Rajasthan LDC Paper 1 (30 June 2024)

Question 1:

The value of gravitational acceleration g on the surface of the moon-

चन्द्रमा के सतह पर गुरूत्वीय त्वरण g का मान-

  • पृथ्वी के सतह पर g के मान से कम होता है। is less than the value of g on the surface of the earth.

  • पृथ्वी के सतह पर g के मान से अधिक होता है। is more than the value of g on the surface of the earth.

  • प्रतिदिन बदलते रहता है। keeps changing every day.

  • पृथ्वी के सतह पर g के मान के बराबर होता है is equal to the value of g on the surface of the earth.

Question 2:

Work done on an object does not depend on-

किसी वस्तु पर किया गया कार्य निर्भर नहीं करता है- 

  • वस्तु के प्रारंभिक वेग पर Initial velocity of the object

  • बल और विस्थापन के बीच के कोण परमध Angle between force and displacement

  • लगाए गए बल पर Force applied

  • विस्थापन पर Displacement

Question 3:

The pressure exerted by the liquid on the bottom of a container containing the liquid depends on

द्रव रखने वाले पात्र के तल पर उस द्रव द्वारा लगाने वाला दाब 

  • पात्र के पृष्ठीय क्षेत्रफल पर निर्भर नहीं करता है। Does not depend on the surface area of ​​the container.

  • प्रत्येक दिशा में समान रहता है। Remains the same in every direction.

  • उपर्युक्त सभी सत्य है । All of the above are true.

  • द्रव के घनत्व पर निर्भर करता है। Density of the liquid.

Question 4:

Raman wants to use a rear-view mirror in his vehicle. Which type of mirror should he choose for this?

रमन अपने वाहन में पश्च-हृश्य दर्पण का प्रयोग करना चाहता है। इसके लिए उसे किस प्रकार का दर्पण चुनना चाहिए? 

  • समतल दर्पण Plane mirror

  • अवतल दर्पण Concave mirror

  • बेलनाकार दर्पण Cylindrical mirror

  • उत्तल दर्पण Convex mirror

Question 5:

The blue colour of the clear sky is due to which phenomenon:

स्वच्छ आकाश का रंग नीला किस परिघटना के कारण होता है: 

  • प्रकाश का विक्षेपण Dispersion of light

  • प्रकाश का प्रकीर्णन Scattering of light

  • प्रकाश का परावर्तन Reflection of light

  • प्रकाश का अपवर्तन Refraction of light

Question 6:

Which of the following methods (processes) do not require any medium for heat transfer?

निम्नलिखित में से किन तरीकों (प्रक्रमों) द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती? 

  • विकिरण Radiation

  • चालन Conduction

  • संवहन Convection

  • विकिरण और चालन दोनों Radiation and conduction both

Question 7: Rajasthan Ldc Paper 1 (30 June 2024) 3

  • 0.3 A 

  • 0.25 A 

  • 0.12 A 

  • 0.50 A 

Question 8:

Which of the following laws states that "the magnitude of the induced electromotive force is equal to the rate of change of magnetic flux with time"?

निम्नलिखित में से किस नियम के अनुसार "प्रेरित विद्युत वाहक बल का परिणाम चुंबकीय फ्लक्स में समय के साथ होने वाले परिवर्तन की दर के बराबर होता है"? 

  • लाप्लास का नियम Laplace's law

  • फैराडे का नियम Faraday's law

  • किरचॉफ के नियम Kirchhoff's laws

  • कूलॉम का नियम Coulomb's law

Question 9:

The work done in moving a charge of 4C between two points having a potential difference of 6V is _______.

6V विभवान्तर वाले दो बिंदुओं के बीच 4C के आवेश को स्थानांतरित करने में किया गया कार्य _______है। 

  • 24 J 

  • 12J

  • 36J

  • 48 J

Question 10:

Newton's first law of motion is also called ______.

न्यूटन के गति के प्रथम नियम को ______भी कहते हैं। 

  • जड़ता का नियम (Law of Inertia)

  • द्रव्यमान का नियम (Law of masses) 

  • परिमाण का नियम (Law of magnitude)

  • प्रतिक्रिया का नियम (Law of reaction)

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable