IBPS RRB OA Paid Test 6
Question 1:
निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction : What will come in place of the question mark (?) in the following series?
22, 24, 36, 66, 122, ?
Question 2:
पुरुषोत्तम की मासिक आय ₹18000 है और उसका मासिक व्यय उनकी मासिक बचत से ₹1200 अधिक है।यदि उसकी मासिक बचत में 60% की वृद्धि होती है जबकि उसके मासिक व्यय में 20% की कमी होती है, तो उसकी मासिक आय में कितनी वृद्धि/कमी होगी:
Monthly income of Purushottam is ₹18000 and his monthly expenditure is ₹1200 more than his monthly savings. If his monthly savings is increased by 60% while his monthly expenditure is decreased by 20% then his monthly income will increase/decrease by:
Question 3:
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
12 व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक पंक्ति में छह व्यक्ति बैठे हैं। P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में बैठे हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में बैठे हैं। पंक्ति 1 में बैठे व्यक्तियों का मुख दक्षिण की तरफ और पंक्ति 2 में बैठे व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर हैं। दोनों पंक्तियों में व्यक्ति एक दूसरे का सामना करते हैं। प्रत्येक आसन्न व्यक्ति के बीच की दूरी समान है।
12 persons sit in two parallel rows such that six persons sit in each row. P, Q, R, S, T and U sit in row 1 while A, B, C, D, E and F sit in row 2. Persons in row 1 face south persons in row 2 face north. Persons in both rows face each other. The distance between each adjacent person is same.
T, R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और इनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। A और D अंतिम छोर पर बैठे हैं। F, Q के विपरीत बैठा है और Q, R के आसन्न नहीं बैठा है। B, E के तत्काल बाएं बैठा है लेकिन T के विपरीत नहीं बैठा है। S, P के दाएं बैठा है और P अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। U, A के विपरीत नहीं है।
T sits second to the right of R and none of them sit at extreme end. A and D sit on the extreme ends. F sits opposite to Q, who does not sit adjacent to R.B sits immediate left of E but not opposite to T.S sits to the right of P, who does not sit at extreme end. U is not opposite to A.
U के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Who sits second to the right of U?
Question 4:
Question 5:
प्रश्न में, कुछ तत्वों के बीच संबंध कथनों में दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष निकलते हैं। कथनों को पढ़ें और उत्तर दें।
In the question, relationship between some elements is shown in the statements (s). These statements are followed by two conclusions. Read the statements and give answer.
कथन : Statements: C ≤ S ≥ K> U; O > J ≥ X ≥ S
निष्कर्ष: Conclusions: I. J ≥ K II. O > U
Question 6:
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
? = 45% of 2400 – 152 – 282
Question 7:
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
एक जिले में 2 गांव (गांव A और गांव B) हैं। गांव 'A' की कुल जनसंख्या 22000 है। गांव ‘A’ में पुरुषों की संख्या गांव ‘A’ में महिलाओं की संख्या से 20% अधिक है। गाँव 'B' की कुल जनसंख्या, गाँव 'A' की कुल जनसंख्या से 50% अधिक है। गाँव 'B' में पुरुषों की संख्या और महिलाओं की संख्या का अनुपात 5:6 है।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
There are 2 villages (village A and village B) in a district. Total population of village ‘A’ is 22000. Number of males in village ‘A’ is 20% more than the number of females in village ‘A’. Total population of village ‘B’ is 50% more than total population of village ‘A’. Ratio of number of males to number of females. The ratio of the number of males to the number of females in village 'B' is 5:6.
गांव ‘A’ और ‘B’ में महिलाओं की कुल संख्या दोनों गांवों की कुल जनसंख्या का (लगभग) कितना प्रतिशत है?
Number of females in villages ‘A’ and ‘B’ together is what percentage (approximately) of the total population of both villages?
Question 8:
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)
Direction : What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question? (Note: You are not expected to calculate the exact value.)
39.76% of 799.70 + (2699.67 ÷ 14.99) = ? × 24.75
Question 9:
निर्देश : निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।
Directions : Study the following arrangement carefully and answer the questions.
6 H 9 K 3 D V B 2 M 1 Y I 7 O 4 W 5 8 S L P Z R
दी गई व्यवस्था में D और 8 के बीच कितने व्यंजन हैं?
How many consonants are between D and 8 in the given arrangement?
Question 10:
वह समय ज्ञात करें जिसमें 20% प्रति वर्ष की दर से निवेश किया गया रु. 24000 संचित होकर रु. 27783 हो जाएगा यह देखते हुए कि ब्याज की दर तिमाही देय है।
Find the time in which ₹24000 invested at a rate of 20% p.a. amounts to ₹27783 given that the interest is compounded quarterly.