IBPS RRB OA Paid Test 6

Question 1:

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

अंकित बिंदु P से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है, 3 मी चलने के बाद वह बिंदु Q से दाएं मुड़ता है और बिंदु R तक 4 मी चलता है। फिर वह बाएं मुड़ता है और बिंदु S तक 4मी चलता है और फिर बाएं मुड़ता है और बिंदु T तक 8 मी चलता है। वह दाएं मुड़कर बिंदु U तक 2मी चलता है और फिर दाएं मुड़ता है और बिंदु V तक 8मी चलता है और रुक जाता है।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

Ankit starts walking from point P in south direction, after walking 3m he turns right from point Q and walks for 4m till point R. He then turns left and walks for 4m till point S and then turns left and walks for 8m till point T. He then turns right and walk for 2m till point U and then turns right and walks for 8m till point V and stops.

बिंदु T के सन्दर्भ में बिंदु V किस दिशा में है?

In which direction is point V with respect to point T?

  • North-East उत्तर-पूर्व       

  • South-West दक्षिण- पश्चिम

  • Southदक्षिण    

  • East पूर्व

  • None of the above उपर्युक्त कोई नहीं

Question 2:

निर्देश : निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Study the following arrangement carefully and answer the questions.

6 H 9 K 3 D V B 2 M 1 Y I 7 O 4 W 5 8 S L P Z R

बाएं छोर से पहली अभाज्य संख्या के दाईं ओर कितने स्वर हैं?

How many vowels are to the right of 1st prime number from the left end?

  • One एक

  • Three तीन

  • Six छह

  • Four चार  

  • Two दो            

Question 3:

निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Direction : What will come in place of the question mark (?) in the following series?

90, 900, 1170, ?, 1290, 1300

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 1190              

  • 1260      

  • 1240

  • 1280

Question 4:

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

Direction : What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question? (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

(199.89 ÷ 9.89) × (399.65 ÷ 19.73) = ?2

  • 40

  • 50

  • 30

  • 20

  • 10

Question 5:

पुरुषोत्तम की मासिक आय ₹18000 है और उसका मासिक व्यय उनकी मासिक बचत से ₹1200 अधिक है।यदि उसकी मासिक बचत में 60% की वृद्धि होती है जबकि उसके मासिक व्यय में 20% की कमी होती है, तो उसकी मासिक आय में कितनी वृद्धि/कमी होगी:

Monthly income of Purushottam is ₹18000 and his monthly expenditure is ₹1200 more than his monthly savings. If his monthly savings is increased by 60% while his monthly expenditure is decreased by 20% then his monthly income will increase/decrease by:

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • ₹3020

  • ₹3920             

  • ₹3720

  • ₹3120     

Question 6:

निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Direction : What will come in place of the question mark (?) in the following series?

323, 255, ?, 143, 99, 63

  • 184

  • 205

  • 195

  • 178

  • 142

Question 7:

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

किसी निश्चित भाषा में,

In a certain language,

I. ‘highest scorer of match’ is coded as ‘efg, ghi, abc, ijk’ ‘मैच का सबसे अधिक स्कोर करने वाला’ को ‘efg, ghi, abc, ijk’ के रूप में कोडित किया जाता है

II. ‘every first match played’ is coded as ‘lmn, pqr, cde, abc’ ‘हर पहला मैच खेला गया’ को ‘lmn, pqr, cde, abc’ के रूप में कोडित किया जाता है

III. ‘first highest scorer played’ is coded as ‘ijk,ghi, lmn, cde’ ‘पहला सबसे अधिक स्कोर करने वाला’ को ‘ijk, ghi, lmn, cde’ के रूप में कोडित किया जाता है

IV. ‘run of every match’ is coded as ‘rst, pqr, abc, efg’‘हर मैच का रन’ को ‘rst, pqr, abc, efg’ के रूप में कोडित किया जाता है

दी गई भाषा में “match” को कैसे कोडित किया गया है?

How is “match” coded in the given language?

  • efg

  • rst

  • None of the above उपरोक्त में से कोई नहीं

  • abc         

  • lmn        

Question 8:

निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

622 – 332 = ? × 19

  • 165 

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 125

  • 145

  • 195         

Question 9:

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

Direction : What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question? (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

39.76% of 799.70 + (2699.67 ÷ 14.99) = ? × 24.75

  • 100

  • 75

  • 40

  • 20

  • 5

Question 10:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V के पास भिन्न-भिन्न संख्या में लैपटॉप हैं - 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70।

Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70.

इनमे से प्रत्येक के पास भिन्न भिन्न ब्रांडों के लैपटॉप हैं - एसर, एप्पल, आसुस, डेल, एचपी, माइक्रोमैक्स और श्याओमी।

Each of them has laptops of different brands among Acer, Apple, Asus, Dell, HP, Micromax and Xiomi.

S के पास एचपी ब्रांड का लैपटॉप है। Q के पास 30 लैपटॉप है। P और T (जिसके पास डेल लैपटॉप है) के लैपटॉप की संख्या के बीच का अंतर 30 है पर इनमे से किसी भी व्यक्ति के पास 70 लैपटॉप नहीं है। एक व्यक्ति के पास 60 माइक्रोमैक्स लैपटॉप है। ना ही U ना ही V के पास माइक्रोमैक्स या एप्पल लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास एप्पल लैपटॉप है। U के पास T से अधिक लैपटॉप है पर सबसे अधिक नहीं। V के पास उस व्यक्ति से अधिक लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है।  

S has laptops of HP brand. Q has 30 laptops. The difference in number of laptops of P and T, who has Dell laptops, is 30 but none of them has 70 laptops. One person has 60 Micromax laptops. Neither U nor V has Micromax or Apple laptop. P has lesser laptops than the one, who has Apple laptops. U has more laptops than T but not the highest. V has more laptops than the one, who has Asus laptops. P has lesser laptops than the one, who has Asus laptops.

______ के पास माइक्रोमैक्स लैपटॉप है।

_____ has Micromax laptops.

  • U

  • T

  • V

  • R

  • P

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.