IBPS RRB OA Paid Test 7

Question 1:

निर्देश :  नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

एक कक्षा के खंड ‘A’, ‘B’ और ‘C’ में लड़कों की संख्या का अनुपात क्रमशः 9: 8: 5 है। खंड’B’ में 60% छात्र लड़कियां हैं जो खंड’A’ में लड़कियों की संख्या से 25% कम हैं। खंड’B’ में छात्रों की कुल संख्या 1200 है जबकि खंड 'C ’ में छात्रों की कुल संख्या खंड 'A’ के छात्रों की संख्या से 36% कम है।

Ratio of number of boys in section ‘A’, ‘B’ and ‘C’ of a class is 9:8:5 respectively. 60% of students in section ‘B’ are girls which is 25% less than number of girls in section ‘A’. Total number of students in section ‘B’ is 1200 while total number of students in section ‘C’ is 36% less than number of students in section ‘A’.

If total number of students in section ‘D’ is 25% more than that in section ‘C’ and ratio of boys and girls in section ‘D’ is 3:2 respectively, then find the number of girls in section ‘D’.

यदि खंड ’D’ में कुल छात्रों की संख्या ‘C’ से 25% अधिक है और खंड ’D’ में लड़कों और लड़कियों का अनुपात क्रमशः 3:2 है, तो खंड ’D’ में लड़कियों की संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 720

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 480 

  • 360         

  • 560

Question 2:

निर्देश :  दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U एक वृत्ताकार मेज़ पर बैठे है जिसमे सात सीट है जहाँ कोई एक सीट खाली है। सभी का मुख केंद्र की ओर है।

Six persons P, Q, R, S, T and U are sitting around a circular table having seven seats such that one of the seats is vacant. All of them are facing towards the centre.

Note: नोट:

1. दो व्यक्तियों के बीच एक सीट के होने से यह जरुरी नहीं कि दो व्यक्तियों के बीच की सीट पर एक व्यक्ति बैठा है।

1. One seat in between two people does not necessarily mean that there is a person sitting on the seat between the two people.

2. साथ ही, दो व्यक्तियों के बीच एक व्यक्ति के बैठे होने से यह जरुरी नहीं कि दो व्यक्तियों के बीच की सीट पर एक व्यक्ति बैठा है।

2. Also, one person sitting between the two people does not necessarily mean that there is a person sitting on the seat between the two people.

3. यदि एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है तो उनके बीच दो सीट हो सकते हैं जिसमे से एक खाली हो।

3. If a person sits second to the left of another person then there may be two seats between them out of which one is vacant.

Q P की सीट के बाएं से दूसरी सीट पर बैठा है। केवल एक व्यक्ति Q और R के बीच बैठा है और वह व्यक्ति U नहीं है। R P के बगल में नहीं बैठा है। U T के बाएं से दुसरे स्थान पर  बैठा है। केवल दो सीट खाली सीट और T की सीट के बीच है (किसी भी ओर से)। R और U एक साथ नहीं बैठे हैं।

Q sits on the second seat to the left of P’s seat. Only one person sits between Q and R, and that person is not U. R is not sitting adjacent to P. U sits second to the left of T. Only two seats are there between the vacant seat and the seat of T (from either sides). R and U are not sitting together.

Who sits on the seat which is second to left of U’s seat?

निम्नलिखित में से कौन U की सीट के बाएं से दूसरी सीट पर बैठा है?

  • S     

  • Q

  • R    

  • No one कोई भी नहीं

  • P

Question 3:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

आठ व्यक्ति का जन्म आठ विभिन्न वर्षों अर्थात 1996, 1998, 1999, 2000, 2001, 2002, 2003 और 2004 के समान तारीख 31st दिसंबर को होता है। इनकी आयु की गणना 31st दिसंबर 2021 के सन्दर्भ में की जाती है।

(वह व्यक्ति, जिसका जन्म 1996 में होता है, सबसे बड़ा है और वह व्यक्ति, जिसका जन्म 2004 में होता है, सबसे छोटा है। )

तीन से अधिक व्यक्तियों का जन्म दीपक के बाद होता है। केवल दो व्यक्तियों का जन्म दीपक और हितेश के बीच होता है जहाँ हितेश का जन्म दीपक के बाद होता है। तरूण की आयु 23 वर्ष है। विराट का जन्म 2002 के बाद किसी एक वर्ष में होता है। मोहित का जन्म सुरभि के तत्काल पहले होता है। जतिन सुरभि से बड़ा है। ललित इन सब में सबसे बड़ा है।

Eight persons were born in eight different years i.e., 1996, 1998, 1999, 2000, 2001, 2002, 2003 and 2004 and on the same date i.e., 31st December. Their ages are calculated as on 31st December 2021.

(The one, who was born in 1996 is the eldest and the one, who was born in 2004 is the youngest among all)

More than three persons were born after Deepak. Only two persons were born between Deepak and Hitesh such that Hitesh was born after Deepak. Age of Tarun is 23 years. Virat was born in one of the years after 2002. Mohit was born immediately before Surbhi. Jatin is elder than Surbhi. Lalit is eldest among all.

The age of Mohit is _____ as on 31st December, 2021.

31 दिसंबर, 2021 के सन्दर्भ में मोहित की आयु _____ है।

  • 19 years  19 वर्ष     

  • 21 years 21 वर्ष

  • 17 years 17 वर्ष      

  • 20 years 20 वर्ष

  • Can’t be determined निर्धारित नहीं किया जा सकता

Question 4:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

सात व्यक्ति, L, M, N, O, P, Q और R, एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं जिसमे आठ सीट हैं। इनमे से प्रत्येक उत्तर का सामना करता है। एक सीट खाली है।

नोट: यदि एक व्यक्ति दो व्यक्तियों के बीच बैठा है, तो उनके बीच दो सीट हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं। यदि एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के बगल में बैठा है, तो उनके बीच खाली सीट हो सकता है या नहीं भी हो सकता है। यदि एक व्यक्ति का सीट किसी अन्य व्यक्ति के सीट के दाएँ/बाएं से दुसरे स्थान पर है तो उनके बीच खाली सीट हो सकता है या नहीं हो सकता है।

Seven persons, L, M, N, O, P, Q and R, are sitting in a straight row of eight seats. Each of them is facing north. One seat is vacant.

Note: If a person is sitting between two persons, then there may or may not be two seats between them. If a person is sitting adjacent to another person, then there may or may not be a vacant seat between them. If a person’s seat is second to the left/right of another person’s seat then the seat between them may or may not be vacant.

M P के बाएं से दूसरा व्यक्ति है। N की सीट P की सीट के दाएँ से दुसरे स्थान पर है। एक व्यक्ति N और O के बीच बैठा है। खाली सीट अंतिम छोर पर नहीं है। O M के बगल में नहीं बैठा है। Q की सीट O की सीट के बगल में है। कम से कम दो व्यक्ति Q और P के बीच बैठे है। R M के बगल में नहीं बैठा है। R और L के बीच की सीट की संख्या एक नहीं है। N खाली सीट के बगल में नहीं बैठा है। खाली सीट P की सीट और N की सीट के ठीक मध्य में नहीं है।    

M is 2nd person to the left of P. N’s seat is 2nd to the right of P’s seat. One person is sitting between N and O. Vacant seat is not at the extreme ends. O is not sitting adjacent to M. Q’s seat is adjacent to O’s seat. At least two persons are sitting between Q and P. R is not sitting adjacent to M. The number of seats between the seats of R and L is not one. N is not sitting adjacent to the vacant seat. Vacant seat is not exactly in the middle of P’s seat and N’s seat.

If Y is sitting adjacent to L, then how many persons are sitting between Y and Q?

यदि Y L के बगल में बैठा है, तो Y और Q के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 3

  • 4

  • None कोई भी नहीं

  • 2

  • 1

Question 5:

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए तीन निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।

Direction : In the question, assuming the given statements to be true, find which of the conclusion (s) among given three conclusions is /are definitely true and then give your answer accordingly.

Statements: Q ≥ B>D>E; C >U ≤ K <E

कथन: Q ≥ B>D>E; C >U ≤ K <E

Conclusions: I. Q>U     II. C <B III. D> C

निष्कर्ष: I. Q>U           II. C <B       III. D> C

  • All conclusions I, II and III are true. सभी निष्कर्ष I, II और III सत्य है

  • Only conclusions I and III are true. केवल निष्कर्ष I और III सत्य है

  • Only conclusion III is true. केवल निष्कर्ष III सत्य है                    

  • Only conclusions I and II are true. केवल निष्कर्ष I और II सत्य है

  • Only conclusion I is true. केवल निष्कर्ष I सत्य है          

Question 6:

If all the digits of the number “51764389246” are decreased by 1, then the sum of all the even digits of the number, after rearrangement?

यदि संख्या “51764389246” के सभी अंक को 1 से कम कर दिया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद सभी सम अंकों का योग कितना होगा?

  • 20   

  • 17

  • 23           

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

  • 19

Question 7:

निर्देश : दिए गये समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Directions : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

 (242 – 142) ÷ √361 = ?

  • 10

  • 20

  • 12

  • 40

  • 18

Question 8: IBPS RRB OA Paid Test 7 6

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 360

  • 340

  • 300 

  • 320 

Question 9:

निर्देश : दिए गये समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

(1239 ÷ 21) × (504 ÷ 36) = ?

  • 912

  • 856         

  • 826

  • 748

  • 944

Question 10:

निर्देश :  दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below:

एक परिवार में आठ सदस्य हैं P, Q, R, S, T, U, V और W। परिवार में 2 विवाहित युगल हैं और कोई एकल अभिवावक नहीं है।

A family consists of eight members P, Q, R, S, T, U, V and W. There are 2 married couples in the family and there is no single parent.

S P का पुत्र है और P Q से विवाहित है। W S की बहन है।

Q R की इकलौती पुत्री है और R के 3 बच्चे हैं।

T परिवार का एक पुरुष सदस्य नहीं है।  

S is the son of P, who is married to Q. W is the sister of S.

Q is the only daughter of R, who has 3 children.

T is not a male member in the family.

How is T related to S?

T S से कैसे सम्बंधित है? 

  • Can’t be determined निर्धारित नहीं किया जा सकता

  • Aunt        चाची/मामी

  • Grandmother दादी/नानी 

  • Sister बहन

  • Mother माता

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.