SSC CGL Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

The speed of a boat in still water is 16 km/hr. The time taken by the boat to cover a distance of 18 km upstream is equal to the time taken by the boat to travel 30 km downstream. Find the speed of the stream.

शांत जल में एक नाव की चाल 16 किमी / घंटा है। नाव द्वारा धारा की विपरीत दिशा में 18 किमी. की दूरी तय करने में लिया गया समय धारा की दिशा में 30 किमी. की यात्रा करने में लिए गए समय के बराबर है। धारा की चाल ज्ञात कीजिए ।

  • 4 किमी / घंटा

  • 7 किमी./घंटा

  • 6 किमी / घंटा

  • 5 किमी / घंटा

Question 2:

Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers of the given set are related with each other.

उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दिए गए समुच्चय की संख्याएँ एक दूसरे के साथ संबंधित हैं। 

(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers only, without breaking the number into its constituent digits. E.g. 13 – Mathematical operations like addition/ subtraction/multiplying by 13 can be performed on 13. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

(नोट : संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर ही गणितीय संक्रियाएँ की जानी चाहिए। जैसे 13 - मान लीजिए 13 पर गणितीय संक्रियाएँ जैसे कि 13 में जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़कर और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है ) 

(361, 49, 266) (225, 36, 180) 

  • (49, 620, 300) 

  • (12, 36, 48) 

  • (256, 64, 160) 

  • (289, 16, 136) 

Question 3:

Choose the option in which the numbers of the set share the same relationship as shared by the numbers in the given set. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. Example: Operations on 13-13 such as addition/ subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Separating 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस विकल्प को चुनिए जिसमें समुच्चय की संख्याएँ वही संबंध साझा करती हैं जो दिए गए समुच्चय में संख्याओं द्वारा साझा किया गया है। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग अलग किए बिना, पुर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदाहरण 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 एवं 3 में अलग करने की और फिर 1 एवं 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने करने की अनुमति नहीं है ) 

(57, 100, 314) (69, 80, 298) 

  • (72, 111, 356) 

  • (41, 108, 288) 

  • (83, 120, 406) 

  • (34, 107, 141) 

Question 4:

Select the word which means the same as the group of words given.

The study of human history and prehistory through the excavation of sites.

  • psephology

  • archaeology

  • anthropology

  • geology

Question 5:

A borrows a sum of Rs 90,000 at 5% simple interest for 4 years. He lends it to B at 7% simple interest for 4 years. Find the profit (in Rs) he gets?

A 90,000 रु. की राशि 5% की साधारण ब्याज पर 4 वर्षों के लिए उधार लेता है। वह इसे 7% की साधारण ब्याज पर 4 वर्षों के लिए B को उधार दे देता है। उसको प्राप्त होने वाला लाभ (रु. में) ज्ञात कीजिए ?

  • 7500

  • 8000

  • 9000

  • 7200

Question 6:

Select the most appropriate synonym of the given word.

Preferred

  • Compared

  • Feared

  • Adored

  • Favoured

Question 7:

According to the Census of India 2011, which metropolis has the highest population?

भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, किस महानगर की जनसंख्या सबसे अधिक है?

  • चेन्नई / Chennai

  • पटना / Patna

  • मुंबई / Mumbai

  • कोलकाता / Kolkata

Question 8:

Solubility of gases in liquids increases with decrease in temperature _________

द्रवों में गैसों की घुलनशीलता तापमान में कमी के साथ _________

  • स्थिर रहती है । / remains stable.

  • बढती है । / increases

  • पहले घटती फिर बढ़ती है । / First decreases and then increases.

  • घटती है । / decreases

Question 9:

The average of four numbers given in a particular order is 48. The average of the first three numbers is 42, while the average of the last three numbers is 50. Find the average of the first and last numbers.

एक विशेष क्रम में दी गई चार संख्याओं का औसत 48 है। पहली तीन

संख्याओं का औसत 42 है, जबकि अंतिम तीन संख्याओं का औसत

50 है। पहली और अंतिम संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए ।

  • 53

  • 56

  • 55

  • 54

Question 10:

Select the most appropriate synonym of the given word.

Preferred

  • Compared

  • Feared

  • Favoured

  • Adored

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.