UPSC NDA II General Ability Test (30 June 2024)

Question 1:

If the length of a simple pendulum is increased 9 times and the mass of its bob is increased 4 times, then its period of oscillation will be- (T initial oscillation period)

यदि एक सरल लोलक की लम्बाई 9 गुना एवं इसके गोलक का द्रव्यमान 4 गुना कर दें तो इसका दोलनकाल हो जाएगा- (T प्रारम्भिक दोलनकाल) 

  • 2T 

  • 3/2T 

  • 3T

  • 4T 

Question 2:

When a ship floating in a river goes into the sea, it:

नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह- 

  • एक ही स्तर पर रहता है remains at the same level

  • थोड़ा सा नीचे डूब जाता है sinks a little

  • थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है rises a little

  • जलयान के निर्मत पदार्थ के अनुसार थोड़ा और डूब या उठ जाता है sinks or rises a little more depending on the material of which the ship is made

Question 3:

Which of the following wavelength is equal to the wavelength of X-rays?

निम्नलिखित में से कौन-सा तरंगदैर्ध्य, एक्स-रे के तरंगदैर्ध्य के तुल्य होता है? 

  • 1nm 

  • 500nm 

  • 5000 nm 

  • 100nm 

Question 4:

Which of the following statements about diamond and graphite is not correct?

हीरा और ग्रेफाइट के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

  • ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है, जबकि हीरा नहीं होता। Graphite is a good conductor of electricity while diamond is not.

  • ग्रेफाइट नरम होता है, किन्तु हीरा कठोर होता है। Graphite is soft while diamond is hard.

  • हीरे और ग्रेफाइट के भौतिक एवं रासायनिक दोनों गुण भिन्न होते हैं। Diamond and graphite have different physical and chemical properties.

  • हीरे की चतुष्फलकीय संरचना होती है, जबकि ग्रेफाइट की षट्कोणीय समतल (हेक्सागोलन प्लेनर) संरचना होती है। Diamond has a tetrahedral structure while graphite has a hexagonal planar structure.

Question 5:

In case of mammals, what is the protein digesting enzyme secreted by the gastric wall called?

स्तनधारियों के मामले में जठर भित्ति द्वारा स्रावित प्रोटीन पाचक एन्जाइम को क्या कहते हैं? 

  • पेप्सिन Pepsin

  • ट्रिप्सिन Trypsin

  • एमिलेज Amylase

  • काइटिनेज Chitinase

Question 6:

Compared to audible sound waves, ultrasonic waves

श्रव्य ध्वनि तरंगों की तुलना में, पराश्रव्य (पराध्वनि) तरंगें 

  • उच्चतर गति एवं उच्चतर आवृत्ति दोनों की होती हैं have both higher speed and higher frequency

  • अधिक लम्बी तरंगदैर्ध्य की होती हैं have longer wavelength

  • उच्चतर गति की होती हैं have higher speed

  • उच्चतर आवृत्ति की होती हैं have higher frequency

Question 7: Upsc Nda Ii General Ability Test (30 June 2024) 3

  • c

  • a

  • b

  • d

Question 8:

Which of the following organisms represents the primary consumer class in an ecosystem?

निम्नलिखित में से कौन-सा जीव किसी पारितन्त्र में प्राथमिक उपभोक्ता वर्ग को निरूपित करता है? 

  • गौरैया बाज (स्पैरोहॉक) Sparrowhawk

  • इल्ली Caterpillar

  • मेंढक Frog

  • जंगली सेब का पेड़ (क्रेब एप्पल ट्री) Crab apple tree

Question 9:

On a bright (sunny) day the temperature of a place is 113 on the Fahrenheit scale. What will be the Kelvin scale reading of this temperature?

एक उजले (धूप वाले) दिन किसी स्थान का तापमान फॉरेनहाइट पैमाने (स्केल) पर 113 है। इस तापमान का केल्विन स्केल पाठ्यांक कितना होगा? 

  • 318K 

  • 45K 

  • 335.8K 

  • 62.8K 

Question 10:

In a sexually reproducing organism, which one of the following statements is true for both parents and offspring?

किसी लैंगिक जनन करने वाले जीव में, जनक और सन्तति दोनों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन उपयुक्त है ? 

  • गुणसूत्रों की संख्या और डीएनए अंश, दोनों घटते हैं। Both the number of chromosomes and the DNA content decrease.

  • गुणसूत्रों की संख्या बढ़ती है, परन्तु डीएनए अंश स्थिर रहता है। The number of chromosomes increases, but the DNA content remains constant.

  • गुणसूत्रों की संख्या घटती है, किन्तु डीएनए अंश स्थिर रहता है। The number of chromosomes decreases, but the DNA content remains constant. 

  • गुणसूत्रों की संख्या और डीएनए अंश, दोनों स्थिर रहते हैं। Both the number of chromosomes and the DNA content remain constant

Scroll to Top
What Is Ballistic Missile What is CPSS in Airforce Rajya Sabha Nominated Member Banking Calculation Tricks LT Grade Vacancy