Rajasthan LDC Paper 1 (30 June 2024)

Question 1:

The tops of two poles of height 18 m and 30.5 m are connected by a wire. If the wire makes an angle of 30° with the horizontal, what is the length (in metres) of the wire?

18 मीटर और 30.5 मीटर ऊंचाई वाले दो खंभों के शीर्ष एक तार से जुड़े हुए हैं । यदि तार क्षैतिज से 30° का कोण बनाता है, तो तार की लंबाई (मीटर में) क्या है?

  • 20

  • 35

  • 28

  • 25

Question 2:

Nath Prashasti is related to which princely state of Rajasthan?

नाथ प्रशस्ति राजस्थान की किस रियासत से सम्बन्धित है?

  • जैसलमेर / Jaisalmer

  • मारवाड़ / Marwar

  • जयपुर / Jaipur

  • मेवाड़ / Mewar

Question 3:

What is 'Khapta' in Rajasthani culture?

राजस्थानी संस्कृति में 'खपटा' क्या है?

  • सहरिया पुरुषों का साफा / Turban of Sahariya men

  • देवी-देवताओं की मिट्टी की मूर्तियाँ / Clay idols of gods and goddesses

  • मिट्टी का एक बर्तन / An earthen pot

  • मेहन्दी से भरा हथेली का चिह्न / Palm mark filled with mehandi

Question 4:

The valency of nitrogen in NH3 is -

NH3 में नाइट्रोजन की संयोजकता है - 

Question 5:

What is the type of malware?

कौन सा मालवेयर का प्रकार है? 

  • Horses 

  • Worms

  • Caterpillars

  • Lions 

Question 6:

Which of the following organelles is known as the 'suicide bag' of the cell?

निम्नलिखित में से किस कोशिकांग को कोशिका की 'आत्मघाती थैली' के रूप में जाना जाता है? 

  • अंतः प्रद्रव्यी जालिका Endoplasmic reticulum

  • राइबोसोम Ribosomes

  • लाइसोसोम Lysosomes

  • गॉल्जीकाय Golgi bodies

Question 7:

Find the coordinates of the point which divides the line segment joining the points (–4, 4) and (4, 0) internally in the ratio 3 : 1.

उस बिन्दु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए, जो बिन्दुओं (–4, 4) और (4, 0) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को आंतरिक रूप से 3 : 1 के अनुपात में विभाजित करता है ।

  • (2, 1)

  • (–3, 4)

  • (0, 4)

  • (1, 3)

Question 8:

Which queen of Maldev got 'Bahuji-Ro-Talaab' constructed near Mandore?

मालदेव की किस रानी ने मंडोर के निकट 'बहुजी - रो- तालाब' का निर्माण करवाया था ?

  • हीरा-दे-झाली / Heera-de-Jhali

  • स्वरूप दे - झाली / Swaroop-de-Jhali

  • उमा-दे- भटियानी / Uma-de-Bhatiyani

  • पारबती सिसोदेनी / Parbati Sisoden

Question 9:

Rajasthan Education Department has taken a new initiative for students of which classes to study during summer vacations?

राजस्थान शिक्षा विभाग ने किन कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ने के लिए नई पहल की है?

  • 11वीं से 12वीं कक्षा / 11th to 12th class

  • 5वीं से 8वीं कक्षा / 5th to 8th class

  • 8वीं से 10वीं कक्षा / 8th to 10th class

  • 9वीं से 11वीं कक्षा / 9th to 11th class

Question 10:

Which of the following parts helps in gaseous exchange in plants?

निम्नलिखित में से कौन सा भाग पौधों में गैसीय विनिमय में सहायक होता है? 

  • केंद्रक Nucleus

  • रक्षक कोशिकाएँ Guard cells

  • रंध्र Stomata

  • कोशिका झिल्ली Cell membrane

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.