IBPS RRB OS-1 Paid Test 7

Question 1:

Directions: There are seven members in a family. Either both or none of the parents were alive. A is the mother of R. K is the husband of M. C is the daughter-in-law of B. F is the only daughter of A. R is the brother of K.

निर्देश : एक परिवार में सात सदस्य हैं। या तो माता-पिता दोनों जीवित हैं या दोनों में से कोई भी जीवित नहीं है। A, R की माता है। K, M का पति है। C, B की बहु है। F, A की इकलौती बेटी है। R, K का भाई है।

How is B related to K?

B, K से कैसे संबंधित है?

  • Father / पिता

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • Brother / भाई

  • Father-in-law / ससुर     

  • Brother-in-law / ब्रदर-इन-लॉ

Question 2:

Directions: Twelve persons are sitting in two parallel linear rows. A, B, C, D, E and F sit in row 1 facing the south direction and P, Q, R, S, T and U sit in row 2 facing the north direction.

D sits second to the left of the person who sits opposite to T. S sits immediate right of Q, who sits opposite to A. Neither E nor U sits at the end of the row. Three persons sit between R and T. P does not sit opposite to F. B sits third to the left of E.

निर्देश: बारह व्यक्ति दो समानांतर रैखिक पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं।

D, T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के निकटस्थ दायें बैठा है और Q, A के विपरीत बैठा है। न तो E और न ही U पंक्ति के अंत में बैठा है। R और T के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, F के विपरीत नहीं बैठा है। B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

 T sits third to the left of ___, who sits opposite to ____.

T, _____ के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो _____ के विपरीत बैठा है।

  • S, A

  • Q, D

  • U, B

  • R, C      

  • P, E

Question 3:

Directions: Study the given information carefully and answer the questions below it:

निर्देश: दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

In a certain coded language some statements are coded as follow,

performance new pattern dance is coded as js ze pm nv

yoga change lifestyle pattern is coded as qr pm dr hf

new type question yoga is coded as nv hf rj kp

solve performance pressure change is coded as ze np tq dr

एक निश्चित कोडित भाषा में कुछ कथनों को इस प्रकार कोडित किया जाता है,

performance new pattern dance को js ze pm nv के रूप में कोडित किया जाता है।

yoga change lifestyle pattern को qr pm dr hf के रूप में कोडित किया जाता है।

new type question yoga को nv hf rj kp के रूप में कोडित किया जाता है।

solve performance pressure change को ze np tq dr के रूप में कोडित किया जाता है।

 What is the code for 'pressure' in a certain coded language?

 किसी निश्चित कोडित भाषा में 'pressure' के लिए कोड क्या है?

  • rj

  • qr

  • either np or tq / या तो np या tq

  • np

  • tq

Question 4:

Alia and Nitin started a business by investing Rs. 500 and Rs. 640 respectively. Nitin left the business at the end of five months. What will be the respective ratio of their shares of profit received at the end of the year?

आलिया और नितिन ने क्रमशः 500 और 640 रुपये का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया। नितिन ने पांच महीने के अंत में व्यवसाय छोड़ दिया। वर्ष के अंत में प्राप्त लाभ के उनके हिसों का संबंधित अनुपात कितना होगा?

  • 15:8

  • 8:15

  • 17:12

  • 12:7

  • 7:5

Question 5:

Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.

निर्देश निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

There are 2400 people in a town and each person like at least one season among three seasons (summer, winter and rainy season). 30% people do not like summer season and 168 people like all three seasons. 54% people like winter season and 48 people like only rainy season. People who like rainy season are 96 more than number of people who like winter season. 26% people like both summer and rainy season but not winter season.

एक शहर में 2,400 व्यक्ति हैं और प्रत्येक व्यक्ति को तीन मौसमों (गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम) में से न्यूनतम एक मौसम पसंद है। 30% व्यक्तियों को गर्मी का मौसम पसंद नहीं है और 168 व्यक्तियों को तीनों मौसम पसंद हैं। 54% व्यक्तियों को सर्दी का मौसम पसंद है और 48 व्यक्तियों को केवल बरसात का मौसम पसंद है। बरसात का मौसम को पसंद करने वाले व्यक्ति, सर्दी के मौसम को पसंद करने वालों व्यक्तियों की संख्या से 96 अधिक हैं। 26% व्यक्तियों को गर्मी और बरसात दोनों मौसम पसंद हैं, लेकिन सर्दी का मौसम पसन्द नहीं है।

 If ratio of female to male population who like summer season is 4: 3 respectively, then how many females like summer season?

यदि गर्मी के मौसम को पसंद करने वाली महिला जनसंख्या और गर्मी के मौसम को पसंद करने वाले पुरुष जनसंख्या का अनुपात क्रमशः 4 : 3 है, तब गर्मियों के मौसम को कितनी महिलाएँ पसन्द करती हैं?

  • 840

  • 800

  • 720

  • 920

  • 960

Question 6:

Directions: Twelve persons are sitting in two parallel linear rows. A, B, C, D, E and F sit in row 1 facing the south direction and P, Q, R, S, T and U sit in row 2 facing the north direction.

D sits second to the left of the person who sits opposite to T. S sits immediate right of Q, who sits opposite to A. Neither E nor U sits at the end of the row. Three persons sit between R and T. P does not sit opposite to F. B sits third to the left of E.

निर्देश: बारह व्यक्ति दो समानांतर रैखिक पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं।

D, T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के निकटस्थ दायें बैठा है और Q, A के विपरीत बैठा है। न तो E और न ही U पंक्ति के अंत में बैठा है। R और T के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, F के विपरीत नहीं बैठा है। B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

 T sits third to the left of ___, who sits opposite to ____.

T, _____ के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो _____ के विपरीत बैठा है।

  • U, B

  • Q, D

  • S, A

  • R, C      

  • P, E

Question 7:

The number of years P is older than Q is the same as Q is older than R. Sum of present ages of P and R is 56 years. What is the present age of Q?

P, Q से जितने वर्ष बड़ा है, उतने ही वर्ष हैं जितने वर्ष Q, R से बड़ा है। P और R की वर्तमान आयु का योग 56 वर्ष है। Q की वर्तमान आयु क्या है?

  • 26 years / साल

  • 30 years / साल     

  • 24 years / साल

  • 28 years / साल     

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता

Question 8:

The marked price of an article is 20% more than its selling price. If the same article is sold at Rs. 480, the discount percent would be 4%. What is the cost of the article?

एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके विक्रय मूल्य से 20% अधिक है। यदि समान वस्तु को 480 रुपये में बेचा जाता है, तो छूट प्रतिशत 4% होगी। वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा?

  • Rs. 416 / रु. 400

  • Can't be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

  • Rs. 400 / रु. 400   

  • Rs. 420 / रु. 400

  • Rs. 425 / रु. 400   

Question 9:

Six persons - A, B, C, D, E and F are working in a bank at different designations such as Chairman, Managing Director (MD), Senior Manager (SM), Assistant Manager (AM), Clerk and Trainee but not necessarily in the same order. Chairman is the senior-most person whereas the Trainee is the juniormost person. A is junior to E and senior to F. Only three persons are senior to D, who is immediately junior to B. E is Managing Director. Who among the following is the senior-most person?

छह व्यक्ति - A, B, C, D, E और F अलग-अलग पदों चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर (MD), सीनियर मैनेजर (SM), असिस्टन्ट मैनेजर (AM), क्लर्क और ट्रेनी पर एक बैंक में कार्यरत हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। चेयरमैन वरिष्ठतम पद वाला व्यक्ति है जबकि ट्रेनी सबसे कनिष्ठतम पद वाला व्यक्ति है। A, E से कनिष्ठ और F से वरिष्ठ है। केवल तीन व्यक्ति D से वरिष्ठ हैं और D, B से ठीक कनिष्ठ है। E मैनेजिंग डायरेक्टर है। निम्नलिखित में से वरिष्ठतम पद वाला व्यक्ति कौन है?

  • F

  • C

  • E

  • A

  • B

Question 10:

Direction: Find the wrong term in the series given below.

निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

41, 48, 58, 83, 111, 146

  • 41

  • 111

  • 58

  • 146

  • 83

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.