RRB Group D (30 June 2024)

Question 1:

Point P is the midpoint of line segment AB. The coordinates of P are (1, 3) and those of A are (–3, 8). What are the coordinates of point B?

बिंदु P रेखाखंड AB का मध्य बिंदु है। P के निर्देशांक (1, 3) हैं और A के (–3, 8) हैं। बिंदु B के निर्देशांक क्या हैं ?

  • (–5, 2)

  • (–5, –2)

  • (5, 2)

  • (5, – 2 )

Question 2:

Select the option that is related to the fourth term in the same way as the first term is related to the second term and the fifth term is related to the sixth term?

उस विकल्प का चयन कीजिए जो चौथे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार पहला पद दूसरे पद से संबंधित है और पांचवां पद छठें पद से संबंधित है ?

8 : 1 :: ? : 2 :: 200 : 5

  • 78

  • 32

  • 64

  • 48

Question 3:

From the following options select the word which cannot be formed using the letters of the given word

निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता

TRUECALLER

  • REAL

  • LURE

  • TRUE

  • RAIL

Question 4:

What is the minimum amount of estimated monthly pension under Atal Pension Yojana?

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अनुमान्य मासिक पेंशन की न्यूनतम राशि कितनी है ? 

  • 2,000 

  • 1,000 

  • 1,500 

  • 500 

Question 5:

If 1 January 2018 was Monday, then what day of the week was it on 31 December 2018?

अगर 1 जनवरी 2018 को सोमवार था, तो 31 दिसंबर 2018 को सप्ताह का कौन सा दिन था?

  • मंगलवार Tuesday

  • रविवार Sunday

  • सोमवार Monday

  • शुक्रवार Friday

Question 6:

Which of the following statements is/are true with reference to the speed of sound at 25°C in different mediums?

विभिन्न माध्यमों में 25°C पर ध्वनि की गति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से विधान सत्य है/हैं?

A. स्टील में, ध्वनि की गति 5960 m/s है। In steel, the speed of sound is 5960 m/s.

B. निकल में, ध्वनि की गति 6240 m/s है। In nickel, the speed of sound is 6240 m/s.

  • न A, न B सत्य है । Neither A nor B is true.

  • A और B दोनों सत्य हैं। Both A and B are true.

  • केवल B ही सत्य है । Only B is true.

  • केवल A ही सत्य है । Only A is true.

Question 7:

Select the number from the given options that will come in place of question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ।

105, 102, 96, 87, 75, ?

  • 35

  • 60

  • 55

  • 45

Question 8:

'Drama' is related to 'director' in the same way as 'newspaper' is related to …….

'नाटक' का 'निर्देशक' से वही संबंध है, जो 'समाचार पत्र का' …… से है ।

  • संपादक Editor

  • लेखक Writer

  • प्रेस Press

  • मालिक Owner

Question 9:

Select the letter-cluster from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकता है।

KZRS, HWUV, ETXY, ?, YNDE

  • CQAF

  • BQAB

  • CPAC

  • BRAD

Question 10:

The average weight of 40 students in a class is 60 kg. When 10 new students join the class, the average weight becomes 64 kg. If the average weight of 5 new students is 72 kg, find the average weight (in kg) of the remaining 5 new students.

किसी कक्षा में 40 छात्रों का औसत भार 60 किग्रा. है। जब कक्षा में 10 नए छात्र शामिल होते हैं, तो औसत भार 64 किग्रा. हो जाता है। यदि 5 नए छात्रों का औसत भार 72 किग्रा. है, तो शेष 5 नए छात्रों का औसत भार (किग्रा. में) ज्ञात करें।

  • 86

  • 86.5

  • 88

  • 85.5

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.