI की 39वीं वार्षिक आम बैठक में, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधांशु वत्स को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (Advertising Standards Council of India (ASCI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया| उपाध्यक्ष- मुलेनलो ग्लोबल के एस सुब्रमण्येश्वर|

9

स्वैपेबल बैटरी वाले भारत के पहले हैवी इलेक्ट्रिक ट्रक जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण ने शुरू किए हैं?

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई के पास जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (Jawaharlal Nehru Port (JNP)) के न्हावा शेवा वितरण टर्मिनल (Nhava Sheva Distribution Terminal) पर स्वैपेबल बैटरी वाले 50 इलेक्ट्रिक भारी ट्रकों (electric heavy trucks with swappable batteries) के भारत के पहले बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (Jawaharlal Nehru Port Authority (JNPA)) का इसे 2025 के अंत तक 80 तक बढ़ाने का लक्ष्य है| JNPA का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक अपने आंतरिक भारी ट्रक बेड़े के 90 प्रतिशत को, जिसमें लगभग 600 वाहन शामिल हैं, इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करना है|

10

भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के निदेशक नियुक्त होने वाले पहले कवक विज्ञानी डॉ. कणाद दास बने हैं|

डॉ. कणाद दास  को भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India (BSI)) का 13वाँ निदेशक (स्वतंत्रता के बाद से) नियुक्त किया गया है| वह इस संस्थान के निदेशक नियुक्त होने वाले पहले कवक विज्ञानी (mycologist) है| पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) (एमओईएफसीसी) के अंतर्गत आने वाला यह संस्थान 1890 में स्थापित किया गया और यह पादप विविधता, वर्गीकरण विज्ञान और संरक्षण पर भारत का प्रमुख अनुसंधान संस्थान है|

1

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) सेवाएँ क़तर देश में शुरू की गई हैं|

NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NPCI International Payments Limited (NIPL) ने क़तर नेशनल बैंक (Qatar National Bank QNB) के सहयोग से QR कोड आधारित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface UPI) स्वीकार्यता क़तर में शुरू की है| इस सुविधा के तहत क़तर में QNB द्वारा अधिग्रहित और NETSTARS के भुगतान समाधान द्वारा संचालित व्यापारियों के प्वाइंट-ऑफ़-सेल (point-of-sale (POS) terminals) टर्मिनल पर UPI लेनदेन संभव होंगे| हमाद हवाई अड्डे (Hamad Airport ) पर कतर ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स (Qatar Duty Free outlets), UPI पर लाइव होने वाला पहला व्यापारी है|

2

प्रवासियों के लिए भारत की पहली स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना “नोर्का केयर” केरल में शुरू की गई है |

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने "नोर्का केयर (Norka Care)" नामक भारत की पहली स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा योजना (health and accident insurance scheme) शुरू की है, जो विशेष रूप से प्रवासियों (expatriates) के लिए डिज़ाइन की गई है. यह योजना 1 नवंबर से लागू होगी| इसे राज्य सरकार के सहयोग से नोर्का रूट्स द्वारा शुरू किया गया है| यह कम प्रीमियम पर 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर और 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान करता है|

3

रूस ने वर्ष 2030 तक दुनिया की पहली बंद ईंधन चक्र (closed fuel cycle) वाली परमाणु ऊर्जा प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है|

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने मॉस्को में विश्व परमाणु सप्ताह मंच (World Atomic Week forum) पर घोषणा की कि रूस 2030 तक दुनिया की पहली बंद ईंधन चक्र वाली परमाणु ऊर्जा प्रणाली (closed fuel cycle nuclear power system) शुरू करेगा. यह प्रणाली टॉम्स्क क्षेत्र (Tomsk Region) में बनाई जाएगी| यह प्रणाली 95% तक खर्च किए गए ईंधन का पुन: उपयोग करेगी, जिससे रेडियोधर्मी कचरे में भारी कमी आएगी और यूरेनियम की मांग कम होगी|

4

विश्व पर्यटन दिवस 2025 27 सितम्बर को मनाया गया है|

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम: "पर्यटन और सतत परिवर्तन (Tourism and Sustainable Transformation)"| इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (United Nations World Tourism Organization (UNWTO) ने 1980 में की थी| यह दिन 1970 में यूएनडब्ल्यूटीओ क़ानूनों को अपनाने की वर्षगांठ का प्रतीक है| उद्देश्य (Objective): वैश्विक विकास में पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना|

5

भारत सरकार ने IIT मद्रास को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के लिए संयुक्त राष्ट्र उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित किया है|

भारत ने IIT मद्रास को संयुक्त राष्ट्र के डिजिटल एवं उभरती प्रौद्योगिकियों (United Nations Office on Digital and Emerging Technologies) के कार्यालय (United Nations Office for Digital and Emerging Technologies) के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), क्षमता निर्माण और कौशल विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र उत्कृष्टता केंद्र (UN Centre of Excellence for Artificial Intelligence (AI), capacity building and skilling) के रूप में नामित किया है| उद्देश्य (Objective): ग्लोबल साउथ में AI कौशल विकास और क्षमता निर्माण (Global South in AI capacity building and skill development) को बढ़ावा देना|

6

2026 फीफा विश्व कप के आधिकारिक शुभंकर का अनावरण किया गया है, वें मेपल, ज़ायू और क्लच हैं?

फीफा ने हाल ही में 2026 फीफा विश्व कप (2026 FIFA World Cup) के तीन आधिकारिक शुभंकर अनावरण किए हैं — मेपल (Maple), ज़ायू (Zayu) और क्लच (Clutch)| ये तीनो शुभंकर उस टूर्नामेंट की तीन मेज़बान देशों — कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका (Canada, Mexico and United States)— का प्रतिनिधित्व करते हैं| क्लच- मानवरूपी बाल्ड ईगल- अमेरिका, मेपल - मानवरूपी मूस- कनाडा, ज़ायु - मानवरूपी जगुआर- मेक्सिको|

 

7

“भारत में बच्चे 2025” रिपोर्ट का चौथा अंक सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जारी किया है|

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) ने चंडीगढ़ में आयोजित केंद्रीय एवं राज्य सांख्यिकी संगठनों (Conference of Central and State Statistical Organizations CoCSSO) के 29वें सम्मेलन के दौरान "भारत में बच्चे 2025 (Children in India 2025)" शीर्षक से प्रकाशन का चौथा अंक जारी किया है| शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate (IMR): 44 (2011) से घटकर 25 (2023) हो गई| पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर (Under-Five Mortality Rate (U5MR)): 30 (2022) से घटकर 29 (2023) हो गई| जन्म दर (Birth Rate) 2023 में प्रति 1,000 जनसंख्या पर घटकर 18.4 हो गई| बाल विवाह- 20-24 वर्ष की आयु की महिलाएँ जिनकी 18 वर्ष से पहले शादी हो गई)- 26.8% (2015-16) से घटकर 23.3% (2019-21) हो गई| कुल गोद लेने की संख्या 3,927 (2017-18) से बढ़कर 4,515 (2024-25) हो गई|

8

बिग बैश लीग (BBL) में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन बने हैं|

रविचंद्रन अश्विन ने बीबीएल 15 के लिए सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के साथ करार किया है| इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Australia's Big Bash League (BBL) में शामिल होने वाले पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं| उन्होंने IPL से संन्यास लेने के बाद यह कदम उठाया, क्योंकि BCCI नियमों के अनुसार वर्तमान IPL खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं होती है|

9

तमिलनाडु राज्य सरकार ने कलैमामणि पुरस्कार विजीताओं की सूची जारी की हैं|

तमिलनाडु सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत (under various categories) वर्ष 2021, 2022 और 2023 के लिए 'कलैमामणि' पुरस्कार (Kalaimamani awards), साई पल्लवी, अनिरुद्ध, एस.जे. सूर्या सहित 90 विजीताओं की सूची जारी की है| साथ ही भरतियार (Bharathiar Award for Literature), एमएस सुब्बालक्ष्मी (MS Subbalakshmi award) और बालासरस्वती पुरस्कारों (Balasaraswathi Award for Dance) के विजेताओं की भी घोषणा की है|ये पुरस्कार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा अक्टूबर में आयोजित समारोह में प्रदान किये जायेंगे| यह तमिलनाडु के ईयाल इसाई नाटक मंड्रम (Tamil Nadu Iyal Isai Nataka Mandram) के माध्यम से कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा दिए  जाता है|कलैमामणि पुरस्कार- वर्ष 2021: अभिनेता-निर्देशक एस.जे. सूर्या, अभिनेत्री साई पल्लवी, निर्देशक लिंगुसामी और स्टंट समन्वयक सुपर सुब्बारायण और अन्य| वर्ष 2022: अभिनेता विक्रम प्रभु, अभिनेत्री जया वी.सी. गुहानाथन, गीतकार विवेक, पीआरओ डायमंड बाबू और स्टिल फ़ोटोग्राफ़र टी. लक्ष्मीकांतन| वर्ष 2023: अभिनेता के. मणिकंदन, अभिनेता जॉर्ज मरियन, संगीतकार अनिरुद्ध, गायिका श्वेता मोहन, नृत्य कोरियोग्राफर सैंडी और पीआरओ निकिल मुरुगन|

10

मनाये गए विश्व समुद्री दिवस की थीम हमारा महासागर, हमारा दायित्व, हमारा अवसर है?

अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (International Maritime Organisation) द्वारा हर साल 25 सितंबर को विश्व समुद्री दिवस (World Maritime Day) के रूप में मनाया जाता है| उद्देश्य (Objective): समुद्री उद्योग के योगदान का सम्मान करना और महासागर के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना| वर्ष 2025 की थीम: "हमारा महासागर, हमारा दायित्व, हमारा अवसर (Our Ocean, Our Obligation, Our Opportunity)"| यह दिवस पहली बार 1978 में अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन के अधिवेशन के उपलक्ष्य में मनाया गया था|

1

अनुष्का ठोकुर ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025, नई दिल्ली में महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है |

अनुष्का ठोकुर ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025, नई दिल्ली (ISSF Junior World Cup 2025 New Delhi) में महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा (women’s 50m prone event) में स्वर्ण पदक जीता है|

रजत पदक: अंशिका

कांस्य पदक: आद्या अग्रवाल

 

पुरुषों की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में: (men’s 50m prone event)

रजत पदक: दीपेंद्र सिंह शेखावत

कांस्य पदक: रोहित कन्यान

2

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अमेरिका के क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित की है |

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council ICC) ने अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड (United States Cricket Board) की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है| इसका कारण लगातार ICC के संविधान एवं अन्य दायित्वों का उल्लंघन बताया गया है, जैसे कि प्रशासनिक शास्‍त्र की कमियां और अमेरिकी ओलंपिक एवं पैरालंपिक समिति (US Olympic & Paralympic Committee (USOPC) से राष्ट्रीय शासी संस्था (National Governing Body (NGB) के रूप में मान्यता प्राप्त न होना|

3

मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया है |

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation DRDO) ने हाल ही में रेल आधारित मोबाइल लांचर प्रणाली (Rail based Mobile launcher system) से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल (Intermediate Range Agni-Prime Missile) का सफल प्रक्षेपण किया है|  यह रेल नेटवर्क से बिना किसी बाधा के प्रक्षेपित की जा सकती है| इस मिसाइल की अधिकतम दूरी अनुमानित रूप से 2,000 किलोमीटर है| DRDO ने इसका प्रक्षेपण सामरिक बल कमान (Strategic Forces Command (SFC) और सशस्त्र बलों के सहयोग से किया है|

4

आजीवन उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2024 श्याम सुंदर राय को प्रदान किया जाएगा |

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2024 (National Geoscience Awards 2024) प्रदान करेंगी|आजीवन उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (National Geoscience Award for Lifetime Achievement): प्रोफेसर श्याम सुंदर राय, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) के वरिष्ठ वैज्ञानिक| राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (National Geoscience Award)- 10 पुरस्कार विजेताओं को  ष्ट्रीय युवा भूवैज्ञानिक पुरस्कार (National Young Geoscientist Award)- सुशोभन नियोगी, वरिष्ठ भूविज्ञानी,  भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा 1966 में स्थापित राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (जिसे 2009 तक राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार के रूप में जाना जाता था)

5

रक्षा मंत्रालय ने 97 LCA Mk1A विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं|

रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited (HAL) के साथ ₹62,370 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसके तहत भारतीय वायु सेना के लिए 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) एमके1ए (LCA Mk1A (Light Combat Aircraft Mark 1A) विमानों की खरीद की जाएगी. इस सौदे में 68 एकल सीट वाले लड़ाकू विमानों और 29 दो सीट वाले ट्रेनर विमानों सहित अन्य उपकरण भी शामिल हैं.

6

पंजाब में कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए अपनी तरह के पहले एआई-आधारित स्क्रीनिंग उपकरण लॉन्च किए गए हैं|

पंजाब सरकार ने हाल ही में देश का पहला एआई-आधारित कैंसर और दृष्टि संबंधी विकारों की स्क्रीनिंग उपकरण (AI-based cancer and vision impairment screening tool) लॉन्च किया है.

उद्देश्य (Objective): स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और अपवर्तक त्रुटियों का शीघ्र पता लगाना

आईसीएमआर के राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार, 2024 में पंजाब में कैंसर के 42,288 नए मामले सामने आए हैं.

इनमें स्तन कैंसर की जांच के लिए निरमाई द्वारा निर्मित थर्मालिटिक्स (Thermalytix by Niramai for breast cancer screening), गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच के लिए पेरीविंकल द्वारा निर्मित स्मार्ट स्कोप (Smart Scope by Periwinkle for cervical cancer screening), और दृष्टि दोष की जांच के लिए फोरस हेल्थ द्वारा निर्मित पोर्टेबल ऑटोरेफ्रेक्टोमीटर (Autorefractometer by Forus Health for vision impairment screening) शामिल हैं.

7

7वां फ्यूचर फूड फोरम 2025 दुबई में आयोजित किया गया है|

7वाँ फ्यूचर फूड फोरम 2025 (7th Future Food Forum 2025) 23 से 25 सितंबर 2025 तक दुबई (Dubai) में आयोजित किया गया.

यह आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के आर्थिक और पर्यटन मंत्रालय की देखरेख में हुआ.

इस फोरम में वैश्विक खाद्य सुरक्षा, नवाचार, और व्यापारिक सहयोग पर चर्चा की गई.

उद्देश्य (Objective): खाद्य आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुदृढ़ करना और वैश्विक खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देना

8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.इसमें माही बांध के पास नापला में माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (Mahi Banswara Rajasthan Atomic Power Project) की आधारशिला रखी है.42,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली इस परियोजना में 700 मेगावाट क्षमता की चार परमाणु ऊर्जा इकाइयाँ शामिल होंगी.इसके अलावा उन्होनें राज्य में तीन नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई.

9

महानियंत्रक संचार लेखा के पद पर वंदना गुप्ता को नियुक्त किया गया है|

IP&TAFS अधिकारी वंदना गुप्ता ने नई दिल्ली में महानियंत्रक संचार लेखा (CGCA-Controller General of Communication Accounts) का पदभार संभाला है.

10

‘उन्मेष-अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव’ का तीसरा संस्करण पटना में आयोजित किया जा रहा|

एशिया के सबसे बडे अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 'उन्मेष (Asia's largest International Literature Festival 'Unmesh')' का तीसरा संस्करण 25 सितंबर से 28 सितंबर तक पटना, बिहार में आयोजित क्या जा रहा है.

इसका आयोजन साहित्य अकादमी, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और बिहार सरकार के सहयोग से किया जा रहा है.

इसमें 16 देशों के 550 व्यक्ति भाग ले रहे है.

पहले दो संस्करण हिमाचल प्रदेश की शिमला (2022) और मध्य प्रदेश की भोपाल (2023) में आयोजित हुए थे.

1

अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखा गया है|

महाराष्ट्र सरकार और भारतीय रेलवे ने मध्य रेलवे के पुणे मंडल के अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर अहिल्यानगर रेलवे स्टेशन (Ahilyanagar Railway Station) कर दिया है| यह बदलाव 18वीं सदी की मराठा रानी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर को सम्मानित करने के लिए किया गया|

2

‘लिविंग ब्रिज’ पुरस्कार से कीर स्टारमर को सम्मानित किया गया है|

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (British Prime Minister Keir Starmer) को लंदन के हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स परिसर में आयोजित एक समारोह में 'लिविंग ब्रिज' पुरस्कार (‘Living Bridge’ Award) प्रदान किया गया| यह पुरस्कार उन्हें द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (India-UK Free Trade Agreement (FTA) को सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका के लिए प्रदान किया गया|

3

चीन ने K-वीज़ा कार्यक्रम शुरू किया है|

चीन (China) ने एक नया K-वीज़ा कार्यक्रम (K Visa program) शुरू करने की घोषणा की है, जो युवा विज्ञान,प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के पेशेवरों को आकर्षित करने के लिए है| यह वीज़ा 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी| यह विशेष रूप से अमेरिका द्वारा नए H-1B आवेदनों के लिए 100,000 अमेरिकी डॉलर का भारी शुल्क लागू करने के बाद किया जा रहा है|

4

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पूर्वी तट पर विश्व स्तरीय शिपयार्ड विकसित करने के लिए तमिलनाडु के साथ समझौता ज्ञापन परहस्ताक्षर किए हैं|

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders Limited, MDL) ने तमिलनाडु सरकार की निवेश-प्रोत्साहन एजेंसी- गाइडेंस तमिलनाडु (Guidance Tamil Nadu) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| उद्देश्य (Objective): भारत के पूर्वी तट पर एक “ग्रिनफील्ड” (नई) विश्व स्तरीय शिपयार्ड (world-class greenfield shipyard) विकसित करना|

5

भारतीय रिज़र्व बैंक ने दत्ता फाइनेंस एंड ट्रेडिंग गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) का लाइसेंस रद्द किया है|

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दत्ता फाइनेंस एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (Datta Finance and Trading Pvt Ltd) का पंजीकरण प्रमाणपत्र (Certificate of Registration) रद्द कर दिया है, जिसके बाद वह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non-Banking Financial Company (NBFC) के रूप में अपना संचालन नहीं कर सकती|

6

धोरडो गाँव गुजरात का चौथा पूर्णतः सौर-ऊर्जा संचालित गाँव बन गया है|

गुजरात के कच्छ जिले का धोरडो गाँव राज्य का चौथा पूर्णतः सौर-ऊर्जा संचालित गाँव (fully solar-powered village) बन गया है| यह गाँव संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (United Nations World Tourism Organisation) द्वारा विश्व स्तर पर 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव (Best Tourism Village)' के रूप में मान्यता प्राप्त है| धोरडो के 81 घर अब 177 किलोवाट की कुल सौर क्षमता के साथ स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करते हैं| प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत, इस परियोजना से सालाना 2.95 लाख यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीणों को प्रति परिवार लगभग ₹16,064 की बचत होगी और संयुक्त बचत और अतिरिक्त बिजली आय के रूप में सालाना ₹13 लाख से अधिक का उत्पादन होगा|

7

दिवंगत डिकी बर्ड का संबंध क्रिकेट खेल से था|

महान इंग्लिश क्रिकेट अंपायर डिकी बर्ड (Umpire Dickie Bird) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है| उन्होंने अपने अंपायर कैरियर में 66 टेस्ट मैचों और 69 वनडे मैचों का संचालन किया| उनका आखिरी टेस्ट मैच 1996 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच था, जो राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के पदार्पण के लिए उल्लेखनीय है| अंपायरिंग में अपने करियर से पहले, उन्होनें यॉर्कशायर और लीसेस्टरशायर के लिए 93 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया और 3314 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 181 रन रहा|

8

ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक गीत ‘ब्रिंग इट होम’ की गायिका श्रेया घोषाल है|

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council ICC) ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (Women's Cricket World Cup 2025) का आधिकारिक गीत "ब्रिंग इट होम (Bring It Home)" जारी किया है| इसे पार्श्वगायिका श्रेया घोषाल ने गाया है| महिला क्रिकेट विश्व कप का यह 13वाँ संस्करण भारत और श्रीलंका (Sri Lanka) के विभिन्न स्थानों पर 30 सितम्बर से 2 नवम्बर 2025 तक खेला जाएगा|

9

माली, बुर्किना फ़ासो और नाइजर ने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) से हटने की घोषणा की है|

हाल के वर्षों में तख्तापलट के बाद सैन्य सरकारों द्वारा संचालित पश्चिम अफ्रीका (military-led West African nations) के तीन देशों - माली, बुर्किना फ़ासो और नाइजर (Mali, Burkina Faso and Niger) ने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court ICC) से हटने की घोषणा की है|

10

नागालैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को 'विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची' में शामिल किया गया है|

नागालैंड विश्वविद्यालय के चार प्रोफेसरों को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) द्वारा तैयार की गई 'विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची (World's Top 2 Percent Scientists List)' में शामिल किया गया है| इस सूची में शामिल होने वाले प्रोफेसरों में प्रोफेसर अम्बरीश सिंह (रसायन विज्ञान विभाग), प्रोफेसर जोगिंदर सिंह (वनस्पति विज्ञान विभाग), प्रोफेसर प्रभाकर शर्मा (कृषि अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी विभाग), और प्रोफेसर प्रणव कुमार प्रभाकर (जैव प्रौद्योगिकी विभाग) शामिल हैं| इनमें से प्रोफेसर अम्बरीश सिंह और प्रोफेसर प्रणव कुमार प्रभाकर को 'करियर-लॉन्ग टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों (Career-Long Top 2 Percent Scientists)' की श्रेणी में भी स्थान मिला है|

1

बुद्ध के पवित्र अवशेष पहली बार रूस में प्रदर्शनी के लिए जाएंगे|

भारत के राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली (National Museum, New Delhi) में रखे बुद्ध के पवित्र अवशेष (Buddha’s Holy Relics) पहली बार रूस के काल्मिकिया गणराज्य (Kalmykia Republic, Russia) में प्रदर्शनी के लिए जाएंगे| यह आयोजन तीसरे अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मंच (3rd International Buddhist Forum) के तहत एलीस्ता (Elista), काल्मिकिया की राजधानी में 24-28 सितंबर 2025 को होगा| इसका आयोजन भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (International Buddhist Confederation (IBC), राष्ट्रीय संग्रहालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (National Museum, Indira Gandhi National Centre for the Arts (IGNCA) के सहयोग से किया जा रहा है|

2

“ब्राज़ील-भारत कृषिटेक क्रॉस-इन्क्यूबेशन कार्यक्रम (मैत्री)” का दूसरा संस्करण शुरू किया गया है|

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (Indian Council of Agricultural Research (ICAR) ने “मैत्री 2.0 (Maitri 2.0)” नामक ब्राज़ील-भारत कृषिटेक क्रॉस-इन्क्यूबेशन कार्यक्रम (Brazil-India Cross-Incubation Programme in Agritech) का दूसरा संस्करण नई दिल्ली में लॉन्च किया है| यह कार्यक्रम दोनों देशों के इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स के लिए एक साझा प्लेटफार्म है|  उद्देश्य (Objective): सतत कृषि, वैल्यू-चेन विकास (value-chain development), और नवाचार की तकनीकों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना|

3

अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 2025 23 सितंबर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) हर वर्ष 23 सितंबर को मनाया जाता है|अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 2025 की थीम: "बिना सांकेतिक भाषा अधिकारों के कोई मानवाधिकार नहीं (No Human Rights Without Sign Language Rights)"| उद्देश्य(Objective): बधिर समुदाय (deaf community) के लिए सांकेतिक भाषाओं के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना | संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन की शुरुआत 2018 में की थी| 23 सितंबर, 1951 को विश्व बधिर संघ (World Federation of the Deaf (WFD) की स्थापना हुई थी| इस अवसर पर भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (Indian Sign Language Research and Training Centre (ISLRTC) ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया| केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (Union Minister for Social Justice and Empowerment) डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आठवीं राष्ट्रीय भारतीय सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता, 2025 (देश भर के स्कूलों की भागीदारी के साथ 13 श्रेणियों में आयोजित) (8th National Indian Sign Language Competition, 2025) के विजेताओं को सम्मानित किया|

4

चर्चित "रागासा" सुपर टाइफून है|

इस साल का पहला बड़ा तूफ़ान, सुपर टाइफून रागासा (Super Typhoon Ragasa), फिलीपींस (Philippines) में तबाही मचा चुका है और अब चीन और ताइवान (China and Taiwan) की ओर बढ़ रहा है, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने, स्कूलों को बंद करने और उड़ानों को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है| इसकी हवाएँ 215-270 किमी/घंटा तक पहुँच रही हैं और यह केटेगरी-5 (Category-5)-समान तीव्रता का तूफान है|

5

2025 अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स फार्मूला 1 मैक्स वेरस्टैपेन ने जीता है|

नीदरलैंड के रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन (Red Bull's Max Verstappen of the Netherlands) ने एफ1 अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2025 (F1 Azerbaijan Grand Prix 2025) जीता है| यह उनकी इस सीज़न की चौथी जीत है| दूसरा स्थान: मर्सिडीज के जॉर्ज रसेल (George Russell of Mercedes)| तीसरा स्थान: विलियम्स के कार्लोस सैंज (Carlos Sainz of Williams)|

6

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन पटना में किया गया है|

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजेंद्र नगर स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Science City) का उद्घाटन किया| इसे 889 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है| यह साइंस सिटी 21 एकड़ भूमि पर फैली हुई है और इसमें पांच विज्ञान-आधारित गैलरियाँ, 269 आकर्षक प्रदर्श, 4D थिएटर, और छात्रों के लिए डोरमेट्री जैसी सुविधाएँ हैं| इस परियोजना का शिलान्यास 1 मार्च 2019 को किया गया था|

7

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने असम राज्य में शहरी क्षेत्र विकास परियोजना के लिए 125 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए|

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank (ADB) ने असम राज्य में शहरी सेवाओं और जलवायु लचीलापन (climate resilience) को मजबूत करने हेतु $125 मिलियन ऋण समझौता किया है| लक्ष्य: छह ज़िला मुख्यालयों तथा गुवाहाटी में नागरिक सुविधाएँ जैसे कि लगातार मीटर से पानी आपूर्ति, त्वरित जल निकासी प्रणाली, आधुनिक ड्रेनेज और ऑर्बन गवर्नेंस सुधार शामिल करना| इस निवेश में बारपेटा, बोंगाईगाँव, धुबरी, ग्वालपाड़ा, गोलाघाट और नलबाड़ी जिला मुख्यालयों में प्रतिदिन 72 मिलियन लीटर की संयुक्त क्षमता वाले छह जल उपचार संयंत्रों और 800 किलोमीटर लंबी वितरण पाइपलाइनों का निर्माण शामिल है| इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के सहयोग से असम राज्य शहरी विकास संस्थान (Assam State Institute for Urban Development) की स्थापना भी शामिल है|

8

भारत ने मोरक्को के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

भारतीय नौसेना के प्रमुख, एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, ने 22 से 25 सितंबर 2025 तक श्रीलंका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर है| इस यात्रा के दौरान, वह कोलंबो में आयोजित 12वें गैले संवाद 2025 (Galle Dialogue 2025) में भाग लेंगे| इस संवाद का विषय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 और 23 सितंबर तक मोरक्को (Morocco) की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए है| यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री की इस उत्तरी अफ्रीकी देश की पहली यात्रा है|इस दौरान उन्होनें और मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतीफ लोदी (Morocco’s Defence Minister Mr. Abdeltif Loudiyi) ने राबात में रक्षा सहयोग (Defence Cooperation) बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है| उद्देश्य (Objective): रक्षा उद्योग, सामूहिक अभ्यास, सैन्य प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना| इसके अलावा उन्होनें मोरक्को की राजधानी रबात स्थित भारतीय दूतावास में नई रक्षा विंग (New Defence Wing) खोलने की घोषणा की है|

9

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड रानी मुखर्जी को प्रदान किया गया है|

हाल ही में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में वर्ष 2023 के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (71st National Film Awards) प्रदान किये है| दादा साहब फाल्के पुरस्कार: मोहनलाल , सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: 12वीं फेल (हिंदी), मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल) , सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री: रानी मुखर्जी (श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे) , सर्वश्रेष्ठ निर्देशन: निर्देशक सुदीप्तो सेन, द केरल स्टोरी (हिंदी) ,सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक (Best Male Playback Singer): पीवीएनएस रोहित-बाल (प्रेमिस्टुन्ना), सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका: शिल्पा राव- जवान (चलिया), सर्वश्रेष्ठ फिल्म (एनिमेशन, दृश्य प्रभाव, गेमिंग और कॉमिक Animation, Visual Effects, Gaming & Comic): हनु-मान (तेलुगु), सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री ,सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म (Best Non-Feature Film): फ्लावरिंग मैन (हिंदी), सौम्यजीत घोष दस्तीदार द्वारा निर्देशित ,सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म: मराठी फिल्म "नाल 2", संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म (Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment): रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (हिंदी),राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: सैम बहादुर|

10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन मुंबई में किया है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के बैलार्ड पियर स्थित मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (Mumbai International Cruise Terminal MICT) का उद्घाटन किया है| यह भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जिसे लगभग ₹556 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है| यह 4.15 लाख वर्ग फुट में फैला यह टर्मिनल सालाना पाँच जहाजों और दस लाख यात्रियों की सुविधा प्रदान कर सकता है| इसमें 72 चेक-इन एवं इमिग्रेशन काउंटर, 22 लिफ्ट, 10 एस्केलेटर और 300 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है|

1

चाइना पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में पुरुष एकल SL3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्रमोद भगत ने जीता है|

प्रमोद भगत ने चाइना पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 (China Para Badminton International 2025) में पुरुष एकल SL3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है| पुरुष युगल में, प्रमोद भगत और सुकांत कदम की जोड़ी ने हमवतन जगदीश दिल्ली और नवीन शिवकुमार को हराकर रजत पदक जीता है| विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सुकांत कदम ने पुरुष एकल SL4 वर्ग में रजत पदक जीता है| कृष्णा नागर ने पुरुष एकल SH6 स्पर्धा में रजत पदक  जीता है|

2

यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता दी है|

यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल (United Kingdom, Canada, Australia and Portugal) ने आधिकारिक तौर पर फ़िलिस्तीन (Palestine) को एक राज्य के रूप में मान्यता दे दी है| यह फैसला आगामी संयुक्त राष्ट्र महासभा (U.N. General Assembly) की बैठक से पहले लिया गया है, जहाँ ऑस्ट्रेलिया और फ़्रांस सहित अन्य देशों द्वारा भी फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता दिए जाने की उम्मीद है| अक्टूबर 2023 से अब तक गाज़ा में 65,000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं| 1917 में ब्रिटेन ने इज़राइली राज्य के निर्माण की नींव रखी थी, जब वह उस समय फ़िलिस्तीन के नाम से जाने जाने वाले क्षेत्र पर नियंत्रण रखता था|

3

ऑइल इंडिया लिमिटेड ने राजस्थान राज्य में 1.2 गीगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएँ विकसित करने के लिए साझेदारी की है|

ऑइल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited Oil India Ltd.) और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited RVUNL) ने मिलकर राजस्थान में 1.2 GW नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएँ (renewable energy project) विकसित करने के लिए संयुक्त उद्यम समझौता (Joint Venture Agreement) किया है| इस परियोजना में 1000 MW सोलर एवं 200 MW पवन ऊर्जा शामिल है| ये परियोजनाएँ RVUNL के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क (Renewable Energy Park) में स्थापित की जाएँगी|

4

भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है|

स्मृति मंधाना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में तीसरे वनडे में सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाकर, भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास (महिला और पुरुष दोनों वर्गों) में सबसे तेज़ वनडे शतक (fastest ODI century) का रिकॉर्ड बनाया है| उन्होनें 2013 में विराट कोहली द्वारा 52 गेंदों में बनाए गए रिकॉर्ड को तोडा है| इसके अलावा यह महिला वनडे इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक भी है| सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग (former Australian captain Meg Lanning) के नाम है, जिन्होंने 2012-13 सत्र के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में 100 रन बनाए थे|महिला क्रिकेट में, ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को 43 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया-भारत महिला वनडे श्रृंखला (Australia-India women's ODI series) 2-1 से जीती|

5

आनंदकुमार वेलकुमार ने 2025 विश्व स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में पुरुषों की 42 किमी मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है|

आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन (China) में आयोजित 2025 विश्व स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप (2025 World Speed Skating Championships) में पुरुषों की 42 किमी मैराथन स्पर्धा (men’s 42km marathon) में स्वर्ण पदक जीता है|यह उनका इस आयोजन में तीसरा पदक है- उन्होनें 1000 मीटर में 1:24.92 के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण और 500 मीटर स्प्रिंट में कांस्य पदक भी जीता|

6

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के 10वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने किया है|

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (Central Administrative Tribunal CAT) का 10वाँ अखिल भारतीय सम्मेलन (All India Conference) 20 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया| इस सम्मेलन का उद्घाटन न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई, भारत के मुख्य न्यायाधीश ने किया| प्रशासनिक न्यायाधिकरण अधिनियम, 1985 (Administrative Tribunals Act, 1985) के तहत, अनुच्छेद 323ए को शामिल करके 42वें संविधान संशोधन (42nd Constitutional Amendment) के परिणामस्वरूप, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण 1 नवंबर 1985 को स्थापित किया गया|  इस की मुख्य पीठ नई दिल्ली में और देश भर में इसकी 18 अन्य पीठें हैं| इसके अध्यक्ष, सामान्यतः किसी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश, होते हैं और इसमें 69 सदस्य (अध्यक्ष सहित 35 न्यायिक और 34 प्रशासनिक) होते हैं|

7

ई-गवर्नेंस पर 28वां राष्ट्रीय सम्मेलन (NCeG) विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है|

ई-गवर्नेंस पर 28वां राष्ट्रीय सम्मेलन (28th National Conference on e-Governance (NCeG) 22 और 23 सितंबर, 2025 को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है| यह आयोजन प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (Department of Administrative Reforms and Public Grievances (DARPG)), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है| ज्ञान भागीदार: IIM विशाखापत्तनम | थीम: "विकसित भारत: सिविल सेवा और डिजिटल परिवर्तन (Viksit Bharat: Civil Service and Digital Transformation)"|

8

आयोजित 12वें गैले संवाद 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व दिनेश के त्रिपाठी ने किया|

भारतीय नौसेना के प्रमुख, एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, ने 22 से 25 सितंबर 2025 तक श्रीलंका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर है| इस यात्रा के दौरान, वह कोलंबो में आयोजित 12वें गैले संवाद 2025 (Galle Dialogue 2025) में भाग लेंगे| इस संवाद का विषय: 'बदलती गतिशीलता के तहत हिंद महासागर के समुद्री परिदृश्य (Maritime Outlook of the Indian Ocean under Changing Dynamics)'|

9

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट विजयक का 15वां स्थापना दिवस 21 सितंबर को मनाया गया है|

सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation (BRO)) के प्रोजेक्ट विजयक (Project Vijayak) का 21 सितंबर 2025 को 15वां स्थापना दिवस मनाया गया| इस अवसर पर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया गया| अप्रैल 2025 में सर्दियों में बंद होने के केवल 31 दिनों के भीतर रणनीतिक ज़ोजिला दर्रे (Zojila Pass) को फिर से खोलना भी शामिल है, जो उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संपर्क के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है| पिछले 15 वर्षों में, इस परियोजना ने लद्दाख में 1,400 किलोमीटर से अधिक सड़कों और 80 प्रमुख पुलों का निर्माण और रखरखाव किया है| यह प्रोजेक्ट भारत-चीन सीमा के नाथूला दर्रे पर स्थित है और इसकी स्थापना 21 सितंबर 2010 को हुई थी|

10

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह बने हैं|

अर्शदीप सिंह ने 19 सितंबर को ओमान (Oman) के खिलाफ 2025 एशिया कप (2025 Asia Cup) मैच में विनायक शुक्ला को आउट कर अपना 100वां विकेट लिया| इस के साथ, वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (T20I) में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पुरुष गेंदबाज बन गए है| उन्होनें यह उपलब्धि 64 मैचों में हासिल की, जिस से वह वैश्विक स्तर पर राशिद खान (53 मैच) और वानिंदु हसरंगा (63 मैच) के बाद तीसरे सबसे तेज़ 100 टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है|

1

एशियाई कैडेट कप 2025 की मेजबानी उत्तराखंड करेगा|

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में एशियाई कैडेट कप 2025 का उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।यह भारत में आयोजित पहली अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता है, जिसमें 250 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं। इसमें 150 भारतीय एथलीट शामिल हैं|

2

महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) महिलाओं को पहचान पत्र जारी करने वाला पहला राज्य तमिलनाडु बना है|

तमिलनाडु महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्यों को पहचान पत्र जारी करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।पहल का आधिकारिक शुभारंभ उपमुख्यमंत्री उदधनिधि स्टालिन ने सलेम जिले के कपुर में किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों की ₹3,500 करोड़ के ऋण वितरण की भी सुविधा प्रदान की गई। उद्देश्य (Objective): इस पहल का मुख्य उद्देश्य SHG सदस्मों को संस्थागत समर्थन प्रदान करना और विशीय एवं सामाजिक लाभ तक उनकी पहुँच को बढ़ाना है। राज्य में कार्यरत 5 लाख से अधिक SHOS को लाभ मिलेगा। महिलाओं के नेतृत्व वाली आर्थिक गतिविधिर्थी में SHG की भूमिका की वैधता मिलेंगी।

3

"दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023" से मोहनलाल को सम्मानित किया गया है|

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2023 से मोहनलाल को सम्मानित किया गया है| यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के के नाम पर स्थापित किया गया था, जिन्होंने 1913 में भारत की पहली फीचर फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' बनाई थी. इसकी शुरुआत 1969 में हुई थी। पहली विजेता - अभिनेत्री देविका रानी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की पहली विजेता थीं। आशा पारेख - इन्हें वर्ष 2022 में (2020 के लिए) दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रजनीकांत - इन्हें वर्ष 2021 में (2019 के लिए) दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

4

कोपेनहेगन शहर को वर्ष 2025 में दुनिया के शीर्ष 10 सबसे खुशहाल शहरों की सूची में शीर्ष स्थान मिला है|

वर्ष  2025 में "Happy City Index" द्वारा जारी की गई दुनिया के सबसे खुशहाल शहरों की सूची में डेनमार्क के कोपेनहेगन को शीर्ष स्थान मिला है। कोपेनहेगन को सुरक्षा, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में पूर्ण अंक मिले, जिससे उसे नंबर एक स्थान हासिल करने में मदद मिली। हैप्पी सिटी इंडेक्स (Happy City Index) का प्रकाशन लंदन स्थित संगठन इंस्टीट्यूट फॉर क्वालिटी ऑफ लाइफ (Institute for Quality of Life) द्वारा किया जाता है।

5

शून्य मातृ मृत्यु दर (zero maternal mortality rate) प्राप्त करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ बना है|

पुडुचेरी 2024-25 में शून्य मातृ मृत्यु दर (zero maternal mortality rate) हासिल करने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, जिसे केंद्र सरकार से प्लैटिनम सर्टिफिकेट मिला। शून्य मातृ मृत्यु दर (zero maternal mortality rate) का अर्थ है कि प्रसव के दौरान किसी भी महिला की मृत्यु नहीं हुई है। उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के कैलाशनाथन ने यह उपलब्धि 'सशक्त नारी, स्वस्थ परिवार अभियान' के दौरान घोषित की। स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 62,000 युवतियों की एनीमिया जांच और इलाज किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर और पोषण किट वितरण भी हुआ।

6

सितंबर 2025 में विमोचित पुस्तक "डेमोक्रेसीज़ हार्टलैंड" के लेखक एस.वाई. कुरैशी हैं|

"डेमोक्रेसीज़ हार्टलैंड" पुस्तक के लेखक भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी हैं। इस किताब में दक्षिण एशिया के देशों में लोकतंत्र की चुनौतियों, मजबूती और विकास की यात्रा का उल्लेख किया गया है।  इसे सितंबर 2025 में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर जारी किया गया, और इसमें भारत सहित दक्षिण एशिया के लोकतांत्रिक प्रयोगों और अनुभवों का विश्लेषण किया गया है।

7

बॉलीवुड गायक जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में मृत्यु सिंगापुर देश में हुई|

ब्लॉकबस्टर हिट गाने या अली से पॉपुलर हुए सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को अचानक निधन हो गया। 2006 की फिल्म 'गैंगस्टर' का उनका गाना "या अली" उनके करियर का सबसे बड़ा बॉलीवुड ब्रेक था, जिसने उन्हें पहचान दिलाई।

8

‘अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस’ 20 सितम्बर को मनाया गया है|

अंतर्राष्ट्रीय रेड पांडा दिवस 2025 का आयोजन शनिवार, 20 सितंबर 2025 को किया गया। हर साल सितंबर के तीसरे शनिवार को यह दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जंगलों में कम होती रेड पांडा की संख्या एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। वर्ष 2010 से शुरू हुआ यह अभियान आज वैश्विक आंदोलन बन चुका है।

9

ईपीएफओ ने 'पासबुक लाइट' नामक नई सुविधा शुरू की है|

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्य पोर्टल पर 'पासबुक लाइट' नामक नई सुविधा शुरू की है। इसका उद्देश्य भविष्य निधि खातों का प्रबंधन आसान, तेज़ और पारदर्शी बनाना है, जिससे EPF सदस्यों के जीवन में सहूलियत आए। ईपीएफओ के 'पासबुक लाइट' सुविधा की शुरुआत सितंबर 2025 में हुई थी, जिसे केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया द्वारा लॉन्च किया गया था।

10

मनीष मुंद्रा ने अपनी कॉफी टेबल बुक 'वाइल्ड अफ्रीका: थ्रू माई लेंस' लांच की है|

फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने 'वाइल्ड अफ्रीका: थ्रू माई लेंस' नामक कॉफी टेबल बुक लांच की। यह पुस्तक उनके अफ्रीका के जंगलों के साथ दो दशक के जुड़ाव और अनुभवों को दर्शाती है, जिसमें वन्य जीवन की मनमोहक छवियां एवं अफ्रीकी प्राकृतिक सजावट के विविध पक्ष शामिल हैं।

1

अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीता है|

अंतिम पंघाल ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 (World Wrestling Championships 2025) में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किग्रा वर्ग (53kg women’s freestyle) में कांस्य पदक जीता है| इसके साथ ही वह  विनेश फोगाट के बाद विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में एक से अधिक पदक जीने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला पहलवान बनीं है| इससे पहले उन्होनें 2023 बेलग्रेड विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था|

2

चर्चित "मिटाग" टाइफून है |

"टाइफून मिटाग (Typhoon Mitag)" पश्चिमी प्रशांत महासागर क्षेत्र (western Pacific Ocean) में उत्पन्न होने वाला 17वां चक्रवातीय तूफान है. यह दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में बना और चीन के ग्वांगडोंग प्रांत (China's Guangdong Province) में पहुँचा| चीन के राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय ने दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के लिए स्तर-IV आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की|

3

एंटीफा आंदोलन को आतंकवादी संगठन अमेरिका ने घोषित किया है|

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (U.S. President Donald Trump) ने दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के बाद वामपंथी, फासीवाद विरोधी एंटीफा आंदोलन (left-wing, anti-fascist Antifa movement) को आतंकवादी संगठन (terrorist organisation) घोषित किया है| एंटीफा आंदोलन मुख्य रूप से चरम दक्षिणपंथ और नस्लीय भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है| एंटीफा, जो 'फासीवाद विरोधी' का संक्षिप्त रूप है, अति-वामपंथी उग्रवादी समूहों के लिए एक सामान्य शब्द है. यह कोई एक संगठन नहीं है, इसमें ऐसे समूह शामिल हैं जो फासीवादियों और नेओ-नाज़ी का विरोध करते हैं, खासकर प्रदर्शनों के दौरान| यह एक विकेन्द्रीकृत आंदोलन (decentralised movement) है|

4

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2025 17 सितंबर को मनाया गया है|

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) हर वर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है| 2025 की थीम: “हर नवजात और हर बच्चे के लिए सुरक्षित देखभाल (Safe care for every newborn and every child)”| उद्देश्य (Objective): स्वास्थ्य सेवाओं में रोगियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना और उपचार के दौरान होने वाली त्रुटियों को कम करना| मई 2019 में विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly (WHA) ने अपने 72वें सत्र में एक प्रस्ताव पारित कर विश्व रोगी सुरक्षा दिवस की स्थापना की|

5

चर्चित पुस्तक 'डेमोग्राफी, रिप्रेजेंटेशन, डेलिमिटेशन: भारत में उत्तर-दक्षिण का विभाजन' के लेखक रवि के. मिश्रा हैं|

'डेमोग्राफी, रिप्रेजेंटेशन, डेलिमिटेशन: भारत में उत्तर-दक्षिण का विभाजन (Demography, Representation, Delimitation: The North-South Divide in India)' पुस्तक प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय के संयुक्त निदेशक और इतिहासकार रवि के. मिश्रा द्वारा लिखी गई है| इसमें उत्तर और दक्षिण भारत के बीच राजनीतिक और सामाजिक असमानताओं पर प्रकाश डाला है| संसद में सीट आवंटन और वित्तीय हस्तांतरण के लिए 1971 की जनगणना का निरंतर उपयोग में अनुभवजन्य, राजनीतिक और लोकतांत्रिक औचित्य का अभाव है| 2027 की जनगणना की घोषणा के साथ, 42वें और 84वें संविधान संशोधन के अनुसार, 1971 की जनगणना के आधार पर राज्यों को आवंटित संसदीय सीटों की संख्या 2026 तक नहीं बदली जाएगी|

6

सऊदी अरब ने पाकिस्तान के साथ "एक पर हमला = दोनों पर हमला" नामक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|

सऊदी अरब (Saudi Arabia) और परमाणु-सशस्त्र पाकिस्तान (nuclear-armed Pakistan) ने एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते (Strategic Mutual Defence Agreement) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो किसी भी देश पर किसी भी हमले को दोनों पर हमला मानता है| यह समझौता उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन के अनुच्छेद 5 (North Atlantic Treaty Organisation’s Article 5) जैसा है|

7

भारत का पहला निजी रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार कर्नाटक में बनाया जाएगा|

भारत की पहली निजी-क्षेत्र की रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार (Strategic Petroleum Reserve, SPR) परियोजना पडुर, कर्नाटक में स्थापित की जाएगी| इस परियोजना को मेघा इंजीनियरिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड (Megha Engineering & Infrastructures Ltd MEIL) को सौंपा गया है, जिसमें 2.5 मिलियन मीट्रिक टन की क्षमता होगी| यह प्रोजेक्ट ₹5,700 करोड़ की लागत का है और 60 वर्षों के लिए यह निजी कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा|

8

चर्चित ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का संबंध बिहार राज्य से है|

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (Mukhya Mantri Nishchay Swayam Sahayta Bhatta Yojana)' के दायरे का विस्तार किया है| इसके तहत राज्य सरकार स्नातक पूरा कर चुके बेरोजगार युवाओं को दो साल तक 1,000 रुपये की सहायता प्रति माह देगी|

9

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने नगर परिषदों और नगर पंचायतों में ‘नमो उद्यान’ विकसित करने की घोषणा की है|

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक विशेष योजना के तहत राज्य की 394 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में नमो उद्यान (NaMo gardens) विकसित करने के लिए एक राज्यव्यापी पहल की घोषणा की है| हर नगर परिषद/नगर पंचायत को इस योजना के अंतर्गत ₹1 करोड़ का बजट मिलेगा| इसके लिए ₹394 करोड़ आवंटित किए हैं| इस बीच, राज्य में 'नमो नेत्र संजीवनी अभियान (Namo Netra Sanjeevani Abhiyan)' भी शुरू किया गया|

10

अमेरिकी FDA ने ल्यूपिन कंपनी को जेनेरिक कैंसर दवा के लिए मंज़ूरी दी है|

भारतीय जेनेरिक दवा निर्माता कंपनी ल्यूपिन (Generic drugmaker Lupin) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) ने कैंसर रोगियों के लिए 2.5 मिलीग्राम से 25 मिलीग्राम की क्षमता वाले लेनालिडोमाइड कैप्सूल (Lenalidomide Capsules) के लिए उसके संक्षिप्त नए दवा आवेदन (abbreviated new drug application) को मंजूरी दे दी है| इस उत्पाद का निर्माण पीथमपुर संयंत्र में किया जाएगा| लेनालिडोमाइड कैप्सूल ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब कंपनी के रेवलिमिड कैप्सूल (Bristol-Myers Squibb Company’s Revlimid capsules) (2.5 मिलीग्राम, 5 मिलीग्राम, 10 मिलीग्राम, 15 मिलीग्राम, 20 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम) के जैव-समतुल्य (bioequivalent) हैं और मल्टीपल मायलोमा के उपचार के लिए उपयुक्त हैं|

1

भारतीय रक्षा इंजीनियर सेवा का 76वां स्थापना दिवस 17 सितंबर को मनाया गया है|

भारतीय रक्षा इंजीनियर सेवा (Indian Defence Estates Service - IDES) का 76वां स्थापना दिवस (76th Raising Day) हाल ही में 17 सितंबर, 2025 को दिल्ली कैंट स्थित मानेकशॉ सेंटर में मनाया गया है| मुख्य अतिथि: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह| इस की औपचारिक स्थापना 17 सितंबर, 1949 को की गई थी| यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक संगठित ग्रुप 'ए' कैडर है| IDES का मुख्य कार्य रक्षा संपत्तियों का प्रबंधन, उनकी सुरक्षा और रखरखाव सुनिश्चित करना है| इस सेवा की स्थापना का उद्देश्य रक्षा प्रतिष्ठानों में अधोसंरचना, भूमि प्रबंधन और योजनाओं को कुशलतापूर्वक लागू करना था|

2

भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय नोटों के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट लॉन्च की है|

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India RBI) ने भारतीय नोटों के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट (microsite) (indiancurrency.rbi.org.in) लॉन्च की है| उद्देश्य (Objective): आम जनता को भारतीय मुद्रा नोटों की सुरक्षा विशेषताओं, डिज़ाइन, और इतिहास के बारे में सही व आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराना| यह पहल नकली मुद्रा पर नियंत्रण और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है|

3

‘सरपंच संवाद राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन’ का उद्घाटन सी.आर. पाटिल ने किया है|

जल शक्ति मंत्रालय ने पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti, Ministry of Panchayati Raj) के सहयोग से नई दिल्ली में ‘सरपंच संवाद राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन (Sarpanch Samvad National Quality Conference)’ का आयोजन किया| इसका उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने किया| थीम: ‘विकसित ग्राम से विकसित भारत (Viksit Gram se Viksit Bharat)’| उद्देश्य (Objective): ग्राम पंचायत स्तर पर गुणवत्ता सुधार, पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देना| इस सम्मेलन में 22 राज्यों के 75 प्रतिष्ठित सरपंच शामिल हुए, जिन्होंने स्थानीय स्तर के सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े पांच विषयों पर सार्थक चर्चा की| इस सम्मेलन में सरपंच संवाद मोबाइल ऐप पर 100-दिवसीय सुशासन चुनौती (100-Day Good Governance Challenge) शुरू करने की भी घोषणा की गई| यह चुनौती 17 सितंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस तक चलेगी|

4

बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए डाक विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

संचार मंत्रालय के अंतर्गत डाक विभाग (Department of Posts (DoP) और भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)) ने  हाल ही में BSNL की मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| उद्देश्य (Objective): ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी को सशक्त बनाना इसके तहत, डाक विभाग देश भर में BSNL सिम कार्ड बेचने के लिए अपने 1.65 लाख से अधिक डाकघरों के नेटवर्क का उपयोग करेगा|

5

‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025’ की अध्यक्षता शिवराज सिंह चौहान ने की है|

हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025 (National Agriculture Conference – Rabi Abhiyan 2025)’ की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की| उद्देश्य (Objective): रबी फसलों की उत्पादकता बढ़ाना, नई तकनीकों को अपनाना और किसानों को आवश्यक संसाधन व योजनाओं की जानकारी प्रदान करना| 3 अक्टूबर से रबी फसलों के लिए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान (Viksit Krishi Sankalp Abhiyan)’ शुरू होगा| इसमें वर्ष 2025-26 के लिए 362.50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, यह वर्ष 2024 में 341.55 मिलियन टन का था| देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन (total foodgrain production) 6.5% वृद्धि के साथ वर्ष 2024-25 में 353.96 मिलियन टन तक पहुंच गया है|

6

एस्परगिलस सेक्शन निगरी की दो नई प्रजातियों की खोज पश्चिमी घाट की गई है|

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के अंतर्गत एमएसीएस-अघारकर अनुसंधान संस्थान (पुणे) के भारतीय वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाट (Western Ghats) से एस्परगिलस सेक्शन निगरी (Aspergillus section Nigri) (जिसे आमतौर पर ब्लैक एस्परगिलस (black aspergillus) के रूप में जाना जाता है) की दो नई प्रजातियों की खोज की है| इनको एस्परगिलस ढाकेफाल्करी और एस्परगिलस पेट्रीसियाविल्टशायरी (Aspergillus dhakephalkarii and Aspergillus patriciawiltshireae) नाम दिया गया है| टीम ने पश्चिमी घाट से एकत्रित मिट्टी के नमूनों से दो अन्य ब्लैक एस्परगिलस—ए. एक्यूलेटिनस और ए. ब्रुनेओवियोलेसियस (A. aculeatinus and A. brunneoviolaceus)—का भारत में पहला भौगोलिक रिकॉर्ड (geographic records) भी दर्ज किया|

7

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली का निदेशक प्रदीप कुमार प्रजापति को नियुक्त किया गया है|

प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति को केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली (All India Institute of Ayurveda (AIIA), New Delhi) का निदेशक नियुक्त किया गया| उन्होंने 13 सितंबर को इस पद का औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला| वह प्रजापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद पर कार्यरत थे|

8

वर्ष 2025 में दुनिया का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया बैंकिंग ऐप कोटक 811 बना है|

सेंसर टावर (Sensor Tower) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक का डिजिटल बैंकिंग ऐप कोटक811 (Kotak Mahindra Bank's Kotak811 app) हाल ही में वर्ष 2025 में दुनिया का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया बैंकिंग ऐप (most downloaded banking app globally) बना है, 1.6 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया|वहीँ SBI योनो ऐप (SBI Yono app) ने 1.4 करोड़ डाउनलोड के साथ चौथा स्थान हासिल किया| ब्राजील के नुबैंक (NuBank from Brazil) और यूके के रिवोल्यूट (Revolut from the UK) क्रमशः पहले और दुसरे स्थान पर है|

9

जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2025 में भारत ने 38 वां स्थान हासिल किया है|

वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (World Intellectual Property Organisation (WIPO) ने पोर्टुलान्स इंस्टीट्यूट (Portulans Institute (PI)) के सहयोग से ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index (GII) 2025 का 18वां संस्करण जारी किया है| इसमें भारत ने 38 वां स्थान हासिल किया है| ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2025 में शामिल शीर्ष 5 देश: स्विट्ज़रलैंड (Switzerland)- लगातार 15वीं बार, स्वीडन (Sweden),संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America),दक्षिण कोरिया (South Korea),सिंगापुर (Singapore),चीन (10 वीं रैंक) पहली बार टॉप 10 में शामिल हुआ है| GII 2025 रैंकिंग में मुख्य रूप से 2023 से 2025 तक का डेटा शामिल है (जो सभी डेटा का लगभग 80 प्रतिशत है)|

10

भारत ने मॉरीशस में सैटेलाइट ट्रैकिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है|

भारत और मॉरीशस (Mauritius) ने डायगो गार्सिया (Diego Garcia) के पास मॉरीशस में एक सैटेलाइट टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और दूरसंचार स्टेशन (satellite telemetry, tracking and telecommunications station) स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया है| इस से हिंद महासागर क्षेत्र (Indian Ocean region) में भारत की रणनीतिक स्थिति मजबूत हो जायेगी| डिएगो गार्सिया के पास चागोस द्वीप समूह (Chagos Islands) स्थित है, जो ब्रिटेन और अमेरिका का एक महत्वपूर्ण सैन्य बेस है|

1

अमेरिकी क्रेडिट और रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 6.5% प्रतिशत की अनुमानित है|

हाल ही में अमेरिकी क्रेडिट एवं रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (Standard and Poor S&P) के अनुसार भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 6.5% से बढ़ेगी| भारत की मजबूत घरेलू मांग, बुनियादी ढांचे में निवेश और सेवा क्षेत्र की प्रगति से विकास दर स्थिर बनी रहेगी|

2

स्वच्छता ही सेवा अभियान के 9वें संस्करण का आयोजन 17 सितंबर - 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है|

स्वच्छता ही सेवा अभियान (Swachhata Hi Seva 2025) का 9वां संस्करण 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है| उद्देश्य: देशभर में लोगों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में जागरूक करना| यह अभियान आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संयुक्त रूप (Jointly by the Ministry of Housing and Urban Affairs and the Department of Drinking Water and Sanitation) से शुरू किया गया है|

3

14वें सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव का आयोजन मणिपुर में किया जा रहा है|

14वें सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव (Sirarakhong Hathei Chilli Festival) का आयोजन 16 से 18 सितंबर तक मणिपुर में उखरुल ज़िले के सिराराखोंग गाँव में किया जा रहा है| थीम: 'आशीर्वाद की विरासत (A heritage of blessing)'| मुख्य अतिथि: मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला | यह महोत्सव सिराराखोंग गाँव में उगाई जाने वाली जीआई-टैग वाली मिर्च की प्रजाति, सिराराखोंग हथेई, को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है|

4

हैदराबाद मुक्ति दिवस 2025 17 सितंबर को मनाया गया है|

हैदराबाद मुक्ति दिवस (Hyderabad Liberation Day) हर वर्ष 17 सितंबर को निज़ाम शासन (Nizam rule) से क्षेत्र की मुक्ति और 1948 में भारतीय संघ में इसके एकीकरण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है| तेलंगाना की राज गोंड जनजाति (Raj Gond tribe) ने 78वें हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह के दौरान पारंपरिक गुसाडी नृत्य (Gussadi dance) का प्रदर्शन किया| 17 सितंबर, 1948 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन पोलो शुरू किया और हैदराबाद राज्य को भारतीय संघ के अधीन कर दिया| इसी अवसर पर बीड-अहिल्यानगर रेल सेवा (Beed-Ahilyanagar railway service) का भी उद्घाटन भी किया गया|

5

5वें विश्व सागौन सम्मेलन (WTC) की मेजबानी भारत कर रहा है|

हाल ही में 5वें विश्व सागौन सम्मेलन (World Teak Conference – WTC 2025) का आयोजन 17 से 20 सितंबर तक कोच्चि, केरल में किया जा रहा है| भारत पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है| उद्देश्य (Objective): सागौन की सतत खेती, संरक्षण और वैश्विक व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना| इसमें 40 देशों के 350 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग ले रहे है| थीम: "वैश्विक सागौन क्षेत्र का सतत विकास - भविष्य के बाजारों और पर्यावरण के अनुकूल होना (Sustainable Development of the Global Teak Sector – Adapting to Future Markets and Environments)"|इसका आयोजन केरल वन अनुसंधान संस्थान (केएफआरआई), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, टीकनेट और अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय इमारती लकड़ी संगठन (International Tropical Timber Organization (ITTO), जापान (Japan) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित, एफएओ, आईयूएफआरओ और एमएएफएफ जापान के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है|

6

भारत अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन के आठवें संस्करण का आयोजन कोच्चि में किया जा रहा है|

हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन (India International Tea Convention) के आठवें संस्करण और 132वाँ UPASI वार्षिक सम्मेलन (132nd UPASI annual conference) का आयोजन 18 से 20 सितंबर तक केरल के कोच्चि में किया जा रहा है| यह आयोजन भारतीय चाय बोर्ड (Tea Board of India) और दक्षिणी भारत के संयुक्त चाय उत्पादक संघ (United Planers Association of Southern India UPASI) द्वारा किया जा रहा है| इसके अलावा एक विशेष चाय प्रतियोगिता भी होगी तथा गोल्डन लीफ इंडिया अवार्ड्स: सदर्न टी कॉम्पिटिशन (Golden Leaf India Awards: Southern Tea Competition (TGLIA)) के 20वें संस्करण का अंतिम चखना सत्र (Specialty Tea Competition and the final tasting session) भी होगा| भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश है|

7

आईसीसी पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किया है|

हाल ही में भारतीय स्पिन गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग (ICC Men’s T20I bowling rankings) में शीर्ष स्थान हासिल किया है| उन्होंने न्यूज़ीलैंड के जैकब डफी (New Zealand’s Jacob Duffy) का स्थान लिया, जो मार्च से शीर्ष पर थे| वह तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने है|

8

कर्नाटक राज्य में व्यापक सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण किया जा रहा है |

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में व्यापक सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सर्वेक्षण (comprehensive Socio-Economic and Educational Survey) चलाने की घोषणा की है, जो 22 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक होगी| सरकार ने कंथराज आयोग (Kantharaj Commission) द्वारा प्रस्तुत 2015 में हुई पिछली जनगणना को खारिज कर दिया है क्योंकी उसे कभी आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया था| यह सर्वेक्षण कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (Karnataka State Commission for Backwards Classes) द्वारा किया जाएगा| उद्देश्य (Objective): राज्य की लगभग 7 करोड़ की पूरी आबादी, जो 2 करोड़ घरों में रहती है, को शामिल करना|

9

भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य प्रायोजक अपोलो टायर्स कंपनी बनी है|

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India BCCI) ने अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के भारतीय क्रिकेट टीम की नई मुख्य प्रायोजक (title sponsor) बन ने की घोषणा की है. यह डील मार्च 2028 तक लागु रहेगी| इस दौरान भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों की जर्सी पर सभी प्रारूपों में अपोलो टायर्स का लोगो दिखाई देगा| यह ड्रीम 11 का स्थान लेगा| अपोलो टायर्स इससे पहले भी खेल प्रायोजन में सक्रिय रही है और फुटबॉल सहित कई खेलों को समर्थन देती रही है|

10

अभ्यास सियाम भारत 2025 थाईलैंड में आयोजित किया गया है|

भारत- थाईलैंड द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास "सियाम भारत 2025 (Exercise SIAM Bharat 2025)" का आयोजन 8 से 11 सितंबर तक पटाया, थाईलैंड (Pattaya, Thailand) में किया गया|  बेहतर अंतर-संचालन पर केंद्रित, भारतीय वायु सेना (IAF) और रॉयल थाई वायु सेना (RTAF) ने HADR में ज्ञान और विशिष्ट तकनीक का आदान-प्रदान किया|

1

'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' का शुभारंभ नरेंद्र मोदी करेंगे|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान (Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan)' और 8वें पोषण माह का शुभारंभ करेंगे| यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक देशभर में चलाया जाएगा| इस पहल का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MoWCD) संयुक्त रूप से कर रहे हैं| उद्देश्य (Objective): सामुदायिक स्तर पर महिला-केंद्रित निवारक, प्रोत्साहनात्मक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना| यह गैर-संचारी रोगों (Non-Communicable Diseases), एनीमिया, तपेदिक (TB) और सिकल सेल रोग की जाँच, शीघ्र पहचान और उपचार संबंधों को मज़बूत करेगा|

2

मणिपुर उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम. सुंदर को नियुक्त किया गया है|

मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम. सुंदर को मणिपुर उच्च न्यायालय (Manipur High Court) का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है| मणिपुर उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केंपैया सोमशेखर 14 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए है|

3

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 2025 11 सितंबर को मनाया गया है|

भारत में हर साल 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस (National Forest Martyrs Day) मनाया जाता है| राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 2025 की थीम: "शहीदों का स्मरण, वनों की रक्षा (Remembering Martyrs, Protecting Forests)"| यह दिवस उन वन अधिकारियों और कर्मचारियों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने जंगलों, वन्यजीवों और पर्यावरण की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी| इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change ) द्वारा की गई थी| 11 सितम्बर 1730 को जोधपुर के महाराजा अभय सिंह के सैनिकों ने बिश्नोई समुदाय के 363 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी थी, जब उन्होंने केजरी के पेड़ों की कटाई का विरोध किया था और केजराली प्रांत में उन्हें बचाने की कोशिश की थी|

4

अगस्त 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ मोहम्मद सिराज को चुना गया है|

अगस्त 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Men's Player of the Month for August 2025) भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना गया है| अगस्त 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ (ICC Women’s Player of the Month for August 2025): आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (Ireland’s all-rounder Orla Prendergast)|

5

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है|

हाल ही में जारी नवीनतम आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Women’s Cricket ODI batting rankings) में भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है| दूसरा स्थान: इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट (England's Nat Sciver-Brunt)| उन्होंने पहली बार 2019 में नंबर 1 एकदिवसीय बल्लेबाज रैंकिंग हासिल की थी और अब 2025 में शीर्ष स्थान पर दो बार रह चुकी हैं|

6

फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 खिताब वैशाली रमेशबाबू ने जीता है|

भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने पूर्व महिला विश्व चैंपियन चीन की तान झोंगयी (former women's world champion Tan Zhongyi of China) को हराकर फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 (FIDE Women's Grand Swiss 2025) का खिताब लगातार दूसरी बार जीता है| इसी के साथ वह कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के साथ 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट (2026 Candidates Tournament) के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर बन गईं है| FIDE ग्रैंड स्विस और FIDE महिला ग्रैंड स्विस 2025, 2 से 16 सितंबर, 2025 तक उज़्बेकिस्तान के समरकंद (Samarkand, Uzbekistan) में आयोजित किया गया|

7

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के आम सम्मेलन का 69वाँ नियमित सत्र वियना में आयोजित किया जा रहा है|

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के आम सम्मेलन का 69वाँ नियमित सत्र (69th Regular Session of the International Atomic Energy Agency (IAEA) General Conference) 15 से 19 सितंबर, 2025 तक ऑस्ट्रिया के वियना स्थित वियना अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (Vienna International Centre (VIC) in Vienna, Austria) में आयोजित किया जा रहा है| वियना अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (VIC)-अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का मुख्यालय है| सीबर्सडॉर्फ में नए IAEA आगंतुक केंद्र (IAEA Visitor Centre) का उद्घाटन किया जाएगा| इसमें परमाणु ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग और वैश्विक परमाणु अप्रसार व्यवस्था की रक्षा की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा|

8

हीरो मोटोकॉर्प का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्षवर्धन चितले को नियुक्त किया गया है|

घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (Hero MotoCorp Ltd) ने कंपनी के निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद, हर्षवर्धन चितले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है| वह 5 जनवरी 2026 से इस पद को संभालेंगे| वह कार्यवाहक सीईओ विक्रम कस्बेकर का स्थान लेंगे, जो हीरो मोटोकॉर्प में कार्यकारी निदेशक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (Executive Director and Chief Technology Officer) के पद पर बने रहेंगे|

9

यस बैंक का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष राम सुब्रमण्यम गांधी को नियुक्त किया गया है|

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने राम सुब्रमण्यम गांधी (आर. गांधी), जो पूर्व RBI उप-गवर्नर रह चुके हैं, को यस बैंक के गैर-कार्यकारी, अंशकालिक अध्यक्ष (Non-Executive, Part-time Chairman) के रूप में पुन: नियुक्ति की मंज़ूरी दी है| वह 20 सितंबर, 2025 से 13 मई, 2027 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे|

10

विश्व ओज़ोन दिवस 2025 16 सितंबर को मनाया गया है|

विश्व ओज़ोन दिवस (World Ozone Day) या ओज़ोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Preservation of the Ozone Layer) हर साल 16 सितंबर को मनाया जाता है| विश्व ओज़ोन दिवस 2025 की थीम: "विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक (From Science to Global Action)"| उद्देश्य: पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा में ओज़ोन परत की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना| इस दिन को 1987 में हस्ताक्षरित मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol) की याद में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सीएफसी जैसे ओज़ोन-क्षयकारी पदार्थों (ozone-depleting substances (ODS)) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना| 1985 में ओज़ोन परत के संरक्षण के लिए वियना कन्वेंशन (Vienna Convention) पर हस्ताक्षर किए गए| 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने 16 सितंबर को ओज़ोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया| समताप मंडल (stratosphere) में एक प्राकृतिक ढाल के रूप में कार्य करते हुए, ओजोन परत हमें हानिकारक पराबैंगनी (ultraviolet (UV) radiation) विकिरण से बचाती है, जो त्वचा कैंसर, मोतियाबिंद, फसल क्षति और समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचा सकती है|

1

हाल ही में भारत ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में 4 पदक जीते हैं|

भारत ने यूनाइटेड किन्दोम के लिवरपूल (Liverpool, United Kingdom) में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 (World Boxing Championships 2025) में कुल 4 पदक जीते:  स्वर्ण पदक — जैस्मिन लेम्बोरिया (महिलाओं का 57 किग्रा वर्ग) एवं मिनाक्षी हुड्डा (महिलाओं का 48 किग्रा वर्ग) 1 रजत पदक — नूपुर शेरोन (महिलाओं का 80+ किग्रा वर्ग) 1 कांस्य पदक — पूजा रानी (महिलाओं का 80 किग्रा वर्ग)|

2

मिनिमैक्स श्रेणी में UAE कार्टिंग रेस जीतने वाली पहली महिला अतीका मीर बनी हैं|

10-वर्षीय भारतीय प्रतिभाशाली ड्राइवर अतीका मीर ने मिनिमैक्स श्रेणी (Minimax category) में UAE की DAMC चैम्पियनशिप के ओपनर रेस (DAMC Championship opener) में पोल पोजीशन (pole position) से शुरुआत करते हुए जीत हासिल की| इसी के साथ वह यूएई कार्टिंग (UAE karting) में मिनीमैक्स श्रेणी में रेस जीतने वाली पहली महिला बन गई है|

3

दलीप ट्रॉफी 2025-26 सेंट्रल जोन टीम ने जीती है|

सेंट्रल जोन (Central Zone) ने साउथ जोन (South Zone) को छह विकेट से हराकर दलीप ट्रॉफी 2025-26 (Duleep Trophy 2025-26) जीती है. सेंट्रल जोन ने यह ट्रॉफी 7वीं बार और 11 वर्ष बाद जीत है| विजेता टीम सेंट्रल जोन को 1 करोड़ रूपये मिले, रनर-अप टीम साउथ जोन को 50 लाख रूपए मिले| प्लेयर ऑफ द सीरीज: सारांश जैन, प्लेयर ऑफ द मैच: यश राठौड़ (सेंट्रल जोन), यह प्रतिष्ठित रेड-बॉल टूर्नामेंट भारत के छह ज़ोन — नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट — के बीच  खेली गई|

4

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय ऊँची कूद खिलाड़ी सर्वेश कुशारे बने हैं|

सर्वेश कुशारे हाल ही में जापान के टोक्यो (Tokyo, Japan) में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) 2025 के फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय ऊँची कूद खिलाड़ी (High Jumper) बन गए हैं| उन्होंने पुरुषों की ऊँची कूद क्वालीफ़ाइंग राउंड में 2.25 मीटर का मार्क पार कर शीर्ष 12 में जगह बनाई|

5

दिवंगत फ़रीदा परवीन का संबंध बांग्लादेश से है|

बांग्लादेशी लोक गायिका और सांस्कृतिक हस्ती फ़रीदा परवीन का हाल ही में निधन हो गया है| उन्हें "क्वीन ऑफ़ लालन गीत (Queen of Lalon Geeti)" के नाम से जाना जाता है| उनका प्रसिद्ध गीत "खंचर भिटोर ओचिन पाखी के मने ऐसे जय" है|

6

एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के राष्ट्राध्यक्षों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन नई दिल्ली में किया जाएगा|

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के राष्ट्राध्यक्षों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference of Anti-Narcotics Task Force (ANTF) Heads of States and Union Territories (UTs)) का उद्घाटन 16 सितंबर को नई दिल्ली में करेंगे| यह सम्मलेन नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau NCB) द्वारा आयोजित किया जा रहा है| थीम: "संयुक्त संकल्प, साझा जिम्मेदारी (United Resolve, Shared Responsibility)"|

7

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डी.डी. लपांग का निधन हो गया है|

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डी.डी. लपांग का 91 वर्ष की आयु में शिलांग में निधन हो गया है| उन्होंने 1992 से 2008 के बीच चार बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया|

8

सबिता भंडारी भारत के पड़ोसी देश नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल बनी हैं|

वरिष्ठ अधिवक्ता सबिता भंडारी को 14 सितंबर 2025 को नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल (Attorney General of Nepal) नियुक्त किया गया है| उनकी नियुक्ति पूर्व अटॉर्नी जनरल रमेश बादल के इस्तीफे के बाद हुई है, जिन्हें 17 जुलाई, 2024 को इस पद पर नियुक्त किया गया था| नेपाल विद्युत प्राधिकरण (Nepal Electricity Authority (NEA) के पूर्व कार्यकारी निदेशक कुलमन घीसिंग ने नेपाल की अंतरिम सरकार में ऊर्जा मंत्री के रूप में शपथ ली है| ओम प्रकाश आर्यल ने नेपाल की अंतरिम सरकार में गृह एवं विधि मंत्री के रूप में शपथ ली| रमेशोर खनाल ने नेपाल के वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली|

9

INS निस्तार 'अभ्यास पैसिफिक रीच 2025' में भाग लेने के लिए सिंगापुर गया है|

भारतीय नौसेना का डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV), INS निस्तार (Diving Support Vessel (DSV), INS Nistar), अभ्यास पैसिफिक रीच 2025 (Exercise Pacific Reach 2025 (XPR 25) में भाग लेने के लिए सिंगापुर के चांगी नौसैनिक अड्डे (Changi Naval Base, Singapore) पर पहुँचा है| यह जहाज़ पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग (Flag Officer Commanding Eastern Fleet) की कमान और नियंत्रण में कार्यरत है| यह 15 सितंबर 2025 से सिंगापुर द्वारा आयोजित किए जा रहे बहुराष्ट्रीय अभ्यास पैसिफिक रीच अभ्यास 2025 (XPR 25) में भाग लेगा. इसमें 40 से अधिक देश सक्रिय भागीदार या पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे| यह अभ्यास मुख्य रूप से दो चरणों में आयोजित किया जाएगा: बंदरगाह और समुद्री चरण

10

वर्ष 2023-24 के लिए 300 से कम कर्मियों वाले मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग प्रदान किया गया है|

4 सितंबर 2025 को हिंदी दिवस के अवसर पर, वर्ष 2023-24 के लिए 300 से कम कर्मियों वाले मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (Rajbhasha Kirti Award)’ से प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (Department of Administrative Reforms and Public Grievances, DARPG) को सम्मनित किया गया| यह पुरस्कार केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने श्री वी. श्रीनिवास- सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत, को प्रदान किया|

11

1

भारत की पहली बांस -आधारित बायोरिफाइनरी असम में स्थापित की गई है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को असम के गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में देश की पहली बांस आधारित बायोरिफाइनरी (bamboo-based bio-refinery) का उद्घाटन करेंगे| ₹7,200 करोड़ की यह परियोजना असम बायो इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड (Assam Bio Ethanol Pvt. Limited (ABEPL)) द्वारा विकसित की गई है, जो नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (Numaligarh Refinery Limited (NRL) और फिनिश कंपनियों फोर्टम और केमपोलिस (Fortum and Chempolis) का एक संयुक्त उद्यम है| इसे इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Limited (EIL) द्वारा केमपोलिस के तकनीकी सहयोग से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रबंधन (Engineering, Procurement, and Construction Management (EPCM) mode) मोड में क्रियान्वित किया जा रहा है| यह सुविधा सालाना 49,000 टन बायो-इथेनॉल (bio-ethanol), 11,000 टन प्रति वर्ष एसिटिक एसिड (acetic acid) और 19,000 टन प्रति वर्ष फुरफुरल (furfural) का उत्पादन करेगी| क्षमता: सालाना 5,00,000 टन बाँस के प्रसंस्करण|

2

IIM अहमदाबाद का पहला विदेशी परिसर दुबई में उद्घाटित किया गया है|

हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (Indian Institute of Management Ahmedabad (IIMA) के पहले विदेशी परिसर (overseas campus) का उद्घाटन दुबई में किया गया है| इसका उद्घाटन दुबई के क्राउन प्रिंस, उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री, महामहिम शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Crown Prince of Dubai) ने किया है|

3

भारतीय नौसेना ने INS अरावली को गुरुग्राम में कमीशन किया है|

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने 12 सितंबर को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की उपस्थिति में गुरुग्राम में आईएनएस अरावली (INS Aravali) को कमीशन किया है| उद्देश्य (Objective): समुद्री क्षेत्र जागरूकता क्षमता को मजबूत करना| NS अरावली का नाम अविचल अरावली पर्वतमाला से लिया गया है| आदर्श वाक्य: ‘सामुद्रिकसुरक्षायाः सहयोगं’ या 'सहयोग के माध्यम से समुद्री सुरक्षा'| यह भारतीय नौसेना के विभिन्न सूचना और संचार केंद्रों (information and communication centres) को सहायता प्रदान करता है|

4

चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन रोम में किया गया है|

चौथा तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन (Coast Guard Global Summit (CGGS) 11–12 सितम्बर, 2025 को रोम, इटली (Rome, Italy) में आयोजित किया गया| इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता इटली और जापान (Japan) ने की. इस शिखर सम्मेलन में 115 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया| इसमें महत्वपूर्ण विषय जैसे समुद्री सुरक्षा, समुद्री प्रदूषण नियंत्रण तथा खोज एवं बचाव अभियानों पर चर्चा हुई|

5

पंजाब नेशनल बैंक ने राजस्थान में ₹21,000 करोड़ के निवेश हेतु समझौता किया है|

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank (PNB) ने हाल ही में राजस्थान सरकार के 'राइजिंग राजस्थान' पहल ('Rising Rajasthan' initiative) के तहत ₹21,000 करोड़ के निवेश हेतु एक समझौता (MoU) किया है| इस समझौता ज्ञापन के तहत, पंजाब नेशनल बैंक राज्य सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता (financial assistance) प्रदान करेगा|

6

10वाँ ज़ांस्कर महोत्सव लद्दाख में मनाया जाएगा|

ज़ांस्कर महोत्सव (Zanskar Festival) का 10वां संस्करण 20 और 21 सितंबर 2025 को लद्दाख के ज़ांस्कर क्षेत्र, विशेष रूप से सानी ग्राम में मनाया जाएगा|

7

असम सरकार ने अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को मंज़ूरी दी है|

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में असम सरकार ने अप्रवासी (असम से निष्कासन) अधिनियम, 1950 (Immigrants (Expulsion from Assam) Act, 1950) के तहत अवैध प्रवासियों (illegal migrants) को निष्कासित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (standard operating procedure SOP) को मंज़ूरी दी| नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए (Section 6A of the Citizenship Act) की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखते हुए, सर्वोच्च न्यायालय की एक संवैधानिक पीठ ने पिछले साल स्पष्ट रूप से संकेत दिया था कि असम सरकार विदेशियों का पता लगाने और उन्हें निर्वासित करने के लिए 1950 के अधिनियम का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है|

8

चर्चित “संभव सिस्टम” भारतीय सेना संबंधित है|

AIMA द्वारा आयोजित 52वें राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन (52nd National Management Convention) में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के अनुसार, भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने स्वदेशी सुरक्षित मोबाइल इकोसिस्टम (indigenous secure mobile ecosystem), संभव (सिक्योर आर्मी मोबाइल भारत संस्करण SAMBHAV (Secure Army Mobile Bharat Version) को तैनात किया था| 2023 में लॉन्च किया गया, संभव भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी सुरक्षित मोबाइल संचार प्लेटफ़ॉर्म है| इसे नेटवर्क अवसंरचना की कमज़ोरियों से स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए डिज़ाइन किया गया है| 2024 की शुरुआत तक, भारतीय सेना के अधिकारियों को लगभग 30,000 संभव-सक्षम उपकरण वितरित किए जा चुके हैं|

9

विमोचित पुस्तक ''डिफरेंट बट नो लेस'' के लेखक अनुपम खेर हैं|

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी चौथी किताब 'डिफरेंट बट नो लेस (Different But No Less)' का विमोचन किया है| यह किताब उनके वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है, एक आत्म-सहायता और प्रेरक (self-help and motivational) है| उनकी अन्य पुस्तक: 'द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज़ यू', 'लेसन्स लाइफ टॉट मी अननोइंगली' और 'योर बेस्ट डे इज़ टुडे' ('The Best Thing About You Is You,' 'Lessons Life Taught Me Unknowingly,' and 'Your Best Day Is Today')|

10

भारत ने श्रीलंका में दुर्घटना और आपातकालीन इकाई के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

भारत और श्रीलंका ने मन्नार के जिला सामान्य अस्पताल में दुर्घटना और आपातकालीन इकाई (Accident and Emergency Unit) के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है| इसके लिए भारत ने 600 मिलियन श्रीलंकाई रुपये का अनुदान दिया है|

1

“आदि संस्कृति” के बीटा संस्करण की शुरूआत जनजातीय कार्य मंत्रालय ने की है|

हाल ही में, जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आदि कर्मयोगी अभियान पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान "आदि संस्कृति" के बीटा संस्करण (Beta Version of “Adi Sanskriti”) की शुरूआत की है| इसकी शुरुआत जनजातीय कार्य राज्य मंत्री, दुर्गादास उइके ने किया| यह आदिवासी कलारूपों, विरासत के संरक्षण, आजीविका को सक्षम बनाने और भारत के जनजातीय समुदायों को दुनिया से जोड़ने के लिए एक अग्रणी डिजिटल शिक्षण मंच है| इसकी कल्पना दुनिया के पहले डिजिटल जनजातीय विश्वविद्यालय (Digital Tribal University) के रूप में की गई  है| आदि संस्कृति का निर्माण राज्य जनजातीय अनुसंधान संस्थानों (State Tribal Research Institutes (TRIs) के साथ साझेदारी में किया जा रहा है| इसके पहले चरण में, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के टीआरआई ने जनजातीय कलाकृतियों के दस्तावेजीकरण, विषयवस्तु संग्रह और डिजिटल मानचित्रण में योगदान दिया है|

2

“महासागर कानून एवं नीति पर 48वीं वार्षिक सम्मेलन (COLP48)” का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है|

48वीं वार्षिक महासागर कानून एवं नीति सम्मेलन (48th Annual Conference on Oceans Law & Policy COLP48) 9-12 सितंबर 2025 को नई दिल्ली, भारत में आयोजित किया गया| थीम: "महासागरीय शासन के प्रति विकासशील विश्व के दृष्टिकोण: हिंद महासागर क्षेत्र के परिप्रेक्ष्य (Developing World Approaches to Ocean Governance: Perspectives from the Indian Ocean Rim)"| इसे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन ने मुख्य रूप से संबोधित किया है| सम्मेलन का आयोजन पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से स्टॉकटन सेंटर फॉर इंटरनेशनल लॉ (Stockton Center for International Law), यूएस नेवल वॉर कॉलेज (U.S. Naval War College) और गुजरात मैरीटाइम यूनिवर्सिटी (Gujarat Maritime University) ने किया| भारत ने लगभग 50 वर्षों में पहली बार COLP की मेजबानी की|

3

एशियन विकास बैंक ने उत्तराखंड में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए $126.4 मिलियन का ऋण समझौता किया है|

एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank (ADB) और केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के टिहरी झील क्षेत्र में सतत और जलवायु-लचीले पर्यटन (sustainable and climate-resilient tourism) के माध्यम से ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए 126.42 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते (loan agreement) पर हस्ताक्षर किए है| यह परियोजना उत्तराखंड के सबसे जलवायु-संवेदनशील और आर्थिक रूप से वंचित क्षेत्रों में से एक, टिहरी गढ़वाल जिले को लक्षित करती है|

4

14वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत की अध्यक्षता डॉ. जितेंद्र सिंह ने की है|

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री (Union Minister of State for Personnel, Public Grievances and Pensions) डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में 14वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत (All India Pension Adalat) की अध्यक्षता की| 14वीं पेंशन अदालत में 21 विभागों और मंत्रालयों की पारिवारिक पेंशन मामलों से संबंधित 894 शिकायतें सूचीबद्ध हैं|

5

SCO-RATS (क्षेत्रीय आतंकवाद-रोधी संरचना) परिषद की 44वीं बैठक किर्गिज़स्तान में आयोजित की गई है|

हाल ही में SCO-RATS (शंघाई सहयोग संगठन- क्षेत्रीय आतंकवाद-रोधी संरचना) परिषद (Shanghai Cooperation Organisation-Regional Anti-Terrorist Structure Council) की 44वीं बैठक 10 सितंबर को किर्गिज़स्तान के चोलपोन अता (Cholpon Ata, Kyrgyzstan) में आयोजित की गई है| भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टीवी रविचंद्रन ने किया|

6

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन बने हैं|

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन (Oracle co-founder Larry Ellison) (कुल संपत्ति 393 अरब अमेरिकी डॉलर), एलन मस्क (Elon Musk) (कुल संपत्ति 385 अरब अमेरिकी डॉलर) को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं|

7

भारत ने SAJEX 2025 का शुभारंभ सऊदी अरब में किया है|

भारत SAJEX 2025- सऊदी अरब आभूषण प्रदर्शनी (Saudi Arabia Jewellery Exposition) का आयोजन 11-13 सितंबर तक सऊदी अरब के जेद्दा सुपरडोम (Jeddah Superdome, Saudi Arabia) में कर रहा है| इसका आयोजन भारतीय रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (Gem & Jewellery Export Promotion Council of India GJEPC), जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास, रियाद स्थित भारतीय दूतावास और भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से कर रहा है| भारत ने 2024-25 में 32 अरब डॉलर मूल्य के रत्न और आभूषण निर्यात किया है|

8

जोनास गहर स्टोरे नॉर्वे के प्रधानमंत्री पुनः निर्वाचित हुए हैं|

प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे (Prime Minister Jonas Gahr Stoere) के नेतृत्व में नॉर्वे (Norway) की लेबर पार्टी ने 169 में से 87 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की है|

9

“अनोखी दुनिया” नामक दुनिया का पहला सिरेमिक कचरा पार्क उत्तर प्रदेश में स्थापित किया गया है|

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र में "अनोखी दुनिया" नामक दुनिया का पहला सिरेमिक कचरा पार्क (ceramic waste park) स्थापित किया गया है| यह 5.86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया| पार्क का निर्माण 2 एकड़ के विशाल क्षेत्र में पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मॉडल (PPP (Public-Private Partnership) model) पर किया गया है| यह पार्क 80 टन से अधिक सिरेमिक कचरे को लगभग 100 अद्वितीय सिरेमिक कलाकृतियों में परिवर्तित करता है|

10

फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट (MiM) रैंकिंग 2025 में भारत का शीर्ष संस्थान IIM बैंगलोर बना है|

हाल ही में फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट (एमआईएम) रैंकिंग 2025 (Financial Times Masters in Management (MiM) Rankings 2025) में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर (Indian Institute of Management (IIM) Bangalore) ने भारत में पहला और वैश्विक स्तर पर 28वाँ स्थान हासिल किया है| भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने भारत में दूसरा और वैश्विक स्तर पर 34वाँ स्थान हासिल किया है| एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई ने भारत में तीसरा और वैश्विक स्तर पर 35वाँ स्थान हासिल किया है| वैश्विक स्तर पर शीर्ष 3 बिज़नेस संस्थान: यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट गैलन, स्विट्जरलैंड (University of St Gallen, Switzerland) एचईसी, पेरिस, फ्रांस (HEC Paris, France) ,इनसीड, फ्रांस (INSEAD, France) |

Exit mobile version