SSC CGL Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

If a sum of money becomes 2 times in 7 years at compound interest, then in how many years will it become 8 times?

यदि कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 7 वर्षों में 2 गुना हो जाती है, तो कितने वर्षों में वह 8 गुना हो जाएगी ?

  • 21

  • 14

  • 28

  • 35

Question 2: SSC CGL Tier 1 (09 June 2024) 2

  • 60.4

  • 80.2

  • 75.6

  • 85.8

Question 3:

According to the Census of India 2011, which metropolis has the highest population?

भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, किस महानगर की जनसंख्या सबसे अधिक है?

  • कोलकाता / Kolkata

  • चेन्नई / Chennai

  • पटना / Patna

  • मुंबई / Mumbai

Question 4:

A sum of money (in Rs) is distributed among A, B and C in the ratio 5 : 6 : 7. If B gives Rs 400 from his share to C, then the ratio of the shares of A, B and C becomes 2 : 3 : 4. What was the sum of the shares (in Rs) of A and C initially?

एक राशि (रु. में) A, B और C के बीच 5 : 6 : 7 के अनुपात में वितरित की जाती है। यदि B अपने हिस्से में से 400 रु. की धनराशि C को देता है, तो A, B और C के हिस्सों का अनुपात 2 : 3 : 4 हो जाता है। शुरुआत में, A और C के हिस्सों (रु. में) का योग कितना था ?

  • 14000

  • 11200

  • 8400

  • 7200

Question 5:

In which year was the Prime Minister Employment Promotion Scheme (PMRPY) started?

प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?

  • 2018

  • 2022

  • 2015

  • 2016

Question 6:

When a mirror is placed on the line AB, then choose the correct mirror image of the figure given below ?

जब एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाता है, तो नीचे दी गई आकृति का सही दर्पण छवि को चुनिए ? 

SSC CGL Tier 1 (09 June 2024) 5

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 7:

Which of the following organs in the human body is most affected by pneumonia?

मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-सा अंग निमोनिया रोग से सबसे अधिक प्रभावित होता है?

  • मूत्राशय / Bladder

  • फेफड़े / Lungs

  • वृक्क / Kidney

  • हृदय / Heart

Question 8:

If A is 28% less than B and C is -25% less than the sum of A and B, then by what percent (correct up to one decimal place) is C more than A?

यदि A, B से 28% कम है तथा C, A और B के योगफल से - 25% कम है, तो C, A से कितना प्रतिशत ( दशमलव के एक स्थान तक सही ) अधिक है ?

  • 79.2%

  • 75.5%

  • 84.3%

  • 81.6%

Question 9:

Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.

आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

  • 16% का लाभ

  • 12% का लाभ

  • 5% की हानि

  • 5% का लाभ

Question 10:

Read the statements and conclusions given below carefully. You have to assume that the given statements are true even if they seem to be at variance with commonly known facts. You have to decide which of the conclusions logically follows from the given statements.

नीचे दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए। आपको मानना है कि दिए गए कथन सत्य है चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों। आपको निश्चित करना है कि कौन-सा / कौन-से निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों के अनुसार है/हैं। 

Statement Some walls are stones.

कथन कुछ दीवारे पत्थर हैं।

सभी पत्थर, हीरे हैं। All stones are diamonds.

सभी हीरे, ईटें है। All diamonds are bricks.

निष्कर्ष I कुछ पत्थर, दीवारे है । Conclusion I Some stones are walls.

निष्कर्ष II कुछ पत्थर, ईंटे है। Conclusion II Some stones are bricks.

  • केवल निष्कर्ष (I) कथनों के अनुसार है । Only conclusion (I) follows from the statements.

  • दोनों निष्कर्ष (I) और (II) कथनों के अनुसार हैं । Both conclusions (I) and (II) follow from the statements.

  • केवल निष्कर्ष (II) कथनों के अनुसार है । Only conclusion (II) follows from the statements.

  • न तो निष्कर्ष (I) और न ही (II) कथनों के अनुसार हैं। Neither conclusion (I) nor (II) follows from the statements.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.