IBPS RRB OA Paid Test 7
Question 1:
निर्देश : दिए गए प्रश्न में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा?(नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है। )
Direction : What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question?(Note: You are not expected to calculate the exact value.)
{(79.88% of 2100 – 8.16 × 13.14) – 761.09} = ?
Question 2:
निर्देश : निम्नलिखित संख्या एक श्रृंखला बनाती है। विषम का चुनाव करें?
Directions : The following numbers form a series. Find the odd one out.
12, 17, 27, 57, 177, 687
Question 3:
निर्देश : दिए गये समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Directions : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
45% of 1600 + (4/5) × 350 = ?
Question 4:
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए तीनों कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।
Direction : In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.
Statements: Few set is world
कथन: कुछ सेट वर्ल्ड है
Some world is acute कुछ वर्ल्ड एक्यूट है
Mostly acute is angle अधिकांश एक्यूट ऐंगल है
Conclusion: निष्कर्ष:
I. No angle is set कोई भी ऐंगल सेट नहीं है
II. A few acute is set कुछ एक्यूट सेट है
Question 5:
Question 6:
How many pairs of letters are there in the word “CONFERENCE” which has as many letters between them in the word as in the alphabetical series?
शब्द “CONFERENCE” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?
Question 7:
निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक दस-तलीय ईमारत में रहता है जहाँ भूतल को 1 और इसके तत्काल ऊपर के तल को 2 और इसी तरह अन्य तलों को अंकित किया गया है।
I शीर्षतम तल पर रहता है। चार व्यक्ति G और B के बीच रहते हैं। C B के तत्काल ऊपर रहता है। I और H के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। B G के नीचे रहता है। A H के ऊपर रहता है। दो व्यक्ति J और F के बीच रहते हैं। E F के तत्काल नीचे रहता है। D एक विषम संख्या से अंकित तल पर रहता है।
Ten people A, B, C, D, E, F, G, H, I and J live on ten floored building, whose ground floor is numbered as 1 and floor immediately above the ground floor is numbered as 2 and so on.
I lives on topmost floor. Four people live between G and B. C lives immediately above B. Only one person lives between I and H. B lives below G. A lives above H. Two persons live between J and F. E lives immediately below F. D lives on an odd-numbered floor.
Who among the following lives on ground floor?
निम्नलिखित में से कौन भूतल पर रहता है?
Question 8:
If “x522y” is a five digit number which is divisible by 72, then find the value of ‘x + y’.
यदि “x522y” एक पांच अंकीय संख्या है जो 72 से विभाजित है, तो 'x + y' का मान ज्ञात करें।
Question 9:
निर्देश : दिए गये समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
(7291/3 + 2891/2)% of 2600 = ?
Question 10:
निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below:
बिंदु J बिंदु H के 3 मी दक्षिण में है। बिंदु D बिंदु B के 14 मी पूर्व में है।
बिंदु E बिंदु C के 5 मी पश्चिम में है। बिंदु S बिंदु E के दक्षिण पश्चिम में है।
बिंदु E बिंदु H के 7 मी उत्तर में है। बिंदु D बिंदु C के 7 मी दक्षिण में है।
बिंदु S बिंदु B के 3 मी उत्तर में है।
Point J is 3m south of point H. Point D is 14m east of point B.
Point E is 5m west of point C. Point S is in south west of point E.
Point E is 7m north of point H. Point D is 7m south of point C.
Point S is 3m to the north of point B.
What is the direction of point C with respect to point S?
बिंदु S के सन्दर्भ में बिंदु C किस दिशा में है?