Question 1:
Study the given format carefully and select the number which can come in place of the question mark (?) in it.
दिए गए प्रारूप का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा उस संख्या का चयन करें जो इस में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

Question 2:
Select the figure that can come in place of the question mark (?) in the series given below?
उस आकृति का चयन करें जो नीचे दी गयी श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है ?

Question 3:
A + B means 'A is the husband of B'.
A – B means 'A is the wife of B'.
A × B means A is the mother of B.
A ÷ B means A is the son of B.
A + B का अर्थ है 'A, B का पति है।
A – B का अर्थ है 'A, B की पत्नी है ।
A × B का अर्थ है, A, B की माँ है ।
A ÷ B का अर्थ है A, B का बेटा है।
If W × R × J – S ÷ V + L, then which of the following statements is not correct?
यदि W × R × J – S ÷ V + L है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
Question 4:
Select the correct option which indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.
सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।
1. Protest
2. Palindrome
3. Probability
4. Pathetic
5. Parking
Question 5:
Select the options in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following set.
उन विकल्पों का चयन करें जिनमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित सेट की संख्याएँ हैं ।
1008 : 8 :: ? : 6 :: 220 : 4
Question 6:
Select the word which is different.
उस शब्द का चयन करें जो भिन्न है ।
Question 7:
Select the combination of letters which when sequentially placed at the gaps in the given series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर श्रंखला पूरी हो जाएगी। dq_pln_qt_lnd_tpl_dq_p_n
Question 8:
Arjun walks 40 meters from his house towards South, and then he takes a left turn and walks 55 metres. Then, he takes again left turn and walks 15 metres. Then, he turns left and walks 55 meters again. How far is he from his home now?
अर्जुन अपने घर से दक्षिण की ओर 40 मीटर चलता है, और फिर वह बाएं मुड़ता है और 55 मीटर चलता है। फिर, वह एक और बाएं मोड़ लेता है और 15 मीटर चलता है। फिर, वह बाएं मुड़ता है फिर से 55 मीटर चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर है ?
Question 9: नीचे पासे की दो स्थितियां दी गयी हैं, सतह 5 के विपरीत सतह को ज्ञात कीजिये ?
The two dice conditions are given below, find the surface opposite to surface 5?
Question 10:
Five friends P, Q, R, S and T are sitting around a circular table facing the centre. S sits immediate left of T. T sits immediate left of Q. P is between S and R. Who sits second to the left of T?
पाँच मित्र P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के चारों तरफ केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। S, T के तुरंत बाएँ को बैठा है। T, Q के तुरंत बाएँ को बैठा है। P, S और R के बीच में है । T के बाएँ को दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?