Which has become the first European country to accept Unified Payment Interface (UPI)?
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) स्वीकार करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन बना है?
फ्रांस France
पुर्तगाल Portugal
जर्मनी Germany
इटली Italy
भारत और भूटान के बाद फ्रांस ने 2 फरवरी, 2024 को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को अपनाया।
Question 2:
Which of the following Chola rulers built a temple of Goddess Nishumbhasudini?
निम्नलिखित में से किस चोल शासक ने निशुम्भसूदिनी देवी का एक मंदिर बनवाया था?
राजराज प्रथम Rajaraja I
राजेंद्र द्वितीय Rajendra II
आदित्य प्रथम Aditya I
विजयालय Vijayalaya
निसुंबस्थानी मंदिर, तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक हिंदू मंदिर है, जिसे चोल साम्राज्य के संस्थापक विजयालय ने बनवाया था। विजयालय के पुत्र आदित्य प्रथम ने अपराजिता को हराकर पल्लव साम्राज्य का अंत कर दिया और तोंडाईमंडलम (दक्षिणी तमिल देश) पर कब्जा कर लिया। राजराजा प्रथम, शैव धर्म का कट्टर अनुयायी था। उन्होंने 1010 ईस्वी में तंजौर में प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर या बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण पूरा किया। राजेंद्र II ने सोमेश्वर को हराया, कोल्हापुर में जयस्तंभ लगाया ।
Question 3:
Who among the following Presidents of India gave assent to the 100th amendment to the Constitution of India?
भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से किसने भारत के संविधान के 100वें संशोधन को स्वीकृति दी?
राम नाथ कोविंद Ram Nath Kovind
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम A.P.J. Abdul Kalam
प्रतिभा देवीसिंह पाटिल Pratibha Devisingh Patil
प्रणब मुखर्जी Pranab Mukherjee
भारतीय संविधान में 100वां संशोधन भारत द्वारा क्षेत्रों के
अधिग्रहण और कुछ क्षेत्रों को बांग्लादेश में स्थानांतरित करने का प्रावधान करता है। संविधान (100वां संशोधन) अधिनियम 2015 ने भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा समझौते की पुष्टि की।
Question 4:
हाल ही में "द विनर्स माइंडसेट" नामक पुस्तक किसने लिखी है?
Who has recently written the book "The Winner's Mindset"?
वारेन बफेट Warren Buffett
शेन वॉटसन Shane Watson
कपिल देव Kapil Dev
बिल गेट्स Bill Gates
शेन वॉटसन
अपनी पुस्तक "द विनर्स माइंडसेट" में वॉटसन ने उन बातों को साझा किया है जिसने उन्हें अपने डर पर विजय प्राप्त करने और अपने क्रिकेट करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में सक्षम बनाया।
Winning the Inner Battle के लेखक - शेन वाटसन
Question 5:
Which of the following is the Comptroller and Auditor General of India?
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक निम्नलिखित में से क्या है?
द्वि-सदस्यीय निकाय two-member body
छः सदस्यीय निकाय Six member body
एक सदस्यीय निकाय Single member body
तीन सदस्यीय निकाय three member body
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक भारत के संविधान के तहत एकल सदस्य और स्वतंत्र प्राधिकरण हैं। अनुच्छेद 148 मोटे तौर पर CAG की नियुक्ति, शपथ और सेवा की शर्तों से संबंधित है। वह भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग के प्रमुख और सार्वजनिक पर्स के मुख्य संरक्षक हैं। वह संसद के सदस्य नहीं हैं।
Question 6:
The power to inquire into and decide all disputes and doubts relating to the election of the President is vested in _______
राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित सभी विवादों एवं शंकाओं की जांच करने एवं निर्णय लेने की शक्ति _______ में निहित है ।
चुनाव आयोग Election Commission
भारत के प्रधानमंत्री Prime Minister of India
राज्यसभा अध्यक्ष Rajya Sabha Chairman
सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court
सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में उत्पन्न होने वाले सभी संदेहों और विवादों की जांच करता है।
Question 7:
हाल ही में, सागा दावा उत्सव कहाँ मनाया गया?
Recently, where was the Saga Dawa festival celebrated?
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
अरुणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
लद्दाख Ladakh
सिक्किम Sikkim
सिक्किम
23 मई 2024 को सिक्किम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर - पर सागा दावा का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
सागा दावा को 'ट्रिपल ब्लेस्ड फेस्टिवल' के नाम से भी जाना जाता है जो हर साल तिब्बती बौद्ध कैलेंडर के चौथे महीने के 15वें दिन पड़ता है।
तिब्बती भाषा में सागा का मतलब चौथा और दावा का मतलब महीना होता है।
Question 8:
In which of the following sectors do workers produce goods that are not tertiary?
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के श्रमिक ऐसी वस्तुओं का उत्पादन करते हैं, जो तृतीयक नहीं हैं?
संचार communication
चीनी मिल Sugar Mill
परिवहन transportation
बैंकिंग Banking
संचार, परिवहन, बैकिंग, सेवा इत्यादि क्षेत्र तृतीयक क्षेत्र के अंर्तगत आते है, जबकि श्रमिकों द्वारा चीनी मिल में उत्पादन द्वितीयक क्षेत्र में रखा गया है। द्वितीयक क्षेत्र को विनिर्माण क्षेत्र भी कहा जाता है।
Question 9:
What was the literacy rate of India as per 1951 census?
1951 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर क्या थी?
18.33%
19.23%
24.46%
20.42%
1951 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर 18.33% (पुरुष - 27.16, महिला - 8.86) थी ।
Question 10:
Recently, which country will integrate energy with India through the grid by 2030?
हाल ही में कौनसा देश 2030 तक ग्रिड के माध्यम से भारत के साथ ऊर्जा को एकीकृत करेगा ?
श्री लंका Sri Lanka
जापान Japan
चीन China
इनमें से कोई नहीं none of these
श्रीलंका में राष्ट्रीय पॉसन सप्ताह शुरू हो रहा है
भारत ने श्री लंका को 01 बिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन प्रदान की
श्री लंका के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त
किया है
श्रीलंका के बैंक ने एक भारतीय रूपया नामित नोस्ट्रो खाता खोला है दिवंगत CDS विपिन रावत के सम्मान में श्री लंका के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गयी है