Which of the following players has won the 2024 FIFA Best Men's Player award?
निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने 2024 FIFA सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है?
एर्लिंग हालैंड Erling Haaland
लियोनेल मेस्सी Lionel Messi
पेप गार्डियोला Pep Guardiola
किलियन म्बाप्पे Kylian Mbappe
लियोनेल मेस्सी ने 2024 फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता, जबकि एताना बोनमाटी ने महिला वर्ग का पुरस्कार हासिल किया।
Question 2:
In which of the following sectors do workers produce goods that are not tertiary?
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के श्रमिक ऐसी वस्तुओं का उत्पादन करते हैं, जो तृतीयक नहीं हैं?
परिवहन transportation
चीनी मिल Sugar Mill
संचार communication
बैंकिंग Banking
संचार, परिवहन, बैकिंग, सेवा इत्यादि क्षेत्र तृतीयक क्षेत्र के अंर्तगत आते है, जबकि श्रमिकों द्वारा चीनी मिल में उत्पादन द्वितीयक क्षेत्र में रखा गया है। द्वितीयक क्षेत्र को विनिर्माण क्षेत्र भी कहा जाता है।
Question 3:
From which Upanishad is the word Satyamev Jayate, the state symbol, taken?
राजकीय प्रतीक शब्द सत्यमेव जयते किस उपनिषद से लिया गया है?
केन Ken
वेद vedas
मुंडक Mundak
कथा story
राज्य चिन्ह पर 'सत्यमेव जयते' शब्द "मुंडक" उपनिषद से लिया गया है।
Question 4:
According to the new policy regarding theme based currency notes, the Rs. 200 note printed on............... is a symbol of India's cultural heritage.
थीम आधारित करेंसी नोट के संबंध में नयी नीति के अनुसार 200 रुपए के नोट पर छपा............... भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
आगरा का किला Agra Fort
सांची का स्तूप Stupa of Sanchi
ताज महल Taj Mahal
लाल किला Red Fort
Question 5:
The total membership of the Constituent Assembly was 389, which included representatives from ______ princely states
संविधान सभा की कुल सदस्यता 389 थी, जिसमें ______ रियासतों के प्रतिनिधि थे।
109
102
84
93
93 संविधान सभा की कुल सदस्यता 389 थी, जिसमें से 292 प्रांतों के प्रतिनिधि थे, 93 रियासतों का प्रतिनिधित्व करते थे और 4 दिल्ली, अजमेर-मेरवाड़ा, कूर्ग और ब्रिटिश बलूचिस्तान के मुख्य आयुक्त प्रांतों से थे।
Question 6:
Which of the following is the windiest planet in the solar system?
निम्नलिखित में से कौन सा सौर मंडल का सबसे हवादार ग्रह है?
शनि Saturn
मंगल Mars
नेपच्यून Neptune
यूरेनस Uranus
नेपच्यून सौरमंडल का सबसे तेज हवा वाला ग्रह है। नेपच्यून सूर्य से आठवां और सबसे दूर का ज्ञात सौर ग्रह है। यह पृथ्वी के द्रव्यमान का 17 गुना है। नेपच्यून अंधकारमय, ठंडा और बहुत हवा वाला ग्रह है।
Question 7:
Which state of India is the origin place of Ghaggar River?
घग्गर नदी का उद्गम स्थल भारत का कौन-सा राज्य है ?
हरियाणा Haryana
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
उत्तराखंड Uttarakhand
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश (शिवालिक पहाड़ियाँ)। यह पंजाब, हरियाणा और फिर राजस्थान में बहती है। यह केवल मानसून के मौसम में बहती है। पाकिस्तान में इसे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है। कौशल्या, मारकंडा, सरसुती, टांगरी और चौटांग घग्गर की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं ।
Question 8:
Which has become the first European country to accept Unified Payment Interface (UPI)?
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) स्वीकार करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन बना है?
इटली Italy
जर्मनी Germany
पुर्तगाल Portugal
फ्रांस France
भारत और भूटान के बाद फ्रांस ने 2 फरवरी, 2024 को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को अपनाया।
Question 9:
Which is the main religion of Myanmar?
म्यांमार का मुख्य धर्म कौन सा है?
ईसाई धर्म Christianity
जैन धर्म Jainism
इस्लाम Islam
बौद्ध धर्म Buddhism
म्यांमार का मुख्य धर्म बौद्ध धर्म है। 4 जनवरी 1948 को सुबह, राष्ट्र एक स्वतंत्र गणराज्य बन गया। नैप्यीदा म्यांमार (बर्मा) की आधुनिक राजधानी है । क्याट (MMT) म्यांमार की राष्ट्रीय मुद्रा है।
Question 10:
Which is the main religion of Myanmar?
म्यांमार का मुख्य धर्म कौन सा है?
इस्लाम Islam
ईसाई धर्म Christianity
बौद्ध धर्म Buddhism
जैन धर्म Jainism
म्यांमार का मुख्य धर्म बौद्ध धर्म है। 4 जनवरी 1948 को सुबह, राष्ट्र एक स्वतंत्र गणराज्य बन गया। नैप्यीदा म्यांमार (बर्मा) की आधुनिक राजधानी है । क्याट (MMT) म्यांमार की राष्ट्रीय मुद्रा है।