Assam Police Constable Notification

Assam Police Constable Recruitment 2025: Official Notification Released

असम सरकार के अधीन राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित असम पुलिस ( Assam Police) कांस्टेबल परीक्षा राज्य की प्रमुख और प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।  इस परीक्षा में लाखो अभ्यर्थी भाग लेते है जिनका सपना असम पुलिस में इन पदों पर भर्ती  होकर राज्य की सेवा करना होता है| इसी क्रम में 05 दिसम्बर 2025 को असम पुलिस कांस्टेबल का विज्ञापन जारी किया गया| जिसका अभ्यर्थियों को लम्बे समय  इंतज़ार था| विज्ञापन परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए एक अति आवश्यक दस्तावेज होता है| इसमें परीक्षार्थी को परीक्षा का सम्पूर्ण विवरण पता चलता है| इसीलिए सभी अभ्यर्थियों को विज्ञापन अवश्य पढ़ना चाहिए | 

Click Here to download Notification 

Assam Police Constable : Overview

                                                                   Assam Police Constable 
Particular Details.
Organization State Level Police Recruitment  Board
Post Name Constable
Advertisement No. 727/2025/94
Notification Release Date. 05-12-2025
Application Start Date. 16-12-2025
Last Date To Apply.

 

16-01-2026
Application Fee There will be no Application Fee (Exempted)
Salary Pay Scale : Rs. 14000-70000/-

Grade Pay : Rs. 5600/-

Qualification Details. For Constable (UB) : Class 12th Pass  Govt. Recognized Board

For Constable (AB) : Class 10th Pass From Govt. Recognized Board.

Assam Police Constable : Vacancy Details

असम पुलिस में अभ्यर्थियों के लिए कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन (ONLINE) आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है|

Category Vacancy
Constables in Armed Branch 663
Constables in Unarmed Branch 1052

1.CATEGORY WISE RESERVATION/ QUOTA:

    SOCIAL CATEGORY  UB  AB ORDER REFERENCE
Obc/Mobc 27% 27% Govt. Of Assam O.M No. Tad/Obc/1/2004/55 Dated 31-05-2005
 Tea & Ex- Tea Garden Tribes (Obc/Mobc Quota)  

3%

 

3%

Govt. Of Assam O.M Abp, 98/2031/11 Dated 06-10-2023 & No. Abp. 98/2023/16 Dated 27-03-2025
 Sc  7% 7% Govt. Of Assam Notification No. Lgl.128/2011/40 Dated 21-08-2012
ST(P) 10% 10%
ST(H)  5% 5%

RESERVATION /QUOTA FOR WOMEN (With Each Category)

UB AB Order Reference
30% 10% O.M. No. HMA 155/2012/Pt-I/64 DATED 05-11-2014

O.M. No. HMA 155/2012/Pt-I/65 DATED 05-11-2014

Assam Police Constable : Eligibility

Educational Qualification :

For Constable (UB) : Class 12th Pass  Govt. Recognized Board

For Constable (AB) : Class 10th Pass From Govt. Recognized Board.

Age Limit :

  1. अभ्यर्थी ने 01-01-2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और उनकी आयु 25 वर्ष से अधिक न हो। अर्थात  अभ्यार्थी  का 01-01-2001 से पहले और 01-01-2008 के बाद न हुआ हो|

Age Relaxation :

Sr.No.      Category Age/-Relaxation Permissible Beyond The Upper Age Limit
1. SC,ST(P) AND ST(H) 05 YEARS
2. OBC/MOBC

 

03 YEARS
3. HOME GAURDS/MEMBERS OF VDPs/ CIVIL DEFENCE VOLUNTEERS (Registered} WHO HAVE SERVED FOR A PERIOD OF 3 YEARS OR MORE.

 

 

 

 

 

ADDITIONAL 3 YEARS

4. FORMER MEMBERS OF MILITANT ORGANIZATION (Fmmos)/Spos  

ADDITIONAL 10 YEARS

 

 

  • आयु की गणना 10th की मार्कशीट के आधार पर की जाएगी|
  • आयु सम्बंधित कोई अन्य दस्तावेज जैसे कुंडली, शपथ पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि स्वीकार नहीं किये जाएंगे |

Assam Police Constable : Application Process 

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://police.assam.gov.in

  2. भर्ती अधिसूचना पढ़ें: आवेदन से पहले पूरी जानकारी पढ़ें।

  3. आवेदन फॉर्म भरें: जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि भरें।

  4. दस्तावेज़ अपलोड करें: फोटो, हस्ताक्षर, और प्रमाणपत्र अपलोड करें।

  5. आवेदन सबमिट करें: फॉर्म सही से भरकर सबमिट करें।

  6. प्रिंट निकालें: सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट लें।

ध्यान रखें, आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।

Assam Police Constable : Selection Process 

यह चयन असम स्टेट लेवल पुलिस भरती बोर्ड की नियमावली-2015 (यथासंसोधित) के अधीन किया जायेगा| यह नियमावली बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://www>slprbassam.in पर अभ्यर्थी के लिए उपलब्ध है|

  1. सबसे पहले  शारीरिक दक्षता परिक्षण (PET) और चिकित्सा परीक्षा, जिसके बाद शारीरिक मानक परिक्षण (PST) होगा|
  2. लिखित परीक्षा ऐसे अभ्यर्थी जो PET और PST परीक्षा में पास होंगे उनको लिखित परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा |
  3. मौखिक परीक्षा (Oral Test ) आयोजित किया जाएगा | 

Physical Efficiency Test (PET) Details

  • कांस्टेबल (UB) और कांस्टेबल (AB) महिला के लिए 40 अंक

  • कांस्टेबल (AB) पुरुष के लिए 60 अंक

MALE :    RACE (दौड़) – 20 अंक (3200 मीटर दौड़ के लिए 600 सेकंड (10 मिनट) अगले 30 सेकंड के दौरान 0.08 अंक प्रति सेकंड की दर से घटेंगे ) |

लम्बी कूद – 20 अंक (कूद के लिए अधिकतम 3 मौके दिए जायेंगे)

चीन अप – 20 अंक केवल पुरुष आवेदकों के लिए|

FEMALE : RACE (दौड़) – 20 अंक (1600 मीटर दौड़ के लिए 330 सेकंड (5 मिनट 30 सेकंड )अगले 30सेकंड के दौरान 0.08 अंक प्रति सेकंड के दर से घटेंगे|)

 लम्बी कूद – 20 अंक

Physical Standard Test (PST) Details :

Height :

Categories Male  Female
General/OBC/MOBC/SC 162.5 cm 154 cm
ST (P)/ST (H)
160 cm 152 cm

Chest ( Only for Male Candidates)

Categories Normal Expansion
General/OBC/MOBC/SC Min. 80 cm + 5 cm
ST (P)/ST (H)
Min. 78 cm + 5 cm

Written Exam Pattern :

PET पूरा होने के बाद, चयनित अभ्यर्थियों PET से प्राप्त कुल अंको के आधार पर प्रत्येक श्रेणी के लिए आवंटित पदों की संख्या के 5 गुना की दर से लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा

  • लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न  होंगे जिनका उत्तर OMR उत्तर पत्रक पर देना होगा|
  • परीक्षा कुल 50 अंको की होगी प्रति एक प्रश्न 0.5 अंक का होगा|
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नही होगी|

निम्नलिखित विषयो से प्रश्न पूछे जायेंगे :

1.अंकगणित

2.सामान्य अंग्रेजी

3.तार्किक तर्क क्षमता / मानसिक योग्यता (REASONING)

4.असम का इतिहास , भूगोल, राजनीती, अर्थव्यवस्था

5.सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान और समसामयिक

Oral Test :

मौखिक परीक्षा  परीक्षा के लिए बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या PET और  लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंको के अधर पर रिक्तियों से दोगनी होगी|

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version