IBPS RRB OS-1 Paid Test 7
Question 1:
If an amount of Rs.432 becomes Rs.686 in 3 years at a certain rate of compound interest. Then find the ratio between the compound interest and simple interest on an amount of Rs.72000 for 2 years at the same rate of interest?
यदि रु.432 की धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज की एक निश्चित दर से 3 वर्षों में रु.686 हो जाती है। तो समान ब्याज दर पर 2 वर्ष के लिए रु.72000 की धनराशि पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिए?
Question 2:
Directions: Six people A1, A2, A3, A4, A5 and A6 are living in a four-storey building, where the ground floor is numbered as floor 1 and the topmost floor is numbered as floor 4. Each floor has two flats i.e. Flat A and Flat B. Flat A is west of Flat B. There are two flats vacant in the building.
Note: Flat A of floor 1 is immediately below Flat A of floor 2 and so on.
A6 lives in flat A on an odd-numbered floor. A4 lives immediately above A6 in the same flat. A1 and A5 live on the same floor. No flat on an odd-numbered floor is vacant. There are two floors between A2 and A3. A2 lives above A3 in the same flat. No one lives to the east and west of A4.
निर्देश: छह व्यक्ति A1, A2, A3, A4, A5 और A6 एक चार मंजिला इमारत में रहते हैं, जहाँ सबसे निचली मंजिल को मंजिल 1 के रूप में संख्यांकित किया गया है और सबसे ऊपरी मंजिल को मंजिल 4 के रूप में संख्यांकित किया गया है। प्रत्येक मंजिल में दो फ्लैट अर्थात फ्लैट A और फ्लैट B हैं। फ्लैट A, फ्लैट B के पश्चिम में है। इस इमारत में दो फ्लैट खाली हैं।
नोट: मंजिल 1 का फ्लैट A, मंजिल 2 के फ्लैट A के ठीक नीचे है और इस प्रकार आगे।
A6 एक विषम संख्या वाली मंजिल पर फ्लैट A में रहता है। A4 समान फ्लैट में A6 के ठीक ऊपर रहता है। A1 और A5 समान मंजिल पर रहते हैं। एक विषम संख्या वाली मंजिल पर कोई भी फ्लैट खाली नहीं है। A2 और A3 के मंजिलों के बीच में दो मंजिलें हैं। A2 समान फ्लैट में A3 के ऊपर रहता है। A4 के पूर्व और पश्चिम में कोई व्यक्ति नहीं रहता है।
Find the odd one out.
असंगत ज्ञात कीजिए।
Question 3:
Question 4:
Directions: Twelve persons are sitting in two parallel linear rows. A, B, C, D, E and F sit in row 1 facing the south direction and P, Q, R, S, T and U sit in row 2 facing the north direction.
D sits second to the left of the person who sits opposite to T. S sits immediate right of Q, who sits opposite to A. Neither E nor U sits at the end of the row. Three persons sit between R and T. P does not sit opposite to F. B sits third to the left of E.
निर्देश: बारह व्यक्ति दो समानांतर रैखिक पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में A, B, C, D, E और F दक्षिण दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर मुखरित होकर बैठे हैं।
D, T के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के निकटस्थ दायें बैठा है और Q, A के विपरीत बैठा है। न तो E और न ही U पंक्ति के अंत में बैठा है। R और T के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, F के विपरीत नहीं बैठा है। B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
What is the position of A with respect to C?
C के सन्दर्भ में A का स्थान क्या है?
Question 5:
In the given question, two quantities are given, one as 'Quantity I' and another as 'Quantity II'. You have to determine relationship between two quantities and choose the appropriate option.
दिए गए प्रश्न में, दो मात्राएँ दी गई हैं, एक 'मात्रा I' के रूप में और दूसरी 'मात्रा II' के रूप में हैं। आपको दो मात्राओं के बीच संबंध निर्धारित करना है और उपयुक्त विकल्प का चयन करना है।
Quantity I: Naman purchased an earphone on 30% less than its original cost. If he sold it on 60% more than the price at which purchased, then how many percent of original cost did he gain?
मात्रा I: नमन ने एक ईयरफोन अपनी मूल कीमत से 30% कम पर खरीदा। यदि वह इसे खरीदे गए मूल्य से 60% अधिक पर बेचता है, तो उसे मूल लागत का कितना प्रतिशत लाभ हुआ?
Quantity II: 12% / मात्रा II: 12%
Question 6:
Direction: Find the wrong term in the series given below.
निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
12, 16, 29, 93, 118, 334
Question 7:
The question given below consists of two statements numbered I and II given below it. You have to decide whether the data given in the statements are sufficient to answer the question.
Eight people lived in eight different floors of a building numbered from 1-8 where 8 is the topmost floor. U lived immediately above S on an even floor. Three people lived between R and W where W lived below R. Q lived on an even floor. P did not live on 5th floor.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन I और II दिए गए हैं।
किसी इमारत, जिसका क्रमांक 1-8 है, की आठ विभिन्न मंज़िलों में आठ व्यक्ति रहते थे, जहाँ 8 सबसे ऊपरी मंज़िल है। U, S के ठीक ऊपर सम अंकीय मंज़िल पर रहता था। R और W के मध्य में तीन व्यक्ति रहते थे, जहाँ W, R से नीचे रहता था। Q सम अंकीय मंज़िल पर रहता था। P, 5वीं मंज़िल पर नहीं रहता था।
How many people lived between R and V?
R और V के मध्य में कितने व्यक्ति रहते थे?
Statement / कथनः
I. One person lived between V and P. T lived on 7th floor. / V और P के मध्य में एक व्यक्ति रहता था। T, 7वीं मंज़िल पर रहता था।
Statement / कथनः
II. U lived adjacent to T. Three people lived between V and T. V lived above P. / U, T के आसन्न रहता था। V और T के मध्य में तीन व्यक्ति रहते थे। V, P से ऊपर रहता था।
Read both the statements and mark your answer as:
दोनों कथनों को पढ़िए और अपने उत्तर को इस रूप में चिह्नित कीजिए :
Question 8:
In the question below, a statement is followed by two conclusions based on the statement. Study the conclusions and select the correct option as the answer.
नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन के बाद कथन पर आधारित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और उत्तर के रूप में सही विकल्प का चयन कीजिए।
Statement: / कथन:
F > P = T ≤ B = U ≥ Q; C = A ≤ T
Conclusion / निष्कर्षः
I. U ≥ C II. T ≤ Q
Question 9:
The marked price of an article is 20% more than its selling price. If the same article is sold at Rs. 480, the discount percent would be 4%. What is the cost of the article?
एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके विक्रय मूल्य से 20% अधिक है। यदि समान वस्तु को 480 रुपये में बेचा जाता है, तो छूट प्रतिशत 4% होगी। वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा?
Question 10:
Direction: Find the wrong term in the series given below.
निर्देश: नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
41, 48, 58, 83, 111, 146