When was the jurisdiction of the village assembly and village society merged in Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश में गांव सभा व गांव समाज के क्षेत्राधिकार का सम्मिलन कब किया गया।
1954 में In 1954
1955 में In 1955
1956 में In 1956
1953 में In 1953
पंचायतों के विकास के द्वितीय चरण के दौरान 1955 में पंचायतों का दूसरा आम चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें गांव सभा व गांव समाज के क्षेत्राधिकार को एक कर दिया गया।
Question 2:
The minimum age for contesting the panchayat election should be-
पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु होनी चाहिए-
30 वर्ष 30 years
25 वर्ष 25 years
21 वर्ष 21 years
18 वर्ष 18 years
पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गयी है, जबकि पंचायत के निर्वाचन में मतदान के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए ।
Question 3:
Into how many wards was each village divided for electing the members of the wariyam?
वारियम के सदस्यों को चुनने के लिए प्रत्येक गाँव को कितने वार्डों में बाँटा जाता था?
40 वार्डो में In 40 wards
25 वार्डो में In 25 wards
20 वार्डों में In 20 wards
30 वार्डो में In 30 wards
वारियम के सदस्यों को चुनने के लिए प्रत्येक गाँव को 30 वार्डों में बाँटा जाता था । प्रत्येक वार्ड से एक प्रतिनिधि चुना जाता था तथा कुल 30 सदस्य विभिन्न कार्यसमितियों हेतु चुने जाते थे ।
Question 4:
In the year 1882, a proposal was presented, which is called the 'Magna Carta of Local Self-Government'. This proposal was presented by whom?
वर्ष 1882 में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिससे 'स्थानीय स्वशासन का मैग्नाकार्टा' कहा जाता है। यह प्रस्ताव किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
मैकाले Macaulay
कॉर्नवालिस Cornwallis
हार्डिंग Harding
रिपन Ripon
वर्ष 1882 में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे स्वशासन का मैग्नाकर्टा कहा जाता है। यह पहला अवसर था जब स्थानीय स्वशासन का निर्वाचित निकाय आस्तित्व में आया। यह प्रस्ताव लॉर्ड रिपन के द्वारा प्रस्तुत किया गया था ।
Question 5:
When is Panchayati Raj Day celebrated?
पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
22 अप्रैल 22 April
21 अप्रैल 21 April
24 मार्च 24 March
24 अप्रैल 24 April
पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन 73वाँ संविधान संशोधन लागू हुआ था ।
Question 6:
What are the government bodies at the tehsil level called.
तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता हैं।
ग्राम सभा Gram Sabha
नगरपालिका Municipality
पंचायत समिति Panchayat Samiti
ग्राम पंचायत Gram Panchayat
तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को 'पंचायत समिति' के नाम से जाना जाता हैं।
Question 7:
The restructured rural housing scheme called Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin (PMAY-G) was launched in?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) नामक पुनर्गठित ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की गई थी ?
2017
2016
2018
2020
20 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) नामक पुनर्गठित ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के लिये वित्तीय बजट वर्ष 2023-24 में 54,487 करोड़ रुपये प्रदान किया गया है। इस योजना का उद्देश्य मार्च, 2022 के अंत तक उन सभी ग्रामीण परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्का घर उपलब्ध कराना, जो बेघर है या कच्चे या जीर्ण-शीर्ण घरों में रह रहे हैं। इस योजना में हिस्सेदारी मैदानी क्षेत्रों में 60: 40 तथा उत्तरी-पूर्वी राज्यों तथा हिमालयन राज्यों में 90: 10 अनुपात में होगी।
Question 8:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) संविधान के अनुच्छेद 243छ में आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय का उल्लेख है। Article 243G of the Constitution mentions economic development and social justice.
(ii) संयुक्त प्रांत पंचायत राज अधिनियम, 1947 की धारा 15 'क' में ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष पंचायत क्षेत्र के लिए एक विकास योजना तैयार करने का प्रावधान है। Section 15 'A' of the United Provinces Panchayat Raj Act, 1947 provides for the preparation of a development plan for the Panchayat area every year by the Gram Panchayat.
उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
न तो (i) न ही (ii) Neither (i) nor (ii)
केवल (ii) Only (ii)
(i) और (ii) दोनों Both (i) and (ii)
केवल (i) Only (i)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-243छ में पंचायतों की शक्तियाँ, प्राधिकार और उत्तरदायित्व का उपबंध है। ग्राम पंचायतों को वार्षिक एवं दीर्घकालिक योजनाएँ बनाकर संविधान के अनुच्छेद 243छ में उल्लिखित आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना होगा। संयुक्त प्रांत पंचायत राज अधिनियम, 1947 की धारा 15 'क' में ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष पंचायत क्षेत्र के लिए एक विकास योजना तैयार करने का प्रावधान है।
Question 9:
Under the Swachh Bharat Mission, by when did all the villages, gram panchayats, districts and union territories of India declare themselves 'ODF' by constructing more than 100 million toilets?
स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत के सभी गाँवों, ग्राम पंचायतों, जिलों और केंद्रशासित प्रदेशों ने कब तक 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण कर स्वयं को 'ओडीएफ' घोषित किया ?
2 अक्टूबर, 2021 2 October, 2021
2 अक्टूबर, 2023 2 October, 2023
2 अक्टूबर, 2019 2 October, 2019
2 अक्टूबर, 2024 2 October, 2024
स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत के सभी गाँव, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने ग्रामीण भारत में 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण करके 2 अक्टूबर, 2019 को महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती तक स्वयं को खुले में शौचमुक्त (ODF) घोषित किया गया।
Question 10:
C. Rangarajan was the chairman of which Finance Commission?
सी० रंगराजन किस वित्त आयोग के अध्यक्ष थे ?
13वें 13th
12वें 12th
10वें 10th
14वें 14th
सी० रंगराजन 12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे। 12वें वित्त आयोग की रिपोर्ट के क्रियान्वयन का वर्ष 2005-2010 था।