Who has been given the charge of Minister of Food Processing Industries in the Government of India?
भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का कार्यभार किसको मिला है
चिराग पासवान / Chirag Paswan
ज्योतिरादित्य सिंधिया / Jyotiraditya Scydhia
जी० किशन रेड्डी / G. Kishan Reddy
सी० आर० पाटिल / C.R. Patil
चिराग पासवान को भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का कार्यभार मिला है
Question 2:
Who has been elected as the Leader of Opposition in the 18th Lok Sabha 2024 –
18वीं लोकसभा 2024 में विपक्ष का नेता किसे चुना गया है -
शरद पवार / Sharad Pawar
राहुल गांधी / Rahul Gandhi
अखिलेश यादव / Akhilesh Yadav
मल्लिकार्जुन खरगे / Mallikarjun Kharge
राहुल गांधी को 18वीं लोकसभा 2024 में विपक्ष का नेता चुना गया है
Question 3:
Which family is famous for 'Theva Art'?
'थेवा कला' के लिए प्रसिद्ध परिवार कौन-सा है?
सुथार परिवार / Suthar family
सोनी परिवार / Soni family
शेखावत परिवार / Shekhawat family
गहलोत परिवार / Gehlot family
प्रतापगढ़ की मीनाकारी'थेवा' कहलाती है। थेवाकला के अंतर्गत हरे, नीले, लाल व पीले काँच पर सोने व चाँदी की आकर्षक चित्रकारी की जाती है। इस कला को उभारने वाला कलाकार नाथूजी सोनी था । उल्लेखनीय है कि नाथूजी सोनी परिवार के शंकरलाल सोनी तथा रामनिवास को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। थेवा कला के प्रसिद्ध कलाकार महेश राज सोनी को राष्ट्रपति द्वारा 2014 में इस कला के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
Question 4:
During which years Guru Vashisht Award was started –
किन वर्षों के दौरान गुरु वशिष्ठ पुरस्कार शुरू किया गया -
1998-99 के दौरान / During 1998-99
1985-86 के दौरान / During 1985-86
1988-89 के दौरान / During 1988-89
1987-88 के दौरान / During 1987-88
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ऐसे खेल प्रशिक्षकों को भी " वशिष्ठ पुरस्कार" से सम्मानित करती है जो राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को तराश कर योग्य खिलाड़ी बनाते हैं। वर्ष 1985-86 से यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। जुलाई, 2022 में इस पुरस्कार की राशि को 5 गुणा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
Question 5:
Which princely state is credited with declaring female infanticide illegal in 1833 AD?
1833 ई. में कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करने का श्रेय किस रियासत को है?
कोटा / Kota
बारां / Baran
पाली /Pali
सिरोही / Sirohi
कन्या वध: राजस्थान में सर्वप्रथम इस प्रथा पर रोक ( हाड़ौती के पॉलिटिकल एजेन्ट विल्किंसन के प्रयासों से गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बैंटिंक के समय में) कोटा राज्य ने 1833 ई. में लगाई ।
Question 6:
Which is the original gharana of Kathak style of dance?
नृत्य की कत्थक शैली का आदिम घराना है ?
कोई नहीं / None
बनारस / Banaras
जयपुर / Jaipur
लखनऊ / Lucknow
विद्वानों की ऐसी मान्यता है। कि कत्थक नृत्य की 'हिन्दू शैली' का प्रतिनिधित्व 'जयपुर घराना' ही करता है। जयपुर घराना कत्थक नृत्य शैली का आदिम घराना माना जाता है। जयपुर घराने के कत्थक नृत्य में हाव-भाव, संगीत, मुद्राएँ सभी सरल और ग्राह्य होती हैं। जयपुर घराने की वंश-परम्परा पाँच शाखाओं के रूप में पृथक-पृथक गाँव के व्यक्तियों के नाम से विकसित हुई। इन्हीं पाँचों शाखाओं के कत्थकों को 'जयपुर घराना' के नाम से जाना जाता है। प्रथम शाखा - नायक नत्थूलाल,द्वितीय शाखा - गिरधारी लाल, तृतीय शाखा - शंकरलाल, बद्रीप्रसाद, चतुर्थ शाखा - पूर्णराम, पंचम शाखा - भानूजी।
Question 7:
According to Census 2011, child sex ratio (0-6 age group) in rural areas of Rajasthan was –
जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में बाल लिंगानुपात (0-6 आयु समूह ) था -
933
874
911
892
जनगणना 2011 अनुसार (0-6 आयु वर्ग) बाल/शिशु लिंगानुपात = 888 ग्रामीण शिशु लिंगानुपात = 892 & नगरीय (शहरी) शिशु लिंगानुपात = 874
Question 8:
Which queen of Maldev got 'Bahuji-Ro-Talaab' constructed near Mandore?
मालदेव की किस रानी ने मंडोर के निकट 'बहुजी - रो- तालाब' का निर्माण करवाया था ?
हीरा-दे-झाली / Heera-de-Jhali
पारबती सिसोदेनी / Parbati Sisoden
स्वरूप दे - झाली / Swaroop-de-Jhali
उमा-दे- भटियानी / Uma-de-Bhatiyani
बहुजी रो तालाब - मण्डोर (जोधपुर) राव मालदेव की पत्नी स्वरूप दे झाली द्वारा निर्माण ।
Question 9:
Which of the following types of forests is found in a very large area in Rajasthan?
निम्न में से किस प्रकार के वन राजस्थान में बहुत बड़े क्षेत्र में पाए जाते हैं?
धोकड़ा / Dhokra
पलास / Palas
बबूल / Babul
खेर / Kher
धोंक- वैज्ञानिक नाम ऐनोगाइसस पेन्डुला, 240-750 मी. की ऊंचाई पर पाये जाते हैं। धोक के साथ सालर, ढाक, गोदल, कुमठा, रोंझ, झींझा, खिरनी राज्य के कुल वन का लगभग आधा (1/2) धोक वन है। मुख्यतः अरावली पर्वतमाला की फाइलाइट - विंध्याचल की सैण्ड स्टोन चट्टानो में पाया जाता है।
Question 10:
Which are true about the last phase of the integration of Rajasthan?
राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण के बारे में कौन से सत्य हैं?
(i) अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में सम्मिलित किया गया। / Ajmer-Merwara region was included in Rajasthan.
(ii) सिरोज का विलय राजस्थान में किया गया। / Siroj was merged in Rajasthan.
(iii) आबू एवं देलवाड़ा को राजस्थान में सम्मिलित किया गया। / Abu and Delwara were included in Rajasthan.
(iv) मत्स्य संघ को अंतिम चरण में राजस्थान में सम्मिलित किया गया। / Matsya Union was included in Rajasthan in the last phase.
सही उत्तर विकल्प का चयन कीजिए । / Choose the correct
उपर्युक्त सभी /All of the above
केवल (i), (ii) एवं (iii) / Only (i), (ii) and (iii)
केवल (i) एवं (iii) /Only (i) and (iii)
केवल (i) एवं (ii) / Only (i) and (ii)
सिरोज का विलय मध्यप्रदेश में किया गया और मत्स्य संघ को अंतिम चरण में नहीं पाँचवें चरण में राजस्थान में मिलाया गया था।