CHSL Mini Mock Reasoning (20 June 2024)
Question 1:
Study the given format carefully and select the number which can come in place of the question mark (?) in it.
दिए गए प्रारूप का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा उस संख्या का चयन करें जो इस में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
Question 2:
In the given Venn diagram, circle represents 'Senior Lawyers', triangle represents 'Father' and rectangle represents 'Indians'. Tell us how many Indian senior lawyers are there who are not fathers?
दिए गए वेन आरेख में वृत्त, 'सीनियर लॉयर्स को त्रिकोण, 'पिता' को और आयत, 'इंडियंस को दर्शाता है। बताएं की कितने इंडियन सीनियर लॉयर ऐसे हैं जो पिता नहीं है ?
Question 3:
A + B means 'A is the husband of B'.
A – B means 'A is the wife of B'.
A × B means A is the mother of B.
A ÷ B means A is the son of B.
A + B का अर्थ है 'A, B का पति है।
A – B का अर्थ है 'A, B की पत्नी है ।
A × B का अर्थ है, A, B की माँ है ।
A ÷ B का अर्थ है A, B का बेटा है।
If W × R × J – S ÷ V + L, then which of the following statements is not correct?
यदि W × R × J – S ÷ V + L है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
Question 4: नीचे पासे की दो स्थितियां दी गयी हैं, सतह 5 के विपरीत सतह को ज्ञात कीजिये ? The two dice conditions are given below, find the surface opposite to surface 5?
Question 5:
Select the word which is different.
उस शब्द का चयन करें जो भिन्न है ।
Question 6:
Choose the appropriate mirror image of the given figure.
दी गयी आकृति की उचित दर्पण छाया चुनें।
Question 7: नीचे पासे की दो स्थितियां दी गयी हैं, सतह 5 के विपरीत सतह को ज्ञात कीजिये ? The two dice conditions are given below, find the surface opposite to surface 5?
Question 8:
What will be the next number in the given series
दी गयी श्रृंखला में अगला अंक कौन सा होगा
6, 9, 13, 21, 38, 71, ?
Question 9:
In a certain code language, BOOTLACE is coded as 49960372 and CAPELIN is coded as 7382015. How will TAPIOCA be coded in that language?
एक निश्चित कोड भाषा में, BOOTLACE को 49960372 के रूप में कोडित किया जाता है और CAPELIN को 7382015. के रूप में कोडित किया जाता है उस भाषा में TAPIOCA को किस प्रकार कोडित किया जाएगा?
Question 10:
The sequence of folding and cutting a paper is given. How will the paper look when folded?
एक कागज को तह लगाने और उसे काटने का अनुक्रम दिया गया है । तह खोलने पर कागज कैसा दिखेगा ?