CHSL Mini Mock Reasoning (20 June 2024)
Question 1:
Arjun walks 40 meters from his house towards South, and then he takes a left turn and walks 55 metres. Then, he takes again left turn and walks 15 metres. Then, he turns left and walks 55 meters again. How far is he from his home now?
अर्जुन अपने घर से दक्षिण की ओर 40 मीटर चलता है, और फिर वह बाएं मुड़ता है और 55 मीटर चलता है। फिर, वह एक और बाएं मोड़ लेता है और 15 मीटर चलता है। फिर, वह बाएं मुड़ता है फिर से 55 मीटर चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर है ?
Question 2:
In which option is the given figure embedded?
दी गयी आकृति कौन से विकल्प में अंतर्निहित है ?
Question 3:
A + B means 'A is the husband of B'.
A – B means 'A is the wife of B'.
A × B means A is the mother of B.
A ÷ B means A is the son of B.
A + B का अर्थ है 'A, B का पति है।
A – B का अर्थ है 'A, B की पत्नी है ।
A × B का अर्थ है, A, B की माँ है ।
A ÷ B का अर्थ है A, B का बेटा है।
If W × R × J – S ÷ V + L, then which of the following statements is not correct?
यदि W × R × J – S ÷ V + L है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
Question 4:
Select the number-pair which is different. (No operations are allowed on points)
उस संख्या -युग्म का चयन करें जो भिन्न है। (अंकों पर किसी भी ऑपरेशन की अनुमति नहीं है)
Question 5:
Select the correct option which indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.
सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।
1. Protest
2. Palindrome
3. Probability
4. Pathetic
5. Parking
Question 6:
How many triangles are there in the following figure?
निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिकोण हैं ?
Question 7:
Select the Venn diagram that best shows the relationship between the following: Australia, Sydney, Amsterdam
वेन आरेख का चयन करें जो निम्नलिखित के बीच संबंधों को सबसे अच्छा दिखाता है: ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, एम्स्टर्डम
Question 8:
If '+' means '÷', '–' means '+', '×' means '–' and '÷' means '–' then what will be the result of the following expression?
यदि '+' का अर्थ '÷', '–' का अर्थ '+', '×' का अर्थ ‘–’ और '÷' का अर्थ '–' तो निम्नलिखित अभिव्यक्ति का क्या परिणाम होगा ?
[{(32 × 24) – (4 ÷ 3)} + (3 – 2)] '÷ 3
Question 9:
In a certain code language, BOOTLACE is coded as 49960372 and CAPELIN is coded as 7382015. How will TAPIOCA be coded in that language?
एक निश्चित कोड भाषा में, BOOTLACE को 49960372 के रूप में कोडित किया जाता है और CAPELIN को 7382015. के रूप में कोडित किया जाता है उस भाषा में TAPIOCA को किस प्रकार कोडित किया जाएगा?
Question 10:
Study the given format carefully and select the number which can come in place of the question mark (?) in it.
दिए गए प्रारूप का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा उस संख्या का चयन करें जो इस में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।