IBPS RRB OS-1 Paid Test 7
Question 1:
On increasing the numerator of a fraction by 33(1/3) % and decreasing the denominator by 20%, the resultant fraction becomes 10/9. Find the original fraction.
एक भिन्न के अंश में 33(1/3)% की वृद्धि तथा हर में 20% की कमी करने पर परिणामी भिन्न 10/9 हो जाती है, तो मूल भिन्न ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.
निर्देश: निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
There are 2400 people in a town and each person like at least one season among three seasons (summer, winter and rainy season). 30% people do not like summer season and 168 people like all three seasons. 54% people like winter season and 48 people like only rainy season. People who like rainy season are 96 more than number of people who like winter season. 26% people like both summer and rainy season but not winter season.
एक शहर में 2,400 व्यक्ति हैं और प्रत्येक व्यक्ति को तीन मौसमों (गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम) में से न्यूनतम एक मौसम पसंद है। 30% व्यक्तियों को गर्मी का मौसम पसंद नहीं है और 168 व्यक्तियों को तीनों मौसम पसंद हैं। 54% व्यक्तियों को सर्दी का मौसम पसंद है और 48 व्यक्तियों को केवल बरसात का मौसम पसंद है। बरसात का मौसम को पसंद करने वाले व्यक्ति, सर्दी के मौसम को पसंद करने वालों व्यक्तियों की संख्या से 96 अधिक हैं। 26% व्यक्तियों को गर्मी और बरसात दोनों मौसम पसंद हैं, लेकिन सर्दी का मौसम पसन्द नहीं है।
How many people do not like winter and rainy season?
कितने व्यक्तियों को सर्दी और बरसात का मौसम पसंद नहीं हैं?
Question 3:
Direction: Find the wrong term in the series given below.
निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
36, 49, 64, 83, 100, 121
Question 4:
Question 5:
Rohit got 80 marks in English, 78 marks in science, 82 marks in Hindi, 98 marks in Math and 65 marks in History. What is the approximate percentage of marks obtained by Rohit overall in the examination if the maximum marks in each subject is 100.
रोहित को इंग्लिश में 80 अंक, साइंस में 78 अंक, हिंदी में 82 अंक, मैथ में 98 अंक और हिस्ट्री में 65 अंक प्राप्त हुए। यदि प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक 100 हैं, तो रोहित द्वारा परीक्षा में कुल प्राप्त अंकों का अनुमानित प्रतिशत कितना है?
Question 6:
Ratio between speed of boat in still water to speed of stream is 2: 1. If 200 km distance in upstream is covered in 40 hours then find the sum of speed of boat in still water and speed of stream?
स्थिर जल में नाव की चाल और धारा की चाल का अनुपात 2: 1 है। यदि धारा के प्रतिकूल 200 km की दूरी 40 घंटे में तय की जाती है, तो स्थिर जल में नाव की चाल और धारा की चाल का योगफल ज्ञात कीजिए?
Question 7:
Directions: Six people A1, A2, A3, A4, A5 and A6 are living in a four-storey building, where the ground floor is numbered as floor 1 and the topmost floor is numbered as floor 4. Each floor has two flats i.e. Flat A and Flat B. Flat A is west of Flat B. There are two flats vacant in the building.
Note: Flat A of floor 1 is immediately below Flat A of floor 2 and so on.
A6 lives in flat A on an odd-numbered floor. A4 lives immediately above A6 in the same flat. A1 and A5 live on the same floor. No flat on an odd-numbered floor is vacant. There are two floors between A2 and A3. A2 lives above A3 in the same flat. No one lives to the east and west of A4.
निर्देश: छह व्यक्ति A1, A2, A3, A4, A5 और A6 एक चार मंजिला इमारत में रहते हैं, जहाँ सबसे निचली मंजिल को मंजिल 1 के रूप में संख्यांकित किया गया है और सबसे ऊपरी मंजिल को मंजिल 4 के रूप में संख्यांकित किया गया है। प्रत्येक मंजिल में दो फ्लैट अर्थात फ्लैट A और फ्लैट B हैं। फ्लैट A, फ्लैट B के पश्चिम में है। इस इमारत में दो फ्लैट खाली हैं।
नोट: मंजिल 1 का फ्लैट A, मंजिल 2 के फ्लैट A के ठीक नीचे है और इस प्रकार आगे।
A6 एक विषम संख्या वाली मंजिल पर फ्लैट A में रहता है। A4 समान फ्लैट में A6 के ठीक ऊपर रहता है। A1 और A5 समान मंजिल पर रहते हैं। एक विषम संख्या वाली मंजिल पर कोई भी फ्लैट खाली नहीं है। A2 और A3 के मंजिलों के बीच में दो मंजिलें हैं। A2 समान फ्लैट में A3 के ऊपर रहता है। A4 के पूर्व और पश्चिम में कोई व्यक्ति नहीं रहता है।
How many people live between A2's and A6's floors?
A2 और A6 के मंजिलों के बीच में कितने व्यक्ति रहते हैं?
Question 8:
X and Y working together can complete a piece of work in 20 days, Y and Z working together takes same time as taken by X and Y together, X and Z working together takes twice of the time taken by Y and Z together to complete the work. Then find the ratio of the time taken by X alone to complete the work and efficiency of Y.
X और Y एक साथ कार्य करते हुए एक कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं तथा Y और Z एक साथ कार्य करते हुए कार्य को पूरा करने में एक साथ X और Y द्वारा लिए गए समय के समान समय लेते हैं तथा X और Z एक साथ कार्य करते हुए कार्य को पूरा करने में एक साथ Y और Z द्वारा लिए गए समय का दोगुना समय लेते हैं, तो अकेले X द्वारा कार्य को पूरा करने में लिए गए समय और Y की कार्यक्षमता का अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 9:
The number of years P is older than Q is the same as Q is older than R. Sum of present ages of P and R is 56 years. What is the present age of Q?
P, Q से जितने वर्ष बड़ा है, उतने ही वर्ष हैं जितने वर्ष Q, R से बड़ा है। P और R की वर्तमान आयु का योग 56 वर्ष है। Q की वर्तमान आयु क्या है?
Question 10:
In the question relationship between different elements is shown in the statements. The statement is followed by two conclusions. Choose the correct option.
प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध कथनों में दर्शाया गया है। कथन के बाद दो निष्कर्ष निकलते हैं। सही विकल्प चुनिए।
Statement: / कथनः
P > T < V, J < T ≥ S
Conclusion: / निष्कर्षः
I. P>S II. J<V