IBPS RRB OA Paid Test 7

Question 1:

निर्देश :  दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below:

बिंदु J बिंदु H के 3 मी दक्षिण में है। बिंदु D बिंदु B के 14 मी पूर्व में है।

बिंदु E बिंदु C के 5 मी पश्चिम में है। बिंदु S बिंदु E के दक्षिण पश्चिम में है।

बिंदु E बिंदु H के 7 मी उत्तर में है। बिंदु D बिंदु C के 7 मी दक्षिण में है।

बिंदु S बिंदु B के 3 मी उत्तर में है।

Point J is 3m south of point H. Point D is 14m east of point B.

Point E is 5m west of point C. Point S is in south west of point E.

Point E is 7m north of point H. Point D is 7m south of point C.

Point S is 3m to the north of point B.

What is the direction of point C with respect to point S?

बिंदु S के सन्दर्भ में बिंदु C किस दिशा में है?

  • North-east उत्तर पूर्व

  • North-west उत्तर पश्चिम

  • South-east दक्षिण पूर्व

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

  • South-west दक्षिण पश्चिम        

Question 2:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

 

Directions : Answer the questions based on the information given below.

दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक दस-तलीय ईमारत में रहता है जहाँ भूतल को 1 और इसके तत्काल ऊपर के तल को 2 और इसी तरह अन्य तलों को अंकित किया गया है।

I शीर्षतम तल पर रहता है। चार व्यक्ति G और B के बीच रहते हैं। C B के तत्काल ऊपर रहता है। I और H के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। B G के नीचे रहता है। A H के ऊपर रहता है। दो व्यक्ति J और F के बीच रहते हैं। E F के तत्काल नीचे रहता है। D एक विषम संख्या से अंकित तल पर रहता है।  

Ten people A, B, C, D, E, F, G, H, I and J live on ten floored building, whose ground floor is numbered as 1 and floor immediately above the ground floor is numbered as 2 and so on.

I lives on topmost floor. Four people live between G and B. C lives immediately above B. Only one person lives between I and H. B lives below G. A lives above H. Two persons live between J and F. E lives immediately below F. D lives on an odd-numbered floor.

How many persons live between A and C?

A और C के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?

  • Three तीन

  • Four        चार          

  • Two दो

  • Five पांच

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

Question 3:

निर्देश : दिए गये समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Directions : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

40% of {(5/8) of 128 + (2/9) of 360} = ?

  • 72

  • 56

  • 48

  • 86

  • 64

Question 4:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

 

Directions : Answer the questions based on the information given below.

दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक दस-तलीय ईमारत में रहता है जहाँ भूतल को 1 और इसके तत्काल ऊपर के तल को 2 और इसी तरह अन्य तलों को अंकित किया गया है।

I शीर्षतम तल पर रहता है। चार व्यक्ति G और B के बीच रहते हैं। C B के तत्काल ऊपर रहता है। I और H के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। B G के नीचे रहता है। A H के ऊपर रहता है। दो व्यक्ति J और F के बीच रहते हैं। E F के तत्काल नीचे रहता है। D एक विषम संख्या से अंकित तल पर रहता है।  

Ten people A, B, C, D, E, F, G, H, I and J live on ten floored building, whose ground floor is numbered as 1 and floor immediately above the ground floor is numbered as 2 and so on.

I lives on topmost floor. Four people live between G and B. C lives immediately above B. Only one person lives between I and H. B lives below G. A lives above H. Two persons live between J and F. E lives immediately below F. D lives on an odd-numbered floor.

Who among the following lives on 3rd floor?

तीसरे तल पर कौन रहता है?

  • C

  • B

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

  • F

  • E

Question 5:

निर्देश :  नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

एक कक्षा के खंड ‘A’, ‘B’ और ‘C’ में लड़कों की संख्या का अनुपात क्रमशः 9: 8: 5 है। खंड’B’ में 60% छात्र लड़कियां हैं जो खंड’A’ में लड़कियों की संख्या से 25% कम हैं। खंड’B’ में छात्रों की कुल संख्या 1200 है जबकि खंड 'C ’ में छात्रों की कुल संख्या खंड 'A’ के छात्रों की संख्या से 36% कम है।

Ratio of number of boys in section ‘A’, ‘B’ and ‘C’ of a class is 9:8:5 respectively. 60% of students in section ‘B’ are girls which is 25% less than number of girls in section ‘A’. Total number of students in section ‘B’ is 1200 while total number of students in section ‘C’ is 36% less than number of students in section ‘A’.

Ratio of number of boys and girls in section ‘A’ is:

खंड ‘A’ में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात कितना है:

  • 7:16

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 9:17       

  • 11:16

  • 9:13

Question 6:

If among six persons S, T, U, V, W and X, three persons are taller than T. One person is shorter than S. V is taller than W, who is not shorter than S. V is the not the tallest. Who is the 2nd tallest person?

छह व्यक्ति S, T, U, V, W और X में से, तीन व्यक्ति T से लम्बे हैं। एक व्यक्ति S से छोटा है। V W से लम्बा है और W S से छोटा नहीं है। V सबसे लम्बा नहीं है। दूसरा सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है?  

  • Can’t be determined निर्धारित नहीं किया जा सकता

  • V

  • X

  • S

  • U

Question 7: IBPS RRB OA Paid Test 7 5

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 264 

  • 252 

  • 294

  • 258

Question 8:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

यह प्रश्न 3 अक्षरों के पांच शब्द श्रृंखला पर आधारित हैं।

SUN ROT SAW BUZ PIT

नोट: पहले, दुसरे और तीसरे अक्षर को बाएं से माना गया है।

These questions are based on five 3 letters word series.

SUN ROT SAW BUZ PIT

Note: The 1st, 2nd, 3rd letters are considered from left.

If all the words are written together without any space from left to right then which of the following is sixth letter to the left of twelfth letter from the left end?

यदि सभी शब्दों को बिना किसी रिक्त स्थान के एक साथ बाएं से दाएँ लिखा जाता है तो बाएं छोर से बारहवें अक्षर के बाएं से छठा अक्षर कौन सा होगा? 

  • O

  • A

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

  • T

  • S

Question 9:

निर्देश :  दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U एक वृत्ताकार मेज़ पर बैठे है जिसमे सात सीट है जहाँ कोई एक सीट खाली है। सभी का मुख केंद्र की ओर है।

Six persons P, Q, R, S, T and U are sitting around a circular table having seven seats such that one of the seats is vacant. All of them are facing towards the centre.

Note: नोट:

1. दो व्यक्तियों के बीच एक सीट के होने से यह जरुरी नहीं कि दो व्यक्तियों के बीच की सीट पर एक व्यक्ति बैठा है।

1. One seat in between two people does not necessarily mean that there is a person sitting on the seat between the two people.

2. साथ ही, दो व्यक्तियों के बीच एक व्यक्ति के बैठे होने से यह जरुरी नहीं कि दो व्यक्तियों के बीच की सीट पर एक व्यक्ति बैठा है।

2. Also, one person sitting between the two people does not necessarily mean that there is a person sitting on the seat between the two people.

3. यदि एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है तो उनके बीच दो सीट हो सकते हैं जिसमे से एक खाली हो।

3. If a person sits second to the left of another person then there may be two seats between them out of which one is vacant.

Q P की सीट के बाएं से दूसरी सीट पर बैठा है। केवल एक व्यक्ति Q और R के बीच बैठा है और वह व्यक्ति U नहीं है। R P के बगल में नहीं बैठा है। U T के बाएं से दुसरे स्थान पर  बैठा है। केवल दो सीट खाली सीट और T की सीट के बीच है (किसी भी ओर से)। R और U एक साथ नहीं बैठे हैं।

Q sits on the second seat to the left of P’s seat. Only one person sits between Q and R, and that person is not U. R is not sitting adjacent to P. U sits second to the left of T. Only two seats are there between the vacant seat and the seat of T (from either sides). R and U are not sitting together.

Who among the following sits on the seat which is 4th to the left of vacant seat?

निम्नलिखित में से कौन खाली सीट के बाएं से चौथी सीट पर बैठा है?

  • P

  • U

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

  • Q    

  • T

Question 10:

‘A’ and ‘B’ invested ₹2400 and ₹3200, respectively for different time durations. If the profit received by ‘A’ is 1/3rd of total profit received by ‘A’ and ‘B’ together, then find the ratio of the time of investment by ‘A’ and ‘B’, respectively.

‘A’ और ‘B’ ने अलग-अलग समय अवधि के लिए क्रमशः ₹2400 और ₹3200 का निवेश किया। यदि 'A' द्वारा प्राप्त लाभ 'A' और 'B' द्वारा प्राप्त कुल लाभ का एक-तिहाई है, तो क्रमशः 'A' और 'B' द्वारा निवेश के समय का अनुपात ज्ञात कीजिए।

  • 2:3

  • 3:4

  • 1:3  

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 1:2

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.