IBPS RRB OA Paid Test 4

Question 1:

Study the following information carefully and answer the questions given below.

234    657    883    432    752

What will be the difference between the second number from the left end and the third number from the right end in the given series?

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

234  657  883  432  752

दी गई श्रृंखला में बायें छोर से दूसरी संख्या और दायें छोर से तीसरी संख्या के बीच का अंतर क्या होगा?

  • 154

  • 226 

  • 127

  • 138 

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 2:

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.

आठ व्यक्ति - H, I, J, K, L, M, N और O एक आयताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के बाहर की ओर उन्मुख होकर खड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। चार व्यक्ति प्रत्येक कोने पर खड़े हैं और चार व्यक्ति मेज़ की प्रत्येक भुजा के मध्य में खड़े हैं।

J, I के बाएं से दूसरे स्थान पर खड़ा है, जो मेज़ की सबसे लंबी भुजा पर नहीं खड़ा है। I और O के मध्य दो व्यक्ति खड़े हैं, जो J के आसन्न नहीं खड़ा है। O, M के विपरीत खड़ा है। M, N के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है। K, N के आसन्न खड़ा है। H न तो कोने पर और न ही मेज़ की छोटी भुजा पर खड़ा है।

Eight persons - H, I, J, K, L, M, N and O are standing around a rectangular table facing outside the table, but not necessarily in the same order. Four persons are standing on each corner and four persons are standing in the middle of each side of the table.

J stands second to the left of I, who doesn’t stand on the longer side of the table. Two persons stand between I and O, who doesn’t stand adjacent to J. O stands opposite to M. M stands second to the right of N. K stands adjacent to N. H neither stands at the corner nor on the shorter side of the table.

If K is related to O and H is related to L in a certain way, then who among the following person is related to M?

यदि एक निश्चित तरीके से K, O से संबंधित है और H, L से संबंधित है, तो निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति M से संबंधित है?

  • L

  • I

  • N

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • J

Question 3: IBPS RRB OA Paid Test 4 2

  • x < y

  • x ≥ y

  • x > y              

  • x = y or relationship can’t be determined. x = y या संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

  • x ≤ y

Question 4: IBPS RRB OA Paid Test 4 4

  • x = y or relationship can’t be determined. x = y या संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

  • x ≥ y

  • x > y              

  • x ≤ y

  • x < y                      

Question 5:

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.

सात व्यक्तियों - L, M, N, O, P, Q और R ने रविवार से शनिवार तक एक ही सप्ताह के अलग-अलग दिनों में टीकाकरण करवाया है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।

L ने गुरुवार के बाद टीकाकरण करवाया है। जितने व्यक्ति L से पहले टीकाकरण करवाते हैं उतने ही व्यक्ति R के बाद टीकाकरण करवाते हैं। R ने M से दो दिन पहले टीकाकरण करवाया है। P ने M के तत्काल बाद टीकाकरण करवाया है। P और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति ने टीकाकरण करवाया है। N ने O से दो दिन पहले टीकाकरण करवाया है।

Seven persons - L, M, N, O, P, Q and R got vaccinated on different days of the same week starting from Sunday to Saturday, but not necessarily in the same order.

L got vaccinated after Thursday. As many persons got vaccinated before L as after R. R got vaccinated two days before M. P got vaccinated immediately after M. Only one person got vaccinated between P and Q. N got vaccinated two days before O.

How many persons got vaccinated between R and Q?

R और Q के मध्य कितने व्यक्तियों ने टीकाकरण करवाया है ?

  • As many persons got vaccinated between N and M जितने व्यक्तियों ने N और M के बीच टीकाकरण करवाया है

  • Four चार

  • Five पांच 

  • As many persons got vaccinated between P and L जितने व्यक्तियों ने P और L के बीच टीकाकरण करवाया है

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 6: IBPS RRB OA Paid Test 4 7

  • x > y              

  • x ≥ y

  • x < y              

  • x ≤ y

  • x = y or relationship can’t be determined. x = y या संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

Question 7:

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.

आठ व्यक्ति - H, I, J, K, L, M, N और O एक आयताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के बाहर की ओर उन्मुख होकर खड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। चार व्यक्ति प्रत्येक कोने पर खड़े हैं और चार व्यक्ति मेज़ की प्रत्येक भुजा के मध्य में खड़े हैं।

J, I के बाएं से दूसरे स्थान पर खड़ा है, जो मेज़ की सबसे लंबी भुजा पर नहीं खड़ा है। I और O के मध्य दो व्यक्ति खड़े हैं, जो J के आसन्न नहीं खड़ा है। O, M के विपरीत खड़ा है। M, N के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है। K, N के आसन्न खड़ा है। H न तो कोने पर और न ही मेज़ की छोटी भुजा पर खड़ा है।

Eight persons - H, I, J, K, L, M, N and O are standing around a rectangular table facing outside the table, but not necessarily in the same order. Four persons are standing on each corner and four persons are standing in the middle of each side of the table.

J stands second to the left of I, who doesn’t stand on the longer side of the table. Two persons stand between I and O, who doesn’t stand adjacent to J. O stands opposite to M. M stands second to the right of N. K stands adjacent to N. H neither stands at the corner nor on the shorter side of the table.

If all the persons are made to stand in the alphabetical order from H in the anticlockwise direction, then how many persons remain unchanged in their position? (Excluding H)

यदि सभी व्यक्तियों को H से वामावर्त दिशा में वर्णानुक्रम में खड़ा किया जाता है, तो कितने व्यक्ति (H को छोड़कर) अपने स्थान पर अपरिवर्तित रहते हैं?

  • Four  चार  

  • Two दो

  • Three तीन

  • One एक          

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 8:

What value should come in the place of (?) in the following number series?

निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

10, 10, 12, 36, 40, ?

  • 280

  • 240 

  • 220

  • 160 

  • 200

Question 9:

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.

आठ बॉक्स - A, B, C, D, E, F, G और H को एक ही स्टैक में एक के ऊपर एक रखा जाता है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।

Eight boxes - A, B, C, D, E, F, G and H are kept one above the other in a single stack, but not necessarily in the same order.

A और F के मध्य केवल दो बॉक्स रखे गए हैं, जिसे G के दो बॉक्स ऊपर रखा गया है। E को G के तत्काल ऊपर रखा गया है। E और D के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है, जिसे G के ऊपर रखा गया है। जितने बॉक्स A और D के बीच रखे गए हैं उतने ही बॉक्स F और C के बीच रखे गए हैं, जो कि B के दो बॉक्स नीचे रखा गया है। H को B के नीचे रखा गया है।

Only two boxes are kept between A and F, which is kept two boxes above G. E is kept immediately above G. Only one box is kept between E and D, which is kept above G. As many boxes kept between A and D as between F and C, which is kept two boxes below B. H is kept below B.

If B is related to D and D is related to G in a certain way, then which of the following box is related to H?

यदि एक निश्चित तरीके से B, D से संबंधित है और D, G से संबंधित है, तो निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स H से संबंधित है?

  • C

  • E    

  • A

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • F     

Question 10:

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.

आठ व्यक्ति - H, I, J, K, L, M, N और O एक आयताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के बाहर की ओर उन्मुख होकर खड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। चार व्यक्ति प्रत्येक कोने पर खड़े हैं और चार व्यक्ति मेज़ की प्रत्येक भुजा के मध्य में खड़े हैं।

J, I के बाएं से दूसरे स्थान पर खड़ा है, जो मेज़ की सबसे लंबी भुजा पर नहीं खड़ा है। I और O के मध्य दो व्यक्ति खड़े हैं, जो J के आसन्न नहीं खड़ा है। O, M के विपरीत खड़ा है। M, N के दायें से दूसरे स्थान पर खड़ा है। K, N के आसन्न खड़ा है। H न तो कोने पर और न ही मेज़ की छोटी भुजा पर खड़ा है।

Eight persons - H, I, J, K, L, M, N and O are standing around a rectangular table facing outside the table, but not necessarily in the same order. Four persons are standing on each corner and four persons are standing in the middle of each side of the table.

J stands second to the left of I, who doesn’t stand on the longer side of the table. Two persons stand between I and O, who doesn’t stand adjacent to J. O stands opposite to M. M stands second to the right of N. K stands adjacent to N. H neither stands at the corner nor on the shorter side of the table.

How many persons stand between N and I, when counted from the right of N?

N के दायें से गिनने पर N और I के मध्य कितने व्यक्ति खड़े हैं?

  • One एक

  • Three तीन

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • Two दो            

  • Four चार  

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.