UPSSSC VPO ( 16 June 2024)

Question 1:

Which Panchayati Raj Committee called Panchayati Raj as "grass without roots" due to its inactivity.

किस पंचायती राज समिति ने पंचायतीराज की निष्क्रियता के कारण इसे "बिना जड़ घास" की संज्ञा दी। 

  • अशोक मेहता समिति Ashok Mehta Committee

  • जी०वी० के० राव समिति G.V.K. Rao Committee

  • थुंगन समिति Thungan Committee

  • बी०आर० मेहता समिति B.R. Mehta Committee

Question 2:

Mandal Panchayat was recommended in India by.

भारत में मण्डल पंचायत की संस्तुति की गयी थी । 

  • बलवन्त राय मेहता समिति द्वारा Balwant Rai Mehta Committee

  • सादिक अली समिति द्वारा Sadiq Ali Committee

  • अशोक मेहता समिति द्वारा Ashok Mehta Committee

  • संथानल समिति द्वारा Santhanal Committee

Question 3:

Which committee was constituted by the Planning Commission in 1985 for rural development and poverty alleviation programs?

वर्ष 1985 में योजना आयोग द्वारा ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम हेतु किस समिति का गठन किया गया था ? 

  • एल०एम० सिंघवी L.M. Singhvi

  • दान्तेवाला समिति Dantewala Committee

  • जी०वी० के० राव समिति G.V.K. Rao Committee

  • थुंगन समिति Thunghan Committee

Question 4:

In how many development blocks was the Community Development Program first implemented?

सामुदायिक विकास कार्यक्रम को सर्वप्रथम कितने विकास खंडों में लागू किया गया था? 

  • 150 

  • 155 

  • 55 

  • 550

Question 5:

What was the largest unit of village in Vijayanagara rule?

विजयनगर शासन में गाँव की सबसे बड़ी इकाई क्या थी? 

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • मेलाग्राम Melagram

  • नाडु Nadu

  • बलनाडु Balnadu

Question 6:

Which of the following is a source of revenue for Panchayats?

निम्नलिखित में से कौन पंचायतों के लिए राजस्व का स्रोत है?

  • केन्द्र सरकार से प्राप्त अनुदान Grants received from Central Government

  • उपर्युक्त सभी All of the above

  • राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान Grants received from State Government

  • केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए आवंटन Allocations for centrally sponsored schemes

Question 7:

To whom does the Registrar send information about his jurisdiction?

रजिस्ट्रार अपने कार्यक्षेत्र की सूचना किसे भेजता है? 

  • महिला एवं बाल विकास मंत्री Women and Child Development Minister

  • मुख्यमंत्री Chief Minister

  • परिवार कल्याण मंत्री Family Welfare Minister

  • मुख्य रजिस्ट्रार Chief Registrar

Question 8:

According to the Birth and Death Registration Act, 1960, under which section does the Registrar register birth and death?

जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1960 के अनुसार किस धारा के अंतर्गत रजिस्ट्रार जन्न-मृत्यु  पंजीकरण करता है? 

  • धारा-12 Section-12

  • धारा-25 Section-25

  • धारा-22 Section-22

  • धारा-24 Section-24

Question 9:

The true statement regarding registration of child's birth is-

बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रीकरण के संबंध में सत्य कथन है- 

  • उपर्युक्त दोनों कथन सत्य है । Both the above statements are true.

  • बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रीकरण बिना नाम का भी किया जा सकता है। Registration of child's birth can be done even without name.

  • बच्चे के नाम का रजिस्ट्रीकरण एक वर्ष के उपरांत तथा 15 वर्ष के भीतर विलंब शुल्क के साथ राज्य नियमावली के तहत किया जाएगा। Registration of child's name will be done after one year and within 15 years with late fee as per the State Rules.

  • उपर्युक्त कथन (a) व (b) दोनों असत्य है । Both the statements (a) and (b) given above are false.

Question 10:

Common Service Centre has played an important role in?

कॉमन सर्विस सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ?

  • डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में In taking forward the Digital India programme

  • डिजिटल सशक्तिकरण में In digital empowerment

  • उपर्युक्त सभी में In all of the above

  • ऑन डिमांड शासन सेवाएँ उपलब्ध कराने में In providing on-demand governance services

China Se Shuru Hua Ek Naya Human metapneumovirus (HMPV). Ashram Paddhati Ke School Mein 1831 Pado Par Jaldi Hogi Bharti. 10 se 22 January Tak Lucknow mein Chalege Agniveer Ki Bharti.