बल और विस्थापन के बीच के कोण परमध Angle between force and displacement
लगाए गए बल पर Force applied
वस्तु के प्रारंभिक वेग पर Initial velocity of the object
Question 2:
The deficiency of which of the following causes colour blindness and weak eyesight?
निम्नलिखित में से किसकी कमी से वर्णांधता और कमजोर दृष्टि की समस्या उत्पन्न होती है?
विटामिन C Vitamin C
विटामिन A Vitamin A
विटामिन K Vitamin K
कैल्शियम Calcium
विटामिन A की कमी से वर्णांधता और कमजोर दृष्टि की समस्या उत्पन्न होती है। विटामिन A का रासायनिक नाम रेटिनाल है। यह विटामिन वसा में घुलनशील तथा शरीर की वृद्धि एवं उपकला ऊतकों को स्वस्थ बनाये रखता है। इसकी कमी से रतौंधी, आँखों का शुष्क होना, कार्निया में श्वेत फुल्ली पड़ना तथा दृष्टि का समाप्त हो जाना आदि रोग हो जाते हैं। विटामिन A के प्रमुख स्त्रोत- हरी पत्तेदार सब्जियाँ, गाजर, यकृत, दूध, पनीर आदि ।
Question 3:
The tops of two poles of height 18 m and 30.5 m are connected by a wire. If the wire makes an angle of 30° with the horizontal, what is the length (in metres) of the wire?
18 मीटर और 30.5 मीटर ऊंचाई वाले दो खंभों के शीर्ष एक तार से जुड़े हुए हैं । यदि तार क्षैतिज से 30° का कोण बनाता है, तो तार की लंबाई (मीटर में) क्या है?
25
35
20
28
Question 4:
In the given figure, PQR is a triangle in which ∠P : ∠Q : ∠R = 3 : 2 : 1, and PR is perpendicular to RS. What will be the measure of angle TRS?
दी गई आकृति में, PQR एक त्रिभुज है जिसमें कोण P : कोण Q : कोण R = 3 : 2 : 1 है, और PR, RS के अभिलंबवत है। कोण TRS का माप बताइए ।
30°
50°
60°
45°
माना ∠P, ∠Q तथा ∠R क्रमशः 3x, 2x तथा x है ।
.:. ∆PQR में,
∠P + ∠Q + ∠R = 180°
3x + 2x + x = 180°
6x = 180°
x = 30°
PR ⊥ RS
∠PRS = 90°
.:. ∠QRP + ∠PRS + ∠TRS = 180°
30° + 90° + ∠TRS = 180°
∠TRS = 180° – 120°
∠TRS = 60°
Question 5:
Which of the following organelles is known as the 'suicide bag' of the cell?
निम्नलिखित में से किस कोशिकांग को कोशिका की 'आत्मघाती थैली' के रूप में जाना जाता है?
लाइसोसोम Lysosomes
राइबोसोम Ribosomes
अंतः प्रद्रव्यी जालिका Endoplasmic reticulum
गॉल्जीकाय Golgi bodies
लाइसोसोम को कोशिका की "आत्मघाती थैली” या आत्म हत्या की थैली " कहा जाता है। क्योंकि उनमें हाइड्रोलाइटिक एंजाइम जमा होते है। इन एंजाइमों का उपयोग कोशिका में जटिल अणुओं को पचाने के लिए किया जाता है। लाइसोसोम न्यूक्लिक एसिड, पॉलीसेकेराइड वसा और प्रोटीन को पचाने में सक्षम है। उनके साथ-साथ लाइसोसोम भी अपने स्वयं के एंजाइमों द्वारा अपनी स्वयं की कोशिकाओं को पचाते हैं या क्षति पहुँचाते है जिससे कोशिका को मृत्यु हो जाती है। इस प्रक्रिया को ऑटोलिसिस कहा जाता है।
Question 6:
Which family is famous for 'Theva Art'?
'थेवा कला' के लिए प्रसिद्ध परिवार कौन-सा है?
सुथार परिवार / Suthar family
शेखावत परिवार / Shekhawat family
सोनी परिवार / Soni family
गहलोत परिवार / Gehlot family
प्रतापगढ़ की मीनाकारी'थेवा' कहलाती है। थेवाकला के अंतर्गत हरे, नीले, लाल व पीले काँच पर सोने व चाँदी की आकर्षक चित्रकारी की जाती है। इस कला को उभारने वाला कलाकार नाथूजी सोनी था । उल्लेखनीय है कि नाथूजी सोनी परिवार के शंकरलाल सोनी तथा रामनिवास को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। थेवा कला के प्रसिद्ध कलाकार महेश राज सोनी को राष्ट्रपति द्वारा 2014 में इस कला के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
Question 7:
The ratio of Dinesh's monthly income and expenditure is 17 : 14. His monthly savings is Rs.12000. If his monthly income increases by Rs.10000 and expenditure decreases by Rs.2000, then find the new ratio of his income and expenditure.
दिनेश की मासिक आय और व्यय का अनुपात 17 : 14 है। उसकी मासिक बचत रु.12000 है। यदि उसकी मासिक आय में रु.10000 की वृद्धि होती है और व्यय में रु. 2000 की कमी होती है, तो उसकी आय और व्यय का नया अनुपात ज्ञात करें।
11: 9
13:9
13 : 8
11:7
मासिक आय = 17x
मासिक व्यय = 14x
मासिक बचत = 17x – 14x = 3x
3x = 12000
x = 4000
मासिक आय = 17 × 4000 = 68000
मासिक व्यय = 14 × 4000 = 56000
प्रश्नानुसार
(68000 + 10000) : (56000 – 2000)
= 78000 : 54000
= 13 : 9
Question 8:
Which of the following acids is present in red ants?
निम्नांकित में से कौन-सा अम्ल लाल चींटियों में उपस्थित होता है ?
फॉर्मिक अम्ल Formic acid
टैनिक अम्ल Tannic acid
मैलिक अम्ल Malic acid
ऑक्जैलिक अम्ल Oxalic acid
फार्मिक एसिड एक कार्बनिक यौगिक है इसका रासायनिक सूत्र HCOOH होता है जिसे मैथेनोइक अम्ल भी कहा जाता है। यह लाल चीटियों, शहद की मधुमक्खियों, बिच्छू तथा बरों के डंक में पाया जाता हैं। इन कीटों के काटने या डंक मारने पर थोड़ा फार्मिक अम्ल शरीर में प्रविष्ट हो जाता है जिससे उस स्थान पर सूजन आ जाती है और दर्द महसूस होता हैं ।
Question 9:
What was the attitude of Bijolia Jagirdar towards the agreement of 1922 during the Bijolia movement?
बिजौलिया आन्दोलन के दौरान 1922 के समझौते के प्रति बिजौलिया जागीरदार का रवैया क्या था ?
महाराणा के विवेक पर छोड़ दिया / Left it to the discretion of the Maharaja
लागू करने को मना किया / Refused to implement
पूर्ण रूप से स्वीकार / Accepted completely
ब्रिटिश सरकार को प्रेषित कर दिया / Sent it to the British Government
भारत सरकार के राजपूताना स्थित एजेंट हालैण्ड 4 फरवरी 1922 को बिजौलिया आए थे। मि. राबर्ट हालैण्ड की अध्यक्षता में ठिकानेदार तथा किसानो के बीच जून 1922 में समझौता लागू कर दिया गया। इस समझौते को बिजौलिया जागीरदार ने मानने से इंकार कर दिया।
Question 10:
What is the kinetic energy of an object weighing 22 kg moving at a speed of 5m/s?
5m/s की गति से गतिशील 22 kg वजन वाले वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी होगी?