CHSL Mini Mock Reasoning (18 June 2024)

Question 1:

Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.

उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।

(17,12,7)

  • (42, 34, 27)

  • (39, 28, 19)

  • (15, 19, 23)

  • (23, 32, 39)

Question 2:

If '-' means '÷', '÷' means '-', '+' means '×' and '×' means '+', then which of the following equation is true ?.

यदि '-' का अर्थ '÷', '÷' का अर्थ '-', '+' का अर्थ '×' तथा '×' का अर्थ ‘+’ हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?

  • 19 + 2 × 6 - 3 = 40

  • 14 + 2 - 4 × 6 = 14

  • 11 × 2 + 9 - 3 = 15

  • 9 - 6 + 12 × 2 = 22

Question 3:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.

TRAMPOLINE: RTMAOPILEN :: BINOCULARS : ?

उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद के साथ वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है ।

TRAMPOLINE : RTMAOPILEN :: BINOCULARS: ?

  • ICONVDALSR

  • IBONUCALSR

  • RSLAVDNOBI

  • IBONDVALSR

Question 4:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.

TRAMPOLINE: RTMAOPILEN :: BINOCULARS : ?

उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद के साथ वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है ।

TRAMPOLINE : RTMAOPILEN :: BINOCULARS: ?

  • ICONVDALSR

  • IBONUCALSR

  • RSLAVDNOBI

  • IBONDVALSR

Question 5:

Kamal is 82m north-west of Sarika. If Murali is 82m north-east of Sarika, then Murali is in which direction with respect to Kamal?

कमल सारिका से 82 मी. उ -पश्चिम में है। यदि मुरली सारिका से 82 मी. उत्तर-पूर्व में है, तो मुरली कमल से किस दिशा में है?

  • East / पूर्व

  • North / उत्तर

  • West / पश्चिम

  • South-East / दक्षिण-पूर्व

Question 6:

Six boys P, Q, R, S, T and G are sitting around a circular table facing the center (not necessarily in the same order) P is immediately to the right of G. Q is second to the left of T. R is second to the left of S. G is second to the right of S. How many boys are sitting between R and T?

छ: लड़के P, Q, R, S, T तथा G केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए है (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो) P, G के तुरंत दायीं ओर है। Q, T के बायीं ओर दूसरा है। R, S के बायीं ओर दूसरा है। G, S के दायी ओर दूसरा है। R तथा T के मध्य कितने लड़के बैठे हुए हैं ?

  • 0

  • 3

  • 1

  • 2

Question 7:

Select the figure from the alternatives that can replace the question mark (?) and complete the pattern.

विकल्पों में से उस आकृति का चयन करें जो प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है और पैटर्न को पूरा कर सकता है।

CHSL Mini Mock Reasoning (18 June 2024) 7

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 8:

Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.

उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।

(17,12,7)

  • (42, 34, 27)

  • (23, 32, 39)

  • (39, 28, 19)

  • (15, 19, 23)

Question 9:

Among five vehicles, A, B, C, D and E, the mileage of D is more than B and C. A's mileage is less than B but more than C. E's mileage is more than A but less than B. Which vehicles mileage is the highest among all five vehicles?

पाँच वाहन A, B, C, D और E है । D का माइलेज B और C से ज्यादा है A का माइलेज B से कम है लेकिन C से ज्यादा है। E का माइलेज A से ज्यादा है लेकिन B से कम है। तो पाँच वाहन में सबसे ज्यादा माइलेज वाला वाहन कौन है?

  • E

  • B

  • D

  • A

Question 10:

Select the number-pair which is different. (No operations are allowed on points)

उस संख्या -युग्म का चयन करें जो भिन्न है। (अंकों पर किसी भी ऑपरेशन की अनुमति नहीं है)

  • 308 : 101

  • 239 : 78

  • 197 : 66

  • 326 : 107

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.