RRB Group D (30 June 2024)
Question 1:
Which of the following Acts ended the company's trade monopoly in India and opened it to all British subordinate businesses except tea?
निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने भारत में कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया और इसे चाय के अलावा सभी ब्रिटिश अधीनस्थ कारोबारों के लिए खोल दिया?
Question 2:
A sum of Rs 3125 becomes Rs 3515.20 in 3 years at x% compound interest rate when interest is compounded annually. Find the simple interest (in Rs) on the same sum at (x + 2)% per annum for the same period.
ब्याज वार्षिक रूप में संयोजित होने पर 3125 रु. की राशि x% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर से 3 वर्ष में 3515.20 रु. हो जाती है। उसी राशि पर उसी अवधि में (x + 2) % वार्षिक दर पर साधारण ब्याज ( रु. में) ज्ञात करें।
Question 3:
Question 4:
A boy has a total of Rs.60 which consists of one rupee, 50 paise and 25 paise coins in the ratio 5 : 6 : 8. Find the number of 25 paise coins.
एक लड़के के पास कुल रु.60 हैं, जिसमें 5 : 6 : 8 के अनुपात में एक रुपए, 50 पैसे और 25 पैसे के सिक्के शामिल हैं। 25 पैसे के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 5:
In a cyclic quadrilateral ABCD, the sides AB and DC are produced and they meet at E, and the sides AD and BC are produced and they meet at F. If ∠ADE = 80° and ∠AED = 50°, then find the measure of ∠AFB.
ABCD चक्रीय चतुर्भुज में भुजाओं AB और DC को बढ़ाने पर वे E पर मिलती हैं, और भुजाओं AD और BC को बढ़ाने पर वे F पर मिलती हैं। यदि ∠ADE = 80° और ∠AED = 50° है, तो ∠AFB का माप ज्ञात करें।
Question 6:
Which of the following will not be diffused?
निम्न में से कौन विसरित नहीं होगा?
Question 7:
After giving a discount of 20% on the marked price, Kishore makes a profit of 12%. By what percentage is the marked price more than the purchase price?
अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने के पश्चात किशोर 12% का लाभ कमाता है। अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक है?
Question 8:
P and Q enter into a partnership investing ₹1400 and ₹1800 respectively. They keep half of the profit for running the business and share the remaining in the ratio of their investments. If the difference of their shares in the profit is ₹47, find the total profit.
P और Q क्रमश: ₹1400 और ₹1800 के निवेश के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। वे लाभ के आधे हिस्से को व्यवसाय के संचालन के लिए रखते हैं और शेष हिस्से को अपने निवेश के अनुपात में बाँट लेते हैं। यदि लाभ में उनके हिस्सों का अंतर ₹47 है, तो कुल लाभ ज्ञात कीजिए।
Question 9:
Question 10:
Vinay and Suttapitaka are compilations of the teachings of whom among these?
विनय और सुत्तपिटक इनमें से किसकी शिक्षाओं के संकलन हैं?