RRB Group D (30 June 2024)
Question 1:
Question 2:
24% of Reena's salary is equal to 38% of Sunita's salary. Veena's salary is two-thirds of the total salary of Reena and Sunita. If Veena's salary is Rs 62000, find Sunita's salary.
रीना का 24% वेतन, सुनीता के 38% वेतन के बराबर है। वीना का वेतन, रीना और सुनीता के कुल वेतन का दो-तिहाई है। यदि वीना का वेतन 62000 रु. है, तो सुनीता का वेतन ज्ञात करें।
Question 3:
If velocity is doubled then-
यदि वेग को दो गुना कर दिया जाए तो-
Question 4:
Who developed the Rock Garden of Chandigarh?
चंडीगढ़ के रॉक गार्डन का विकास किसने किया था ?
Question 5:
An object is placed in front of a concave mirror of focal length 15 cm, and its image is formed at a distance of 45 cm towards the object. The distance of the object from the mirror will be _______.
किसी वस्तु को 15 सेमी. फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने रखा जाता है, और उसका प्रतिबिंब वस्तु की ही ओर 45 सेमी. की दूरी पर बनता है। दर्पण
से वस्तु की दूरी _______ होगी।
Question 6:
Question 7:
Question 8:
A hollow hemispherical bowl is made of silver with an outer radius of 8 cm and an inner radius of 4 cm. The bowl is melted to form a solid right-angled cone of radius 8 cm. What will be the height of the resulting cone?
एक खोखला अर्द्धगोलाकार कटोरा सिल्वर का बना है, जिसकी बाहरी त्रिज्या 8 सेमी. और आंतरिक त्रिज्या 4 सेमी. है। कटोरे को 8 सेमी. त्रिज्या वाला एक ठोस समकोणिक शंकु बनाने के लिए गलाया जाता है। बने हुए शंकु की ऊंचाई कितनी होगी?
Question 9:
Three of the following four options are related in a particular way. Select the option which is different or mismatched from the others.
नीचे दिए चार विकल्पों में से तीन किसी विशेष तरीके से संबंधित हैं। उस विकल्प का चयन करें जो दूसरों से भिन्न या बेमेल है।
Question 10:
P and Q enter into a partnership investing ₹1400 and ₹1800 respectively. They keep half of the profit for running the business and share the remaining in the ratio of their investments. If the difference of their shares in the profit is ₹47, find the total profit.
P और Q क्रमश: ₹1400 और ₹1800 के निवेश के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। वे लाभ के आधे हिस्से को व्यवसाय के संचालन के लिए रखते हैं और शेष हिस्से को अपने निवेश के अनुपात में बाँट लेते हैं। यदि लाभ में उनके हिस्सों का अंतर ₹47 है, तो कुल लाभ ज्ञात कीजिए।