IBPS RRB OA Paid Test 4
Question 1:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
एक निश्चित कोड भाषा में,
“plant tree animal forest” को “vuv uuv auv tuv” के रूप में लिखा जाता है
“grow with tree happen” को “kuv buv vuv cuv” के रूप में लिखा जाता है
“seed grow fast forest” को “duv buv zuv auv” के रूप में लिखा जाता है
“animal happen seed hope” को “ruv uuv cuv duv” के रूप में लिखा जाता है
In a certain code language,
“plant tree animal forest” is written as “vuv uuv auv tuv”
“grow with tree happen” is written as “kuv buv vuv cuv”
“seed grow fast forest” is written as “duv buv zuv auv”
“animal happen seed hope” is written as “ruv uuv cuv duv”
What is the code for the phrase “animal fast” in the given code language? दी गई कोड भाषा में वाक्यांश “animal fast” के लिए कोड क्या है?
Question 2:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
आठ व्यक्ति - H, I, J, K, L, M, N और O एक आयताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के बाहर की ओर उन्मुख होकर खड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। चार व्यक्ति प्रत्येक कोने पर खड़े हैं और चार व्यक्ति मेज़ की प्रत्येक भुजा के मध्य में खड़े हैं।
J, I के बाएं से दूसरे स्थान पर खड़ा है, जो मेज़ की सबसे लंबी भुजा पर नहीं खड़ा है। I और O के मध्य दो व्यक्ति खड़े हैं, जो J के आसन्न नहीं खड़ा है। O, M के विपरीत खड़ा है। M, N के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है। K, N के आसन्न खड़ा है। H न तो कोने पर और न ही मेज़ की छोटी भुजा पर खड़ा है।
Eight persons - H, I, J, K, L, M, N and O are standing around a rectangular table facing outside the table, but not necessarily in the same order. Four persons are standing on each corner and four persons are standing in the middle of each side of the table.
J stands second to the left of I, who doesn’t stand on the longer side of the table. Two persons stand between I and O, who doesn’t stand adjacent to J. O stands opposite to M. M stands second to the right of N. K stands adjacent to N. H neither stands at the corner nor on the shorter side of the table.
If all the persons are made to stand in the alphabetical order from H in the anticlockwise direction, then how many persons remain unchanged in their position? (Excluding H)
यदि सभी व्यक्तियों को H से वामावर्त दिशा में वर्णानुक्रम में खड़ा किया जाता है, तो कितने व्यक्ति (H को छोड़कर) अपने स्थान पर अपरिवर्तित रहते हैं?
Question 3:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
सात व्यक्तियों - L, M, N, O, P, Q और R ने रविवार से शनिवार तक एक ही सप्ताह के अलग-अलग दिनों में टीकाकरण करवाया है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
L ने गुरुवार के बाद टीकाकरण करवाया है। जितने व्यक्ति L से पहले टीकाकरण करवाते हैं उतने ही व्यक्ति R के बाद टीकाकरण करवाते हैं। R ने M से दो दिन पहले टीकाकरण करवाया है। P ने M के तत्काल बाद टीकाकरण करवाया है। P और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति ने टीकाकरण करवाया है। N ने O से दो दिन पहले टीकाकरण करवाया है।
Seven persons - L, M, N, O, P, Q and R got vaccinated on different days of the same week starting from Sunday to Saturday, but not necessarily in the same order.
L got vaccinated after Thursday. As many persons got vaccinated before L as after R. R got vaccinated two days before M. P got vaccinated immediately after M. Only one person got vaccinated between P and Q. N got vaccinated two days before O.
Four of the following five are alike in a certain way as per the given arrangement and hence form a group. Find the one who doesn’t belong to that group.
दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह एक खोजें जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
Question 4:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
एक निश्चित संख्या में व्यक्ति दक्षिण की ओर मुख करके एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं। R और Q के मध्य केवल चार व्यक्ति बैठे हैं। Q, S के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। R और S के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, S और T के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या से तीन अधिक है, जो किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, Q के दायें से नौवें स्थान पर और R और U के ठीक बीच में बैठा है, जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है।
A certain number of persons are sitting in a linear row facing towards south. Only four persons are sitting between R and Q. Q sits fourth to the right of S. The number of persons sitting between R and S is three more than the number of persons sitting between S and T, who sits second from one of the ends. P sits ninth to the right of Q and exactly between R and U, who sits at one of the extreme ends.
Who among the following person sits exactly between T and Q?
निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति T और Q के ठीक बीच में बैठा है?
Question 5:
Study the following information carefully and answer the questions given below.
234 657 883 432 752
What will be the sum of the first digit of the third number from the left end and the second digit of the second number from the right end in the given series? निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
234 657 883 432 752
दी गई श्रृंखला में बायें छोर से तीसरी संख्या के पहले अंक और दायें छोर से दूसरी संख्या के दूसरे अंक का योग क्या होगा?
Question 6:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
आठ बॉक्स - A, B, C, D, E, F, G और H को एक ही स्टैक में एक के ऊपर एक रखा जाता है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
Eight boxes - A, B, C, D, E, F, G and H are kept one above the other in a single stack, but not necessarily in the same order.
A और F के मध्य केवल दो बॉक्स रखे गए हैं, जिसे G के दो बॉक्स ऊपर रखा गया है। E को G के तत्काल ऊपर रखा गया है। E और D के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है, जिसे G के ऊपर रखा गया है। जितने बॉक्स A और D के बीच रखे गए हैं उतने ही बॉक्स F और C के बीच रखे गए हैं, जो कि B के दो बॉक्स नीचे रखा गया है। H को B के नीचे रखा गया है।
Only two boxes are kept between A and F, which is kept two boxes above G. E is kept immediately above G. Only one box is kept between E and D, which is kept above G. As many boxes kept between A and D as between F and C, which is kept two boxes below B. H is kept below B.
If all the boxes are arranged in the alphabetical order from top to bottom, then how many boxes will remain unchanged in its position?
यदि सभी बक्सों को ऊपर से नीचे तक वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने बॉक्स अपने स्थान पर अपरिवर्तित रहेंगे?
Question 7:
What value should come in the place of (?) in the following number series?
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
10, 10, 12, 36, 40, ?
Question 8:
A and B together started a business with the investment of Rs.5000 and Rs.8000 respectively and after 6 months, C joined with them the investment of Rs.9000. At the end of one year, the difference between the profit shares of A and C is Rs.200, what is the total profit share?
एक साथ A और B ने क्रमशः 5000 रुपये और 8000 रुपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया और 6 महीने बाद, C उनके साथ 9000 रुपये के निवेश के साथ शामिल हो गया। एक वर्ष के अंत में, A और C के लाभ हिस्सों के बीच का अंतर 200 रुपये है, कुल लाभ हिस्सा क्या है?
Question 9:
What value should come in the place of (?) in the following number series?
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
4, 3, 5, 2, 6, ?
Question 10:
What value should come in the place of (?) in the following number series?
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
1, 3, 10, 24, 47, ?