IBPS RRB OA Paid Test 6

Question 1: IBPS RRB OA Paid Test 6 1

  • 50%

  • 40%

  • 60%

  • 45%

  • 48%       

Question 2:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V के पास भिन्न-भिन्न संख्या में लैपटॉप हैं - 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70।

Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70.

इनमे से प्रत्येक के पास भिन्न भिन्न ब्रांडों के लैपटॉप हैं - एसर, एप्पल, आसुस, डेल, एचपी, माइक्रोमैक्स और श्याओमी।

Each of them has laptops of different brands among Acer, Apple, Asus, Dell, HP, Micromax and Xiomi.

S के पास एचपी ब्रांड का लैपटॉप है। Q के पास 30 लैपटॉप है। P और T (जिसके पास डेल लैपटॉप है) के लैपटॉप की संख्या के बीच का अंतर 30 है पर इनमे से किसी भी व्यक्ति के पास 70 लैपटॉप नहीं है। एक व्यक्ति के पास 60 माइक्रोमैक्स लैपटॉप है। ना ही U ना ही V के पास माइक्रोमैक्स या एप्पल लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास एप्पल लैपटॉप है। U के पास T से अधिक लैपटॉप है पर सबसे अधिक नहीं। V के पास उस व्यक्ति से अधिक लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है।  

S has laptops of HP brand. Q has 30 laptops. The difference in number of laptops of P and T, who has Dell laptops, is 30 but none of them has 70 laptops. One person has 60 Micromax laptops. Neither U nor V has Micromax or Apple laptop. P has lesser laptops than the one, who has Apple laptops. U has more laptops than T but not the highest. V has more laptops than the one, who has Asus laptops. P has lesser laptops than the one, who has Asus laptops.

______ के पास माइक्रोमैक्स लैपटॉप है।

_____ has Micromax laptops.

  • P

  • R

  • U

  • T

  • V

Question 3:

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

अंकित बिंदु P से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है, 3 मी चलने के बाद वह बिंदु Q से दाएं मुड़ता है और बिंदु R तक 4 मी चलता है। फिर वह बाएं मुड़ता है और बिंदु S तक 4मी चलता है और फिर बाएं मुड़ता है और बिंदु T तक 8 मी चलता है। वह दाएं मुड़कर बिंदु U तक 2मी चलता है और फिर दाएं मुड़ता है और बिंदु V तक 8मी चलता है और रुक जाता है।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

Ankit starts walking from point P in south direction, after walking 3m he turns right from point Q and walks for 4m till point R. He then turns left and walks for 4m till point S and then turns left and walks for 8m till point T. He then turns right and walk for 2m till point U and then turns right and walks for 8m till point V and stops.

बिंदु T के सन्दर्भ में बिंदु V किस दिशा में है?

In which direction is point V with respect to point T?

  • East पूर्व

  • South-West दक्षिण- पश्चिम

  • None of the above उपर्युक्त कोई नहीं

  • North-East उत्तर-पूर्व       

  • Southदक्षिण    

Question 4:

निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर बाएं छोर से छठा अक्षर होगा यदि शब्द “NURSERY” में सम स्थानों पर स्थित अक्षरों को अगले अक्षर से इस प्रकार प्रतिस्थापित किया जाए कि बाएं छोर से “N” विषम स्थान पर हो और “U” सम स्थान पर हो और इसी प्रकार आगे भी?

Which of the following letter will be 6th letter from the left end if the letters at even positions are replaced by succeeding letter in the word “NURSERY” such that from left end “N” is at odd position and “U” is at even position and so on?

  • S

  • T

  • E

  • R

  • Y

Question 5:

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं।आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।

Direction : In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.

कथन: कोई भी मंगलवार शुक्रवार नहीं है

Statements: No Tuesday is Friday

Only a few Friday is Sunday केवल कुछ शुक्रवार रविवार है

None of the Friday is Monday कोई भी शुक्रवार सोमवार नहीं है

निष्कर्ष: I. कुछ रविवार सोमवार है

Conclusions: I. Some Sunday is Monday

II. No Monday is Tuesday कोई भी सोमवार मंगलवार नहीं है

  • Only conclusion II follows केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।      

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Both conclusion I and conclusion II follow. दोनों निष्कर्ष I और निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Only conclusion I follows केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।        

  • Either conclusion I or conclusion II follows या निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Question 6:

एक छात्र को परीक्षा पास करने के लिए अधिकतम अंक का कम से कम 40% प्राप्त करना होता है। विशाल ने अधिकतम अंक का 36% प्राप्त किया और 9 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया। राजन द्वारा प्राप्त अंक ज्ञात कीजिए जिसने अधिकतम अंक का 60% प्राप्त किया।

A student has to obtain at least 40% of maximum marks to pass the exam. Vishal obtained 36% of maximum marks and failed by 9 marks. Find the marks obtained by Rajan who obtained 60% of maximum marks.

  • 140

  • 120

  • 135

  • 115

  • 125

Question 7:

निर्देश : निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Study the following arrangement carefully and answer the questions.

6 H 9 K 3 D V B 2 M 1 Y I 7 O 4 W 5 8 S L P Z R

बाएं छोर से पहली अभाज्य संख्या के दाईं ओर कितने स्वर हैं?

How many vowels are to the right of 1st prime number from the left end?

  • One एक

  • Three तीन

  • Six छह

  • Two दो            

  • Four चार  

Question 8:

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

एक जिले में 2 गांव (गांव A और गांव B) हैं। गांव 'A' की कुल जनसंख्या 22000 है। गांव ‘A’ में पुरुषों की संख्या गांव ‘A’ में महिलाओं की संख्या से 20% अधिक है। गाँव 'B' की कुल जनसंख्या, गाँव 'A' की कुल जनसंख्या से 50% अधिक है। गाँव 'B' में पुरुषों की संख्या और महिलाओं की संख्या का अनुपात 5:6 है।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

There are 2 villages (village A and village B) in a district. Total population of village ‘A’ is 22000. Number of males in village ‘A’ is 20% more than the number of females in village ‘A’. Total population of village ‘B’ is 50% more than total population of village ‘A’. Ratio of number of males to number of females. The ratio of the number of males to the number of females in village 'B' is 5:6.

गाँव 'A' में पुरुषों की संख्या और महिलाओं की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।

Find the difference between number of males and number of females in village ‘A’.

  • 2000              

  • 2200

  • 1800

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 1600      

Question 9:

'A' और 'B' की वर्तमान आयु का योग 48 वर्ष है। अब से 12 वर्ष बाद, 'A' की आयु 'B' की आयु से 20% कम हो जाएगी। अब से 4 वर्ष पहले 'A' की आयु और अब से 4 वर्ष बाद 'B' की आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।

The sum of the present ages of ‘A’ and ‘B’ is 48 years. 12 years hence from now, the age of ‘A’ will become 20% less than that of ‘B’. Find the ratio of the age of ‘A’ 4 years ago from now to the age of ‘B’ 4 years hence from now.

  • 3:5

  • 2:3          

  • 5:4          

  • 1:2

  • None of these इनमे से कोई नहीं

Question 10:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V के पास भिन्न-भिन्न संख्या में लैपटॉप हैं - 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70।

Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70.

इनमे से प्रत्येक के पास भिन्न भिन्न ब्रांडों के लैपटॉप हैं - एसर, एप्पल, आसुस, डेल, एचपी, माइक्रोमैक्स और श्याओमी।

Each of them has laptops of different brands among Acer, Apple, Asus, Dell, HP, Micromax and Xiomi.

S के पास एचपी ब्रांड का लैपटॉप है। Q के पास 30 लैपटॉप है। P और T (जिसके पास डेल लैपटॉप है) के लैपटॉप की संख्या के बीच का अंतर 30 है पर इनमे से किसी भी व्यक्ति के पास 70 लैपटॉप नहीं है। एक व्यक्ति के पास 60 माइक्रोमैक्स लैपटॉप है। ना ही U ना ही V के पास माइक्रोमैक्स या एप्पल लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास एप्पल लैपटॉप है। U के पास T से अधिक लैपटॉप है पर सबसे अधिक नहीं। V के पास उस व्यक्ति से अधिक लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है।  

S has laptops of HP brand. Q has 30 laptops. The difference in number of laptops of P and T, who has Dell laptops, is 30 but none of them has 70 laptops. One person has 60 Micromax laptops. Neither U nor V has Micromax or Apple laptop. P has lesser laptops than the one, who has Apple laptops. U has more laptops than T but not the highest. V has more laptops than the one, who has Asus laptops. P has lesser laptops than the one, who has Asus laptops.

______ के पास माइक्रोमैक्स लैपटॉप है।

_____ has Micromax laptops.

  • R

  • T

  • U

  • P

  • V

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.