IBPS RRB OA Paid Test 4

Question 1:

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.

एक निश्चित संख्या में व्यक्ति दक्षिण की ओर मुख करके एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं। R और Q के मध्य केवल चार व्यक्ति बैठे हैं। Q, S के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। R और S के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, S और T के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या से तीन अधिक है, जो किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, Q के दायें से नौवें स्थान पर और R और U के ठीक बीच में बैठा है, जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है।

A certain number of persons are sitting in a linear row facing towards south. Only four persons are sitting between R and Q. Q sits fourth to the right of S. The number of persons sitting between R and S is three more than the number of persons sitting between S and T, who sits second from one of the ends. P sits ninth to the right of Q and exactly between R and U, who sits at one of the extreme ends.

How many persons sit between U and S?

U और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • Sixteen सोलह

  • Fifteen पंद्रह   

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • Fourteen चौदह

  • Seventeen सत्रह     

Question 2:

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.

एक निश्चित संख्या में व्यक्ति दक्षिण की ओर मुख करके एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं। R और Q के मध्य केवल चार व्यक्ति बैठे हैं। Q, S के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। R और S के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, S और T के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या से तीन अधिक है, जो किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, Q के दायें से नौवें स्थान पर और R और U के ठीक बीच में बैठा है, जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है।

A certain number of persons are sitting in a linear row facing towards south. Only four persons are sitting between R and Q. Q sits fourth to the right of S. The number of persons sitting between R and S is three more than the number of persons sitting between S and T, who sits second from one of the ends. P sits ninth to the right of Q and exactly between R and U, who sits at one of the extreme ends.

If W sits third to the right of R, then what is the position of W with respect to T?

यदि W, R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, तो T के सन्दर्भ में W का स्थान क्या है?

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • Seventeenth to the right दायें से सत्रहवां  

  • Nineteenth to the right दायें से उन्नीसवां

  • Eighteenth to the left बायें से अठारहवां 

  • Eighteenth to the right दायें से अठारहवां

Question 3: Ibps Rrb Oa Paid Test 4 3

  • x ≥ y

  • x > y              

  • x ≤ y

  • x < y                      

  • x = y or relationship can’t be determined. x = y या संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

Question 4:

Pipe A can fill the tank in 40 hours and ratio of the efficiency of pipe A to B is 3:2. Pipe B and pipe C together can fill the tank in 30 hours. In how many hours, pipe A, B and pipe C together can fill the tank?

पाइप A टैंक को 40 घंटे में भर सकता है और पाइप A से B की दक्षता का अनुपात 3:2 है। एकसाथ पाइप B और पाइप C टैंक को 30 घंटे में भर सकते हैं। एकसाथ पाइप A, B और पाइप C कितने घंटे में टैंक को भर सकते हैं?

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 14(1/7) hours14(1/7) घंटे

  • 15(1/7) hours 15(1/7) घंटे     

  • 17(1/7) hours17(1/7) घंटे

  • 13(1/7) hours 13(1/7) घंटे     

Question 5:

A train crosses an electric pole in 18 seconds and the train crosses 250 m long tunnel in 36 seconds. What is the speed of the train?

एक ट्रेन 18 सेकंड में बिजली के खंभे को पार करती है और ट्रेन 36 सेकंड में 250 मीटर लंबी सुरंग को पार करती है। ट्रेन की गति क्या है?

  • 60 kmph 60 किमी प्रति घंटे     

  • 50 kmph 50 किमी प्रति घंटे

  • 80 kmph 80 किमी प्रति घंटे

  • 40 kmph 40 किमी प्रति घंटे     

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 6:

A boat can travel 90 km upstream and 120 km downstream in 12 hours 30 minutes. What is the speed of the stream, if the boat can travel 60 km downstream in 2 hours 30 minutes?

एक नाव धारा के प्रतिकूल 90 किमी और धारा के अनुकूल 120 किमी की यात्रा 12 घंटे 30 मिनट में कर सकती है। धारा की गति क्या है, यदि नाव धारा के अनुकूल 60 किमी की यात्रा 2 घंटे 30 मिनट में कर सकती है?

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 6 kmph 6 किमी प्रति घंटा

  • 8 kmph 8 किमी प्रति घंटा         

  • 5 kmph5 किमी प्रति घंटा

  • 10 kmph 10 किमी प्रति घंटा

Question 7:

Difference between the simple interest and compound interest on the same sum for 2 years at the rate of 15% per annum is Rs.123.75. Find the sum?

15% प्रति वर्ष की दर से 2 वर्ष के लिए समान राशि पर साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 123.75 रुपये है। राशि ज्ञात कीजिए?

  • Rs.6000 6000 रुपये

  • Rs.5500 5500 रुपये

  • None of these इनमें से कोई नही

  • Rs.4500 4500 रुपये                

  • Rs.5000 5000 रुपये

Question 8:

Ratio of the length to breadth of the rectangular floor is 2:1. If Rs.1440 is required to paint the floor at the rate of Rs.5 per square meter, then what is the difference between the length and breadth of the rectangular floor?

आयताकार फर्श की लंबाई से चौड़ाई का अनुपात 2:1 है। यदि 5 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से फर्श को पेंट करने के लिए 1440 रुपये की आवश्यकता है, तो आयताकार फर्श की लंबाई और चौड़ाई के बीच का अंतर क्या है?

  • 14 cm 14 सेमी        

  • 12 cm 12 सेमी

  • 10 cm 10 सेमी       

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 16 cm 16 सेमी

Question 9:

A shopkeeper sold the mobile and he offer a discount of 15%, while gets the profit of Rs.1925. If the ratio of the marked price to cost price of the mobile is 3:2, then find the cost price of the mobile?

एक दुकानदार ने मोबाइल बेचा और वह 15% छूट की पेशकश करता है, जबकि उसे 1925 रुपये का लाभ मिलता है। यदि मोबाइल के अंकित मूल्य से क्रय मूल्य का अनुपात 3:2 है, तो मोबाइल का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?

  • Rs.6000         

  • Rs.7000

  • Rs.8000

  • Rs.9000

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 10: Ibps Rrb Oa Paid Test 4 7Ibps Rrb Oa Paid Test 4 8

  • 120

  • 150

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 100 

  • 180 

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?