IBPS RRB OA Paid Test 6

Question 1:

निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Direction : What will come in place of the question mark (?) in the following series?

323, 255, ?, 143, 99, 63

  • 195

  • 205

  • 178

  • 142

  • 184

Question 2:

निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

622 – 332 = ? × 19

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 195         

  • 165 

  • 145

  • 125

Question 3:

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below. 

12 व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक पंक्ति में छह व्यक्ति बैठे हैं। P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में बैठे हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में बैठे हैं। पंक्ति 1 में बैठे व्यक्तियों का मुख दक्षिण की तरफ और पंक्ति 2 में बैठे व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर हैं। दोनों पंक्तियों में व्यक्ति एक दूसरे का सामना करते हैं। प्रत्येक आसन्न व्यक्ति के बीच की दूरी समान है।

12 persons sit in two parallel rows such that six persons sit in each row. P, Q, R, S, T and U sit in row 1 while A, B, C, D, E and F sit in row 2. Persons in row 1 face south persons in row 2 face north. Persons in both rows face each other. The distance between each adjacent person is same.

T, R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और इनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। A और D अंतिम छोर पर बैठे हैं। F, Q के विपरीत बैठा है और Q, R के आसन्न नहीं बैठा है। B, E के तत्काल बाएं बैठा है लेकिन T के विपरीत नहीं बैठा है। S, P के दाएं बैठा है और P अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। U, A के विपरीत नहीं है।

T sits second to the right of R and none of them sit at extreme end. A and D sit on the extreme ends. F sits opposite to Q, who does not sit adjacent to R.B sits immediate left of E but not opposite to T.S sits to the right of P, who does not sit at extreme end. U is not opposite to A.

एक ही पंक्ति में A और B के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

How many persons sit between A and B in same row?

  • Two दो    

  • Three तीन

  • Five पांच

  • One एक

  • Four चार  

Question 4:

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

किसी निश्चित भाषा में,

In a certain language,

I. ‘highest scorer of match’ is coded as ‘efg, ghi, abc, ijk’ ‘मैच का सबसे अधिक स्कोर करने वाला’ को ‘efg, ghi, abc, ijk’ के रूप में कोडित किया जाता है

II. ‘every first match played’ is coded as ‘lmn, pqr, cde, abc’ ‘हर पहला मैच खेला गया’ को ‘lmn, pqr, cde, abc’ के रूप में कोडित किया जाता है

III. ‘first highest scorer played’ is coded as ‘ijk,ghi, lmn, cde’ ‘पहला सबसे अधिक स्कोर करने वाला’ को ‘ijk, ghi, lmn, cde’ के रूप में कोडित किया जाता है

IV. ‘run of every match’ is coded as ‘rst, pqr, abc, efg’‘हर मैच का रन’ को ‘rst, pqr, abc, efg’ के रूप में कोडित किया जाता है

दी गई भाषा में “match” को कैसे कोडित किया गया है?

How is “match” coded in the given language?

  • lmn        

  • rst

  • abc         

  • None of the above उपरोक्त में से कोई नहीं

  • efg

Question 5: IBPS RRB OA Paid Test 6 5

  • 2808              

  • 3120      

  • 2340

  • 2600

  • 2080

Question 6:

निर्देश : निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Study the following arrangement carefully and answer the questions.

6 H 9 K 3 D V B 2 M 1 Y I 7 O 4 W 5 8 S L P Z R

व्यवस्था में सभी सम संख्याओं का योग क्या है?

What is the sum of all even numbers in the arrangement?

  • 20

  • 16

  • 12

  • 24

  • 10

Question 7:

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक आयताकार मेज के चारों ओर इस तरह बैठे हैं कि उनमें से चार चार कोनों पर बैठते हैं जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के बीच में बैठते हैं। जो चारों कोनों पर बैठते हैं वे केंद्र की ओर मुख करके बैठते हैं जबकि जो भुजाओं के बीच में बैठते हैं वे केंद्र से दूर मुख करके बैठते हैं।

Eight persons P, Q, R, S, T, U, V and W are sitting around a rectangular table in such a way that four of them sit at four corners while the other four sit in the middle of each side. Those, who sit at the four corners face towards the centre while those who sit in the middle of the sides face away from the centre.

T, Q के बाएं तीसरे स्थान पर बैठता है। U और Q के बीच दो व्यक्ति बैठते हैं। S, U के ठीक दाएं बैठता है। V, W के बाएं दूसरे स्थान पर बैठता है। W, R का निकटतम पड़ोसी है, जो केंद्र से दूर मुख करके बैठता है। P, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q छोटी भुजा पर नहीं बैठता है।

T sits third to the left of Q. Two persons sit between U and Q. S sits to the immediate right of U. V sits second to the left of W. W is an immediate neighbor of R, who faces away from the centre. P is not an immediate neighbor of S. Q doesn’t sit on shorter side.

P के सन्दर्भ में W का स्थान क्या है?

What is the position of W with respect to P?

  • 4th to the left बाएं से चौथा

  • immediate left ठीक बाएं

  • 3rd to the right दाएं से तीसरा

  • 2nd to the right दाएं से दूसरा

  • 3rd to the left बाएं से तीसरा

Question 8:

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक आयताकार मेज के चारों ओर इस तरह बैठे हैं कि उनमें से चार चार कोनों पर बैठते हैं जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के बीच में बैठते हैं। जो चारों कोनों पर बैठते हैं वे केंद्र की ओर मुख करके बैठते हैं जबकि जो भुजाओं के बीच में बैठते हैं वे केंद्र से दूर मुख करके बैठते हैं।

Eight persons P, Q, R, S, T, U, V and W are sitting around a rectangular table in such a way that four of them sit at four corners while the other four sit in the middle of each side. Those, who sit at the four corners face towards the centre while those who sit in the middle of the sides face away from the centre.

T, Q के बाएं तीसरे स्थान पर बैठता है। U और Q के बीच दो व्यक्ति बैठते हैं। S, U के ठीक दाएं बैठता है। V, W के बाएं दूसरे स्थान पर बैठता है। W, R का निकटतम पड़ोसी है, जो केंद्र से दूर मुख करके बैठता है। P, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q छोटी भुजा पर नहीं बैठता है।

T sits third to the left of Q. Two persons sit between U and Q. S sits to the immediate right of U. V sits second to the left of W. W is an immediate neighbor of R, who faces away from the centre. P is not an immediate neighbor of S. Q doesn’t sit on shorter side.

P के ठीक बाएं कौन-सा व्यक्ति बैठा है?

Who sits immediate left of P?

  • U            

  • T

  • Can’t be determined निर्धारित नहीं किया जा सकता है

  • W

  • Q

Question 9:

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

किसी निश्चित भाषा में,

In a certain language,

I. ‘highest scorer of match’ is coded as ‘efg, ghi, abc, ijk’ ‘मैच का सबसे अधिक स्कोर करने वाला’ को ‘efg, ghi, abc, ijk’ के रूप में कोडित किया जाता है

II. ‘every first match played’ is coded as ‘lmn, pqr, cde, abc’ ‘हर पहला मैच खेला गया’ को ‘lmn, pqr, cde, abc’ के रूप में कोडित किया जाता है

III. ‘first highest scorer played’ is coded as ‘ijk,ghi, lmn, cde’ ‘पहला सबसे अधिक स्कोर करने वाला’ को ‘ijk, ghi, lmn, cde’ के रूप में कोडित किया जाता है

IV. ‘run of every match’ is coded as ‘rst, pqr, abc, efg’‘हर मैच का रन’ को ‘rst, pqr, abc, efg’ के रूप में कोडित किया जाता है

दी गई भाषा में “match” को कैसे कोडित किया गया है?

How is “match” coded in the given language?

  • abc         

  • efg

  • rst

  • None of the above उपरोक्त में से कोई नहीं

  • lmn        

Question 10:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V के पास भिन्न-भिन्न संख्या में लैपटॉप हैं - 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70।

Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70.

इनमे से प्रत्येक के पास भिन्न भिन्न ब्रांडों के लैपटॉप हैं - एसर, एप्पल, आसुस, डेल, एचपी, माइक्रोमैक्स और श्याओमी।

Each of them has laptops of different brands among Acer, Apple, Asus, Dell, HP, Micromax and Xiomi.

S के पास एचपी ब्रांड का लैपटॉप है। Q के पास 30 लैपटॉप है। P और T (जिसके पास डेल लैपटॉप है) के लैपटॉप की संख्या के बीच का अंतर 30 है पर इनमे से किसी भी व्यक्ति के पास 70 लैपटॉप नहीं है। एक व्यक्ति के पास 60 माइक्रोमैक्स लैपटॉप है। ना ही U ना ही V के पास माइक्रोमैक्स या एप्पल लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास एप्पल लैपटॉप है। U के पास T से अधिक लैपटॉप है पर सबसे अधिक नहीं। V के पास उस व्यक्ति से अधिक लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है।  

S has laptops of HP brand. Q has 30 laptops. The difference in number of laptops of P and T, who has Dell laptops, is 30 but none of them has 70 laptops. One person has 60 Micromax laptops. Neither U nor V has Micromax or Apple laptop. P has lesser laptops than the one, who has Apple laptops. U has more laptops than T but not the highest. V has more laptops than the one, who has Asus laptops. P has lesser laptops than the one, who has Asus laptops.

______ के पास माइक्रोमैक्स लैपटॉप है।

_____ has Micromax laptops.

  • U

  • V

  • R

  • P

  • T

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.