Under the National Rural Health Mission (NRHM), the village level health worker is called-
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अन्तर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कहते हैं-
आशा Asha
पूजा Puja
ए. एम. डब्ल्यू A.M.W
ऊषा Usha
व्याख्या - राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आशा ( ASHA - Accredited Social Health Activist ) कहते हैं। इनका कार्य स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचनाएं एवं सेवाएं प्रदान करना है।
Question 2:
The headquarters of the Directorate of Marketing and Inspection of the Government of India is located in
भारत सरकार के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय का मुख्यालय स्थित है
फरीदाबाद में Faridabad
अहमदाबाद में Ahmedabad
हैदराबाद में Hyderabad
गाजियाबाद में Ghaziabad
भारत सरकार के विपणन एंव निरीक्षण निदेशालय का मुख्यालय फरीदाबाद (हरियाणा) में स्थित है । विपणन तथा निरीक्षण निदेशालय (DMI) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के एक संबंद्ध कार्यालय, एकीकृत विकास के लिए कृषि विपणन नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने के लिए वर्ष 1935 में स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए देश में कृषि अन्य संबंद्ध उपज का विपणन है । यह केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाए रखता है ।
Question 3:
According to the 2011 census, which of the following states has had the highest decadal growth rate of population?
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या की सबसे अधिक दशकीय वृद्धि दर रही है?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
पंजाब Punjab
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
महाराष्ट्र Maharashtra
राज्य दशकीय वृद्धि (जनसंख्या)
पंजाब 13.89%
मध्य प्रदेश 20.35%
महाराष्ट्र 15.99%
उत्तर प्रदेश 20.23%
Question 4:
Who has become the first state to implement the 'Right to Movement' on May 11, 2023 –
11 मई, 2023 को 'चलने के अधिकार' को लागू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है –
पंजाब Punjab
राजस्थानRajasthan
मध्यप्रदेश Madhya Pradesh
उडीसा Odisha
11 मई, 2023 को 'चलने के अधिकार' को लागू करने वाला पहला राज्य पंजाब बन गया है
Question 5:
Where has Harris Park been renamed as 'Little India' on May 24, 2023 –
24 मई, 2023 को कहाँ हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' किया गया है
फ्रांस France
जापान Japan
ऑस्ट्रेलिया Australia
इंग्लैंड England
24 मई, 2023 को ऑस्ट्रेलिया हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' किया गया है
Question 6:
The Cabinet has increased the minimum support price for raw jute for the 2024-25 season by how many rupees?
कैबिनेट ने 2024-25 सीजन के लिए कच्चे जूट के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में कितने रुपये की वृद्धि की है ?
385 रुपये प्रति क्विंटल Rs 385 per quintal
285 रुपये प्रति क्विंटल Rs 285 per quintal
485 रुपये प्रति क्विंटल Rs 485 per quintal
585 रुपये प्रति क्विंटल Rs 585 per quintal
285 रुपये प्रति क्विंटल रुपये की वृद्धि की है
Question 7:
Which state has launched 'Savera' program for detection and prevention of breast cancer?
किस राज्य द्वारा स्तन कैंसर की पहचान और निवारण के लिए 'सवेरा' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ?
पंजाब Punjab
बिहार Bihar
हरियाणा Haryana
नई दिल्ली New Delhi
हरियाणा राज्य द्वारा स्तन कैंसर की पहचान और निवारण के लिए 'सवेरा' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है
Question 8:
In which district of Uttar Pradesh will the state's first turtle conservation reserve be opened?
उत्तर प्रदेश के किस जिले में राज्य का पहला कछुआ संरक्षण रिजर्व खोला जाएगा?
गोंडा Gonda
ललितपुर Lalitpur
वाराणसी Varanasi
आगरा Agra
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में राज्य का पहला कछुआ संरक्षण रिजर्व खोला जाएगा
Question 9:
Sundar Shala and Maha Vachan Utsav has been launched by which state government?
सुंदर शाला और महा वचन उत्सव किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है ?
कर्नाटक Karnataka
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
तेलंगाना Telangana
महाराष्ट्र Maharashtra
सुंदर शाला और महा वचन उत्सव महाराष्ट्र सरकार द्वारा लांच किया गया है
Question 10:
Who was recently elected as the Chief Minister of Madhya Pradesh?
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया ?
मोहन यादव Mohan Yadav
जगदीश देवड़ा Jagdish Devda
कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya
नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव को चुना गया