CHSL Mini Mock Reasoning (18 June 2024)

Question 1:

How many triangles are there in the given figure?

दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

CHSL Mini Mock Reasoning (18 June 2024) 1

  • 17

  • 15

  • 18

  • 16

Question 2:

Which number will replace the question mark (?) in the following series?

नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?

3, 5, 10, 20, 37, ?

  • 63

  • 58

  • 69

  • 61

Question 3:

Select the option in which the numbers share the same relationship as that shared by the given set of numbers.

उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं उसी तरह आपस में संबंधित है जिस प्रकार संख्याएं नीचे दिए गए समुच्चय में आपस में संबंधित हैं।

(17,12,7)

  • (15, 19, 23)

  • (42, 34, 27)

  • (39, 28, 19)

  • (23, 32, 39)

Question 4:

A – B means 'A is the mother of B';

A × B means 'A is the sister of B';

A ÷ B means 'A is the daughter of B'.

Which of the following expressions means 'U is the daughter of Q'?

A – B का अर्थ है 'A, B की माँ है; -

A × B का अर्थ है 'A, B की बहन है;

A ÷ B का अर्थ है 'A, B की बेटी है।

निम्नलिखित में से किस व्यंजक का अर्थ है 'U, Q की बेटी है?

  • K – U ÷ Z × Q

  • K – Z ÷ U × Q

  • Q – Z ÷ U × K

  • Q – Z × U ÷ K

Question 5:

Kamal is 82m north-west of Sarika. If Murali is 82m north-east of Sarika, then Murali is in which direction with respect to Kamal?

कमल सारिका से 82 मी. उ -पश्चिम में है। यदि मुरली सारिका से 82 मी. उत्तर-पूर्व में है, तो मुरली कमल से किस दिशा में है?

  • South-East / दक्षिण-पूर्व

  • West / पश्चिम

  • East / पूर्व

  • North / उत्तर

Question 6:

Select the correct mirror image of the given figure when the mirror is placed on the right side.

दी गई आकृति की सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन करें जब दर्पण को दाईं ओर रखा जाए ।

CHSL Mini Mock Reasoning (18 June 2024) 7

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 7:

In a certain code language, 'ADULT' is coded as '53' and 'LACK' is coded as '23'. How will 'HEAVEN' be coded in this language?

एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'ADULT' को '53' कूटबद्ध किया जाता है और 'LACK' को '23' कूटबद्ध किया जाता है। इस भाषा में 'HEAVEN' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?

  • 61

  • 58

  • 49

  • 55

Question 8:

Kamal is 82m north-west of Sarika. If Murali is 82m north-east of Sarika, then Murali is in which direction with respect to Kamal?

कमल सारिका से 82 मी. उ -पश्चिम में है। यदि मुरली सारिका से 82 मी. उत्तर-पूर्व में है, तो मुरली कमल से किस दिशा में है?

  • North / उत्तर

  • East / पूर्व

  • West / पश्चिम

  • South-East / दक्षिण-पूर्व

Question 9:

A piece of paper is folded and punched as shown below in the question figures. From the given answer figures, indicate

नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?

CHSL Mini Mock Reasoning (18 June 2024) 11

  • (a)

  • (c)

  • (b)

  • (d)

Question 10:

Select the option which is related to the fifth number in the same way as the second number is related to the first number and the fourth number is related to the third number.

(Note: Operations should be performed on integer numbers, without dividing the number into its constituent digits. For example, mathematical operations like addition/subtraction/multiplication etc. on 13-13 can be performed on 13. 13 can be divided into 1 and 3. Dividing and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)

उस विकल्प का चयन करें जो पाँचवीं संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है।

(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्णांक संख्याओं पर संक्रिया की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13-13 पर जोड़ने/घटाने/गुणे आदि जैसी गणितीय संक्रियाएँ 13 में की जा सकती हैं। 13 को 1 और 3 में विभाजित करके और फिर 1 और 3 पर गणितीय

संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

20 : 30 :: 42 : 56 :: 72 : ?

  • 82

  • 96

  • 90

  • 84

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.