म्यांमार का मुख्य धर्म बौद्ध धर्म है। 4 जनवरी 1948 को सुबह, राष्ट्र एक स्वतंत्र गणराज्य बन गया। नैप्यीदा म्यांमार (बर्मा) की आधुनिक राजधानी है । क्याट (MMT) म्यांमार की राष्ट्रीय मुद्रा है।
Question 2:
In the context of the Five Year Plan in India, the period 1966 to 1969 was _____The duration was.
भारत में पंचवर्षीय योजना के संदर्भ में, 1966 से 1969 की अवधि _____की अवधि थी।
चौथी योजना Fourth Plan
तीन वार्षिक योजनाओं Three Annual Plans
तीसरी योजना Third Plan
शून्य योजना zero plan
भारत में पंचवर्षीय योजना के संदर्भ में, 1966 से 1969 की अवधि तीन वार्षिक योजनाओं की अवधि थी। योजना अवकाश के कारण भारत-पाक युद्ध, मूल्य वृद्धि तथा संसाधनों की कमी थी ।
Question 3:
Cathode rays are beams of _______.
कैथोड किरणें _______ की किरण पुंज होती हैं ।
प्रोटोन Proton
इलेक्ट्रॉन electron
पोजिस्ट्रोन Positron
न्यूट्रॉन neutron
कैथोड किरणें, डिस्चार्ज ट्यूबों में देखी गई इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह हैं।
Question 4:
Which of the following is the most important festival celebrated by the Muslim community in India to mark the beginning of the Islamic New Year?
इस्लामिक नव वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में भारत में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्योहार निम्नलिखित में से कौनसा है?
मुहर्रम Muharram
इदुल जुहा Idul Juha
मिलाद-उन-नबी Milad-un-Nabi
ईद-उल-फितर Eid-ul-Fitr
मुहर्रम (जुलाई) । मुहर्रम हिजरी कैलेंडर के पहले महीने का नाम है। इस्लाम में 4 महीने (जु अल-क़दा, जु अल-हज्जा, मुहर्रम और रजब) हैं जिन्हें सबसे पवित्र माना जाता है। मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मुहम्मद की जयंती मनाने का त्योहार), ईद उल जुहा (ईश्वर के प्रति पैगंबर इब्राहिम की आज्ञाकारिता, इच्छा और भक्ति का स्मरण करने के लिए), ईद अल-फितर (मुस्लिम पवित्र रमजान का अंत) उपवास का महीना) ।
Question 5:
Which is the smallest union territory in India in terms of area?
क्षेत्रफल के आधार पर भारत में सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
दमन और दीव Daman and Diu
लक्षद्वीप Lakshadweep
जम्मू और कश्मीर Jammu and Kashmir
लद्दाख Ladakh
लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है । क्षेत्रफल की दृष्टि से लद्दाख (सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश), राजस्थान (भारत का सबसे बड़ा राज्य), गोवा (सबसे छोटा राज्य), कच्छ (गुजरात, भारत का सबसे बड़ा जिला), माहे (पांडिचेरी, सबसे छोटा जिला) ।
Question 6:
Which of the following Chola rulers built a temple of Goddess Nishumbhasudini?
निम्नलिखित में से किस चोल शासक ने निशुम्भसूदिनी देवी का एक मंदिर बनवाया था?
आदित्य प्रथम Aditya I
विजयालय Vijayalaya
राजराज प्रथम Rajaraja I
राजेंद्र द्वितीय Rajendra II
निसुंबस्थानी मंदिर, तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक हिंदू मंदिर है, जिसे चोल साम्राज्य के संस्थापक विजयालय ने बनवाया था। विजयालय के पुत्र आदित्य प्रथम ने अपराजिता को हराकर पल्लव साम्राज्य का अंत कर दिया और तोंडाईमंडलम (दक्षिणी तमिल देश) पर कब्जा कर लिया। राजराजा प्रथम, शैव धर्म का कट्टर अनुयायी था। उन्होंने 1010 ईस्वी में तंजौर में प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर या बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण पूरा किया। राजेंद्र II ने सोमेश्वर को हराया, कोल्हापुर में जयस्तंभ लगाया ।
Question 7:
Who among the following Presidents of India gave assent to the 100th amendment to the Constitution of India?
भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से किसने भारत के संविधान के 100वें संशोधन को स्वीकृति दी?
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम A.P.J. Abdul Kalam
राम नाथ कोविंद Ram Nath Kovind
प्रतिभा देवीसिंह पाटिल Pratibha Devisingh Patil
प्रणब मुखर्जी Pranab Mukherjee
भारतीय संविधान में 100वां संशोधन भारत द्वारा क्षेत्रों के
अधिग्रहण और कुछ क्षेत्रों को बांग्लादेश में स्थानांतरित करने का प्रावधान करता है। संविधान (100वां संशोधन) अधिनियम 2015 ने भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा समझौते की पुष्टि की।
Question 8:
Which state of India is the origin place of Ghaggar River?
घग्गर नदी का उद्गम स्थल भारत का कौन-सा राज्य है ?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
उत्तराखंड Uttarakhand
हरियाणा Haryana
हिमाचल प्रदेश (शिवालिक पहाड़ियाँ)। यह पंजाब, हरियाणा और फिर राजस्थान में बहती है। यह केवल मानसून के मौसम में बहती है। पाकिस्तान में इसे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है। कौशल्या, मारकंडा, सरसुती, टांगरी और चौटांग घग्गर की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं ।
Question 9:
Who is considered the father of modern economics?
आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे माना जाता है?
एडम स्मिथ Adam Smith
अमर्त्य सेन Amartya Sen
जॉन मेनार्ड कीन्स John Maynard Keynes
मनमोहन सिंह Manmohan Singh
एडम स्थिम एक ब्रिटिश नीतिवेत्ता, दार्शनिक और राजनैतिक अर्थशास्त्री थे। इन्हें आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है। इनका प्रसिद्ध कथन है " ऐसा कोई भी समाज निश्चित रूप से समृद्ध और खुशहाल नहीं हो सकता है, जिसके सदस्यों का काफी बड़ा हिस्सा गरीब और दयनीय स्थिति में है।” इनकी सबसे प्रसिद्ध पुस्तक 'द वेल्थ ऑफ नेशन्स' है।
Question 10:
Which of the following acids is found in spinach?
पालक में निम्न में से कौन सा अम्ल पाया जाता है?
आक्सैलिक अम्ल oxalic acid
लैक्टिक अम्ल lactic acid
सिट्रिक अम्ल citric acid
फॉर्मिक अम्ल formic acid
आक्सैलिक एसिड (C2H2O4) कई पौधों में एक कार्बनिक यौगिक है, जिसमें पत्तेदार साग (जैसे पालक), सब्जियां, फल, कोको, नट और बीज शामिल हैं। फॉर्मिक एसिड (HCOOH; स्रोत- चींटी का डंक), लैक्टिक एसिड (C3H6O3 स्रोत- दही), सिट्रिक एसिड (C6H8O7; स्रोत- नींबू) ।