IBPS RRB OA Paid Test 4
Question 1:
If 60% of the employees works in company A and remaining employees works in company B. If 60% of the employees from A left from the company, then the number of employees works in A presently is what percent of the total number of employees in company A and B together initially?
यदि 60% कर्मचारी कंपनी A में कार्य करते हैं और शेष कर्मचारी कंपनी B में कार्य करते हैं। यदि A के 60% कर्मचारी कंपनी छोड़ देते हैं, तो वर्तमान में A में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या, एकसाथ कंपनी A और B में शुरू में कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
Question 2:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
एक निश्चित कोड भाषा में,
“plant tree animal forest” को “vuv uuv auv tuv” के रूप में लिखा जाता है
“grow with tree happen” को “kuv buv vuv cuv” के रूप में लिखा जाता है
“seed grow fast forest” को “duv buv zuv auv” के रूप में लिखा जाता है
“animal happen seed hope” को “ruv uuv cuv duv” के रूप में लिखा जाता है
In a certain code language,
“plant tree animal forest” is written as “vuv uuv auv tuv”
“grow with tree happen” is written as “kuv buv vuv cuv”
“seed grow fast forest” is written as “duv buv zuv auv”
“animal happen seed hope” is written as “ruv uuv cuv duv”
What is the code for the word “fast” in the give code language?
दी गई कोड भाषा में “fast” शब्द के लिए क्या कोड है?
Question 3:
Ratio of the length to breadth of the rectangular floor is 2:1. If Rs.1440 is required to paint the floor at the rate of Rs.5 per square meter, then what is the difference between the length and breadth of the rectangular floor?
आयताकार फर्श की लंबाई से चौड़ाई का अनुपात 2:1 है। यदि 5 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से फर्श को पेंट करने के लिए 1440 रुपये की आवश्यकता है, तो आयताकार फर्श की लंबाई और चौड़ाई के बीच का अंतर क्या है?
Question 4:
The ratio of the ages of A to B is 2: 1 and 10 years hence, the ratio of their ages is 5: 3. What is the ratio of the ages of A to B 12 years ago?
A से B की आयु का अनुपात 2:1 है और 10 वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 5:3 है। 12 वर्ष पहले A से B की आयु का अनुपात क्या है?
Question 5:
What value should come in the place of (?) in the following questions?
निम्नलिखित प्रश्नों में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
(20 × 8 + 18 × 4) ÷ 23= ?
Question 6:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
सात व्यक्तियों - L, M, N, O, P, Q और R ने रविवार से शनिवार तक एक ही सप्ताह के अलग-अलग दिनों में टीकाकरण करवाया है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
L ने गुरुवार के बाद टीकाकरण करवाया है। जितने व्यक्ति L से पहले टीकाकरण करवाते हैं उतने ही व्यक्ति R के बाद टीकाकरण करवाते हैं। R ने M से दो दिन पहले टीकाकरण करवाया है। P ने M के तत्काल बाद टीकाकरण करवाया है। P और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति ने टीकाकरण करवाया है। N ने O से दो दिन पहले टीकाकरण करवाया है।
Seven persons - L, M, N, O, P, Q and R got vaccinated on different days of the same week starting from Sunday to Saturday, but not necessarily in the same order.
L got vaccinated after Thursday. As many persons got vaccinated before L as after R. R got vaccinated two days before M. P got vaccinated immediately after M. Only one person got vaccinated between P and Q. N got vaccinated two days before O.
Four of the following five are alike in a certain way as per the given arrangement and hence form a group. Find the one who doesn’t belong to that group.
दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह एक खोजें जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
Question 7:
What value should come in the place of (?) in the following number series?
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
10, 10, 12, 36, 40, ?
Question 8:
Study the following information carefully and answer the questions given below.
234 657 883 432 752
If in the given numbers all the odd digits are changed to the next digit as per the numerical series, then how many numbers thus formed are divisible by 4 ?
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
234 657 883 432 752
यदि दी गई संख्याओं में सभी विषम अंकों को संख्यात्मक श्रृंखला के अनुसार अगले अंक में बदल दिया जाता है, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएँ 4 से विभाज्य हैं?
Question 9:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
आठ व्यक्ति - H, I, J, K, L, M, N और O एक आयताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के बाहर की ओर उन्मुख होकर खड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। चार व्यक्ति प्रत्येक कोने पर खड़े हैं और चार व्यक्ति मेज़ की प्रत्येक भुजा के मध्य में खड़े हैं।
J, I के बाएं से दूसरे स्थान पर खड़ा है, जो मेज़ की सबसे लंबी भुजा पर नहीं खड़ा है। I और O के मध्य दो व्यक्ति खड़े हैं, जो J के आसन्न नहीं खड़ा है। O, M के विपरीत खड़ा है। M, N के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है। K, N के आसन्न खड़ा है। H न तो कोने पर और न ही मेज़ की छोटी भुजा पर खड़ा है।
Eight persons - H, I, J, K, L, M, N and O are standing around a rectangular table facing outside the table, but not necessarily in the same order. Four persons are standing on each corner and four persons are standing in the middle of each side of the table.
J stands second to the left of I, who doesn’t stand on the longer side of the table. Two persons stand between I and O, who doesn’t stand adjacent to J. O stands opposite to M. M stands second to the right of N. K stands adjacent to N. H neither stands at the corner nor on the shorter side of the table.
If K is related to O and H is related to L in a certain way, then who among the following person is related to M?
यदि एक निश्चित तरीके से K, O से संबंधित है और H, L से संबंधित है, तो निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति M से संबंधित है?
Question 10:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.
छह व्यक्तियों - T, U, V, W, X और Y ने एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। केवल दो व्यक्तियों ने V से कम अंक प्राप्त किए। U ने W से अधिक अंक प्राप्त किए। X जो सबसे कम अंक प्राप्त नहीं करता है लेकिन W से कम अंक प्राप्त करता है। T ने U से अधिक अंक प्राप्त किए। W ने 60 अंक प्राप्त किए।
Six persons - T, U, V, W, X and Y secured different marks in an exam. Only two persons secured less marks than V. U secured more marks than W. X who doesn’t secure the lowest mark but secured less marks than W. T secured more marks than U. W secured 60 marks.
How many persons secured less marks than U?
कितने व्यक्तियों ने U से कम अंक प्राप्त किए?