SSC CGL Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
The average of four numbers given in a particular order is 48. The average of the first three numbers is 42, while the average of the last three numbers is 50. Find the average of the first and last numbers.
एक विशेष क्रम में दी गई चार संख्याओं का औसत 48 है। पहली तीन
संख्याओं का औसत 42 है, जबकि अंतिम तीन संख्याओं का औसत
50 है। पहली और अंतिम संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
The speed of a boat in still water is 16 km/hr. The time taken by the boat to cover a distance of 18 km upstream is equal to the time taken by the boat to travel 30 km downstream. Find the speed of the stream.
शांत जल में एक नाव की चाल 16 किमी / घंटा है। नाव द्वारा धारा की विपरीत दिशा में 18 किमी. की दूरी तय करने में लिया गया समय धारा की दिशा में 30 किमी. की यात्रा करने में लिए गए समय के बराबर है। धारा की चाल ज्ञात कीजिए ।
Question 3:
Satriya was recognized as a classical dance by the Sangeet Natak Akademi in ___________.
सत्रीया को ___________ में संगीत नाटक अकादमी द्वारा शास्त्रीय नृत्य के रूप में मान्यता दी गई थी।
Question 4:
Who among the following assassinated Sir William Hutt Curzon Wyllie in London?
निम्नलिखित में से किसने लंदन में सर विलियम हट कर्जन वायली की हत्या की थी?
Question 5:
The ratio of the areas of two squares is 16 : 9, then the ratio of their perimeters will be-
दो वर्गों के क्षेत्रफल का अनुपात 16 : 9 है, तो उनके परिमापों का अनुपात होगा-
Question 6:
Arjun walks 22 m towards south. Then he turns to his right and walks 22 m and reaches an ATM. After that he turns to his left and walks 20 m and reaches a book stall. He again turns to his left and walks 22 m to reach his office. Now how far is he from his starting point?
अर्जुन दक्षिण की ओर 22 मीटर चलता है। फिर वह अपने दाई ओर मुडता है और 22 मीटर चल कर एक एटीएम पर पहुंचता है। उसके बाद वह उपने बाईं ओर मुड़ता है और 20 मीटर चल कर एक बुक स्टाल पर पहुंचता है। वह फिर अपने बाईं ओर मुड़ता है और 22 मीटर चल कर अपने ऑफिस पहुंचता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?
Question 7:
The emoluments and allowances of the President and other expenses relating to his office are charged to the ___________ of India.
राष्ट्रपति की परिलब्धियां तथा भत्ते और उनके कार्यालय से संबंधित अन्य व्यय भारत के/की ___________ में प्रभारित किए जाते हैं।
Question 8:
Recently Apple and CleanMax have collaborated with whom to increase renewable energy in which country?
हाल ही में Apple और CleanMax ने किस देश में नवीकरणीय ऊर्जा बढ़ाने के लिए किसके साथ सहयोग किया है?
Question 9:
Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers of the given set are related with each other.
उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दिए गए समुच्चय की संख्याएँ एक दूसरे के साथ संबंधित हैं।
(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers only, without breaking the number into its constituent digits. E.g. 13 – Mathematical operations like addition/ subtraction/multiplying by 13 can be performed on 13. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
(नोट : संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर ही गणितीय संक्रियाएँ की जानी चाहिए। जैसे 13 - मान लीजिए 13 पर गणितीय संक्रियाएँ जैसे कि 13 में जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़कर और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है )
(361, 49, 266) (225, 36, 180)
Question 10:
The ratio of the areas of two squares is 16 : 9, then the ratio of their perimeters will be-
दो वर्गों के क्षेत्रफल का अनुपात 16 : 9 है, तो उनके परिमापों का अनुपात होगा-