Which of the following is the best conductor of heat?
निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है?
लकड़ी Wood
जल Water
चमड़ा Leather
पारा Mercury
दिये गये विकल्पों में से ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक पारा (Mercury) को माना जाता है । सामान्य ताप पर यह द्रव अवस्था में पाया जाता है। इसकी ऊष्मीय प्रसार दर उच्च होती है। अतः इसका प्रयोग तापमापी यंत्रों में किया जाता है, जैसे- बैरोमीटर, मैनोमीटर, थर्मामीटर ।
Question 2:
The average kinetic energy of the molecules of a gas will double if:
एक गैस के अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा दुगुनी हो जायेगी, यदि :
स्थिर आयतन पर उसका दाब आधा कर दिया जाए its pressure is halved at constant volume
स्थिर ताप पर उसका दाब दुगुना कर दिया जाए its pressure is doubled at constant temperature
स्थिर ताप पर उसका दाब आधा कर दिया जाए its pressure is halved at constant temperature
स्थिर आयतन पर उसका दाब दुगुना कर दिया जाए its pressure is doubled at constant volume
Question 3:
Electric iron, heater, electric kettle etc are made of which element?
विद्युत की इस्त्री (प्रेस), हीटर विद्युत की केटली आदि किस तत्व ( एलीमेन्ट) से बनी होती है ?
कार्बन Carbon
जर्मन सिल्वर German Silver
नाइक्रोम Nichrome
कॉनस्टेनटाईन Constantine
विद्युत की प्रेस, हीटर, विद्युत की केतली आदि कुण्डली (एलीगेन्ट) नाइक्रोम से निर्मित मिश्रधातु की बनी होती है। ऐसा नाइक्रोम के उच्च गलनाँक के कारण होता है। नाइक्रोम उच्च ताप पर ऑक्सीकृत होता है। उपर्युक्त विद्युत युक्तियों में उच्च तापमान बनाये रखने के लिए उच्च गलनाँक वाली धातु या मिश्रधातु की आवश्यकता होती है । अतः इनमें नाइक्रोम से निर्मित मिश्रधातु उपयोग में लाई जाती है ।
Question 4:
Which of the following acids is present in the fruit apple?
फल सेब में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल होता है?
मैलिक अम्ल Malic acid
फार्मिक अम्ल Formic acid
सल्फ्यूरिक अम्ल Sulphuric acid
नाइट्रिक अम्ल Nitric acid
सेब में मैलिक अम्ल पाया जाता है। यह एक डाईकार्बोक्सिलिक अम्ल है जो सेब, खुवानी, अंगूर और चेरी जैसे फलों में पाया जाता है। यह फलों के खट्टेपन में योगदान करता है। इसका उपयोग मिठाई, पेय और बेकरी उत्पादों में स्वादकारक के रूप में भी किया जाता है।
Question 5:
Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below the lists:
सुची -I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(d)
(c)
(a)
(b)
सही सुमेलित है-
(पदार्थ) - (उपयोग)
इओसिन - लाल स्याही
सेल्युलोस ऐसिटेट - चलचित्रों की फिल्म
सिल्वर आयोडाइड - कृत्रिक वर्षा
कॉपर सल्फेट - कवकनाशी
Question 6:
Which of the following statements is/are correct with reference to human blood?
मनुष्य के रक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन- सा/से वक्तव्य सही है/हैं?
1. एक स्वस्थ पुरुष में हीमोग्लोबिन का प्रतिशत एक स्वस्थ महिला की तुलना में अधिक होता है। The percentage of haemoglobin in a healthy man is higher than that in a healthy woman.
2. मनुष्य में रुधिर पट्टिकाणु की सामान्य संख्या 2,00,000 से 4,50,000 क्यू. मिमी. होती है। The normal number of blood platelets in man is 2,00,000 to 4,50,000 cu.mm.
Select the correct answer using the code given below:
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनियेः
कूट: Code:
1 केवल 1 only
1 व 2 दोनों Both 1 and 2
न 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
2 केवल 2 only
रक्त एक तरल संयोजी ऊतक है यह शरीर के ताप को नियन्त्रित रखता है और रोगों से शरीर की रक्षा करता है । मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के कुल भार का 6 - 7% होती है । एक स्वस्थ पुरुष में हीमोग्लोबीन का प्रतिशत एक स्वस्थ महिला की तुलना में अधिक होता है। रक्त एक क्षारीय विलयन होता है जिसका pH मान 7.4 होता है। मानव में रूधिर पट्टिकाणु की सामान्य संख्या 2,00,000 से 4,50,000 क्यूबिक मि. मी. होती है। रक्त का लगभग 60% भाग प्लाज्मा और शेष 40% भाग रुधिराणु के रूप में पाया जाता है।
Question 7:
Which of the following human teeth appears only in the permanent dentition?
निम्नलिखित में से कौन-सा मानव दंत केवल स्थायी दंत-विन्यास में प्रकट होता है?
चवर्णक Molars
कृंतक Incisors
रदनक Canines
अग्रचर्वणक Premolars
व्याख्या : कृंतक ( Inscisor), अग्रचवर्णक (Premolar), चवर्णक (Molar), रदनक में 'मोलर' (चवर्णक) इसको Wisdom teeth कहा जाता है । चवर्णक दन्त 17 से 25 वर्ष के आयु के मध्य उत्पन्न होते हैं । ये स्थायी दन्त होते हैं ।
Question 8:
The Reserve Bank of India has the right to print ______ currency notes.
भारतीय रिजर्व बैंक को ______ करेन्सी नोट छापने का अधिकार प्राप्त है।
रु.5,000 तक Up to Rs.5,000
रु.10,000 तक Up to Rs.10,000
रु.15,000 तक Up to Rs.15,000
रु.1,000 तक Up to Rs.1,000
व्याख्या : भारतीय रिजर्व बैंक को दस हजार रूपये तक के करेंसी नोट छापने का अधिकार प्राप्त है।
Question 9:
The Economic Survey of India is officially published every year by
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा Reserve Bank of India
भारतीय योजना आयोग द्वारा Planning Commission of India
भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा Ministry of Industry, Government of India
भारतीय सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा Ministry of Finance, Government of India
व्याख्या प्रत्येक वर्ष संसद के बजट सत्र में बजट प्रस्तुत करने के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पूर्व वित्तीय वर्ष की आर्थिक समीक्षा के आँकड़े संसद में प्रस्तुत किए जाते हैं। आर्थिक समीक्षा में पूर्व वित्तीय वर्ष के बजट के संशोधित अनुमान प्रस्तुत किए जाते हैं जो वास्तविकता के निकट होते हैं और आगामी बजट निर्माण हेतु आधार का काम करते हैं । इस समीक्षा के आधार पर ही सरकार के विभिन्न विभाग अपनी नीतियाँ निर्धारित करते हैं ।
Question 10:
The Special Economic Zone (SEZ) Act came into force in-
विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) अधिनियम प्रभावी हुआ-
2005 में
2004 में
2006 में
2007 में
व्याख्या - सेज नीति को प्रमुख बनाने के उद्देश्य से भारत ने वर्ष 2005 में पारित विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम फरवरी, 2006 में लागू हुआ। केंद्र व राज्य सरकार के विभागों से अनुमति लेने में अनावश्यक देरी न हो, इसके लिए एक ही जगह से सभी अनुमति प्रदान की जाने की व्यवस्था की गई है। सेज ऐक्ट के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित रूप में हैं-
अतिरिक्त आर्थिक गतिविधियों का सृजन
वस्तु एवं सेवाओं के निर्यात को प्रोत्साहित करना
घरेलू एवं विदेशी स्रोतों से निवेश को प्रोत्साहित करना