CHSL Mini Mock Reasoning (18 June 2024)
Question 1:
Select the option that will fill in the blank and complete the given series.
CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________
उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान को भरकर दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा।
CYB, FUG, IQL, LMQ, OIV, ____________
Question 2:
Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।
(17,12,7)
Question 3:
Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.
(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers, without dividing the number into its component digits. For example 13 - Mathematical operations on 13 such as addition/removal/multiplication etc. can be performed on 13. Breaking into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो उसमें प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके ।
(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - 13 पर गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ने / हटाने / गुणा करने आदि को 13 पर की जा सकती हैं। 13 को 1 और 3 में तोड़कर और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ।)
9 34 72
7 26 56
23 90 ?
Question 4:
If '-' means '÷', '÷' means '-', '+' means '×' and '×' means '+', then which of the following equation is true ?.
यदि '-' का अर्थ '÷', '÷' का अर्थ '-', '+' का अर्थ '×' तथा '×' का अर्थ ‘+’ हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?
Question 5:
Select the option that will come in place of the question mark (?) in the given series.
उस विकल्प का चयन कीजिए जो दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगा।
77, 158, 207, 232, 241,?
Question 6:
Kamal is 82m north-west of Sarika. If Murali is 82m north-east of Sarika, then Murali is in which direction with respect to Kamal?
कमल सारिका से 82 मी. उ -पश्चिम में है। यदि मुरली सारिका से 82 मी. उत्तर-पूर्व में है, तो मुरली कमल से किस दिशा में है?
Question 7:
A piece of paper is folded and punched as shown below in the question figures. From the given answer figures, indicate
नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
Question 8:
Six boys P, Q, R, S, T and G are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order) P is immediately to the right of G. Q is second to the left of T. R is second to the left of S. G is second to the right of S. How many boys are sitting between R and T?
छ: लड़के P, Q, R, S, T तथा G केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए है (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो) P, G के तुरंत दायीं ओर है। Q, T के बायीं ओर दूसरा है। R, S के बायीं ओर दूसरा है। G, S के दायी ओर दूसरा है। R तथा T के मध्य कितने लड़के बैठे हुए हैं ?
Question 9:
Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.
(Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers, without dividing the number into its component digits. For example 13 - Mathematical operations on 13 such as addition/removal/multiplication etc. can be performed on 13. Breaking into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो उसमें प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके ।
(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - 13 पर गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ने / हटाने / गुणा करने आदि को 13 पर की जा सकती हैं। 13 को 1 और 3 में तोड़कर और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है ।)
9 34 72
7 26 56
23 90 ?
Question 10:
Select the figure from the alternatives that can replace the question mark (?) and complete the pattern.
विकल्पों में से उस आकृति का चयन करें जो प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है और पैटर्न को पूरा कर सकता है।