लोक देवता मल्लीनाथजी का मन्दिर बालोतरा जिले ( पूर्व बाड़मेर जिला ) की पचपदरा तहसील में लूनी नदी के किनारे तिलवाड़ा में स्थित है। जोधपुर से पश्चिम का परगना इन्हीं के नाम पर मालानी कहलाता है।
Question 2:
The area of Rajasthan where 'Hadauti' dialect is not spoken is?
'हाड़ौती' बोली राजस्थान के जिस क्षेत्र में प्रायः नहीं बोली जाती वह क्षेत्र है?
झालावाड़ / Jhalawar
बूँदी / Bundi
भरतपुर / Bharatpur
कोटा / Kota
कोटा, बूँदी, बारां, झालावाड़ आदि जिलों में बोली जाने वाली इस बोली में भूतकाल के लिए 'छी, छो' आदि का अधिक प्रयोग किया जाता है। बूँदी के प्रसिद्ध कवि सूर्यमल्ल मिश्रण के काव्य में हाड़ौती का प्रयोग देखा जा सकता है।
Question 3:
Harnawa village is an important place associated with which saint?
हरनावा गाँव किस संत से जुड़ा महत्त्वपूर्ण स्थल है?
लालगिरि / Lalgiri
रानाबाई / Ranabai
सुंदरदास/Surdardas
मीरा / Meera
रानाबाई- डीडवाना - कुचामन जिले (पूर्व नागौर जिला) के परबतसर तहसील के हरनावा गाँव में 1504 ई. को एक जाट किसान परिवार में जन्म लिया। रानाबाई निम्बार्काचार्य परशुराम के सम्पर्क में आकर कृष्ण भक्त हो गई। वृदांवन, मथुरा गयी वहाँ से गोपीनाथ की मूर्ति लाकर हरनावा में स्थापित की। 'राजस्थान की दूसरी मीरा' संत राना बाई 66 वर्ष की उम्र में हरनावा गाँव में फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी को 1570 ई. में जीवित समाधि ली।
Question 4:
Which President's rule imposed in Rajasthan had the longest tenure-
राजस्थान में लागू कौन-सा राष्ट्रपति शासन का कार्यकाल सबसे लंबा रहा-
दूसरा / Second
चौथा / Fourth
तीसरा / Third
पहला / First
चौथे राष्ट्रपति शासन का कार्यकाल सर्वाधिक लम्बा (15 दिसम्बर, 1992-3 दिसम्बर, 1993)।
तत्कालीन राज्यपाल- एम. चेन्नारेड्डी (05.02.1992 से 30.05.1993 ), बलिराम भगत ।
Question 5:
What was the attitude of Bijolia Jagirdar towards the agreement of 1922 during the Bijolia movement?
बिजौलिया आन्दोलन के दौरान 1922 के समझौते के प्रति बिजौलिया जागीरदार का रवैया क्या था ?
ब्रिटिश सरकार को प्रेषित कर दिया / Sent it to the British Government
पूर्ण रूप से स्वीकार / Accepted completely
महाराणा के विवेक पर छोड़ दिया / Left it to the discretion of the Maharaja
लागू करने को मना किया / Refused to implement
भारत सरकार के राजपूताना स्थित एजेंट हालैण्ड 4 फरवरी 1922 को बिजौलिया आए थे। मि. राबर्ट हालैण्ड की अध्यक्षता में ठिकानेदार तथा किसानो के बीच जून 1922 में समझौता लागू कर दिया गया। इस समझौते को बिजौलिया जागीरदार ने मानने से इंकार कर दिया।
Question 6:
Which goddess or deity's song is the longest in Rajasthan's folk literature?
राजस्थान के लोक साहित्य में किस देवी-देवता का गीत सबसे लम्बा है-
जीणमाता / Jeenmata
मल्लीनाथजी / Mallinaathji
रामदेवजी / Ramdevji
आईमाता / Aimata
राजस्थानी लोक साहित्य में जीणमाता देवी का गीत सबसे लम्बा है। इस गीत को कनफटे जोगी केसरिया कपड़े पहन कर, माथे पर सिंदूर लगाकर, डमरू एवं सारंगी पर गाते हैं। यह गीत करुण रस से ओत प्रोत है।
Question 7:
'Zarina Ka Maqbara' is located in Rajasthan-
राजस्थान में 'जरीना का मकबरा' स्थित है-
भीलवाड़ा / Bhilwara
जोधपुर / Jodhpur
जालौर / Jalore
धौलपुर / Dholpur
'बीबी जरीना का मकबरा' धौलपुर में स्थित है। इसका निर्माण मुग़ल बादशाह आजम शाह ने 17वीं शताब्दी में करवाया था। यह उसकी माँ, दिलरस बानो बेगम की याद में बनाया गया था। दिलरस बानो बेगम को राबिया -उद-दौरानी के नाम से भी जाना जाता था। यह ताज महल की आकृति पर बनवाया गया था।
Question 8:
Sikar comes under which division?
सीकर किस संभाग के अन्तर्गत आता है?
अजमेर / Ajmer
सीकर / Sikar
कोटा / Kota
बीकानेर / Bikaner
वर्तमान संदर्भ में व्याख्या- 7 अगस्त, 2023 को सीकर स्वयं संभाग बनाया गया जिसके अंतर्गत सीकर, झुंझुनूं, चुरू, नीम का थाना जिले शामिल हुए है।
Question 9:
Rajasthan Education Department has taken a new initiative for students of which classes to study during summer vacations?
राजस्थान शिक्षा विभाग ने किन कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ने के लिए नई पहल की है?
8वीं से 10वीं कक्षा / 8th to 10th class
5वीं से 8वीं कक्षा / 5th to 8th class
9वीं से 11वीं कक्षा / 9th to 11th class
11वीं से 12वीं कक्षा / 11th to 12th class
राजस्थान शिक्षा विभाग ने 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ने के लिए नई पहल की है
Question 10:
Who presided over the All India States People's Conference in Udaipur from 31 December, 1945 to 1 January, 1946?
31 दिसम्बर, 1945 से 1 जनवरी, 1946 तक उदयपुर में ऑल इण्डिया स्टेट्स पीपल्स कान्फ्रेंस की अध्यक्षता किसने की?
महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi
पं. जवाहरलाल नेहरू / Pt. Jawaharlal Nehru
जमनालाल बजाज / Jamnalal Bajaj
माणिक्यलाल वर्मा / Manikyalal Verma
श्री माणिक्यलाल वर्मा के प्रयासों से अखिल भारतीय देशी राज्य लोकपरिषद् का सातवां अधिवेशन 31 दिसम्बर, 1945 से 1 जनवरी, 1946 को जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में उदयपुर के सलैटिया मैदान में हुआ। इसमें एक प्रस्ताव द्वारा रियासतों के शासकों से अपील की गयी कि वे अपनी-अपनी रियासतों में अविलम्ब उत्तरदायी शासन स्थापित करें । इस अधिवेशन से राज्य की रियासतों में अभूतपूर्व जागृति आई और कई स्थानों पर उत्तरदायी सरकारों की स्थापना हुई ।